मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इंडिया गठबंधन के संयोजक बनने के सवाल पर तेजस्वी का बयान- यदि ऐसा प्रस्ताव है, तो अच्छा है
गया. बिहार के गया में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव गया पहुंचे. गया एयरपोर्ट पर उनका स्वागत सहकारिता मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव, कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत के द्वारा किया गया. डिप्टी सीएम तेजस्वी बुधवार को गया में रूकेगे. गुरुवार को इनका गया में कई कार्यक्रम है. वे दलाई लामा से मिलकर आशीर्वाद भी लेंगे.
बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव बुधवार को गया पहुंचे हैं. गया एयरपोर्ट पर इनका स्वागत किया गया. स्वागत करने वालों में सहकारिता मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव, कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत समेत दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे. गया एयरपोर्ट से तेजस्वी यादव बोधगया के लिए रवाना हो गए. वे बोधगया के एक होटल में रूकेगे. बुधवार को गया में रुकने के बाद गुरुवार को भी उनका बोधगया में कार्यक्रम है.
यदि ऐसा प्रस्ताव है तो अच्छा है..
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इंडिया गठबंधन के संयोजक बनाए जाने के सवाल पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने इस सवाल पर सीधे सपाट में जवाब न देते हुए सवालिया लहजे में कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अनुभवी है. वे संयोजक बन रहे हैं, यदि ऐसा प्रस्ताव है, तो बिहार के लिए अच्छा है. वहीं, जाति जनगणना के संदर्भ में कहा कि पिछले विधानसभा का जो सत्र था, तो सदन के पटल में रखा गया था, तो यह पब्लिक डोमेन हो गया. वहीं, इंडिया गठबंधन को लेकर कहा कि हम लोगों का मकसद है कि बीजेपी को हराएं. हम लोग पिछले साल अगस्त के महीने में एक हुए. अब हम सबको एकजुट करेंगे और लड़ेंगे. इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग के सवाल पर कहा कि आपको इसकी चिंता करने की जरूरत नहीं.
दलाई लामा से लेंगे आशीर्वाद
डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव बुधवार को गया में रूकेगे. गुरुवार को उनका बोधगया में कई कार्यक्रम है. बोधगया में कन्वेंशन सेंटर में एक समीक्षा बैठक करेंगे, जिसमें पर्यटन विभाग के अधिकारी समेत अन्य पदाधिकारी शामिल होंगे. वहीं सुबह के 9:30 में उनका कार्यक्रम बौद्ध धर्म गुुरू दलाई लामा से मिलने का है. बताया जाता है, कि डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा से मिलकर उनका आशीर्वाद लेंगे. बता दें, कि बीते सप्ताह ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बोधगया को आए थे और उन्होंने भी बौद्ध धर्म गुुरू दलाई लामा का आशीर्वाद लिया था. अब डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा का आशीर्वाद लेगें.
रिपोर्ट: मनीष कुमार।
Jan 03 2024, 22:56