Gaya

Dec 31 2023, 12:14

सीयूएसबी के लिए उल्लेखनीय रहा वर्ष 2023, नैक से मिला ‘ए ++’ ग्रेड : दीक्षांत समारोह में महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू हुई शामिल

गया : एक मशहूर कहावत है "जहाँ चाह, वहाँ राह", बेशक इस कहावत में कही बातों में पूरी सच्चाई है जिसे समय - समय पर दक्षिणी बिहार के सीमावर्ती ज़िले गया में स्थित सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार (सीयूएसबी) ने सच कर दिखाया है|

जन सम्पर्क पदाधिकारी (पीआरओ) मोहम्मद मुदस्सीर आलम ने कहा कि वर्ष 2009 में संसद के अधिनियम "सेंट्रल यूनिवर्सिटीज एक्ट 2009' के अंतर्गत स्थापित दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय हमेशा उत्कृष्ट शैक्षाणिक पथ पर अग्रसर रहा है और नए - नए कृतिमान स्थापित किया है |

अब जब आज नया वर्ष 2024 प्रारंभ हो चूका है एक नज़र सीयूएसबी के वर्ष 2023 के सफर पर डालते हैं| शुरुवात करते हैं, बिहार राज्य के प्रथम प्रतिष्ठित सेंट्रल यूनिवर्सिटी के रूप में स्थापित सीयूएसबी ने अपने नाम अब तक की सबसे बड़ी ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज करते हुए 3.58 ग्रेड पॉइंट के साथ राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद् (नैक) से ‘ए ++’ ग्रेड प्राप्त किया | सीयूएसबी ने ‘ए ++’ ग्रेड प्राप्त कर देश के चुनिन्दा राष्ट्रीय उच्च शिक्षा संस्थानों के विशिष्ट समूह में शामिल हो गया साथ ही साथ नैक प्रदत्त ‘ए ++’ की श्रेणी प्राप्त करने वाला बिहार का पहला विश्वविद्यालय भी बन गया | वर्ष 2023 में विश्वविद्यालय में आयोजित अकादमिक कार्यक्रमों की तरफ नज़र डालें तो 20 अक्टूबर 2023 में आयोजित तीसरे दीक्षांत समारोह में महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने विजिटर (कुलाध्यक्ष) एवं मुख्य अतिथि के रूप में अपनी उपस्तिथि थी |

वर्ष 2018, 2019 और 2020 के दौरान अंडरग्रेजुएट (यूजी), पोस्टग्रेजुएट (पीजी) और एम.फिल./पीएचडी स्तर के 1142 उत्तीर्ण छात्रों को तीसरे दीक्षांत समारोह के दौरान डिग्री प्रदान की गई। इसके साथ विश्वविद्यालय परिसर में कई कॉन्फरेन्सेस, सेमिनार, वर्कशॉप, खेलकूद प्रतियोगिता, क्विज, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि आयोजित किए गए जो काफी यादगार रहा | कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह के संरक्षण में विश्वविद्यालय के प्राध्यापकों, शोधार्थियों तथा विद्यार्थियों ने पुरे वर्ष अकादमिक एवं अतिरिक्त सह पाठ्यचर्या में बेहतरीन प्रदर्शन दिया |

छात्रों की उपलब्धि पर नज़र डालें तो स्कूल ऑफ लॉ एंड गवर्नेंस (एसएलजी) के रिकॉर्ड सैंतीस (37) विद्यार्थियों ने बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) द्वारा आयोजित सहायक अभियोजन अधिकारी (असिस्टेंट प्रॉसिक्यूशन ऑफिसर - एपीओ) प्रतियोगी परीक्षा - 2020 में बाज़ी मारी । सीयूएसबी के मेघावी छात्रों - छात्राओं ने पठन - पाठन में निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन देते हुए जहाँ अच्छे ग्रेड हासिल किए वहीँ दूसरी तरफ कैंपस सिलेक्शन, प्रतियोगिता परीक्षा तथा इंटरव्यू के माध्यम से रोज़गार के अवसर हासिल किये |

सीयूएसबी के विभिन्न विभागों से रिकॉर्ड संख्या में 44 छात्रों को पीरामल फाउंडेशन की प्रतिष्ठित गांधी फेलोशिप के कैंपस प्लेसमेंट हुआ जिसके अंतर्गत सफल अभ्यर्थियों को दो वर्षों के लिए 25000 - 28000 रुपये का मासिक अनुदान दिया जाता है। इसके साथ कई अन्य संस्थानों में विद्यार्थियों का प्लेसमेंट अच्छे पैकेज पर हुआ है | विद्यार्थियों ने गेट / जेआरएफ / नेट आदि राष्ट्रस्तरीय परीक्षाओं में सफलता हासिल करके फ़ेलोशिप प्राप्त किया | कुछ विद्यार्थियों ने अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रस्तरीय कांफ्रेंस में अपने पत्र प्रस्तुत किए और कई पुरुस्कार भी जीते | पठन - पाठन के साथ छात्रों - छात्राओं ने राज्य स्तर और राष्ट्र स्तर की खेलकूद प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन देते हुए सफलता के झंडे गाड़े | इंफ्रास्ट्रचर की बात करें तो गया - पंचानपुर रोड (राष्ट्रीय राज्यमार्ग 120) पर स्तिथ 300 एकड़ में फैले हरे - भरे कैंपस में प्रथम और द्वितीय चरण के भवन निर्माण के अंतर्गत कई इमारतंन बन चुकी हैं | वर्ष 2023 के अक्टूबर के महीने में भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय और केनरा बैंक के संयुक्त उद्यम हायर एजुकेशन फंडिंग एजेंसी (हेफा) ने सीयूएसबी को भवन निर्माण के लिए 99.95 करोड़ रुपए दिए हैं | तीसरे चरण के अंतर्गत चार स्कूलों के भवन बनाए जाएंगे जिनमें स्कूल ऑफ़ ला एंड गवर्नेंस (अनुमानित राशि 27 करोड़), स्कूल ऑफ़ फिजिकल एंड केमिकल साइंसेज (अनुमानित राशि 29 करोड़), स्कूल ऑफ़ बिज़नेस स्टडीज एंड मैनेजमेंट (अनुमानित राशि 23 करोड़) एवं स्कूल ऑफ़ हेल्थ साइंसेज (अनुमानित राशि 19 करोड़) शामिल हैं |

2023 के उपलब्धियों के मद्देनज़र कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह के साथ समस्त विश्वविद्यालय परिवार एवं हितधारकों को आशा है कि वर्ष 2024 में भी सीयूएसबी चौतरफा उपलब्धियों के साथ नए - नए कृतिमान स्थापित करेगा जो समस्त बिहार के लिए गौरव की बात होगी | गया से मनीष कुमार

Gaya

Dec 30 2023, 21:08

गया जिला ठंड की चपेट में : भाजपा नेता अशोक प्रसाद भारती ने कहा- ठंड से बचने के लिए जलावन की व्यवस्था नहीं की गई

गया। भीषण ठण्ड के चलते पूरे गया जिला ठंड की चपेट में है। गया शहर के विभिन्न स्थानों पर जिला प्रशासन के द्वारा ठंड से बचने के लिए जलावन की व्यवस्था नहीं की गई है।

जलावन की व्यवस्था होने से रोजमर्रा के जिंदगी जीने वाले मजदूर रेन बसेरा में रहने वाले लोग अस्पताल में रोगियों के साथ रहने वाले लोग रेलवे स्टेशन का बस स्टैंड मैं रिक्शा चालक टेंपो ड्राइवर सहित जलावन जलने से काफी राहत महसूस करेंगे।

बिहार प्रदेश भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी अशोक प्रसाद भारती गया जिला भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता जिला मीडिया प्रभारी संतोष ठाकुर,भाजपा के वरिष्ठ नेता मुन्ना लाल पाठक, ने जिला प्रशासन से मांग किया कि गया शहर के चौक चौराहा अस्पताल मगध मेडिकल कॉलेज, सिकड़िया मोड़, बायपास, मंगलागौरी, विष्णुपद, चाँदचौरा, अम्बेडकर मार्केट, किरानीघाट, रेलवे स्टेशन जननी अस्पताल, शहर के सभी रैन बसेरा, जयप्रकाश नारायण अस्पताल, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड सहित प्रमुख चौक चौराहा पर जलावन की व्यवस्था की जाए आम जनता ठंड से राहत ले सके। अशोक प्रसाद भारती, प्रदेश मीडिया प्रभारी, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा, बिहार प्रदेश समेत कई लोग शामिल रहे।

Gaya

Dec 30 2023, 15:51

विकसित भारत हमारा संकल्प कार्यक्रम के तहत गरीब जनकल्याण योजना प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी वाला रथ पहुंचा

गया/आमस। जिले के आमस प्रखंड क्षेत्र के आमस झरी, सांवकला, कर्मडीह पंचायत में विकसित भारत हमारा संकल्प कार्यक्रम के तहत गरीब जनकल्याण योजना प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी वाला रथ पहुंचा। जहां उपस्थित सभी लोगों कों केंद्र सरकार के द्वारा प्रायोजित सभी विकाश योजनाओं एवं उपलब्धी के बारे में चलचित्र के माध्यम से दिखाया एवं बताया गया।

जहां संसद सुशील कुमार सिंह पहुंच लोगो से मुलाकात कर पार्टी को मजबूत बनाने को लेकर विचार विमर्श किया। 

मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अवतुल्य कुमार आर्य, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष रौशन गुप्ता,आमस मुखिया मनोज यादव, मुखिया प्रतिनिधि, कर्मडीह मुखिया चंपा देवी, रॉबिन सिंह, झरी दीपक सिंह, पप्पू सिंह, तापेश्वर सिंह, अजित मिश्रा, अजित कुमार, संतोष गुप्ता , बलिराम सिंह, कुलेन्द्र यादव, रामलखन यादव, रंजय सिंह, मोहन सिंह, रामस्वरूप सिंह, नंदकिशोर सिंह, रविंद्र सिंह, संजय यादव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थें।

Gaya

Dec 30 2023, 08:35

गया में नक्सलियों के चंगुल से मुक्त कंस्ट्रक्शन कंपनी के मुंशी ने बताई अपनी आपबीती : कहां- नक्सलियों द्वारा चार दिनों तक काफी दिक्कतें दी गई

गया : बिहार के गया में नक्सलियों के चंगुल से मुक्त मुंशी ने अपनी आपबीती बताई है. मुंशी ने कहा है कि नक्सलियों ने अगवा करने के बाद उसके साथ मारपीट की. चार दिनों तक जंगल पहाड़ पर रखा. मुंशी ने गया पुलिस का धन्यवाद दिया है कि उनके प्रयास से नक्सलियों ने उसे मुक्त किया है. 

वहीं गया के एसएसपी ने कहा है कि बिना किसी फिरौती की रकम के कंस्ट्रक्शन कंपनी के मुंशी को मुक्त कराया गया है. मुक्त हुए मुंशी ने अपनी आपबीती सुनाई. उसने बताया कि नक्सलियों द्वारा उसे चार दिन काफी दिक्कतें दी गई. उसे मारा पीटा जाता रहा. खाना जब मांगता था, तो बिस्किट देते थे. वहीं, पानी मांगने पर मारपीट की जाती थी. मुंशी शाहबाज ने बताया कि अगवा करने के बाद 6 किलोमीटर पहाड़ के ऊपर ले गए थे. नक्सलियों धमकी दे रहे थे कि पैसा नहीं आया तो जान मार देंगे. हथियार भी दिखाते थे. 

नक्सलियों को सता रहा था पुलिस का डर 

शाहबाज ने कहा कि नक्सली बार-बार यह भी आपस में बात करते थे कि पुलिस का प्रेशर है, चारों ओर से घेर रखा है. मुक्त मुंशी ने बताया कि उसे गया पुलिस पर पूरा भरोसा था, कि उसे मुक्त कर लिया जाएगा और वही हुआ. वह गया पलिस को धन्यवाद देता है और गया के एसएसपी आशीष भारती को इसके लिए बधाई देते हैं. 

गया के एसएसपी आशीष भारती ने कहां कि अगवा किए गए मुंशी शाहबाज खान को मुक्त करा लिया गया है. नक्सलियों ने उसे बांके बाजार थाना क्षेत्र में छोड़ा है। बिना किसी फिरौती की राशि के नक्सलियों ने सुरक्षा बलों के दबाव में उसे मुक्त किया है. इस संबंध में गया एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि 24 दिसंबर की रात को सूचना मिली थी, कि नक्सलियों ने लुटुआ थाना अंतर्गत असुराइन रोड के समीप पुल निर्माण में लगे शैल कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मचारियों को अपहरण कर लिया है. तुरंत ही सूचना मिलने के बाद कार्रवाई शुरू की गई.

इस क्रम में सामने आया, कि कंपनी के दो कर्मचारियों को छोड़ दिया गया है, लेकिन एक शाहबाज खान को नक्सली अपने साथ लेकर गए हैं. वहीं, 30 लाख रुपए की डिमांड नक्सलियों के द्वारा उसे छोड़ने के एवज में की गई है. विशेष टीम का किया गया गठन : इस तरह का मामला सामने आने के बाद विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें सीआरपीएफ-एसटीएफ और गया पुलिस की टीम को शामिल किया गया था. सुरक्षा बलों की टीम मुंशी का मुक्त करने के लिए लगातार छापामारी कर रही थी। चार दिनों के अंतराल में सुरक्षा बलों की दबिश से घबराकर नक्सलियों ने मुंशी को मुक्त कर दिया है। 

Gaya

Dec 29 2023, 19:57

31 दिसंबर को डोभी में भव्य पूजित अक्षत कलश शोभा यात्रा का होगा आयोजन : गांव-गांव में प्रचार-प्रसार जारी

गया : जिले के आमस प्रखंड क्षेत्र के डोभी नगर में श्री राम जन्मभूमि अयोध्या जी से आए पूजित अक्षत कलश को घर-घर पंहुचाने हेतु राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के नेतृत्व में एक भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी। 

जो 31 दिसंबर दिन रविवार को दोपहर 12 बजे से डोभी ठकरवारी से प्रारंभ होगी, जो सबसे पहले देवी मंडप डोभी उसके बाद हनुमान चौक (चतरा मोड़) होते हुए केशापि देवी मंडप तक जाएगी, पुन: वापसी हनुमान चौक होते हुए श्री राम चौक (गया मोड़) से मुड़कर काली मंदिर वकीलगंज जाएगी, उसके बाद पुन: डोभी ठाकुरवाड़ी आकर समाप्त हो जायेगी।

इस शोभा यात्रा में सभी महिलाएं गेरुआ रंग की वस्त्र और सभी पुरुष सनातनी वेश-भूषा में गाजे बाजे के साथ शामिल होंगे। इसके पश्चात पूजित अक्षत को 1 जनवरी से 15 जनवरी तक मातृ शक्ति व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा घर घर वितरण किया जायेगा। इसके अलावा अलग-अलग पंचायतों के लिए बनाए गए अक्षत कलश भी रवाना किए जायेंगे। 

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के डोभी खंड कार्यवाह विनोद कुमार पाण्डेय बताते है कि 22 जनवरी को नगर के सभी मंदिरों में 11 बजे से भजन कीर्तन की जाएगी 

और अयोध्या में होने वाले राम लल्ला प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण किया जायेगा। 

साथ ही इस दिन डोभी ठाकुरवाड़ी में सुबह 08 बजे से 108 हनुमान चालीसा का पाठ किया जायेगा, इसके साथ रात्रि में हनुमान चौक व श्री राम चौक पर दीप प्रज्वलित की जाएगी सह नगर के सभी घरों में दीप जलाकर दीवाली मनाई जाएगी। 

इसी मौके पर उन्होंने डोभी प्रखंड के सभी सनातनी मां,बहनों भाई व बंधुओ से अनुरोध किया की वो इस पवित्र कार्यक्रम में शामिल होकर इसे सफल बनाए एवं 500 वर्ष की प्रतीक्षा के पश्चात प्रभु श्री राम जी का अयोध्या आगमन का उत्सव भरपूर मनाए।

गया से मनीष कुमार

Gaya

Dec 29 2023, 18:42

नीतीश कुमार जदयू के बने राष्ट्रीय अध्यक्ष, राजनीति को देंगे नई दिशा : कुमार गौरव

गया : शहर के बिसार तालाब स्थित युवा जदयू कार्यालय में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बनने पर युवा जदयू के गया जिलाध्यक्ष कुमार गौरव उर्फ गौरव सिन्हा ने मिठाई बांटकर और एक दूसरे को गुलाल लगाकर बधाई दी। 

साथ ही उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार समाज के हर वर्ग का बराबर का ख्याल रखने वाले नेता हैं। इनके सानिध्य में रहकर हमें जनसेवा करने का मौका मिला है, यह हमलोगों के लिए गौरव की बात है। इतना ही नहीं जदयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी एवं राष्ट्रीय परिषद की दिल्ली बैठक में चार अहम प्रस्ताव पारित किए गए. 

जिसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बतौर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष खास जिम्मेदारी सौंपी गई है। नीतीश कुमार बिहार की राजनीति में इसलिए सम्मान के पात्र हैं क्योंकि इन्होंने बिहार के विकास में निरंतर कार्य करते रहे हैं। इस तरह बिहार के युवाओं, बेटियों, असहायों के सहयोग के साथ-साथ विकसित बिहार की इबारत लिख रहे हैं। ऐसे नेता को पार्टी की राष्ट्रीय कमान सौंपा जाना बेहतर राजनीति का परिचायक है। 

इस मौके पर युवा जदयू नेता शिवा पांडेय, राजा खान , सैयद शाहबाज, यश यादव, सोनू, दिनेश यादव, अनुज कुमार, अमरेश कुमार, दिनेश यादव, अनुज कुमार, अमरेश कुमार आदि लोग शामिल थे।

गया से मनीष कुमार

Gaya

Dec 30 2023, 05:21

मिनी ट्रक से जंगली लकड़ी किया गया जप्त : बाराचट्टी क्षेत्र में कई जगहों पर अवैध लकड़ियों व पटरा के खुले हैं टाल

गया/बाराचट्टी। बिहार राज्य के गया जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र के सूर्य मंडल चेक पोस्ट के पास शुक्रवार की अहले सुबह तकरीबन तीन बजे के आसपास वन विभाग की टीम ने एक मिनी ट्रक में जंगल की अवैध लोडेड लकड़ियों के साथ जप्त कर रेंज ऑफिस में लाई है। 

फॉरेस्टर राकेश कुमार ने इसकी जानकारी दी है बताया कि मिली गुप्त सूचना के आधार पर मिनी ट्रक को जप्त किया गया है युक्त ट्रक में जंगल की विभिन्न प्रजातियों की लकड़ियों खचा-खच भरा हुआ है, बताया कि इस दौरान चालक आदि भागने में सफल रहे, श्री कुमार ने बताया की इस संबंध में अग्रिम कार्रवाई में जारी है।

 

बताते चले की लकड़ी माफियाओं के द्वारा यह लगातार खेल कई वर्षों से जारी है, सोर्स बताते हैं कि यह खेल काफी लंबे समय से चल रहा है खास कर यह खेल रात्रि 11:00 बजे के बाद शुरू हो जाती है और लकड़ी माफियाओं के द्वारा निर्धारित जगह पर रात्रि का फायदा उठाते हुए लकड़ियों को गंतव्य जगहों तक पहुंचा दी जाती है, सोर्स बताते हैं कि इस खेल में वन विभाग से संबंधित कुछ कर्मी की मिलीभगत से अवैध खेल रात्रि की अंधेरों में खेली जाती है, अगर यह खेल समाप्त नहीं हुआ तो वह दिन दूर नहीं रहेंगे जो माफियाओं के द्वारा बचे खुचे जंगल हैं वह भी समाप्त कर दी जाएगी। 

आपको बताते चले कि बाराचट्टी क्षेत्र में कई जगहों पर अवैध लकड़ियों टाल , पटरा आदि लगाकार खुलेआम दिन के उजाले में बेचे जाते हैं और इस पर वन विभाग चुप रहते हैं और इस पर कोई कार्रवाई करना उचित नहीं समझते हैं यह भी सवाल वन विभाग के बीच में खड़ा करता है।

रिपोर्ट : गणेश गुप्ता

Gaya

Dec 29 2023, 14:31

बोधगया के कालचक्र मैदान में बौद्ध धर्म गुरू दलाई लामा का पहला दिन टीचिंग कार्यक्रम हुआ संपन्न, 60 हजार से अधिक बौद्ध श्रद्धालु शामिल हुए

गया : बिहार के बोधगया में बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा का प्रवचन आज शुक्रवार से शुरू हुआ. यह प्रवचन तीन दिनों तक चलेगा. बोधगया के कालचक्र मैदान में पहले दिन प्रवचन के दौरान 14 वें बौद्ध धर्म गुरू दलाई लामा ने कहा कि मनुष्य जितना चिंतन करेगा, उतनी ही स्पष्टता आएगी. इससे सूक्ष्म चित स्पष्ट हो जाता है. वहीं, यह भी कहा कि गौतम बुद्ध ने पुण्य का संचय किया. पुण्य का संचय के बाद उन्हें बुद्धत्व की प्राप्ति हुई.

कालचक्र मैदान में बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा का प्रवचन हो रहा है. पहले दिन शुक्रवार को प्रवचन हुआ, जिसमें करीब 60 हजार से अधिक बौद्ध श्रद्धालु शामिल हुए. यह श्रद्धालु तकरीबन 5 दर्जन से अधिक देशों से बोधगया को पहुंचे हैं और बौद्ध धर्म गुरू के प्रवचन का लाभ उठा रहे हैं.

बोधगया के कालचक्र मैदान में पहले दिन टीचिंग के दौरान 14 वें बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा ने कहा कि जो मनुष्य जितना चिंतन करेगा, उसमें उतनी स्पष्टता आएगी. चिंतन से सूक्ष्म चित स्पष्ट हो जाता है. हर मनुष्य को इसकी कोशिश करनी चाहिए. कोशिश से निश्चित तौर पर लाभ होता है. वहीं वहधि चित्त की प्रार्थना को भी आवश्यक बताया. 

बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा ने यह भी कहा कि गौतम बुद्ध ने भी पुण्य का संचय किया था. गौतम बुद्ध के पुण्य संचय के बाद उन्हें बुद्धत्व की प्राप्ति हुई. कहा कि हम लोग जितना ज्यादा चिंतन करेंगे, क्लेेश उतने ही कम होते चले जाएंगे.

बोधगया में बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा का आज से टीचिंग कार्यक्रम शुरू हुआ. टीचिंग तीन दिवसीय है, जो कि 29 दिसंबर से शुरू होकर 30 और 31 दिसंबर को भी आयोजित है. इसमें तकरीबन 5 दर्जन देशों के 50 से 60 हजार बौद्ध श्रद्धालु शामिल हुए और बौद्ध धर्म गुरू दलाई लामा के प्रवचन का लाभ उठाएंगे.

सुबह के 7:40 बजे अपने प्रवास स्थल तिब्बती मॉनेस्ट्री से बौद्ध धर्म गुरू दलाई लामा निकले. इसके बाद वे कालचक्र मैदान को पहुंचें. कालचक्र मैदान में बने विशाल पंडाल में ही टीचिंग कार्यक्रम आयोजित है. इसके लिए तीन विशाल पंडाल बनाए गए हैं. वहीं, तमाम व्यवस्थाएं पुख्ता की गई है.

बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा के प्रवचन के लिए तीन बड़े पंडाल बनाए गए हैं. इस पंडाल में ही बौद्ध श्रद्धालु बैठकर दलाई लामा जी का प्रवचन का लाभ उठा रहे. बौद्ध धर्म गुुरू दलाई लामा के द्वारा 8:00 बजे के आसपास कालचक्र मैदान में बुद्धा स्टैचू का उद्घाटन किया गया. काल चक्र मैदान में यह पहली बुद्ध स्टैचू बनी है. इसमें भगवान बुद्ध कमल धारण कर ध्यान की मुद्रा में विराजमान हैं.

बौद्ध धर्म गुरू दलाई लामा के टीचिंग कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षा व्यवस्था में स्थानीय सिक्योरिटी के अलावे तिब्बती सिक्योरिटी की बड़ी भागीदारी है. चप्पे -चप्पे पर पुलिस की तैनाती टीचिंग स्थल और उसके आसपास की गई है. वहीं, पूरे एरिया को सीसीटीवी की जद में रखा गया है.

बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा कालचक्र मैदान में तकरीबन सुबह के 8:00 बजे से टीचिंग कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे. यह टीचिंग कार्यक्रम सुबह के 10:00 बजे तक चलेगा. इसका अलग-अलग भाषाओं में प्रसारण में एफएम पर प्रसारण किया जा रहा है.

स्विट्जरलैंड से बौद्ध धर्म गुरू दलाई लामा का प्रवचन सुनने आई डेेकली डाॅकर ने कहा कि आज मन प्रसन्न हो गया है. बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा ने ज्ञान बांटा है. दिल को काफी शांति मिली है. उन्होंने कहा है कि सहनशक्ति बनाईए. बोधि चित्त को प्राप्त कीजिए. 

वहीं, अरुणाचल के हेड लामा धर्मदास ने कहा कि मन को शुद्ध करने का ज्ञान बौद्ध धर्म गुुरू ने दिया है.

गया से मनीष कुमार

Gaya

Dec 29 2023, 12:03

गया में पुलिस और सुरक्षाबलों के दबिश के बाद नक्सलियों ने अगवा मुंशी को छोड़ा, बीते चार दिनों से कर रखा था अगवा

गया : जिला पुलिस के दवाब के आगे नक्सलियों की एक नहीं चली। आखिकार नक्सलियों ने घुटने टेक दिए और चार दिन पहले अपह्रत कर ले गए मुंशी शहबाज को बांकेबाजार के क्षेत्र में छोड़ गए। जिला पुलिस अपनी इस सफलता को लेकर काफी उत्साहित है। पुलिस के आला अधिकारी बाँकेबाजार थाना पहुंच कर नक्सलियों द्वारा मुक्त किए गए मुंशी शहबाज से तमाम जानकारी लेने में जुटे हैं। सभी के सभी अपह्रत से पूछताछ में जुटे हैं। 

अपह्रत मुंशी के छोड़े जाने की पुष्टि एसएसपी आशीष भारती ने की है। उन्होंने बताया कि अपह्रत को बाँकेबाजार के बाँकेधाम से जिला पुलिस ने एसटीएफ और सुरक्षा एजेंसियों की मदद से रिकवर कर लिया है। कंस्ट्रक्शन कम्पनी के इंजीनियर अमरेंद्र ने बताया कि मुंशी को पुलिस ने रिकवर कर लिया है। 

एसपी ने बताया कि कम्पनी में काम करने वाले सहयोगी इंजीनियर अनिल कुमार बाँकेबाजार में किराए के मकान में रहते हैं। रात 8 बजे शहबाज सीधे अनिल के कमरे पर पहुंच गया। उस देखते ही अनिल अचंभे में पड़ गया। शहबाज से अनिल ने पूछा तो उसने बताया कि नक्सली बाँकेधाम के पास छोड़ गए। वहां से पैदल आपके घर तक आ गए। यह सुनते ही अनिल ने पुलिस को शहबाज के मिलने की सूचना दी। सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पुलिस पहुंची और शहबाज को अपने साथ लेकर तेजी से चली गई है।  

इधर शैल कंस्ट्रक्शन कम्पनी के मालिक शैलेन्द्र सिंह ने मुंशी शहबाज को छोड़े जाने की भी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि शहबाज के छोड़े जाने कम्पनी को बड़ी राहत मिली है।  

गौरतलब है कि बीते 24 दिसम्बर की रात को नक्सलियों ने लुटुआ के असुराइन में नदी पर पुल बना रहे शैल कान कंस्ट्रक्शन कम्पनी के तीन आदमियों को किडनैप कर लिया था। लेकिन दो आदमी को उसी रात जंगल में छोड़ दिया था और शहबाज को अपने कब्जे में रख लिया था। साथ ही शहबाज को छोड़े जाने के एवज में 30 लाख रुपये की लेवी की मांग कन्स्ट्रक्शन कम्पनी से की की थी। साथ ही 24 घण्टे के अंदर लेवी नहीं दिए जाने की स्थिति में शहबाज को मार दिए जाने की धमकी भी नक्सलियों ने दी थी। इस घटना के बाद से जिला पुलिस ताबड़तोड़ सर्च ऑपरेशन और सम्भावित ठिकानों पर दिन रात दबिश देने में जुटी थी। साथ ही हिरासत में लेकर पूछताछ करने में जुटी थी। पुलिस के इस एक्शन को देख नक्सली घुटने टेक दिए और अपह्रत को छोड़ गए।

एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई जारी है। उन्होंने बताया कि यह बहुत ही चैलेंजिंग टास्क था। आफ्टर आल पुलिस सफल रही।

गया से मनीष कुमार

Gaya

Dec 28 2023, 23:04

भाजपा राष्ट्रीय अनुसूचित जाति मोर्चा की आगामी 2024 मे होने वाले कार्यक्रम की दृष्टिकोण को लेकर हुई बैठक

गया। भाजपा राष्ट्रीय अनुसूचित जाति मोर्चा की आगामी 2024 मे होने वाले कार्यक्रम की दृष्टिकोण से बैठक हुई। इस वर्चुअल बैठक में सभी राज्यों के आईटी सेल के प्रदेश प्रभारी, संयोजक, सह संयोजक एवं मीडिया प्रभारी उपस्थित रहे।

जहाँ मुख्य वक्ता के रूप में केंद्रीय संगठन वी.सतीश, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्या, राष्ट्रीय महामंत्री बुलंदशहर के सांसद एवं आईटी व सोशल मीडिया के राष्ट्रीय प्रभारी डॉ भोला सिंह एवं मीडिया प्रभारी मुकेश कुमार जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।

वही, इस बैठक को सुचारू रूप से संचालन कर रही सोशल मीडिया की राष्ट्रीय प्रभारी बड़ी बहन प्रो. अनीमा सोनकर के द्वारा किया गया। इसकी जानकारी बिहार प्रदेश मीडिया प्रभारी अशोक प्रसाद भारती ने दिया है।