आमस में समन्वय का किया गया बैठक : प्रभु श्रीराम मंदिर का आमंत्रण पत्र देने को लेकर हुई चर्चा
गया/आमस। जिले के आमस प्रखंड के चंडीस्थान बाजार के महावीर मंदिर में समन्वय की बैठक आयोजित की गई। जहां पूरे प्रखंड के सभी पंचायत के लोग उपस्थित हुए। उक्त बैठक की अध्यक्षता कार्यक्रम संयोजक आशीष पाठक ने किया।
बैठक का प्रयोजन अयोध्या धाम से आए हुए अक्षत को हर घर तक पहुंचाने एवं प्रभु श्रीराम मंदिर का आमंत्रण पत्र कों देने को लेकर चर्चा हुआ। साथ ही निर्णय लिया गया की अक्षत कलश का का भब्य स्वागत शोभा यात्रा के माध्यम से 7 जनवरी दिन रविवार को होगा।
जिसकी शुरुआत हनुमान मंदिर चंडीस्थान से होगा और वहां से पुरे प्रखंड में घुमाया जाएगा और लोगों कों अक्षत एवं आमंत्रण पत्र देकर अयोध्या जाने तथा 22 जनवरी कों सभी मंदिर मठ में पूजा पाठ और उस दिन घर के सामने दीपक जलाने का आग्रह भी किया जाएगा।
इस मौके पर भाजपा प्रखंड अध्यक्ष रौशन गुप्ता, सुनिल सिंह, कमलनयन सिंह, शेखर चौरसिया, सुरेश वर्णवाल, अजित मिश्रा, चन्दन राज, ठंडेला पंडित, बलिराम सिंह,सतीश वर्णवाल, तापेश्वर सिंह, दीपक सिंह, अमरेंद्र सिंह,रुपलाल चौहान, माधुरी जैशवाल, मोनू वर्णवाल,पप्पू सिंह, प्रखर कुमार,रंजय सिंह, गोपाल सिंह, पवन कुमार, संजय यादव, धीरेन्द्र यादव, संदीप मिश्र, कृष्णा मालाकार, राजेश दास, ऋषि मांझी,अनिल मांझी, सहित अन्य कई लोग उपस्थित थें।
रिपोर्ट: धनंजय कुमार ।
Jan 03 2024, 19:58