मिनी ट्रक से जंगली लकड़ी किया गया जप्त : बाराचट्टी क्षेत्र में कई जगहों पर अवैध लकड़ियों व पटरा के खुले हैं टाल

गया/बाराचट्टी। बिहार राज्य के गया जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र के सूर्य मंडल चेक पोस्ट के पास शुक्रवार की अहले सुबह तकरीबन तीन बजे के आसपास वन विभाग की टीम ने एक मिनी ट्रक में जंगल की अवैध लोडेड लकड़ियों के साथ जप्त कर रेंज ऑफिस में लाई है। 

फॉरेस्टर राकेश कुमार ने इसकी जानकारी दी है बताया कि मिली गुप्त सूचना के आधार पर मिनी ट्रक को जप्त किया गया है युक्त ट्रक में जंगल की विभिन्न प्रजातियों की लकड़ियों खचा-खच भरा हुआ है, बताया कि इस दौरान चालक आदि भागने में सफल रहे, श्री कुमार ने बताया की इस संबंध में अग्रिम कार्रवाई में जारी है।

 

बताते चले की लकड़ी माफियाओं के द्वारा यह लगातार खेल कई वर्षों से जारी है, सोर्स बताते हैं कि यह खेल काफी लंबे समय से चल रहा है खास कर यह खेल रात्रि 11:00 बजे के बाद शुरू हो जाती है और लकड़ी माफियाओं के द्वारा निर्धारित जगह पर रात्रि का फायदा उठाते हुए लकड़ियों को गंतव्य जगहों तक पहुंचा दी जाती है, सोर्स बताते हैं कि इस खेल में वन विभाग से संबंधित कुछ कर्मी की मिलीभगत से अवैध खेल रात्रि की अंधेरों में खेली जाती है, अगर यह खेल समाप्त नहीं हुआ तो वह दिन दूर नहीं रहेंगे जो माफियाओं के द्वारा बचे खुचे जंगल हैं वह भी समाप्त कर दी जाएगी। 

आपको बताते चले कि बाराचट्टी क्षेत्र में कई जगहों पर अवैध लकड़ियों टाल , पटरा आदि लगाकार खुलेआम दिन के उजाले में बेचे जाते हैं और इस पर वन विभाग चुप रहते हैं और इस पर कोई कार्रवाई करना उचित नहीं समझते हैं यह भी सवाल वन विभाग के बीच में खड़ा करता है।

रिपोर्ट : गणेश गुप्ता

बोधगया के कालचक्र मैदान में बौद्ध धर्म गुरू दलाई लामा का पहला दिन टीचिंग कार्यक्रम हुआ संपन्न, 60 हजार से अधिक बौद्ध श्रद्धालु शामिल हुए

गया : बिहार के बोधगया में बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा का प्रवचन आज शुक्रवार से शुरू हुआ. यह प्रवचन तीन दिनों तक चलेगा. बोधगया के कालचक्र मैदान में पहले दिन प्रवचन के दौरान 14 वें बौद्ध धर्म गुरू दलाई लामा ने कहा कि मनुष्य जितना चिंतन करेगा, उतनी ही स्पष्टता आएगी. इससे सूक्ष्म चित स्पष्ट हो जाता है. वहीं, यह भी कहा कि गौतम बुद्ध ने पुण्य का संचय किया. पुण्य का संचय के बाद उन्हें बुद्धत्व की प्राप्ति हुई.

कालचक्र मैदान में बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा का प्रवचन हो रहा है. पहले दिन शुक्रवार को प्रवचन हुआ, जिसमें करीब 60 हजार से अधिक बौद्ध श्रद्धालु शामिल हुए. यह श्रद्धालु तकरीबन 5 दर्जन से अधिक देशों से बोधगया को पहुंचे हैं और बौद्ध धर्म गुरू के प्रवचन का लाभ उठा रहे हैं.

बोधगया के कालचक्र मैदान में पहले दिन टीचिंग के दौरान 14 वें बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा ने कहा कि जो मनुष्य जितना चिंतन करेगा, उसमें उतनी स्पष्टता आएगी. चिंतन से सूक्ष्म चित स्पष्ट हो जाता है. हर मनुष्य को इसकी कोशिश करनी चाहिए. कोशिश से निश्चित तौर पर लाभ होता है. वहीं वहधि चित्त की प्रार्थना को भी आवश्यक बताया. 

बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा ने यह भी कहा कि गौतम बुद्ध ने भी पुण्य का संचय किया था. गौतम बुद्ध के पुण्य संचय के बाद उन्हें बुद्धत्व की प्राप्ति हुई. कहा कि हम लोग जितना ज्यादा चिंतन करेंगे, क्लेेश उतने ही कम होते चले जाएंगे.

बोधगया में बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा का आज से टीचिंग कार्यक्रम शुरू हुआ. टीचिंग तीन दिवसीय है, जो कि 29 दिसंबर से शुरू होकर 30 और 31 दिसंबर को भी आयोजित है. इसमें तकरीबन 5 दर्जन देशों के 50 से 60 हजार बौद्ध श्रद्धालु शामिल हुए और बौद्ध धर्म गुरू दलाई लामा के प्रवचन का लाभ उठाएंगे.

सुबह के 7:40 बजे अपने प्रवास स्थल तिब्बती मॉनेस्ट्री से बौद्ध धर्म गुरू दलाई लामा निकले. इसके बाद वे कालचक्र मैदान को पहुंचें. कालचक्र मैदान में बने विशाल पंडाल में ही टीचिंग कार्यक्रम आयोजित है. इसके लिए तीन विशाल पंडाल बनाए गए हैं. वहीं, तमाम व्यवस्थाएं पुख्ता की गई है.

बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा के प्रवचन के लिए तीन बड़े पंडाल बनाए गए हैं. इस पंडाल में ही बौद्ध श्रद्धालु बैठकर दलाई लामा जी का प्रवचन का लाभ उठा रहे. बौद्ध धर्म गुुरू दलाई लामा के द्वारा 8:00 बजे के आसपास कालचक्र मैदान में बुद्धा स्टैचू का उद्घाटन किया गया. काल चक्र मैदान में यह पहली बुद्ध स्टैचू बनी है. इसमें भगवान बुद्ध कमल धारण कर ध्यान की मुद्रा में विराजमान हैं.

बौद्ध धर्म गुरू दलाई लामा के टीचिंग कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षा व्यवस्था में स्थानीय सिक्योरिटी के अलावे तिब्बती सिक्योरिटी की बड़ी भागीदारी है. चप्पे -चप्पे पर पुलिस की तैनाती टीचिंग स्थल और उसके आसपास की गई है. वहीं, पूरे एरिया को सीसीटीवी की जद में रखा गया है.

बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा कालचक्र मैदान में तकरीबन सुबह के 8:00 बजे से टीचिंग कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे. यह टीचिंग कार्यक्रम सुबह के 10:00 बजे तक चलेगा. इसका अलग-अलग भाषाओं में प्रसारण में एफएम पर प्रसारण किया जा रहा है.

स्विट्जरलैंड से बौद्ध धर्म गुरू दलाई लामा का प्रवचन सुनने आई डेेकली डाॅकर ने कहा कि आज मन प्रसन्न हो गया है. बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा ने ज्ञान बांटा है. दिल को काफी शांति मिली है. उन्होंने कहा है कि सहनशक्ति बनाईए. बोधि चित्त को प्राप्त कीजिए. 

वहीं, अरुणाचल के हेड लामा धर्मदास ने कहा कि मन को शुद्ध करने का ज्ञान बौद्ध धर्म गुुरू ने दिया है.

गया से मनीष कुमार

गया में पुलिस और सुरक्षाबलों के दबिश के बाद नक्सलियों ने अगवा मुंशी को छोड़ा, बीते चार दिनों से कर रखा था अगवा

गया : जिला पुलिस के दवाब के आगे नक्सलियों की एक नहीं चली। आखिकार नक्सलियों ने घुटने टेक दिए और चार दिन पहले अपह्रत कर ले गए मुंशी शहबाज को बांकेबाजार के क्षेत्र में छोड़ गए। जिला पुलिस अपनी इस सफलता को लेकर काफी उत्साहित है। पुलिस के आला अधिकारी बाँकेबाजार थाना पहुंच कर नक्सलियों द्वारा मुक्त किए गए मुंशी शहबाज से तमाम जानकारी लेने में जुटे हैं। सभी के सभी अपह्रत से पूछताछ में जुटे हैं। 

अपह्रत मुंशी के छोड़े जाने की पुष्टि एसएसपी आशीष भारती ने की है। उन्होंने बताया कि अपह्रत को बाँकेबाजार के बाँकेधाम से जिला पुलिस ने एसटीएफ और सुरक्षा एजेंसियों की मदद से रिकवर कर लिया है। कंस्ट्रक्शन कम्पनी के इंजीनियर अमरेंद्र ने बताया कि मुंशी को पुलिस ने रिकवर कर लिया है। 

एसपी ने बताया कि कम्पनी में काम करने वाले सहयोगी इंजीनियर अनिल कुमार बाँकेबाजार में किराए के मकान में रहते हैं। रात 8 बजे शहबाज सीधे अनिल के कमरे पर पहुंच गया। उस देखते ही अनिल अचंभे में पड़ गया। शहबाज से अनिल ने पूछा तो उसने बताया कि नक्सली बाँकेधाम के पास छोड़ गए। वहां से पैदल आपके घर तक आ गए। यह सुनते ही अनिल ने पुलिस को शहबाज के मिलने की सूचना दी। सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पुलिस पहुंची और शहबाज को अपने साथ लेकर तेजी से चली गई है।  

इधर शैल कंस्ट्रक्शन कम्पनी के मालिक शैलेन्द्र सिंह ने मुंशी शहबाज को छोड़े जाने की भी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि शहबाज के छोड़े जाने कम्पनी को बड़ी राहत मिली है।  

गौरतलब है कि बीते 24 दिसम्बर की रात को नक्सलियों ने लुटुआ के असुराइन में नदी पर पुल बना रहे शैल कान कंस्ट्रक्शन कम्पनी के तीन आदमियों को किडनैप कर लिया था। लेकिन दो आदमी को उसी रात जंगल में छोड़ दिया था और शहबाज को अपने कब्जे में रख लिया था। साथ ही शहबाज को छोड़े जाने के एवज में 30 लाख रुपये की लेवी की मांग कन्स्ट्रक्शन कम्पनी से की की थी। साथ ही 24 घण्टे के अंदर लेवी नहीं दिए जाने की स्थिति में शहबाज को मार दिए जाने की धमकी भी नक्सलियों ने दी थी। इस घटना के बाद से जिला पुलिस ताबड़तोड़ सर्च ऑपरेशन और सम्भावित ठिकानों पर दिन रात दबिश देने में जुटी थी। साथ ही हिरासत में लेकर पूछताछ करने में जुटी थी। पुलिस के इस एक्शन को देख नक्सली घुटने टेक दिए और अपह्रत को छोड़ गए।

एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई जारी है। उन्होंने बताया कि यह बहुत ही चैलेंजिंग टास्क था। आफ्टर आल पुलिस सफल रही।

गया से मनीष कुमार

भाजपा राष्ट्रीय अनुसूचित जाति मोर्चा की आगामी 2024 मे होने वाले कार्यक्रम की दृष्टिकोण को लेकर हुई बैठक

गया। भाजपा राष्ट्रीय अनुसूचित जाति मोर्चा की आगामी 2024 मे होने वाले कार्यक्रम की दृष्टिकोण से बैठक हुई। इस वर्चुअल बैठक में सभी राज्यों के आईटी सेल के प्रदेश प्रभारी, संयोजक, सह संयोजक एवं मीडिया प्रभारी उपस्थित रहे।

जहाँ मुख्य वक्ता के रूप में केंद्रीय संगठन वी.सतीश, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्या, राष्ट्रीय महामंत्री बुलंदशहर के सांसद एवं आईटी व सोशल मीडिया के राष्ट्रीय प्रभारी डॉ भोला सिंह एवं मीडिया प्रभारी मुकेश कुमार जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।

वही, इस बैठक को सुचारू रूप से संचालन कर रही सोशल मीडिया की राष्ट्रीय प्रभारी बड़ी बहन प्रो. अनीमा सोनकर के द्वारा किया गया। इसकी जानकारी बिहार प्रदेश मीडिया प्रभारी अशोक प्रसाद भारती ने दिया है।

रशियन महिला का बैग हुआ गुम : सूचना के बाद डोभी पुलिस ने 2 घंटे के अंदर रशियन महिला को सौंपा बैग

गया/डोभी। डोभी थाने की पुलिस ने रशियन महिला का बैग डोभी के नीलांजना नदी के किनारे लावारिस हालत में पाया। इसको लेकर विदेशी महिला काफी खुश हुई और डोभी पुलिस को धन्यवाद दिया। मालूम हो की गुरुवार की सुबह विदेशी महिला बनारस से आने के क्रम में डोभी बाजार में महिला का बैग छूट गया था। 

उच्चक्कों ने महिला का बैग ले जाकर नीलांजना नदी किनारे फेक दिया। इस दौरान विदेशी महिला ने डोभी पुलिस को सूचना दी। इसके बाद डोभी पुलिस चतरा मोड़ एवं डोभी मोड पर सभी ऑटो की तलाशी ली। इस दौरान गश्त कर रही पुलिस वाहन ने सर्च अभियान के दौरान नीलांजना नदी किनारे लावारिस हालत में बैग पाया। बैग को डोभी पुलिस बरामद कर डोभी थाना परिसर में लाई।

डोभी थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने रशियन महिला को बैग सौंपा । रशियन महिला अपना बैग जांच कर बैग में रखा सारा सामान सही पाया। खुश होकर रसियन महिला डोभी पुलिस को धन्यवाद दिया। मालूम हो की बैग में पासपोर्ट, करेंसी, एवम अन्य सामान रखे थे।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।

गया में सामाजिक कार्यकर्ता सैयद इमरान नबी के साथ अल्पसंख्यक समुदाय के 4 दर्जन भाजपा में शामिल : कहा- मोदी सरकार दिला रही है मुसलमानों को हक

गया. गया में अल्पसंख्यक समुदाय के चार दर्जन लोग भाजपा में शामिल हो गए हैं. भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा बिहार प्रदेश के अध्यक्ष कमरूज्जमा अंसारी के नेतृत्व में सभी ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. भाजपा में शामिल होने वाले मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पीएम नरेंद्र मोदी तथा भाजपा में विश्वास व्यक्त किया है.

कहा है कि मोदी सरकार मुसलमान को उनका हक दिला रही है. गुरुवार को गया शहर के अलीगंज मोहल्ले में मुस्लिम समुदाय के 4 दर्जन लोग प्रदेश भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष कमरुज्जमा अंसारी के नेतृत्व में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इन्होंने पीएम मोदी तथा भाजपा में विश्वास व्यक्त किया है. इस मौके पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा बिहार प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष कमरुज्जमा अंसारी ने कहा कि आज तक कांग्रेस समेत अन्य पार्टियों ने मुसलमान को भाजपा का डर दिखाकर वोट लेकर छलने का काम किया है. मुसलमान की तरक्की उनके शासन में नहीं हो रही है. 

बिहार की ही बात करें तो अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों की स्थिति बेहद खराब है. आज भी ये छोटे मोटे दर्जी हैं, तो कोई टायर का पंक्चर बनाने को ही विवश है. बड़ी तादाद में मुस्लिम समुदाय के लोगों में अशिक्षा है. किंतु अब भाजपा और पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार में दिखा है कि मुसलमानों को उनका हक मिल रहा है और उनका विकास भी हो रहा है.

इसे देखते हुए मुझे कई जिलों से बुलावा आ रहा है कि मुस्लिम समुदाय के काफी संख्या में लोग भाजपा में शामिल होना चाहते हैं. इसी क्रम में वे गुरुवार को गया शहर के अलीगंज पहुंचे, जहां चार दर्जन लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है और मोदी जी तथा भाजपा में विश्वास व्यक्त किया है. भाजपा में शामिल होने वालों में मुख्य रूप से सैयद इमरान नबी, मोहम्मद इकबाल, मोहम्मद अनवर, पिंटू अंसारी, आसिफ करीम, मोहम्मद जावेद, मुन्ना, कमाल आजाद, शमशेर आलम, नईम, सगीर आदि शामिल है. भाजपा में शामिल होने वाले वरीय लोगों के रूप में सैयद इमरान नबी ने कहा कि आज हमारे विकल्प के रूप में भाजपा ही है, जो मुसलमानों के लिए सोच रही है और उनकी तरक्की हो रही है. आज तक कांग्रेस, राजद समेत अन्य पार्टियों ने भाजपा के नाम पर डराने और वोट लेकर छलने का ही काम किया है. अब मुस्लिम लोग जागरुक हो चुके हैं और उन्हें कोई नहीं छल सकता. 

हमारा विश्वास पीएम मोदी और भाजपा में है. आने वाले चुनाव में भाजपा की मोदी सरकार ही फिर सरकार बनाएगी और बिहार में 40 की 40 सीटों को जीतेगी. इस अवसर पर भाजपा नेता सैयद नौशाद अहमद, फैजुद्दीन साहब, फिरोज आलम साकरी, डा. जेड एच खान आदि उपस्थित रहे. कार्यक्रम के अध्यक्षता गया अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष मुजाहिर मासूम नेयाज सिद्दीकी, शमशेर, आफताब, शागुफ़्ता प्रवीण, अहमद आलम, मोहम्मद शहजाद अहमद, अशफाक अहमद, मोहम्मद सबीर, लल्लू कुरैशी, रिंकू मंसूरी, रिजवान अंसारी, शाहनवाज अकील, नसीम अहमद, मोहम्मद अनवर कुरैशी, एमाद अहमद आदि उपस्थित रहे.

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

बोधगया में कल से तीन दिवसीय बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा का होगा टीचिंग : कालचक्र मैदान में भव्य पंडाल का कराया गया निर्माण

गया। बिहार के बोधगया में बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा का कल से तीन दिवसीय टीचिंग कार्यक्रम का शुरुआत होगा जिसको लेकर बोधगया के कालचक्र मैदान में भव्य पंडाल का निर्माण कराया गया है जिसे रंग-बिरंगे लाइटों और फूलों से सजाया गया।

बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा 29, 30 और 31 दिसंबर को कालचक्र मैदान से तीन दिवसीय टीचिंग कार्यक्रम में प्रवचन देंगे। इस तीन दिवसीय टीचिंग कार्यक्रम में लगभग 53 देश के बौद्ध श्रद्धालु सुनेंगे। वहीं, कई देशों में भी बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा का टीचिंग कार्यक्रम एफएम के माध्यम से भी कई भाषाओं में इसका प्रचार प्रसार किया जाएगा। कालचक्र मैदान को पूरी तरह से सभी प्रवेश और निकासी गेटों पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई।

कालचक्र मैदान में प्रवेश करने वाले को जांच करने के बाद ही अनुमति दी जा रही है। गया के जिलाधिकारी एसएसपी समेत तमाम जिला प्रशासन के पदाधिकारी जायजा ले रहे और जहां पर भी कमियां दिख रही है उसे दुरुस्त करने का आदेश दी रही है। कल सुबह 7:51 बजे बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा के हाथों से कालचक्र मैदान के मुख्य द्वार के नजदीक महात्मा बुद्ध के ब्लेसिंग मुद्रा में 10.50 फुट आकार के उजला मार्बल के पत्थर से बनाए गए महात्मा बुद्ध के प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा। भगवान बुद्ध के प्रतिमा का निर्माण यही कालचक्र के मैदान में ही करवाया गया है। 

प्रतिमा काफी भव्य एवं आकर्षक भी है। उक्त प्रतिमा का संस्थापन बीटीएमसी द्वारा करवाया गया है। प्रतिमा को आकर्षक रूप देने के उद्देश्य से सचिव बीटीएमसी डॉ0 महाश्वेता महारथी एवं महाबोधि मंदिर के केयरटेकर मोंक डॉ० दीनानाथ स्वयं अपने देख-रेख में प्रतिमा का भव्य आकर बनवा रहे हैं।

गया पुलिस ने कुख्यात माओवादी विवेक यादव को पकड़वाने पर 3 लाख इनाम का किया एलान, कंस्ट्रक्शन कंपनी के मुंशी को किया था अगवा

गया - बिहार के गया में कुख्यात माओवादी विवेक यादव को पकड़वाने पर 3 लाख का इनाम दिया जाएगा. पोस्टर जारी कर गया पुलिस ने इसकी सूचना सोशल मीडिया वह अन्य माध्यमों से प्रसारित की है. 

बिहार-झारखंड में कई नक्सली घटना को अंजाम देने वाले भाकपा माओवादी के कुख्यात नक्सली विवेक यादव ने हाल ही के दिनों में गया के लुटुआ थाना के भुसिया में कंस्ट्रक्शन कंपनी के मुंशी शाहबाज खान को अगवा कर लिया था, उसे अब तक नक्सलियों ने मुक्त नहीं किया है. गया पुलिस की ओर से शाहबाज खान के संबंध में सूचना देने और उसे मुक्त करने में भूमिका निभाने पर या जानकारी देने पर 25 हजार का इनाम देने की भी घोषणा की है.

गया पुलिस की ओर से एक पोस्टर जारी किया गया है. इस पोस्टर में बताया गया है कि बिहार और झारखंड राज्य में कई नक्सली घटनाओं को अंजाम देने वाले विवेक यादव की गिरफ्तारी करवाने में सहयोग करने वाले को तीन लाख का इनाम दिया जाएगा. इसमें लिखा गया है, कि हाल ही में लुटुआ थाना क्षेत्र में शैल कंस्ट्रक्शन कंपनी के मुंशी को विवेक यादव के दस्ते के द्वारा अगवा कर लिया गया था. अगवा करने के बाद 30 लाख की लेवी की डिमांड की गई है, अन्यथा जान मारने की धमकी दी गई है.

गौरतलबों है कि हालिया दिनों में ही इसी सप्ताह विवेक यादव के दस्ते के द्वारा पुल निर्माण कार्य में लगे शैल कंस्ट्रक्शन कंपनी के मुंशी शाहबाज खान को अगवा कर लिया गया था. अगवा करने के बाद उसे अब तक नक्सलियों ने मुक्त नहीं किया है, जबकि इस घटना के चार दिन बीतने को हैं. इसके बीच गया पुलिस की ओर से कंस्ट्रक्शन कंपनी के मुंशी शाहबाज खान पिता लल्लू खान सेक्टर 06 भूली डी ब्लॉक थाना बैंक मोड़ जिला धनबाद (झारखंड) का पता बताने वाले को 25 हजार का इनाम देने की बात कही गई है. गया पुलिस की ओर से बताया गया है, कि 24 दिसंबर को शाहबाज खान का अपहरण नक्सलियों द्वारा किया गया है. इसके संबंध में लुटुआ थाना कांड संख्या 22/23 दर्ज है. यदि किसी व्यक्ति को इसकी जानकारी हो, तो गया पुलिस के जारी नंबर 99344 42530, 8491853050, 9431800573, 9431822973 पर सूचना दें. सुराग बताने वाले को 25 हजार का इनाम दिया जाएगा. वहीं, उसका नाम भी गोपनीय रखा जाएगा.

कंस्ट्रक्शन कंपनी के तीन मुंशी को नक्सलियों ने 24 दिसंबर को अगवा कर लिया था. दो मुंशी अर्जुन यादव और जनक सिंह को मुक्त कर दिया था, लेकिन शाहबाज खान को साथ लेकर चले गए थे. उसे छोड़ने के एवज में नक्सलियों के द्वारा 30 लाख की राशि की डिमांड की गई है, नहीं देने पर जान से मारने की बात कही गई है. फिलहाल शाहबाज खान को मुक्त करने के लिए सुरक्षा बलों का ऑपरेशन जारी है. इसके बीच गया पुलिस की ओर से इनाम की घोषणा की गई है.

इस संबंध में गया एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि नक्सली की गिरफ्तारी करवाने वाले को तीन लाख मिलेंगे. यह नक्सली विवेक यादव है, जो बिहार- झारखंड का कुख्यात है. इसी के द्वारा कंस्ट्रक्शन कंपनी के मुंशी शाहबाज खान को अगवा किया गया है और 30 लाख की लेवी की डिमांड की गई है. नक्सली विवेक यादव की गिरफ्तारी करवाने वाले को 3 लाख का इनाम दिया जाएगा. वहीं कंस्ट्रक्शन कंपनी के मुंशी शाहबाज खान का पता बताने वाले को 25 हजार का इनाम दिया जाएगा. दोनों ही स्थिति में सुराग देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा.

गया से मनीष कुमार

गया में जिलाधिकारी का जनता दरबार कल रहेगा स्थगित : डीपीआरओ ने दी जानकारी

गया : बिहार के गया में समाहरणालय सभाकक्ष में प्रत्येक शुक्रवार को जिलाधिकारी का आयोजित होने वाले जनता दरबार कल स्थगित रहेगा।

इसकी जानकारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ने प्रेस रिलीज कर दी है। 

जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया की धर्मगुरु दलाई लामा द्वारा बोधगया के कालचक्र मैदान में कार्यक्रम आयोजित रहने को लेकर तमाम पदाधिकारी विधि व्यवस्था में लगे रहने से कल जिलाधिकारी का जनता दरबार को स्थगित रखा गया है। 

गया जिले वासियों से अपील किया गया है कि कल की जनता दरबार स्थगित है इसलिए नहीं आए।

गया से मनीष कुमार

पुलिस ने अवैध महुआ शराब के साथ एक शराब तस्कर को किया गिरफ्तार

गया : बिहार के गया में मगध मेडिकल थाना की पुलिस ने 5 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। 

गिरफ्तार शराब तस्कर मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के ग्राम विष्णु गंज का रहने वाला कैलाश मांझी है। इसके खुलासा गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस रिलीज जारी कर की है। 

एसएसपी आशीष भारती ने जानकारी देते हुए कहा कि 5 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में मगध मेडिकल थाना में कांड संख्या 531/23 दर्ज कर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है।

गया से मनीष कुमार