नए साल के मौके पर जैव विविधता पार्क पीपरघट्टी में सैलानियों की उमड़ी भीड़ : पुलिस व वन विभाग दिखी अलर्ट
गया/डोभी। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 2 के समीप डोभी थाना क्षेत्र अंतर्गत जैव विविधता पार्क पीपरघट्टी में नव वर्ष के मौके पर सैलानियों की अचानक भीड़ उमड़ पड़ी। इस मौके पर सोमवार के दिन बच्चे महिलाएं युवक-युवतियों ने पार्क का खूब आनंद लिया।
बिहार सरकार के वन विभाग के द्वारा बनाया गया यह पार्क काफी मनोरंजक और आकर्षक भी है। लोग यहां घूम कर पार्क का लुत्फ उठाएं। बच्चों के लिए खास प्रकार के झूले, खेल की सामग्री, महिलाओं के लिए भी झूले सहित अन्य आनंदित पेड़ पौधे हैं । यह पार्क औषधीय गुणों से भरपूर पेड़ पौधे से सुशोभित है, जो लोगों को आनंदित करती है। दिनभर जैव विविधता पार्क के समीप डोभी पुलिस एवम वन विभाग की टीम अलर्ट दिखी।
सैप के जवान एवम एसआई अजय कुमार पासवान वाहनों को सड़क से जाम हटाते देखे गए। मालूम हो कि बिहार सरकार के वन विभाग के द्वारा यह पार्क बनाया गया है। वही डोभी थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया ज्यादा भीड़ होने के कारण यहां फ़ोर्स लगाया गया था। क्योंकि आगे किसी तरह की कोई समस्या उत्पन्न ना हो सके। ऐसे थाना क्षेत्र में नववर्ष के अवसर पर गस्ती बढ़ा दी गई है। साथ ही डोभी बाजार सहित चौक चौराहे पर प्रशासनिक व्यवस्था भी बढ़ा दी गई है।
रिपोर्ट; महेन्द्र कुमार।
Jan 01 2024, 20:31