गया में चक्का जाम: नये कानून के खिलाफ ड्राइवरों ने किया विरोध प्रदर्शन, मांग वापस नहीं होने तक हड़ताल पर रहने का ऐलान
![]()
गया/आमस। गया जिले के आमस थाना क्षेत्र के नवगढ़, आमस सहित अन्य स्थानों पर सोमवार को ड्राइवरों ने चक्का जाम कर हंगामा किया। नये कानून के खिलाफ ड्राइवरों ने हंगामा करते हुए कहा कि इस कानून से ड्राइवरों का बहुत ही नुकसान है।
ड्राइवर राजबलम यादव, राजेश कुमार, प्रमोद कुमार ने बताया कि गरीबी के कारण हम लोग ड्राइवर बने और ड्राइविंग कर अपने बाल बच्चे का पालन-पोषण कर रहे हैं। उसमे में भी सरकार ने एक काला कानून लगा दिया जिसमे एक दुर्घटना होने पर सात लाख की जुर्माना और दस साल की सजा
और दुर्घटना ग्रस्त व्यक्ति को इलाज करवाने के बाबजूद पांच साल का सजा का प्रावधान किया गया है। चार से पांच हजार के पगार पर ड्राइविंग करते हैं तो सात लाख जुर्माना कहां से भर पाएंगे और अगर दस साल की सजा होगी तो मेरा बीवी बच्चा का पालन पोषण कहां से होगी। उन लोगो ने कहा कि सरकार से हमलोग को सिर्फ यही मांग है की अपना काला कानून वापह ले।
पुराना काननू को ही लागू रहने दिया जाए। अगर केंद्र सरकार काला कानून को वापस नही लेती है तो हमलोगो का हड़ताल एवं हंगामा जारी रहेगा।
रिपोर्ट: धनंजय कुमार।







गया/डोभी। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 2 के समीप डोभी थाना क्षेत्र अंतर्गत जैव विविधता पार्क पीपरघट्टी में नव वर्ष के मौके पर सैलानियों की अचानक भीड़ उमड़ पड़ी। इस मौके पर सोमवार के दिन बच्चे महिलाएं युवक-युवतियों ने पार्क का खूब आनंद लिया।

गया : जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम द्वारा डुंगेश्वरी में निर्माणाधीन रोपवे का निरीक्षण किया।
गया/आमस। बिहार के गया में आमस थाना की पुलिस ने शराब माफियों के विरुद्ध लगातार पहाड़ियों में संचालित शराब भट्ठियों एवं धर पकड़ का कार्य किया जा रहा है। जिसके तहत पुलिस ने नक्सलियों के मांद में घुसकर पांच शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया है।


Jan 02 2024, 12:46
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
134.4k