मिनी ट्रक से जंगली लकड़ी किया गया जप्त : बाराचट्टी क्षेत्र में कई जगहों पर अवैध लकड़ियों व पटरा के खुले हैं टाल
गया/बाराचट्टी। बिहार राज्य के गया जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र के सूर्य मंडल चेक पोस्ट के पास शुक्रवार की अहले सुबह तकरीबन तीन बजे के आसपास वन विभाग की टीम ने एक मिनी ट्रक में जंगल की अवैध लोडेड लकड़ियों के साथ जप्त कर रेंज ऑफिस में लाई है।
फॉरेस्टर राकेश कुमार ने इसकी जानकारी दी है बताया कि मिली गुप्त सूचना के आधार पर मिनी ट्रक को जप्त किया गया है युक्त ट्रक में जंगल की विभिन्न प्रजातियों की लकड़ियों खचा-खच भरा हुआ है, बताया कि इस दौरान चालक आदि भागने में सफल रहे, श्री कुमार ने बताया की इस संबंध में अग्रिम कार्रवाई में जारी है।
बताते चले की लकड़ी माफियाओं के द्वारा यह लगातार खेल कई वर्षों से जारी है, सोर्स बताते हैं कि यह खेल काफी लंबे समय से चल रहा है खास कर यह खेल रात्रि 11:00 बजे के बाद शुरू हो जाती है और लकड़ी माफियाओं के द्वारा निर्धारित जगह पर रात्रि का फायदा उठाते हुए लकड़ियों को गंतव्य जगहों तक पहुंचा दी जाती है, सोर्स बताते हैं कि इस खेल में वन विभाग से संबंधित कुछ कर्मी की मिलीभगत से अवैध खेल रात्रि की अंधेरों में खेली जाती है, अगर यह खेल समाप्त नहीं हुआ तो वह दिन दूर नहीं रहेंगे जो माफियाओं के द्वारा बचे खुचे जंगल हैं वह भी समाप्त कर दी जाएगी।
आपको बताते चले कि बाराचट्टी क्षेत्र में कई जगहों पर अवैध लकड़ियों टाल , पटरा आदि लगाकार खुलेआम दिन के उजाले में बेचे जाते हैं और इस पर वन विभाग चुप रहते हैं और इस पर कोई कार्रवाई करना उचित नहीं समझते हैं यह भी सवाल वन विभाग के बीच में खड़ा करता है।
रिपोर्ट : गणेश गुप्ता
Dec 29 2023, 18:42