बोधगया में कल से तीन दिवसीय बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा का होगा टीचिंग : कालचक्र मैदान में भव्य पंडाल का कराया गया निर्माण
![]()
गया। बिहार के बोधगया में बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा का कल से तीन दिवसीय टीचिंग कार्यक्रम का शुरुआत होगा जिसको लेकर बोधगया के कालचक्र मैदान में भव्य पंडाल का निर्माण कराया गया है जिसे रंग-बिरंगे लाइटों और फूलों से सजाया गया।
![]()
बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा 29, 30 और 31 दिसंबर को कालचक्र मैदान से तीन दिवसीय टीचिंग कार्यक्रम में प्रवचन देंगे। इस तीन दिवसीय टीचिंग कार्यक्रम में लगभग 53 देश के बौद्ध श्रद्धालु सुनेंगे। वहीं, कई देशों में भी बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा का टीचिंग कार्यक्रम एफएम के माध्यम से भी कई भाषाओं में इसका प्रचार प्रसार किया जाएगा। कालचक्र मैदान को पूरी तरह से सभी प्रवेश और निकासी गेटों पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई।
कालचक्र मैदान में प्रवेश करने वाले को जांच करने के बाद ही अनुमति दी जा रही है। गया के जिलाधिकारी एसएसपी समेत तमाम जिला प्रशासन के पदाधिकारी जायजा ले रहे और जहां पर भी कमियां दिख रही है उसे दुरुस्त करने का आदेश दी रही है। कल सुबह 7:51 बजे बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा के हाथों से कालचक्र मैदान के मुख्य द्वार के नजदीक महात्मा बुद्ध के ब्लेसिंग मुद्रा में 10.50 फुट आकार के उजला मार्बल के पत्थर से बनाए गए महात्मा बुद्ध के प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा। भगवान बुद्ध के प्रतिमा का निर्माण यही कालचक्र के मैदान में ही करवाया गया है।
प्रतिमा काफी भव्य एवं आकर्षक भी है। उक्त प्रतिमा का संस्थापन बीटीएमसी द्वारा करवाया गया है। प्रतिमा को आकर्षक रूप देने के उद्देश्य से सचिव बीटीएमसी डॉ0 महाश्वेता महारथी एवं महाबोधि मंदिर के केयरटेकर मोंक डॉ० दीनानाथ स्वयं अपने देख-रेख में प्रतिमा का भव्य आकर बनवा रहे हैं।










Dec 28 2023, 21:23
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
73.3k