जन अधिकार पार्टी के प्रदेश महासचिव ने लगाया आरोप, महादलित समाज के लोगों का जमीन कब्जा कर रहे भू-माफिया
गया - जिले के मानपुर प्रखंड अंतर्गत मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मौजा सलेमपुर के बाबूगंज टोला स्थित महादलित समाज के लोगों का जमीन पर जबरन कब्जा करने का आरोप जन अधिकार पार्टी के प्रदेश महासचिव राजीव कुमार कन्हैया ने लगाया है।
भू-माफियाओं द्वारा रविदास टोला के समाज के लोगों के जमीन पर किए गए कब्जा से मुक्त करने को लेकर जन अधिकार पार्टी के प्रदेश महासचिव राजीव कुमार कन्हैया के नेतृत्व में रविवार को गया नवादा सड़क मार्ग पर जिला प्रशासन के खिलाफ महादलित परिवार के लोगो ने पुतला दहन किया और मुफस्सिल थाना प्रभारी समेत जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी किया।
पुतला दहन मौके पर राजीव कुमार कन्हैया ने जिला प्रशासन के विरोध में आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि सलेमपुर मौजा के बाबूगंज टोला के महादलित परिवार के जमीन पर भू-माफियाओं द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर बेचने का काम किया जा रहा है। वहीं उन्होंने साफ तौर पर मुफस्सिल थाना प्रभारी पर भू-माफियाओं से मिलकर कब्जा दिलाने का आरोप लगाया है। उन्होंने मुफस्सिल थाना प्रभारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि महादलित समाज के लोग थाना में अपनी शिकायत करने को लेकर जाते हैं तो थाना प्रभारी द्वारा गाली-गलौज कर भगा दिया जाता है।
इस सम्बंध में राजीव कुमार कन्हैया ने कहा कि पुतला दहन के बावजूद भी महादलित परिवार को न्याय नहीं मिलता है तो 1 जनवरी को गया के वरीय पुलिस अधीक्षक से मिलकर महादलित परिवार के जमीन पर कब्जा दिलाने का मांग करेंगे। इसके बाद भी अगर वरीय पुलिस अधीक्षक एवं जिला प्रशासन के द्वारा न्याय उचित कार्रवाई नहीं की जाती है तो आगामी 2 जनवरी को गया नवादा राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर महादलित परिवार को न्याय दिलाने का मांग करेंगे।
वही, पुतला दहन के मौके पर उपस्थित महादलित परिवार के लोगों में भी भू-माफियाओं के खिलाफ खास नाराजगी देखने को मिला. महादलित परिवार के लोग भी भू-माफियाओं से कब्जा मुक्त करने की मांग जिला प्रशासन से किया है। इस संबंध में सुरेंद्र रविदास ने भी मुफस्सिल थाना प्रभारी पर भूमाफियों से मिलीभगत होने के साथ-साथ महादलित परिवार को गाली गलौज कर थाना से भागने का आरोप लगाया है।
इस मौके पर कारू रविदास, रविन्द्र रविदास, राजेंद्र रविदास, राजकुमार रविदास, सोना देवी ,चमेली देवी ,उषा देवी, ममता देवी सहित कई महादलित परिवार के लोग पुतला दहन में शामिल थे।
गया से मनीष कुमार
Jan 01 2024, 21:20