सुबह-सुबह अखाड़े पहुंचे राहुल गांधी, कुश्ती संघ विवाद के बीच बजरंग पूनिया समेत कई पहलवानों से की मुलाकात
#congress_leader_rahul_gandhi_meets_bajrang_punia_and_other_wrestlers
पहलवानों और कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष व बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के बीच लगातार खींचतान जारी है। इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी बुधवार को सुबह-सुबह हरियाणा के झज्जर जिले में स्थित छारा गांव पहुंचे। यहां राहुल ने वीरेंद्र आर्य अखाड़ा जाकर बजरंग पूनिया समेत अन्य पहलवानों से मुलाकात की।बता दें कि छारा पहलवान दीपक पुनिया का गांव है।
राहुल ने ऐसे समय पर पहलवानों से मुलाकात की है, जब भारतीय कुश्ती संघ (डब्ल्यूएफआई) को लेकर विवाद चल रहा है। केंद्रीय खेल मंत्रालय ने हाल ही में डब्ल्यूएफआई की नई संस्था को रद्द कर दिया। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि नवनिर्वाचित अध्यक्ष संजय सिंह को भी सस्पेंड कर दिया गया। संजय सिंह को बीजेपी सांसद और डब्ल्यूएफआई के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह का करीबी माना जाता है। बृजभूषण पर महिला पहलवानों के साथ यौन उत्पीड़न का आरोप है।
हाल ही संपन्न कुश्ती संघ के चुनाव में जब बृजभूषण के करीबी संजय सिंह को अध्यक्ष चुना गया तो विरोध में साक्षी मलिक ने कुश्ती छोड़ने का ऐलान कर दिया, जबकि बजरंग पुनिया ने अपना पद्म श्री, पीएम आवास के सामने फुटपाथ पर छोड़ दिया। इसके बाद सरकार ने फेडरेशन को ही सस्पेंड कर दिया। इस बीच विनेश फोगाट ने भी अपना अर्जुन आवार्ड और मेजर ध्याचंद खेल रत्न छोड़ने की घोषणा कर दी।
इस बीच राहुल गांधी बुधवार सुबह-सुबह झज्जर जिले में पहुंचे। राहुल गांधी छारा गांव में वीरेंद्र आर्य अखाड़े पहुंचे। यहां उन्होंने बजरंग पूनिया समेत पहलवानों से बातचीत की। कुश्ती कोच वीरेंद्र आर्य ने कहा कि अखाड़े में सभी लोग अभ्यास कर रहे थे, तभी अचानक से सुबह-सुबह राहुल गांधी वहां पहुंच गए। उन्होंने बताया कि राहुल ने भी व्यायाम किया और खेल के बारे में बातचीत की।वीरेंद्र आर्य ने भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष को लेकर मचे बवाल पर कहा कि राष्ट्रीय प्रतियोगिताएं होंगी लेकिन इस मुद्दे पर क्या किया जाएगा? उन्होंने कहा कि राहुल गांधी इस मुद्दे पर क्या कर सकते हैं। सिर्फ सरकार ही कुछ फैसला कर सकती है।
इससे पहले कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी पहलवान साक्षी मलिक के आवास पर पहुंची थी और उनसे बातचीत की थी। मुलाकात के बाद प्रियंका गांधी ने कहा कि वो एक महिला के नाते यहां आई हैं। उन्होंने कहा कि उपराष्ट्रपति की मिमिक्री से प्रधानमंत्री जी आहत हो गए हैं, लेकिन देश का मान बढ़ाने वाली बेटी के यौन शोषण से आहत नहीं हुए। जो खिलाड़ी हमारा गौरव हैं, जिन्होंने अपनी मेहनत से देश का झंडा ऊंचा किया। उनके साथ ये सरकार और कितना अत्याचार करेगी?









Dec 27 2023, 11:36
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
12.7k