मतदान प्रतिशत 75 प्रतिशत तक बढ़ाने के लिए 5 व 06 को कार्यशाला आयोजित करने का डीएम ने दिया आदेश

नवादा : निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी लोक सभा निर्वाचन, 2024 के लिए 75 प्रतिशत मतदान प्राप्त कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

आशुतोष कुमार वर्मा जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों के लिए आदेश निकाला है कि सभी मतदान केन्द्रों पर चुनाव पाठशाला को सक्रिय एवं प्रत्येक कार्यालय में वोटर अवेयरनेस फोरम को सक्रिय करने के लिए दिनांक 05.01.2024 को सभी विद्यालय/महाविद्यालय स्तर पर एवं दिनांक 06.01.2024 को सभी मतदान केन्द्र स्तर पर कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा।

सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता के तहत लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय सहभागिता एवं निर्वाचन साक्षरता के लिए विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में निर्वाचन साक्षरता क्लब बुथ स्तर पर समुदाय आधारित चुनाव पाठशाला एवं सांगठनिक व विभागीय स्तर पर वोटर अवेयरनेस फोरम का गठन किया गया है।

अर्हता तिथि 01.01.2024 के आधार पर फोटो निर्वाचक सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के निमित्त जिलान्तर्गत सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत मतदाता जागरूकता एवं निर्वाचन संबंधी जानकारी आम मतदाताओं तक पहुँचाने हेतु 10 प्लस 2 विद्यालयों/कॉलेजों में निर्वाचन साक्षरता क्लब न्यू वोटर को मतदाता पंजीकरण कराने हेतु आदेश निर्गत किये गये हैं।

सभी मतदान केन्द्रों पर चुनाव पाठशाला को सक्रिय कर दिया जाय एवं प्रत्येक कार्यालय में वोटर अवेयरनेस को भी सक्रिय करने का आदेश दिया गया है।

चुनाव पाठशाला अन्तर्गत औपचारिक शिक्षा संरचनाओं से बाहर के लोगों के लिए मतदान केन्द्र स्तर पर निर्वाचन साक्षरता क्लब स्थापित किये जाएंगे और उनका नाम मतदान केन्द्र या मतदान केन्द्रों के समूह के नाम के अनुसार रखा जा सकता है।

बी०एल०ओ० चुनाव पाठशाला के लिए नोडल अधिकारी के रूप में कार्य करेगा और बूथ अवेयरनेस ग्रूप एवं ईएलसी का समर्थन और मार्गदर्शन करेगा और चुनाव पाठशाला को क्रियाशील बनाने और सदस्यों के नामांकन में बी०एल०ओ० की सहायता करेगा।

नामांकन के लिए शिक्षकों, गैर राजनीतिक सीएसओ, राष्ट्रीय साक्षरता मिशन (एन.एल.एम.) पदाधिकारियों, पंचायत अधिकारियों या उस मतदान केन्द्र क्षेत्र के नगर परिषद नगर पंचायत अधिकारियों, (गैर निर्वाचित) की स्वैच्छिक मदद ली जा सकती है।

चुनाव पाठशाला का स्थान पिछले लोकसभा या विधान सभा चुनाव में मतदान केन्द्र या बी०एल०ओ० द्वारा चिन्हित कोई अन्य स्थान होगा।

सदस्य और प्रतिभागी-चुनाव पाठशाला सबके लिए खुली होगी पर नीचे लिखे समूह शामिल होंगें:- भविष्य के वे मतदाता, जो 14 से 17 साल की उम्र के हैं और बीच में ही स्कूल छोड़ चुके हैं। 18-19 साल के उम्र के नये मतदाता, महिलाएं (युवा और प्रौढ़), जीविका दीदी, वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांग जन (अगर कोई हो), 14 साल से कम उम्र के वे बच्चे, जो स्कूल नहीं जाते, क्षेत्र विशेष के अन्य समूह।

वोटर अवेयरनेस फोरम के तहत मतदाता जागरूकता फोरम सरकारी विभागों, गैर सरकारी संगठनों, कॉरपोरटे और अन्य संस्थानों में संचालित होंगें।

सदस्यता सभी कर्मचारियों के लिए खुली होगी। संगठन का प्रमुख एक व्यक्ति को नोडल अधिकारी नियुक्त करेगा। चुनाव ड्यूटी का अनुभव रखने वाले अधिकारी को प्राथमिकता दी जाएगी।

ईएलसी के अंतर्गत मतदाताओं का शत-प्रतिशत पंजीकरण एवं मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य एवं भीटीआर को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी लोक सभा निर्वाचन, 2024 के लिए 75 प्रतिशत मतदान प्राप्त कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी जिला/सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी को निदेश दिया गया है कि उपरोक्त निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप ईएलसी कन्टीन्यूवस इलेक्ट्राॅल एण्ड डेमोक्रेसी एजुकेशन को कार्यान्वित करायेंगे एवं सभी बी०एल०ओ० से चुनाव पाठशाला गठन एवं कार्य योजना का प्रतिवेदन के साथ-साथ सभी विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र अन्तर्गत आने वाले सभी कार्यालयों में वोटर अवेयनेस फोरम गठित करने एवं सक्रिय करने हेतु निदेश हस्तगत करायेंगे।

नवादा से राकेश कुमार चन्दन की रिपोर्ट

गांव-गांव तक पहुंचेगी डायल 112 सेवा, ईआरवी व पुलिस बल के मिलते ही सुविधा होगी उपलब्ध

नवादा :- जिले में इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम (ईआरएसएस) की डायल 112 सेवा अब जिले के सभी गांवों में उपलब्ध होगी। पहले चरण के सफल परिणाम को देखते हुए इसकी सेवा में विस्तार की स्वीकृति दी गई है। दूसरे चरण में इसकी सेवा को गांव-गांव तक पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित है। इसके लिए जिले में 24 इमरजेंसी रेस्पांस वेहिकल (ईआरवी) और उसी के अनुरूप पुलिस बल की मांग मुख्यालय से की गई है।

ईआरवी व पुलिसबल के मिलते ही यह सेवा जिले भर में उपलब्ध करा दी जाएगी। पहले चरण में जिले को 6 ईआरवी उपलब्ध कराए गए थे। इनमें से चार वाहनों से नवादा नगरीय क्षेत्र और दो वाहनों से रजौली में सेवा दी जा रही है। सभी 6 वाहनों का क्षेत्र निर्धारित है। नगरीय क्षेत्र में स्थित वाहनों का दायरा शहर के अलावा आसपास के ग्रामीण इलाकों तक है।

जबकि रजौली में स्थित वाहनों के दायरे का भी निर्धारण उसी हिसाब से किया गया है। इसके तहत कहीं से भी किसी प्रकार की सूचना मिलने पर 10 मिनट के अंदर 112 पहुंचे हर किसी समस्या का समाधान करने के लिए लोकप्रिय हो चुकी है। इससे थाने पर बोझ कम हुआ है तो पीड़ितों को आसानी से न्याय मिल रहा है। ऐसे में सेवा विस्तार का लाभ ग्रामीण क्षेत्र में निवास करने वाले ले सकेंगे तो अपराध पर लगाम लगाने में सहूलियत होगी।

नवादा से राकेश कुमार चन्दन की रिपोर्ट

यात्री वाहन के सड़क पर नहीं होने से यातायात व्यवस्था ठप, लोगों को हो रही परेशानी

नवादा : भारत सरकार के सड़क दुर्घटना के नए नियम को लेकर विश्व में भी बस चालकों का हड़ताल देखने को मिल रहा है जिसका असर साफ सड़कों पर दिखाई पड़ता नजर आ रहा है। 

सोमवार सहित मंगलवार को भी पहले सुबह से ही राजगीर बोधगया राजमार्ग पर बसों का परिचालन नहीं हुआ। इस दौरान सड़कों पर दो पहिया वाहनों का आवागमन ज्यादा देखने को मिला वहीं आम यात्रियों को पैदल चलने वाले लोगों को अपने स्थान पर आवागमन करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। 

राजगीर रोड में स्थित अस्थाई बस पड़ाव सहित हिसुआ बाजार, बस्ती बीघा बाजार नारदीगंज बाजार सेराज नगर बाजार में भी सन्नाटा पसरा रहा। वाहन चालकों के अलग-अलग मांगों को लेकर यातायात व्यवस्था पूरी तरह से प्रभावित है। 

वाहन चालकों ने बताया कि सड़क दुर्घटना होने में किसी की मौत होने पर उन्हें 5 वर्ष का जेल और 10 लख रुपए का जुर्माना देने की बात सामने आ रही है सरकार का या निर्णय पूरी तरह से गलत है, बुनियाद है।स्थानीय कई वाहन चालकों ने कहा कि कोई भी चालक जानबूझकर दुर्घटना करना नहीं चाहता है। हड़ताल की वजह से यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। 

बता दे कि बस चालकों की हड़ताल के कारण बसें सड़क पर नहीं चल रही है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन

24 घंटे के अंदर 16 फरार अपरधियों की हुई गिरफ्तारी-एसपी

नवादा : जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर 16 फरार अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक अम्बरीष राहुल ने बताया कि 01 जनवरी 2024 को नवादा जिला में पुलिस द्वारा विभिन्न गिरफ्तारियां की गयी हैं, मद्य निषेध में 01, हत्या के प्रयास में 03 एवं अन्य गिरफ्तारी 12, कुल 16 गिरफ्तारियां हुई। वाहन जाॅच के क्रम में कुल 690 वाहनों की जाॅच की गयी है एवं फाईन की कुल राषि 40 हजार रूपया वसूला गया है।

अन्य बरामदगी अन्तर्गत ट्रैक्टर 04 बरामद किया गया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नवादा पुलिस के द्वारा इस तरह के क्रुर एवं जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों के गिरफ्तारी एवं सजा दिलाने के लिए लगातार संकल्पित है।

अपराध को अंजाम देने के बाद अन्यत्र जगह छुपकर रहने वाले अपराधियों के विरूद्ध नवादा पुलिस लगातार आसूचना संकलन कर रही है तथा कार्रवाई के लिए प्रयासरत है। नवादा पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट

केंद्र सरकार के हिट एंड रन के नए कानून के विरोध में जिले में दूसरे दिन भी रहा चक्का जाम, ऑटो-बस नहीं चलने से यात्री परेशान

नवादा : जिले में मंगलवार को केंद्र सरकार की हिट एंड रन कानून को लेकर दूसरे दिन भी वाहन चालक सड़कों पर उतरे जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

चालकों के हड़ताल पर रहने के कारण सब्जियों के मूल्यों में उछाल आ गया है। ऑटो, ट्रक, बस के ड्राइवरों ने धरना शुरू कर दिया।सड़कें जाम कर प्रदर्शन किया जा रहा है। ऑटो नहीं चलने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

हड़ताल और प्रदर्शन के चलते जिले के प्रमुख मार्गों और हाइवे पर जाम लगने से वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं।

बाजारों , स्कूलों, सरकारी कार्यालयों में सन्नाटा छा गया है। केंद्र सरकार द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट में संशोधन करने के कारण नवादा जिले भर के 80 प्रतिशत ऑटो- टोटो चालक हड़ताल पर चले गए हैं।

ऑटो चालक द्वारा बिना घोषणा के अचानक हड़ताल कर दी गई। इससे यात्रियों को परेशानी हो रही है।

ऑटो चालको ने बताया कि कई ऑटो चालक मनमानी कर रहे हैं। संघ को बिना सूचना दिए हड़ताल पर जाना उचित नहीं है। ट्रक चालकों ने एनएच 20 को जाम कर दिया है। सभी केंद्र सरकार द्वारा नया परिवाद लागू होने पर काफी नाराज हैं। कौवाकोल, काशीचक, रजौली, गोविंदपुर सहित विभिन्न प्रखंडों में भी चक्का जाम होने की सूचना मिल रही है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट

शिविर लगाकर दिव्यांगजनों को निःशुल्क दिया जायेगा उपकरण-डीएम

नवादा : जिलाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा के आदेशानुसार दिनांक 02, 03 और 04 जनवरी 2024 को बुनियाद केन्द्र, हिसुआ एवं दिनांक 05 और 06 जनवरी 2024 को बुनियाद केन्द्र, रजौली में एसआर ट्रस्ट के द्वारा दिव्यांग शिविर का आयोजन किया जायेगा। 

उन्होंने कहा कि इस शिविर में सभी सुविधाएं एलिम्को द्वारा निःशुल्क कृत्रिम अंग उपकरण प्रदान की जायेगी। वैसे दिव्यांगजन जो अस्थिबाधितध्सेरेब्रल पाल्सीध्लकवाग्रस्त हैं को आधुनिक कैलिपर्स/कृत्रिम अंग का वितरण किया जायेगा।  

    

उक्त शिविर में इच्छुक दिव्यांग व्यक्ति को अपने साथ यूडीआईडी कार्ड, आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र या बीपीएल प्रपत्र (राशन कार्ड) एवं 02 रंगीन पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ आदि दस्तावेज लाना अनिवार्य है। 

जिला पदाधिकारी द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, निर्देश दिया गया है कि शिविर परीक्षण/वितरण शिविर का व्यापक प्रचार प्रचार अपने अधीनस्थ कर्मियों ,पंचायत सचिव विकास मित्र, आंगनबाड़ी या पंचायत में कार्यरत कर्मियों की सहायता से करना सुनिश्चित करेंगे। इसकी जानकारी स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी देने का निर्देश दिया गया है। जिससे की ज्यादा से ज्यादा जिले के इच्छुक दिव्यांगजनों कैलिपर्स/कृत्रिम उपकरण का वितरण किया जा सके।

   

सभी अंचल अधिकारी को निर्देश दिया गया है कि दिव्यांगजनों को ससमय आय प्रमाण पत्र निर्गत करना सुनिश्चित करेंगे। प्रभारी सहायक निदेशक दिव्यांग जन सशक्तिकरण को नवादा को निर्देश दिया गया है कि शिविर स्थल पर निर्वाध बिजली की व्यवस्था के साथ-साथ सभी आधारभूत सुविधा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।

 जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया है कि आयोजित शिविर में आए हुए दिव्यांगजन जिनका यूआईडी कार्ड अभी तक नहीं बना है उन दिव्यांग जनों को शिविर स्थल पर ही जांच कर यू डी आई डी कार्ड निर्गत करना सुनिश्चित करेंगे।

पिछले सप्ताह कुल 210 गिरफ्तारियां-एसपी


    

नवादा : जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक अम्बरीष राहुल ने बताया कि विगत सात दिनों के अन्दर (25 दिसम्बर से 31 दिसम्बर 2023 तक) नवादा जिला में पुलिस द्वारा काफी संख्या गिरफ्तारियां की गई हैं, जो निम्नवत है:- 

हत्या में 06, अनुसूचित जाति/जनजाति में 06, हत्या के प्रयास 24, मद्य निषेध संबंधी पीने के आरोप में 10, अन्य गंभीर आरोप में 51 एवं अन्य गिरफ्तारी 113 कुल 210 गिरफ्तारियां की गई हैं। 

आग्नेयास्त्र में खोखा 02, वाहन चेकिंग मेें फाईन की कुल राषि 09 लाख 62 हजार रू0 बरामद किया गया। 

    

अन्य बरामदगी अन्तर्गत- पाईप 02, मोबाईल 09, तसला 12, चुलाई मशीन 05, गैस सिलेंडर 02, गैस चुल्हा 01, भट्टी विनष्ट 11, महुआ घोल विनष्ट 12870 लीटर, प्रिंटर 01 एवं चाकू 01 बरामद किया गया।  

      

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नवादा पुलिस के द्वारा इस तरह के क्रुर एवं जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों के गिरफ्तारी एवं सजा दिलाने हेतू लगातार संकल्पित है। अपराध को अंजाम देने के बाद अन्यत्र जगह छुपकर रहने वाले अपराधियों के विरूद्ध नवादा पुलिस लगातार आसूचना संकलन कर रही है तथा कार्रवाई के लिए प्रयासरत है। नवादा पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है।

डीएम ने जिलेवासियों को नए वर्ष 2024 की बधाई और शुभकामनाएं दी ’

 नवादा : जिलाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा ने आज नवादा के रामनगर स्थित एक ही दीवार से सटे हजरत सैयद शाह जलालुद्दीन बुखारी की मजार और संकट मोचन हनुमान मंदिर में जाकर नूतन वर्ष 2024 पर समस्त जिले वासियों के लिए सुख, शांति, सद्भाव, समृद्धि एवं अनंत सफलताओं की कामना की। 

उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि सबके सम्मिलित प्रयास से सुखी, समृद्धि और गौरवशाली नवादा का निर्माण होगा।

     

 मजार और संकट मोचन मंदिर साम्प्रदायिक सौहार्द का प्रतीक माने जाते हैं। आज नूतन वर्ष के अवसर पर मजार और संकटमोचन मंदिर में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ थी। 

माना जाता है कि जो व्यक्ति सच्चे दिल से कामना करते हैं उनकी हर मनोकामना पूर्ण होती है। हिन्दू और मुस्लिम सामप्रदाय के लोग एक साथ पूजा और इबादत करते हैं। संकटमोचन मंदिर में हनुमान जी की पूजा अर्चना की जाती है तो दूसरी तरफ हजरत सैयद शाह जलालुद्दीन बुखारी की मजार पर लोग श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं।

नवादा :- हिसुआ को अनुमंडल बनाने सहित जिले भर के अति आवश्यक मुद्दो को ले एक दिवसीय अनशन धरना दिया

हिसुआ को अनुमंडल व मंझवे ब नेमदारगंज को प्रखंड बनाने सहित जिले के विभिन्न मांगों को लेकर पहली जनवरी को हिसुआ के विश्व शांति चौक पर सांगा संजीत उर्फ कन्हैया कुमार बादल के नेतृत्व में एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम रख धरना दिया गया। उन्होंने कहा कि मांगों को लेकर पिछले 19-20 साल से पहली जनवरी को उपवास रखा जाता रहा है। वही एक दिवसीय अनसन कार्यक्रम की अध्यक्षता और मंच संचालन कर रहे राजेंद्र मांझी ने कहा कि पूर्व मुखिया बदल के द्वारा जो पिछले कई वर्षों से संघर्ष किया जा रहा है इसको अब और एक नया रूप देने की जरूरत है।

 वही उपवास कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य हिसुआ को अनुमंडल, मंझवे और नेमदारगंज को प्रखंड का दर्जा, किसानों को उचित मूल्य पर बिजली ब बीज उपलब्ध कराने, नवादा में मेडिकल कॉलेज एवं सेंट्रल स्कूल की स्थापना, नवादा में छात्रों की शारीरिक विकास के लिए स्टेडियम का निर्माण, तिलैया जंक्शन तक श्रमजीवी एवं इंटरसिटी ट्रेन का परिचालन, एवं तिलैया जंक्शन पर कामाख्या ट्रेन का ठहराव, वारसलीगंज चीनी मिल का पुनर्निर्माण, सीतामढ़ी को पर्यटन क्षेत्र, और ककोलत जलप्रपात को राष्ट्रीय जलप्रपात का दर्जा, नवादा के सभी प्रखंड के सरकारी अस्पताल में अल्ट्रासाउंड समेत तमाम जांच की सुविधा उपलब्ध होना, नवादा लोकसभा में चल रहे भ्रष्टाचार पर लगाम लगाना। वही भ्रष्ट नेताओं के खिलाफ राजनीतिक शुद्धिकरण करने के तहत सभा में ही हवन किया गया। तथा वार्ड सदस्यों को उनका हक दिलाना यह सभी जनहित मुद्दे उनके अनशन कार्यक्रम के मुख्य उद्देश्य हैं। 

सभा को संबोधित करते हुए जननेता राजेंद्र मांझी ने कहा कि अनुमंडल बनाने के लिए सर्वदलीय समिति बनाकर संघर्ष करने की जरूरत है। केवल एक शख्स द्वारा एक दिन का उपवास करने से यह संभव नहीं होगा। इसके लिए क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधि समाजसेवी, बुद्धिजीवियों को लड़ाई लड़ने की आवश्यकता है। उन्होंने इसके लिए कई दशकों से हिसुआ के अन्य संस्थाओं और अन्य नेतृत्वकर्ताओं के संघर्ष की जिक्र की। 

वही बादल मुखिया ने कहा कि लंबे समय के इस अनशन कार्यक्रम के बाद कई ऐसे मांग है जिन पर अधिकारी एवं सरकार ने संज्ञान लेकर लोगों को लाभान्वित किया गया है। 

क्षेत्र के कई गांव के लोगों ने इस कार्यक्रम में अपनी सहमति जताई व लोकसभा चुनाव में इसे मुद्दा बनाने की बातें कही। मौजूद लोग एवं कन्हैया कुमार बादल ने कहा कि हम सब मिलकर लड़ाई लड़कर हिसुआ को अनुमंडल बनाकर ही दम लेंगे। बहुत सारे लोगों ने कहा कि अनुमंडल बनने की जरूरत इसकी अहर्ता और उपवास के मकसद पर चर्चा बहुत ही जरूरी है। एक दिन के उपवास के बाद सालों भर इस पर कोई काम नहीं होता।

 जब तक सालों भर काम ना हो, बातों को विधानसभा सहित मुख्यमंत्री और अन्य संबंधित अधिकारियों और विभागों तक पहुंचायी नहीं जाएगी तब तक काम मुश्किल है। इस दौरान सभा में राजेंद्र मांझी, पूर्व मुखिया बदल सहित दर्जन भर से अधिक लोग उपस्थित रहे।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !

नवादा :- अवैध शराब परिवहन कर व्यक्तियों के विरुद्ध नवादा पुलिस की एक और कार्रवाई

नवादा: ध्यातव्य है कि नवादा पुलिस शराबबंदी को पूर्ण रूपेण लागू करने हेतु दृढ़ संकल्पित है। इस क्रम में शाहपुर ओ० पी० अंतर्गत गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि गया जिला के गोपी मोड़ से अवैध शराब परिवहन होने को है। उक्त सूचना और त्वरित कार्रवाई कर 02 व्यक्तियों को 01 टेंपू में परिवहन कर रहे 750ml का 23 बॉटल,375ml ka 48 बॉटल,750 ml का 12 बॉटल जिसकी कुल मात्रा 44.250 लीटर है छापामारी कर गिरफ्तार कर लिया गया।

 तत्काल बरामद सामान को जप्त कर इनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष उपस्थापन हेतु भेजा रहा है।

नवादा से राकेश कुमार चन्दन की रिपोर्ट !