गया पुलिस ने कुख्यात माओवादी विवेक यादव को पकड़वाने पर 3 लाख इनाम का किया एलान, कंस्ट्रक्शन कंपनी के मुंशी को किया था अगवा

गया - बिहार के गया में कुख्यात माओवादी विवेक यादव को पकड़वाने पर 3 लाख का इनाम दिया जाएगा. पोस्टर जारी कर गया पुलिस ने इसकी सूचना सोशल मीडिया वह अन्य माध्यमों से प्रसारित की है. 

बिहार-झारखंड में कई नक्सली घटना को अंजाम देने वाले भाकपा माओवादी के कुख्यात नक्सली विवेक यादव ने हाल ही के दिनों में गया के लुटुआ थाना के भुसिया में कंस्ट्रक्शन कंपनी के मुंशी शाहबाज खान को अगवा कर लिया था, उसे अब तक नक्सलियों ने मुक्त नहीं किया है. गया पुलिस की ओर से शाहबाज खान के संबंध में सूचना देने और उसे मुक्त करने में भूमिका निभाने पर या जानकारी देने पर 25 हजार का इनाम देने की भी घोषणा की है.

गया पुलिस की ओर से एक पोस्टर जारी किया गया है. इस पोस्टर में बताया गया है कि बिहार और झारखंड राज्य में कई नक्सली घटनाओं को अंजाम देने वाले विवेक यादव की गिरफ्तारी करवाने में सहयोग करने वाले को तीन लाख का इनाम दिया जाएगा. इसमें लिखा गया है, कि हाल ही में लुटुआ थाना क्षेत्र में शैल कंस्ट्रक्शन कंपनी के मुंशी को विवेक यादव के दस्ते के द्वारा अगवा कर लिया गया था. अगवा करने के बाद 30 लाख की लेवी की डिमांड की गई है, अन्यथा जान मारने की धमकी दी गई है.

गौरतलबों है कि हालिया दिनों में ही इसी सप्ताह विवेक यादव के दस्ते के द्वारा पुल निर्माण कार्य में लगे शैल कंस्ट्रक्शन कंपनी के मुंशी शाहबाज खान को अगवा कर लिया गया था. अगवा करने के बाद उसे अब तक नक्सलियों ने मुक्त नहीं किया है, जबकि इस घटना के चार दिन बीतने को हैं. इसके बीच गया पुलिस की ओर से कंस्ट्रक्शन कंपनी के मुंशी शाहबाज खान पिता लल्लू खान सेक्टर 06 भूली डी ब्लॉक थाना बैंक मोड़ जिला धनबाद (झारखंड) का पता बताने वाले को 25 हजार का इनाम देने की बात कही गई है. गया पुलिस की ओर से बताया गया है, कि 24 दिसंबर को शाहबाज खान का अपहरण नक्सलियों द्वारा किया गया है. इसके संबंध में लुटुआ थाना कांड संख्या 22/23 दर्ज है. यदि किसी व्यक्ति को इसकी जानकारी हो, तो गया पुलिस के जारी नंबर 99344 42530, 8491853050, 9431800573, 9431822973 पर सूचना दें. सुराग बताने वाले को 25 हजार का इनाम दिया जाएगा. वहीं, उसका नाम भी गोपनीय रखा जाएगा.

कंस्ट्रक्शन कंपनी के तीन मुंशी को नक्सलियों ने 24 दिसंबर को अगवा कर लिया था. दो मुंशी अर्जुन यादव और जनक सिंह को मुक्त कर दिया था, लेकिन शाहबाज खान को साथ लेकर चले गए थे. उसे छोड़ने के एवज में नक्सलियों के द्वारा 30 लाख की राशि की डिमांड की गई है, नहीं देने पर जान से मारने की बात कही गई है. फिलहाल शाहबाज खान को मुक्त करने के लिए सुरक्षा बलों का ऑपरेशन जारी है. इसके बीच गया पुलिस की ओर से इनाम की घोषणा की गई है.

इस संबंध में गया एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि नक्सली की गिरफ्तारी करवाने वाले को तीन लाख मिलेंगे. यह नक्सली विवेक यादव है, जो बिहार- झारखंड का कुख्यात है. इसी के द्वारा कंस्ट्रक्शन कंपनी के मुंशी शाहबाज खान को अगवा किया गया है और 30 लाख की लेवी की डिमांड की गई है. नक्सली विवेक यादव की गिरफ्तारी करवाने वाले को 3 लाख का इनाम दिया जाएगा. वहीं कंस्ट्रक्शन कंपनी के मुंशी शाहबाज खान का पता बताने वाले को 25 हजार का इनाम दिया जाएगा. दोनों ही स्थिति में सुराग देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा.

गया से मनीष कुमार

गया में जिलाधिकारी का जनता दरबार कल रहेगा स्थगित : डीपीआरओ ने दी जानकारी

गया : बिहार के गया में समाहरणालय सभाकक्ष में प्रत्येक शुक्रवार को जिलाधिकारी का आयोजित होने वाले जनता दरबार कल स्थगित रहेगा।

इसकी जानकारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ने प्रेस रिलीज कर दी है। 

जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया की धर्मगुरु दलाई लामा द्वारा बोधगया के कालचक्र मैदान में कार्यक्रम आयोजित रहने को लेकर तमाम पदाधिकारी विधि व्यवस्था में लगे रहने से कल जिलाधिकारी का जनता दरबार को स्थगित रखा गया है। 

गया जिले वासियों से अपील किया गया है कि कल की जनता दरबार स्थगित है इसलिए नहीं आए।

गया से मनीष कुमार

पुलिस ने अवैध महुआ शराब के साथ एक शराब तस्कर को किया गिरफ्तार

गया : बिहार के गया में मगध मेडिकल थाना की पुलिस ने 5 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। 

गिरफ्तार शराब तस्कर मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के ग्राम विष्णु गंज का रहने वाला कैलाश मांझी है। इसके खुलासा गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस रिलीज जारी कर की है। 

एसएसपी आशीष भारती ने जानकारी देते हुए कहा कि 5 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में मगध मेडिकल थाना में कांड संख्या 531/23 दर्ज कर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है।

गया से मनीष कुमार

छिनतई की घटना को अंजाम देने वाले एक अपराधी गिरफ्तार: पिस्तौल दिखाकर लूट लिया था स्कूटी और पैसे


गया। बिहार के गया में मुफस्सिल थाना की पुलिस ने छिनतई की घटना को अंजाम देने वाले एक अपराधी को लूटी गई स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया गया है। 

इसकी खुलासा गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस वार्ता कर की है। एसएसपी आशीष भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते कल मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिटी पब्लिक स्कूल के आगे न्यू बाईपास पुल के समीप पिस्टल के बल पर स्कूटी और उनके पास रहे पैसे को लूट की घटना को अंजाम दिया गया था, जिसे स्थानीय लोगों के सहयोग से अपराधी को पकड़ा गया।

जिसे पुलिस को सूचना देने के बाद तुरंत वहां पर पहुंची और अपराधी को पड़कर थाना लाया गया और पूछताछ किया गया तो उसने अपना नाम साजन कुमार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ग्राम गंधार के रहने वाला बताया। पकड़ा अपराधी ने इस घटना में अपनी संलिप्त को स्वीकार है और उसने बताया कि तीन से चार लोगों ने मिलकर छिनतई की घटना को अंजाम दिया था। इस घटना में शेष अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जा रही है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

डोभी के पट्टी पंचायत में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन : राज्यसभा सांसद रहे मौजूद

गया/डोभी। डोभी प्रखंड के ग्राम पंचायत पट्टी में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेता एवं राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं से जुड़े लाभार्थी पत्र, प्रशस्ति पत्र वितरित कर लाभार्थियों से संवाद किया। 

विवेक ठाकुर ने उपस्थित जनसमूह के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का लाभार्थियों के साथ संवाद तथा उनके संबोधन को सुना। विवेक ठाकुर ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत का सपना साकार होने जा रहा है। सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ गांव-गांव तक प्रत्येक नागरिक को लाभ मिल रहा है।

विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन ही इसलिए किया गया है ताकि अगर किसी पात्र व्यक्ति को लाभ नहीं मिल रहा तो इस यात्रा के दौरान वह अपना पंजीकरण कराकर योजना का लाभ ले सकता है। मोदी की गारंटी की गाड़ी जन जन तक जाकर केंद्र सरकार की योजनाओं को जानकारी दे रही है। विवेक ठाकुर ने कहा विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य है की आजादी के सौ वर्ष पूर्ण होने तक भारत को विश्व में अग्रणी विकसित राष्ट्रों में शामिल कराना है।

उन्होंने उपस्थित जनसमूह को विकसित भारत के निर्माण में योगदान देने की शपथ दिलाई। इस दौरान विवेक ठाकुर के साथ गया भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश चिंटू पूर्व सांसद रामजी मांझी, प्रदेश प्रवक्ता किसान मोर्चा संतोष कुमार गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष अजय कुमार, महामंत्री रंजन कुमार सिंह, प्रखंड अध्यक्ष सुमन चतुर्वेदी मुखिया सविता देवी एवम पट्टी पंचायत के ग्रामीण मौजूद थे।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।

गया पुलिस की बड़ी कार्रवाई : ईट-भट्ठा मालिक से रंगदारी मांगने वाले कुख्यात अपराधी को किया गिरफ्तार, लेवी मांगने और नक्सली घटना में भी रहा है शामिल


गया : बिहार के गया में गया पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ईट-भट्ठा मालिक से रंगदारी मांगने के मामले में एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार कुख्यात अपराधी मनोज यादव गया जिले के कोंच थाना क्षेत्र के ग्राम खैरा का रहने वाला है। कुख्यात अपराधी पर लेवी मांगने और कई नक्सली घटना में भी शामिल रहा है। इसका खुलासा गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस वार्ता कर की है। 

एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस वार्ता कर कहा कि चांकद थाना की पुलिस ने ईट भट्ठा मालिक से रंगदारी मांगने के आरोप में एक कुख्यात अपराधी मनोज यादव को गिरफ्तार किया गया है। बीते 16 दिसंबर को रात्री में अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा ईट-भट्ठा पर आकर मुंशी एवं मजदूरों के साथ मारपीट की घटना की गई थी और मोबाईल एवं कुछ रूपया छीन लिया था तथा धमकी दिया कि अपने मालिक से पैसा मॉग कर लाओगे तब ही काम करने देगें। 

इसके बाद ईट-भट्ठा मालिक के द्वारा चांकद थाना में लिखित आवेदन दिया गया। इस मामले को काफी गंभीरता से लिया गया और संलिप्त अपराधकर्मियों की गिरफ्तार के लिए पुलिस उपाधीक्षक (विधि-व्यवस्थ) गया के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें थानाध्यक्ष चाकन्द के साथ अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल तथा तकनीकी शाखा गया के पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी को शामिल किया गया। 

उक्त गठीत टीम के द्वारा अनुसंधान एवं छापामारी कर इस कांड में संलिप्त अप्राथमिकी अपराधी मनोज यादव को गिरफ्तार किया गया। पकड़ाया कुख्यात अपराधी ने इस कांड में अपनी संलिप्ता को स्वीकार किया है। हाल ही में वह जेल से छूटकर आया था। कुख्यात अपराधी के ऊपर कई आपराधिक मामले विभिन्न थाने में दर्ज है। इस घटना में संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। इस कांड के उद्भेदन में शामिल पुलिस पदाधिकारी/कर्मी को पुरस्कृत किया गया।

रिपोर्ट: मनीष कुमार

गया कॉलेज गया के 5 एनसीसी कैडेट राजपथ नई दिल्ली में होने वाले गणतंत्र दिवस परेड में होंगे शामिल

गया - गया कॉलेज गया के 5 कैडेटों का चयन गणतंत्र दिवस पर राजपथ नई दिल्ली में होने वाले परेड समारोह के लिए हुआ है। यह गया कॉलेज के साथ-साथ गया जिले के लिए भी गर्व का विषय है। 

गया कॉलेज के एनसीसी अधिकारी सी.टी.ओ डॉक्टर संजय तिवारी ने बताया कि कॉलेज की बॉयज एनसीसी यूनिट से विवेक राज, युवराज कुमार, सुंदरम कुमार और गर्ल्स एनसीसी यूनिट से प्रियंका कुमारी और प्रीति कुमारी का चयन 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर नई दिल्ली में आयोजित होने वाली परेड के लिए हुआ है जो कि गया काॅलेज के लिए बड़े गौरव की बात है।

कॉलेज के प्राचार्य डॉ0 सतीश सिंह चंद्र ने कैडेट्स को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि अपने कैडेट्स को राजपथ पर देखना बड़ा ही सुकून देता है। यह बड़े हर्ष का विषय है और हमारे कैडेट्स हर वर्ष हमारी संस्था के ये होनहार कैडेट्स देश भी से आये हुए कैडेट्स के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे और काॅलेज का मैं समान बढ़ाएंगे। 

उन्होंने सभी कैडेट्स को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। काॅलेज के शेष कैडेट्स को इनसे प्रेरणा लेनी चाईये। जानकारी जनसंपर्क पधाधिकारी डॉ0 धनंजय धीरज ने साझा की।

गया से मनीष कुमार

नक्सली घटना के बाद पुल निर्माण पर ग्रहण : अगवा शैल कंस्ट्रक्शन के मुंशी का तीसरे दिन भी नहीं मिला सुराग,सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन जारी

गया : बिहार के गया में नक्सली घटना के बाद पुल निर्माण कार्य पर ग्रहण लग गया है. नक्सलियों के द्वारा पुल निर्माण कार्य में लगे मुंशी को अगवा करने के बाद कर्मियों में दहशत व्याप्त हो गया है और फिलहाल निर्माण कार्य बंद कर दिया गया है. नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के द्वारा शैल कंस्ट्रक्शन कंपनी के अगवा मुंशी को अब तक मुक्त नहीं किया गया है.

वहीं, सुरक्षा बलों की दबिश भी फिलहाल कारगर नहीं दिख रही है. अगवा करने के तीसरे दिन भी झारखंड के धनबाद के रहने वाले शैल कंस्ट्रक्शन कंपनी के मुंशी शाहबाज खान को मुक्त करने में सुरक्षा बल विफल हैं. 

ग़ौरतलब हो, कि नक्सलियों ने मुंशी को छोड़ने के एवज में 30 लाख रुपए की लेवी मांगी है. नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के हथियार से लैस दस्ते के द्वारा रविवार की रात को शैल कंस्ट्रक्शन कंपनी के तीन मुंशी को अगवा कर लिया गया था.

लुटुआ थाना अंतर्गत भूसिया गांव स्थित असुराइन रोड में इस तरह की घटना की गई थी. नक्सली तीनों मुंशी को मारपीट करते हुए असुराइन के जंगल की ओर लेकर चले गए थे. इस बीच दो मुंशी अर्जुन यादव और जनक सिंह को नक्सलियों ने मुक्त कर दिया था. किंतु, एक मुंशी झारखंड के धनबाद के रहने वाले मोहम्मद शाहबाज खान को नक्सली साथ लेकर चले गए. नक्सलियों ने मुक्त अर्जुन यादव और जनक सिंह को कहा है कि वे 30 लाख रुपए की लेवी पहुंचा दें, तो इसके बाद मुंशी शाहबाज खान को मुक्त कर दिया जाएगा. लेवी की राशि नहीं देने पर उसकी हत्या कर दी जाएगी. 

 

जानकारी के अनुसार नक्सलियों के चंगुल से मुक्त किए गए मुंशी अर्जुन यादव और जनक सिंह घटना के बाद दहशत में है. लोगों की मानें, तो ये ठीक से खाना भी नहीं खा पा रहे हैं. नक्सली घटना का खौफ उन्हें अब भी डरा रहा है. वहीं, उनके साथी शाहबाज खान का अब तक पता नहीं चलने की चिंता भी उन्हें खाई जा रही है. वहीं, इस तरह की घटना के बाद पुल निर्माण में लगे कर्मियों में दहशत का माहौल कायम है. घटना के बाद पुल निर्माण कार्ड को बंद कर दिया गया है. वहीं, बताया जाता है, कि अगवा मुंशी शाहबाज खान की शादी को महीने ही हुए हैं.

जानकारी के अनुसार बताया जाता है, कि कुख्यात नक्सली विवेक यादव के दस्ते के द्वारा शैल कंस्ट्रक्शन कंपनी के मुंशी शाहबाज खान को अगवा करने की घटना की गई है और बदले में 30 लाख की लेवी की डिमांड की गई है. फिलहाल इस तरह की घटना के बाद सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन जारी है. हालांकि, सुरक्षा बलों की दबिश फिलहाल में कारगर साबित नहीं हुई है. वहीं, पुलिस के अधिकारियों का कहना है, कि नक्सलियों की घटना में कार्रवाई जारी है. गौरतलब हो कि 30 लाख की लेवी के लिए नक्सलियों के द्वारा 24 घंटे का अल्टीमेट दिया गया, लेकिन घटना के अब 48 घंटे होने को है. वहीं घटना के बाद सोमवार को गया एसएसपी आशीष भारती सिटी एसपी हिमांशु लुटुआ थाना को पहुंचे थे और घटना का जायजा लिया था. एसएसपी के निर्देश पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है. अगवा मुंशी को नक्सली के चंगुल से मुक्त कराने के लिए कार्रवाई तेज कर दी गई है.

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

शरद पवार के बयान पर भाजपा प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने ली चुटकी, कहा- पवार के बयान से यह साबित हो गया कि इंडिया गठबंधन बिना दूल्हे की बारात

पटना – एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने बयान दिया है कि इंडिया गठबंधन बिना पीएम के चेहरे के चुनाव मैदान में उतरेगी। उनके इस बयान पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने चुटकी ली है। 

प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि शरद पवार के बयान से यह साबित हो गया है कि lndi गठबंधन बिना दूल्हे की बारात है। प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि lndi गठबंधन के सामने यह समस्या है कि जितने बराती है सब अपने को दूल्हा मान रहे हैं। जबकि दुल्हन का कहीं पता नहीं है। आई एन डी आई यह कह रही है कि गठबंधन बिना पीएम के चेहरा का चुनाव लड़ेगी। 

उन्होंने शरद पवार से पूछा कि पहले बताइए की आपके गठबंधन में कोई पीएम के चेहरा का उम्मीदवार भी है क्या। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने उन लोगों की क्या बिसात है। फिर उन्होंने कहा कि 18 सर वाले दूल्हा के गले में कौन दुल्हन वरमाला डालेगी इसको देखकर जनता भयभीत है और चुनावी रण क्षेत्र में उन्हें हराने के लिए जनता नरेंद्र मोदी के साथ एकजुट है।

पटना से मनीष प्रसाद

गया में मार्गशीर्ष पूर्णिमा के शुभ अवसर पर फल्गु महा आरती का हुआ आयोजन : देखने के लिए उमड़ी रही भीड़

गया। बिहार के गया में विष्णुपद स्थित देवघाट पर फल्गु सेवा समिति के द्वारा मार्गशीर्ष पूर्णिमा के शुभ अवसर पर फल्गु महाआरती का आयोजन किया गया।

जिसकी अध्यक्षता फल्गु सेवा समिति के अध्यक्ष मुन्ना लाल पाठक धोकड़ी के द्वारा किया गया। इस दौरान पांच गयापाल ब्रह्मामण सागर अग्निवार, गोविन्द गुर्दा, मानस भैया, बाबू गुर्दा के द्वारा फल्गु महाआरती का आयोजन को सम्पन्न कराया गया।

इस फल्गु महाआरती में फल्गु सेवा समिति के अध्यक्ष मुन्ना लाल पाठक धोकड़ी समेत समिति के सभी सदस्य राजू भैया, आशीष कटरियार, अजय कटरिया, माधव धोकडी, गोपी धोकडी, शम्भू गुर्दा, बैजू चौधरी, बाबू गुर्दा, मुन्ना गुर्दा और मीडिया प्रभारी छोटू बारिक एवं गोकुल दूबे मौजूद रहे।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।