पिछले सप्ताह कुल 210 गिरफ्तारियां-एसपी


    

नवादा : जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक अम्बरीष राहुल ने बताया कि विगत सात दिनों के अन्दर (25 दिसम्बर से 31 दिसम्बर 2023 तक) नवादा जिला में पुलिस द्वारा काफी संख्या गिरफ्तारियां की गई हैं, जो निम्नवत है:- 

हत्या में 06, अनुसूचित जाति/जनजाति में 06, हत्या के प्रयास 24, मद्य निषेध संबंधी पीने के आरोप में 10, अन्य गंभीर आरोप में 51 एवं अन्य गिरफ्तारी 113 कुल 210 गिरफ्तारियां की गई हैं। 

आग्नेयास्त्र में खोखा 02, वाहन चेकिंग मेें फाईन की कुल राषि 09 लाख 62 हजार रू0 बरामद किया गया। 

    

अन्य बरामदगी अन्तर्गत- पाईप 02, मोबाईल 09, तसला 12, चुलाई मशीन 05, गैस सिलेंडर 02, गैस चुल्हा 01, भट्टी विनष्ट 11, महुआ घोल विनष्ट 12870 लीटर, प्रिंटर 01 एवं चाकू 01 बरामद किया गया।  

      

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नवादा पुलिस के द्वारा इस तरह के क्रुर एवं जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों के गिरफ्तारी एवं सजा दिलाने हेतू लगातार संकल्पित है। अपराध को अंजाम देने के बाद अन्यत्र जगह छुपकर रहने वाले अपराधियों के विरूद्ध नवादा पुलिस लगातार आसूचना संकलन कर रही है तथा कार्रवाई के लिए प्रयासरत है। नवादा पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है।

डीएम ने जिलेवासियों को नए वर्ष 2024 की बधाई और शुभकामनाएं दी ’

 नवादा : जिलाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा ने आज नवादा के रामनगर स्थित एक ही दीवार से सटे हजरत सैयद शाह जलालुद्दीन बुखारी की मजार और संकट मोचन हनुमान मंदिर में जाकर नूतन वर्ष 2024 पर समस्त जिले वासियों के लिए सुख, शांति, सद्भाव, समृद्धि एवं अनंत सफलताओं की कामना की। 

उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि सबके सम्मिलित प्रयास से सुखी, समृद्धि और गौरवशाली नवादा का निर्माण होगा।

     

 मजार और संकट मोचन मंदिर साम्प्रदायिक सौहार्द का प्रतीक माने जाते हैं। आज नूतन वर्ष के अवसर पर मजार और संकटमोचन मंदिर में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ थी। 

माना जाता है कि जो व्यक्ति सच्चे दिल से कामना करते हैं उनकी हर मनोकामना पूर्ण होती है। हिन्दू और मुस्लिम सामप्रदाय के लोग एक साथ पूजा और इबादत करते हैं। संकटमोचन मंदिर में हनुमान जी की पूजा अर्चना की जाती है तो दूसरी तरफ हजरत सैयद शाह जलालुद्दीन बुखारी की मजार पर लोग श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं।

नवादा :- हिसुआ को अनुमंडल बनाने सहित जिले भर के अति आवश्यक मुद्दो को ले एक दिवसीय अनशन धरना दिया

हिसुआ को अनुमंडल व मंझवे ब नेमदारगंज को प्रखंड बनाने सहित जिले के विभिन्न मांगों को लेकर पहली जनवरी को हिसुआ के विश्व शांति चौक पर सांगा संजीत उर्फ कन्हैया कुमार बादल के नेतृत्व में एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम रख धरना दिया गया। उन्होंने कहा कि मांगों को लेकर पिछले 19-20 साल से पहली जनवरी को उपवास रखा जाता रहा है। वही एक दिवसीय अनसन कार्यक्रम की अध्यक्षता और मंच संचालन कर रहे राजेंद्र मांझी ने कहा कि पूर्व मुखिया बदल के द्वारा जो पिछले कई वर्षों से संघर्ष किया जा रहा है इसको अब और एक नया रूप देने की जरूरत है।

 वही उपवास कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य हिसुआ को अनुमंडल, मंझवे और नेमदारगंज को प्रखंड का दर्जा, किसानों को उचित मूल्य पर बिजली ब बीज उपलब्ध कराने, नवादा में मेडिकल कॉलेज एवं सेंट्रल स्कूल की स्थापना, नवादा में छात्रों की शारीरिक विकास के लिए स्टेडियम का निर्माण, तिलैया जंक्शन तक श्रमजीवी एवं इंटरसिटी ट्रेन का परिचालन, एवं तिलैया जंक्शन पर कामाख्या ट्रेन का ठहराव, वारसलीगंज चीनी मिल का पुनर्निर्माण, सीतामढ़ी को पर्यटन क्षेत्र, और ककोलत जलप्रपात को राष्ट्रीय जलप्रपात का दर्जा, नवादा के सभी प्रखंड के सरकारी अस्पताल में अल्ट्रासाउंड समेत तमाम जांच की सुविधा उपलब्ध होना, नवादा लोकसभा में चल रहे भ्रष्टाचार पर लगाम लगाना। वही भ्रष्ट नेताओं के खिलाफ राजनीतिक शुद्धिकरण करने के तहत सभा में ही हवन किया गया। तथा वार्ड सदस्यों को उनका हक दिलाना यह सभी जनहित मुद्दे उनके अनशन कार्यक्रम के मुख्य उद्देश्य हैं। 

सभा को संबोधित करते हुए जननेता राजेंद्र मांझी ने कहा कि अनुमंडल बनाने के लिए सर्वदलीय समिति बनाकर संघर्ष करने की जरूरत है। केवल एक शख्स द्वारा एक दिन का उपवास करने से यह संभव नहीं होगा। इसके लिए क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधि समाजसेवी, बुद्धिजीवियों को लड़ाई लड़ने की आवश्यकता है। उन्होंने इसके लिए कई दशकों से हिसुआ के अन्य संस्थाओं और अन्य नेतृत्वकर्ताओं के संघर्ष की जिक्र की। 

वही बादल मुखिया ने कहा कि लंबे समय के इस अनशन कार्यक्रम के बाद कई ऐसे मांग है जिन पर अधिकारी एवं सरकार ने संज्ञान लेकर लोगों को लाभान्वित किया गया है। 

क्षेत्र के कई गांव के लोगों ने इस कार्यक्रम में अपनी सहमति जताई व लोकसभा चुनाव में इसे मुद्दा बनाने की बातें कही। मौजूद लोग एवं कन्हैया कुमार बादल ने कहा कि हम सब मिलकर लड़ाई लड़कर हिसुआ को अनुमंडल बनाकर ही दम लेंगे। बहुत सारे लोगों ने कहा कि अनुमंडल बनने की जरूरत इसकी अहर्ता और उपवास के मकसद पर चर्चा बहुत ही जरूरी है। एक दिन के उपवास के बाद सालों भर इस पर कोई काम नहीं होता।

 जब तक सालों भर काम ना हो, बातों को विधानसभा सहित मुख्यमंत्री और अन्य संबंधित अधिकारियों और विभागों तक पहुंचायी नहीं जाएगी तब तक काम मुश्किल है। इस दौरान सभा में राजेंद्र मांझी, पूर्व मुखिया बदल सहित दर्जन भर से अधिक लोग उपस्थित रहे।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !

नवादा :- अवैध शराब परिवहन कर व्यक्तियों के विरुद्ध नवादा पुलिस की एक और कार्रवाई

नवादा: ध्यातव्य है कि नवादा पुलिस शराबबंदी को पूर्ण रूपेण लागू करने हेतु दृढ़ संकल्पित है। इस क्रम में शाहपुर ओ० पी० अंतर्गत गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि गया जिला के गोपी मोड़ से अवैध शराब परिवहन होने को है। उक्त सूचना और त्वरित कार्रवाई कर 02 व्यक्तियों को 01 टेंपू में परिवहन कर रहे 750ml का 23 बॉटल,375ml ka 48 बॉटल,750 ml का 12 बॉटल जिसकी कुल मात्रा 44.250 लीटर है छापामारी कर गिरफ्तार कर लिया गया।

 तत्काल बरामद सामान को जप्त कर इनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष उपस्थापन हेतु भेजा रहा है।

नवादा से राकेश कुमार चन्दन की रिपोर्ट !

नवादा: पुलिस ने आपराधिक षड्यंत्र के द्वारा हत्या मामले का किया सफल उद्भेदन

नवादा: दिनांक 22.08.23 को नगर थाना अन्तर्गत मक़बूल अंसारी के लापता होने की सूचना मिली जो 22.07.23 को अजमेर शरीफ निकले थे।

अनुसंधान के क्रम में यह तथ्य सामने आया कि 74 डिसमिल ज़मीन की धोके की भनक मृतक को लगने के कारण अखिलेश यादव एवं उनके साथियों के द्वारा मक़बूल अंसारी को मारने की योजना बनायी गई।अजमेर शरीफ जाने के क्रम में स्टेशन छोड़ने के बहाने मृतक को धोखे से वजीरगंज ले जाया गया जहां उसकी मृत्यु गला दबाकर कर दी गई और शव को दुर्घटना की शक्ल देने के लिए रेलवे ट्रैक पर फ़ेक दिया गया। 

अभियुक्त के स्वीकारोक्ति बयान पर उसे गिरफ़्तार किया गया एवं कांड में संलिप्त शेष अभियुक्त के गिरफ्तारी हेतु निरंतर छापामारी जारी है।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट!

नवादा पुलिस का अवैध हथियार एवं उसके प्रयोग पर Zero tolerance

बुधौल बस स्टैंड के समीप हुए फायरिंग कांड में संलिप्त 03 अभियुक्तों को एक स्कॉर्पियो,दो पिलेट(खोखा) के साथ 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार।

नवादा पुलिस ने मामले की गंभीरता को देख त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी अनुसंधान एवं वायरल वीडियो की मदद से स्कॉर्पियो गाड़ी के ड्राइवर को गिरफ्तार किया।ड्राइवर के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर घटना में संलिप्त 02 और अभियुक्तों को 24 घंटे के अंदर सघन छापामारी कर गिरफ्तार कर लिया।

ध्यात्व है कि नवादा पुलिस इस प्रकार की हो रही घटनाओं के प्रति संवदेनशील है तथा इस पर अंकुश लगाने हेतु निरंतर प्रयासरत है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट!

baby birth service के नाम पर लोगों से साइबर ठगी करने वाले 8 अभियुक्त को नवादा पुलिस ने किया गिरफ्तार

नवादा: All India pregnant job(baby birth service)के नाम पर लोगों से साइबर ठगी करने वाले 8 अभियुक्त को नवादा पुलिस ने किया गिरफ्तार।

सही सलामत बच्चा हो जाने पर 13 लाख रुपए मिलने का देते थे प्रलोभन गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि मुफस्सिल थाना अंतर्गत ग्राम– गुरमा में ईंट से बनी बोरिंग के समीप कुछ साइबर अपराधी भोले–भाले लोगों से साइबर अपराध कारित कर रहे हैं। 

प्राप्त सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक (मु ०) सह साइबर के नेतृत्व में SIT अविलंब घटनास्थल पहुंची। वहां पहुंच सघन छापामारी कर 08 साइबर अपराधियों को 09 मोबाइल फोन तथा 01 प्रिंटर के साथ गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार व्यक्तियों से पुछ– ताछ के क्रम में पाया गया कि ये लोग All India pregnant job के नाम पर लोगों को पैसे मिलने का झूठा दावा करते हैं जिसके तहत registration शुल्क के रूप में 799 रुपए की राशि देने को कहते हैं।बच्चा हो गया तो 13 लाख,नही हुआ तो 5 लाख रुपए मिलने का झूठा दावा करते हैं एवं इसके नाम पर 5000 से 20000 रुपए तक लोगों से ठगते हैं

नवादा: उत्पाद विभाग विशेष अभियान चलाकर शराब मामले में नारदीगंज और रजौली से दो को किया गिरफ्तार

नवादा: उत्पाद विभाग की टीम ने विशेष अभियान चलाकर नवादा जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के कोसला गांव और रजौली थाना क्षेत्र के गोवकला गांव में छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में देसी विदेशी शराब के साथ दो शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार दोनों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत कार्यवाई किया गया। 

गिरफ्तार लोगों को जेल भेजने से पूर्व मेडिकल जांच के लिए नवादा सदर अस्पताल भेजा गया है। गिरफ्तार लोगों की पहचान कोसला गांव निवासी वीरेंद्र प्रसाद सिंह के पुत्र अजय कुमार और गोवकला गांव निवासी विजय मांझी के पुत्र दयानंद मांझी के रूप में किया गया है।

67वीं राष्ट्रीय विद्यालय खेल (ताइक्वांडो)प्रतियोगिता में भाग लेने वाले नवादा के तीन खिलाडीयो को डीएम ने किया रवाना

नवादा :- 67वीं राष्ट्रीय विद्यालय खेल (ताइक्वांडो)प्रतियोगिता में बिहार राज्य की ओर से भाग लेने वाले नवादा के तीन खिलाडीयो को जिला पदाधिकारी, नवादा उप विकास आयुक्त, नवादा एवम् जिला खेल पदाधिकारी, नवादा के द्वारा प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए शुभकामना एवम् आशीर्वाद के साथ बैतूर,मध्यप्रदेश के लिए रवाना किया गया।

तीनों खिलाड़ी निम्न प्रकार से है :

रूपम पांडेय ( राष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ी)

पिता - रूपेश कुमार निराला, 

माता - सीमा देवी, 

पता - शिवनगर नवादा। 

रूपम पांडेय की अबतक की उपलब्धियां 

1.राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 2017 से 2023 तक लगातार स्वर्ण पदक एवं 

2. राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता - 2018 ;(पुणे , महाराष्ट्र) 3. राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2018 ( मणिपुर)

4. राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता, 2023 ( तेलंगाना) में राष्ट्रीय स्तर पर बिहार का प्रतिनिधित्व कर चुकी है।

 आदित्य राज ;(राष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ी)

 पिता - बीरू प्रसाद

 माता - सविता देवी

पता - ख़रीदी बिगहा, नवादा।

आदित्या राज की अबतक उपलब्धियां 

1.बिहार राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में दो स्वर्ण पदक कुल 4 पदक जीत चुके है 

वरुण कुमार (राष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ी)

पिता - संजय चौहान 

माता - श्याम सुंदरी देवी

 पता - मिर्जापुर नवादा।

वरुण कुमार की अबतक की उपलब्धियां।

1. राज्य स्तरीय प्रतियोगिता, पटना- 2018 रजत पदक 

2. राज्य स्तरीय प्रतियोगिता लखीसराय- 2019 रजत पदक3.  राज्य स्तरीय प्रतियोगिता, बेगूसराय- 2021 स्वर्ण पदक 

4. राज्य स्तरीय प्रतियोगिता, पटना -2022 स्वर्ण पदक 

5 ओपन नेशनल प्रतियोगिता , रांची- 2019

6. राष्टीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता, 2023 (तेलंगाना) में रजत पदक प्राप्त कर चुके हैं।

   

इन खिलाड़ियों के साथ बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना के द्वारा कोच के रूप में श्री रवि रंजन, वरीय खिलाड़ी को नामित किया गया है।

 इस मौके पर जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष आर पी साहू व उपाध्यक्ष श्रवण कुमार बर्णवाल एवम सभी शारीरिक शिक्षा शिक्षकगण के द्वारा शुभकामनाएं दी गई।

नवादा से राकेश कुमार चंदन

24 घंटे के अंदर 20 फरार अपरधियों की हुई गिरफ्तारी – एसपी

नवादा :- अम्बरीष राहुल पुलिस अधीक्षक, नवादा ने बताया कि 28 दिसम्बर 2023 को नवादा जिला में पुलिस द्वारा विभिन्न गिरफ्तारियां की गयी हैं, मद्य निषेध में 13, हत्या में 02, अनुसूचित जाति/जनजाति में 02 एवं अन्य गिरफ्तारी 03, कुल 20 गिरफ्तारियां हुई। शराब की बरामदगी अन्तर्गत 1016 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। वाहन जाॅच के क्रम में कुल 662 वाहनों की जाॅच की गयी है एवं फाईन की कुल राषि 86 हजार 100 रूपया वसूला गया है। 

    

अन्य बरामदगी अन्तर्गत मोटरसाईकिल 06, ट्रैक्टर 02, पिकअप 01, भट्टी विनष्ट 03, महुआ घोल विनष्ट 1900 लीटर, तसला 02 एवं चुलाई मशीन 01 बरामद किया गया। 

      

पुलिस अधीक्षक नवादा ने बताया कि नवादा पुलिस के द्वारा इस तरह के क्रुर एवं जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों के गिरफ्तारी एवं सजा दिलाने के लिए लगातार संकल्पित है। अपराध को अंजाम देने के बाद अन्यत्र जगह छुपकर रहने वाले अपराधियों के विरूद्ध नवादा पुलिस लगातार आसूचना संकलन कर रही है तथा कार्रवाई के लिए प्रयासरत है। नवादा पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन