नगर में बालू माफियाओं द्वारा की गयी गोलीबारी से मची अफरातफरी, पुलिस की कार्यशैली पर उठी उंगलियां

*

नवादा : नगर के बुधौल बस स्टैंड के पास बालू माफियाओं द्वारा की गयी गोलीबारी की घटना से अफरातफरी मच गयी। गोलीबारी की घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। हांलाकि स्ट्रीट बज्ज इसकी पुष्टि नहीं करता, लेकिन वीडियो झूठ नहीं बोलता। 

गोलीबारी की घटना के बाद पुलिस के कार्यकलापों की पोल खुल गईं है। आये दिन हत्या, लूटपाट, बालू- दारू की तस्करी, वाहन चोरी, झपट्टा मार गिरोह के कारनामे से जिलावासी परेशान हैं ही? अब एक नयी घटना के सामने आने के बाद लोग बहुत ही चिंता में हैं। 

नगर के जमुआंवां बालू घाट पर गोलीबारी की घटना के बाद नयी घटना से बालू ठेकेदारों के लिए एक नयी मुसिबत सामने आ खड़ा हुआ है। ऐसे में कहीं दोनों पक्ष आमने सामने हुआ तो स्थिति विस्फोटक हो सकती है। बावजूद पुलिस की चुप्पी लोगों के समझ से बाहर की बात है। 

जिले में बढ़ते अपराध व अपराधियों के काले कारनामों से स्पष्ट होता है कि कहीं न कहीं अपराधियों की मिलीभगत पुलिस के साथ है। बरना चौबीस घंटे गश्त का दावा करने वाली पुलिस आखिर है कहां।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट

शिविर लगाकर दिव्यांगजनों को नि:शुल्क दिया जायेगा उपकरण : जिलाधिकारी

नवादा : जिला पदाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा के आदेशानुसार दिनांक 02, 03 और 04 जनवरी 2024 को बुनियाद केन्द्र, हिसुआ एवं दिनांक 05 और 06 जनवरी 2024 को बुनियाद केन्द्र, रजौली में एसआर ट्रस्ट के द्वारा दिव्यांग शिविर का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस शिविर में सभी सुविधाएं एलिम्को द्वारा निःशुल्क कृत्रिम अंग उपकरण प्रदान की जायेगी। वैसे दिव्यांगजन जो अस्थिबाधित/सेरेब्रल पाल्सी/लकवाग्रस्त हैं, को आधुनिक कैलिपर्स/कृत्रिम अंग का वितरण किया जायेगा।

     

उक्त शिविर में इच्छुक दिव्यांग व्यक्ति को अपने साथ यूडीआईडी कार्ड, आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र या बीपीएल प्रपत्र (राशन कार्ड) एवं 02 रंगीन पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ आदि दस्तावेज लाना अनिवार्य है। 

जिला पदाधिकारी द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, निर्देश दिया गया है कि शिविर परीक्षण/ वितरण शिविर का व्यापक प्रचार प्रचार अपने अधीनस्थ कर्मियों ,पंचायत सचिव विकास मित्र, आंगनबाड़ी या पंचायत में कार्यरत कर्मियों की सहायता से करना सुनिश्चित करेंगे। इसकी जानकारी स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी देने का निर्देश दिया गया है ।जिससे की ज्यादा से ज्यादा जिले के इच्छुक दिव्यांगजनों कैलिपर्स /कृत्रिम उपकरण का वितरण किया जा सके।

   

सभी अंचल अधिकारी को निर्देश दिया गया है कि दिव्यांगजनों को ससमय आय प्रमाण पत्र निर्गत करना सुनिश्चित करेंगे। प्रभारी सहायक निदेशक दिव्यांग जन सशक्तिकरण को नवादा को निर्देश दिया गया है कि शिविर स्थल पर निर्वाध बिजली की व्यवस्था के साथ-साथ सभी आधारभूत सुविधा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।

 

सिविल सर्जन नवादा को निर्देश दिया गया है कि आयोजित शिविर में आए हुए दिव्यांगजन जिनका यूआईडी कार्ड अभी तक नहीं बना है उन दिव्यांग जनों को शिविर स्थल पर ही जांच कर यू डी आई डी कार्ड निर्गत करना सुनिश्चित करेंगे।

  

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट

शहीद व शहादत के अपमान पर भड़के राष्ट्र भक्तों ने किया सड़क जाम, मौके पर पहुंचे दारोगा हुए कोपभाजन के शिकार

नवादा :- जम्मू कश्मीर में शहीद चंदन की चिता की आग अभी ठंडी हुई भी नहीं कि एक नया विवाद सामने आ खड़ा हो गया। विवाद भी उनके पैतृक प्रखंड मुख्यालय में। वारिसलीगंज वाय पास मेंने उनके नाम से नामांकित चंदन चौक के पास लगाये गये उनके फोटो व नाम को असामाजिक तत्वों ने मिटा डाला। सारा खेल 26 दिसम्बर की रात हुआ। जाहिर है ऐसे में असंतोष होना ही था। सो सुबह असमाजिक तत्वों की करतूत पर नजर पड़ते ही राष्ट्र भक्त भड़क गये तथा चौक को जाम कर दिया। 

समर्थकों की भारी भीड़ को समझाने पहुंचे दारोगा को आक्रोशित लोगों के कोपभाजन का शिकार होना पड़ा। आक्रोशितों द्वारा प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की जा रही है। आश्चर्य तो यह कि पास से चोरी की बालू लदा ट्रैक्टर गुजरता रहा और पुलिस मूकदर्शक तमाशा देखती रही। राष्ट्र भक्तों की एक ही मांग है चौक का नाम चंदन चौक हो तथा कुकृत्य करने वाले असामाजिक तत्वों की पहचान कर गिरफ्तारी सुनिश्चित किया जाय। 

प्रशासनिक पदाधिकारी समझाने का प्रयास कर रहे हैं तथा जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर समस्या का समाधान निकालने में लगे हैं।शांतिपूर्ण जाम कहीं उग्र न हो जाय इसके लिये अतिरिक्त प्रयास किया जा रहा है। स्थिति पर नजर रखी जा रही है।

नवादा से राकेश कुमार चन्दन की रिपोर्ट

पंचायत उप निर्वाचन स्वच्छ, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी ढंग से होगा मतदान – डीएम

नवादा - पंचायत उप निर्वाचन-2023 का मतदान कार्य स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न कराने को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत)-सह-जिला पदाधिकारी, नवादा एवं पुलिस अधीक्षक, नवादा द्वारा संयुक्त आदेश जारी किया गया है। ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम कचहरी पंच, ग्राम कचहरी सरपंच एवं ग्राम पंचायत मुखिया का निर्वाचन ईवीएम के माध्यम से कराया जायेगा। दिनांक 28.12.2023 को 07ः00 बजे पूर्वा0 से 05ः00 बजे अप0 तक अकबरपुर एवं रोह में मतदान का कार्यक्रम निर्धारित है†।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत)-सह-जिलाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक अम्बरीष राहुल ने संयुक्त रूप से आज नगर भवन के सभागार में पंचायत उप निर्वाचन में प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारियों को स्वच्छ, निष्पक्ष और पारदर्शी ढ़ंग से मतदान प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये।

उन्होंने कहा कि पोलिंग पार्टी मतदान से 24 घंटा पहले अपने-अपने निर्धारित केन्द्रों पर पहुंच जायेंगे। मतदान की प्रक्रिया के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गयी। सभी सेक्टर दंडाधिकारी अपने-अपने निर्धारित मतदान केन्द्रों पर लगातार निरीक्षण करेंगे। सभी दंडाधिकारी समन्वय करते हुए कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि आयोग के निर्देशों का सभी पदाधिकारी/दंडाधिकारी अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगे। रोह प्रखंड के सिउर पंचायत में मुखिया पद के लिए 19 मतदान केन्द्र और अकबरपुर प्रखंड के तेयार पंचायत में सरपंच के लिए 17 मतदान केन्द्र बनाये गए हैं। मतदान केन्द्रों पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी मतदान कर्मी एमडीएम के माध्यम से नास्ता, खाना आदि प्राप्त करेंगे।

उन्होंने सभी दंडाधिकारियों को सतर्क होकर विधि-व्यवस्था संधारण करने का निर्देष दिये। मतदान केन्द्रों पर कमजोर व्यक्तियों को पहुंचने से रोकने वाले पर जिला प्रशासन के द्वारा कठोर कार्रवाई की जायेगी। सभी दंडाधिकारी भ्रमणशील रहकर विधि-व्यवस्था का संधारण कराना सुनिश्चित करेंगे। वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी भी मतदान केन्द्रों पर करायी जायेगी।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदाताओं से अपील किये हैं कि निर्भय होकर मतदाता अपने मत का प्रयोग करें। सुरक्षा के लिए जिला प्रषासन के द्वारा बेहतर तैयारी की गयी है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र का महापर्व को उल्लासपूर्ण वातावरण में मनायें और अपने परिवार के आयें और मतदान करें।

आज बैठक में उप विकास आयुक्त नवादा अनुमंडल सरकारी नवादा सदर रजौली, डीसीएलआर,वरीय उपसमाहर्ता, डीपीआरओ के साथ कई अधिकारी और दंडाधिकारी उपस्थित थे।

नवादा से राकेश कुमार चन्दन की रिपोर्ट

24 घंटे के अंदर 25 फरार अपरधियों की हुई गिरफ्तारी-एसपी

नवादा :- अम्बरीष राहुल पुलिस अधीक्षक, नवादा ने बताया कि 25 दिसम्बर 2023 को नवादा जिला में पुलिस द्वारा विभिन्न गिरफ्तारियां की गयी हैं, मद्य निषेध में 02, हत्या के प्रयास में 11, साईबर क्राईम में 01, अनुसूचित जाति/जनजाति में 01 एवं अन्य गिरफ्तारी 10, कुल 25 गिरफ्तारियां हुई। शराब की बरामदगी अन्तर्गत 35 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया।

वाहन जाॅच के क्रम में कुल 660 वाहनों की जाॅच की गयी है एवं फाईन की कुल राषि 68 हजार रूपया वसूला गया है। अन्य बरामदगी अन्तर्गत मोटरसाईकिल 01 एवं अपहृता 03 बरामद किया गया।

पुलिस अधीक्षक नवादा ने बताया कि नवादा पुलिस के द्वारा इस तरह के क्रुर एवं जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों के गिरफ्तारी एवं सजा दिलाने के लिए लगातार संकल्पित है।

अपराध को अंजाम देने के बाद अन्यत्र जगह छुपकर रहने वाले अपराधियों के विरूद्ध नवादा पुलिस लगातार आसूचना संकलन कर रही है तथा कार्रवाई के लिए प्रयासरत है। नवादा पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट

जिलाधिकारी अध्यक्षता में धान अधिप्राप्ति और जिला आपूर्ति की हुई समीक्षात्मक बैठक, डीएम ने दिए कई निर्देश

नवादा - जिलाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आज समाहरणालय के सभागार में धान अधिप्राप्ति ओर जिला आपूर्ति की समीक्षात्मक बैठक हुई। आपूर्ति की बैठक में खाद्यान वितरण/आवंटन, आधार सिडिंग, राषन कार्ड वितरण, न्यायालय वाद आदि की समीक्षा की गई। धान अधिप्राप्ति के अन्तर्गत अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि सरकार के निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप किसानों से धान अधिप्राप्ति करना सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि बैठक में पूरी तैयारी के साथ आयें और पीपीटी के माध्यम से मृत कार्यों को प्रदर्शित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि किसानों को धान विक्रय के लिए प्रेरित करना सुनिश्चित करें। किसानों को निबंधित कराने की प्रक्रिया को सर्वोच्च प्राथमिकता दें। इस कार्य को सम्पन्न कराने के लिए 150 किसान सलाहकार, 77 कृषि समन्वयक को भी लगाने के लिए जिला कृषि पदाधिकारी को कई महत्वपूर्ण निर्देष दिये। उन्होंने कहा कि बीज वितरण समारोह में प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी उपस्थित रहें और किसानों से फिडबैक लेना सुनिश्चित करें।

जिला सहकारिता पदाधिकारी सक्रिय होकर कार्य योजना को मूर्त रूप दें। सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी को समितियों के साथ बैठक कर कार्य योजना को पूर्ण करने का निर्देश दिये। जिला सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि सभी पैक्स को मिलर से टैग कर दिया गया है।

सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी अपने प्रखंड मुख्यालय में रहना सुनिष्चित करें। जिला सहकारिता पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि सभी से आवासन का पूरा पता प्राप्त कर प्रतिवेदन दें। जिला सहकारिता पदाधिकारी किसान चैपाल, बीज वितरण समारोह में धान अधिप्राप्ति को व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देष दिये।

जिलाधिकारी ने आज सहकारिता के अकर्मण्य अधिकारियों को शिक्षक के भांति कर्तव्य का पाठ पढ़ाये। लापरवाही के आरोप में हिसुआ, नारदीगंज और नवादा के प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी को वेतन बंद करते हुए प्रपत्र ’क’ गठित करने का निर्देश जिला सहकारिता पदाधिकारी को दिया। 24 घंटे के अंदर किसानों को उनके खाता में राषि स्थानान्तरण करने का निर्देश दिये।

आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक में राषन कार्ड वितरण संतोषजनक नहीं पाये जाने पर जिलाधिकारी के द्वारा नाराजगी व्यक्त की गयी। जिला में कुल 61 प्रतिषत राषन कार्ड का वितरण दिसम्बर 2023 तक किया गया है। पकरीबरावां में 39 प्रतिषत, रोह-48 प्रतिषत एवं सिरदला में मात्र 43 प्रतिषत वितरण किया गया है। जबकि हिसुआ में 86, काषीचक 73 प्रतिशत नवादा में 78 प्रतिषत और वारिसलीगंज में 81 प्रतिषत वितरित किया गया है।

उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के अन्दर 90 प्रतिषत राषन कार्ड वितरण करना सुनिष्चित करें। गोदाम प्रबंधकों को सख्त निर्देश दिया गया कि गुणवत्तायुक्त चावल ही स्वीकार करें। सड़ा हुआ चावल पाये जाने पर विधि-सम्मत कठोर कार्रवाई की जायेगी। ई-श्रम पोर्टल पर निबंधित प्रवासी श्रमिकों के निर्गत राषन कार्ड की समीक्षा में पाया गया कि जिले में 61 प्रतिसत निष्पादित किया गया है। इसमें सबसे कम नवादा 27 प्रतिषत, नरहट 41 प्रतिसत और वारिसलीगंज 52 प्रतिसत किया गया है। जबकि नारदीगंज और काषीचक में शत-प्रतिशत निष्पादित कर दिया गया है।

जिलाधिकारी ने सभी एमओ को सख्त निर्देष दिये कि उपभोक्ताओं तक ससमय राषन आदि पहुंचाना सुनिष्चित करें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

आज की बैठक में उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर/रजौली, डीसीएलआर रजौली, प्रभारी आपूर्ति पदाधिकारी, जिला सूचना एवं जन सम्पर्क पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट

शहीद चंदन के परिजनो से मिलने पहुंचे बीजेपी राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर, ग्रामीणों के आग्रह पर किया यह एलान

नवादा :- जम्मू कश्मीर के पूंछ में आतंकी हमले में शहीद हुए नवादा जिले के नारोमुरार के शहीद चंदन कुमार के परिजनों से भाजपा नेता राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने मुलाकात कर उनका ढांढस बंधाया।

विवेक ठाकुर ने कहा हम सभी शहीद परिवार के इस दुःख की घड़ी में साथ हैं।

वहीं ग्रामीणों और जिला भाजपा इकाई के आग्रह पर विवेक ठाकुर ने शहीद चंदन कुमार के स्मृति में उनके गांव नारोमुरार में अपने सांसद निधि से मॉडल सामुदायिक भवन का निर्माण कराने की बात की।

साथ ही विवेक ठाकुर ने बिहार सरकार से आग्रह किया की शहीद के पैतृक गांव का मसनखामा-कतरीसराय कच्ची सड़क का पक्कीकरण किया जाए, जिसका नाम शहीद चंदन कुमार पथ रखा जाए।

मौके पर कई भाजपा नेता मौजूद थे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट

पुलिस ने भारी मात्रा में शराब किया बरामद, शराब धंधे से जुड़े चार लोगों को किया गिरफ्तार

नवादा :- जिले के कौआकोल थाना पुलिस ने भारी मात्रा में देसी व विदेशी शराब बरामद किया है। साथ ही चार लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। 

थानाध्यक्ष ने बताया कि एसपी के निर्देश पर लगातार अभियान चलाकर शराब कारोबारियों के खिलाफ छापेमारी की जा रही है। इसी क्रम में 110 लीटर देसी एवं 15 लीटर से अधिक विदेशी शराब बरामद किया गया है। वहीं मौके से चार लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। 

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार चारों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट

नवादा में तेज रफ्तार ट्रक ने एक महिला को मारी जोरदार टक्कर घटनास्थल पर मौत

नवादा : जिले के नगर थाना क्षेत्र के सिविल कोर्ट के समीप एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक महिला को रौंद दिया जिससे उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई । 

मृतक महिला की पहचान गया जिले के अतरी थाना क्षेत्र के मालती दरियापुर गांव निवासी रामजीवन सिंह की पत्नी ललिता देवी के रूप में किया गया है। 

मृतक के पति रामजीवन सिंह ने बताया कि मृतक महिला नवादा में रहकर दाय की काम करती थी। किसी काम से महिला बाजार निकली थी। वही तेज रफ्तार ट्रक ने नवादा सिविल कोर्ट के समीप जोरदार टक्कर मार दिया जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर हो गई। 

हालांकि ट्रक को घटनास्थल से नगर थाना की पुलिस ने जप्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है । नगर थाना की पुलिस ने शर्व को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया है ।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट

24 घंटे के अंदर 63 फरार अपरधियों की हुई गिरफ्तारी-एसपी

श्री अम्बरीष राहुल पुलिस अधीक्षक, नवादा ने बताया कि 22 दिसम्बर 2023 को नवादा जिला में पुलिस द्वारा कई गिरफ्तारियां की गयी हैं, हत्या के प्रयास में 05, मद्य निषेध में 12, गृह भेदन में 01, हत्या में 02 एवं अन्य गिरफ्तारी 43, कुल 63 गिरफ्तारियां हुई। शराब की बरामदगी अन्तर्गत 97 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। वारंट के निष्पादन की संख्या 18 है। वाहन जाॅच के क्रम में कुल 670 वाहनों की जाॅच की गयी है एवं फाईन की कुल राशि 77 हजार 500 रूपया वसूला गया है

अन्य बरामदगी अन्तर्गत ट्रैक्टर 05, पिकअप 01 एवं अपहृता 01 बरामद किया गया।

पुलिस अधीक्षक नवादा ने बताया कि नवादा पुलिस के द्वारा इस तरह के क्रुर एवं जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों के गिरफ्तारी एवं सजा दिलाने के लिए लगातार संकल्पित है। अपराध को अंजाम देने के बाद अन्यत्र जगह छुपकर रहने वाले अपराधियों के विरूद्ध नवादा पुलिस लगातार आसूचना संकलन कर रही है तथा कार्रवाई के लिए प्रयासरत है। नवादा पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है।