नालन्दा में बैडमिंटन प्रीमियर लीग के द्वितीय सीजन का हुआ भव्य समापन, टीम मोगाम्बो लगातार दूसरी बार बना चैंपियन

नालन्दा – जिले मे बैडमिंटन प्रीमियर लीग के द्वितीय सीजन का भव्य समापन टीम मोगाम्बो के लगातार दूसरी बार चैंपियन बनने के साथ हुआ। विगत सात दिन से लगातार सात टीमों के बीच प्रतिद्वंदिता भरे माहौल मे लगातार २१ मैचो का आयोजन किया गया जिसमे प्रत्येक टीम के द्वारा 7 मैच खेले गये।

सबसे ज्यादा पांच मैच जीतकर टीम कांचा शीर्ष पर रही वही चार मैच जीतकर टीम अधीरा दूसरे स्थान पर रही।तीसरे एवं चौथे स्थान पर क्रमशः टीम शाकाल एवं टीम मोगाम्बो ने अपना स्थान जमाया।

पहला सेमीफाइनल टीम कांचा एवं टीम मोगाम्बो के बीच खेला गया जिसमे टीम कांचा को कड़े मुकाबले मे शिकस्त देते हुए फाइनल मे जगह बनायी जबकि दूसरा सेमीफइनल अधीरा एवं शाकाल के बीच खेला गया जिसमे टीम शाकाल ने टीम अधीरा को हराया।

फाइनल मैच 12:30 बजे से शाकाल एवं मोगाम्बो के बीच खेला गया जिसके पहले गेम मे शाकाल टीम के रोहित घायल हो गये जिसके कारण मोगाम्बो को वाक ओवर मिला।दूसरा गेम शाकाल ने जीतकर पुनः स्कोर बराबर किया परन्तु सिंगल्स मे मोगाम्बो ने शाकाल को हराकर चमचमाती ट्रॉफी पर पुनः कब्ज़ा कर लिया।

इस अवसर पर बैडमिंटन से जुड़े तमाम खेल प्रेमी के साथ उनके परिवारजन एवं टीम के स्पोंसर्स जो कि शहर के प्रबुद्ध गण भी हैं,भी मौजूद थे।

विदित हो कि नालंदा नेत्रालय,शीतल बिल्डटेक,निर्मल हेल्थकेयर,हरिबक्स ज्वेलर्स,तनिश्क़ बिहारशरीफ़,ए के इंटरप्राइजेज एवं संत जोसफ अकादमी इस इवेंट के मुख्य प्रायोजक थे।

नालंदा से राज

पति के अवैध संबध का विरोध करने पर महिला की हत्या, पति और सास पर जबरन जहर पिलाने का आरोप

नालंदा – जिले के चंडी थाना इलाके के मोसिमपुर गांव में अवैध संबध के विरोध करने पर दहेज के लिए प्रताड़ित कर पति और सास द्वारा जबरन महिला को जहर देकर हत्या किए जाने की आरोप लगा है। मृतका प्रद्युमन यादव का 24 वर्षीया पत्नी रीमा कुमारी है । 

मृतका के पिता शिवनारायण प्रसाद का आरोप है कि 3 महीने पहले पुत्री पैदा होने पर दामाद का किसी से युवती से अवैध संबंध हो गया था। मोबाइल पर हैंड फ्री कर उनकी बेटी के सामने उससे बात किया करता था। ये ही नहीं साली के मोबाइल पर भी आई लव यू व कई तरह का गंदा मैसेज भेजा करता था। 

इन सब बातों का उनकी पुत्री विरोध करती थी। इस कारण उसे दहेज में और रुपए लाने के लिए बार-बार दबाव बनाकर मारपीट किया जाता था। पिछले कुछ दिनों से खटाल खोलने के लिए 50 हजार की मांग कर रहा था। जब उन्होंने रुपए देने से इंकार कर दिया। तब पति और सास ने मिलकर उसे जबरन जहर पिला दिया। हालत गंभीर होने पर उसे छोड़ कर घर से दोनों फरार हो गए । आसपास के लोगों ने उसे पावापुरी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जहां उसकी मौत हो गई। 

थानाध्यक्ष रवींद्र कुमार ने बताया कि महिला की जहर खाकर आत्महत्या की सूचना मिली थी । मायके वाले दहेज हत्या का आरोप लगा रहे हैं। मामले की छानबीन की जा रही है शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दी गई है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।

नालंदा से राज

नालंदा में घर से बुलाकर युवक की गोली मारकर हत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस

नालंदा : जिले के करायपरसुराय थाना इलाके के विंसा सलेमपुर गांव में पूर्व के विवाद को लेकर शराब पार्टी का बहाने घर से युवक को बुलाकर गोली कर कर हत्या किए जाने की घटना घटी है। हत्या का कारण पूर्व का विवाद बताया जा रहा हैं। पुलिस ने घटनास्थल से एक मोबाइल बरामद किया हैं। जिसके निशानदेही पर एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

मृतक वासु पासवान का 26 वर्षीय पुत्र चनमा कुमार है। बदमाशों ने कनपट्टी में सटाकर गोली मारी है। 

मृतक के भाई ने बताया कि रात में किसी ने फोन कर उसे बुलाया । काफी समय बीतने पर जब वह घर वापस नहीं लौटा तो उसकी पत्नी ने खोज बीन शुरू की जिसके बाद गांव से कुछ दूर खनुआपर खंधा के समीप वह खून से लथपथ गिरा हुआ मिला । आनन फानन में परिजन उसे अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया । 

करायपरसुराय के प्रभारी थानाध्यक्ष इंद्रजीत कुमार ने बताया कि युवक की गोली मारकर हत्या किए जाने की सूचना पर पुलिस गांव पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया गया है। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।

नालंदा से राज

नालंदा: रास्ते के विवाद को लेकर रोड़ेबाजी और गोलीबारी

नालंदा: इस वक्त की बड़ी खबर नालंदा जिले से आ रही है जहां दीपनगर थाना क्षेत्र इलाके के मेघी और दीपनगर गांव के बीच रास्ते के विवाद को लेकर रोड़ेबाजी और गोलीबारी हुई है।दरअसल दीपनगर एनएच 82 से मेघी गांव तक 60 लाख की लागत से सड़क का निर्माण किया गया था। 

इसी सड़क पर कुछ ग्रामीणों के द्वारा पानी गिराया जाता था। जिससे आने-जाने में मेघी गांव के लोगों को परेशानी होती थी। इसी परेशानी को देखते हुए मेघि गांव के लोगों के द्वारा पक्की सड़क पर मिट्टी भराई कर दी गई। 

इसी रास्ते पर मिटटी भराई को लेकर देर शाम भी दीपनगर और मेघि गांव के पीस जमकर रोड़ेबाजी और मारपीट हुई। जिसमें दोनों पक्षों से सात लोग जख्मी हो गए। घटना को देखते हुए घटनास्थल पर अंचलाधिकारी और दीपनगर थानाध्यक्ष को पंचायती के लिए बुलाया गया लेकिन पंचायती के दौरान भी दोनों गांव के बीच जमकर रोड़ेबाजी भी हुई।

 पंचायती के दौरान सीओ और थानाध्यक्ष के सामने हवाई फायरिंग भी की गई। फिलहाल इस रास्ते के विवाद को लेकर दोनों गांव के बीच तनाव का माहौल देखा जा रहा है। दोनों गांव के लोग एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लग रहे हैं।

नालन्दा: लोजपा का पार्टी विस्तार सह जनसंवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन

नालंदा के नूरसराय प्रखंड अंतर्गत सरदार वल्लभभाई पटेल स्टेडियम में शनिवार को लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के द्वारा पार्टी विस्तार सह जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में लोजपा (रामविलास) सुप्रीमो चिराग पासवान ने हिस्सा लिया। 

अपने नेता को सुनने के लिए भारी संख्या में लोजपा कार्यकर्ता सरदार वल्लभभाई पटेल स्टेडियम में पहुंचे थे। जहां लोजपा के कार्यकर्ताओं के द्वारा फूल माला एवं चांदी का मुकुट पहनाकर चिराग पासवान का स्वागत किया गया। 

खूब गरजे चिराग

इस मौके पर चिराग पासवान ने कहा कि जिस तरीके से विपक्ष एक रणनीति के तहत संसद को नहीं चलने दिया और जिस तरीके से संसद की गतिविधियों को बाधित किया। आपकी क्षेत्र की जनता आपको संसद में तख्तियां दिखाने के लिए नहीं चुनती है क्षेत्र से जुड़े हुए विषयों को अपनी जनता की बेहतरीन के लिए सवाल उठाने के लिए चुनकर भेजती है ऐसे में जिस तरीके से सदन को बाधित किया गया है और न सिर्फ बाधित किया गया बल्कि उपराष्ट्रपति तक का संसद के परिसर में बैठकर ही उनका उपहास एवं उनका मजाक उड़ाया गया। यह तमाम बातें जिम्मेदार है कि क्यों विपक्ष की संख्या कम होते जा रही है। 2014 से कम सांसद विपक्ष के जीतकर आए 19 में और 24 में 19 से भी कम सांसद विपक्ष के जीत कर आएंगे। आज के तारीख में हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी पर जो जनता का विश्वास है। और यह तीन राज्यों में हुई जीत पर मैं नहीं बोल रहा हूं बल्कि बिहार के हर जिलों में हर एक प्रखंड में हर एक गांव में मैं घूम रहा हूं। जनता का जो विश्वास मौजूदा प्रधानमंत्री जी पर है वह मेरे विश्वास को बढ़ाता है कि आगामी लोकसभा चुनाव में 400 से ज्यादा सीटें जीत के एनडीए सरकार बनाएगी।

ज्वलंत विषयों का हुआ समाधान

चिराग पासवान ने कहा कि जितने भी ज्वलंत विषय हैं उसका समाधान मौजूदा केंद्र और हमारे प्रधानमंत्री जी के द्वारा कर दिया गया है। भले वह राम जन्मभूमि से जुड़ा हुआ विवाद रहा हो भले वह धारा 370 हटाने की बात रही हो या वूमेन रिजर्वेशन बिल जो दशकों से लंबित पड़ा हुआ था। इन तमाम ज्वलंत विषयों का एक सुखद अंजाम मौजूदा सरकार के द्वारा दे दिया गया है ऐसे में विपक्ष के पास अब कहने के लिए बचा नहीं, राम जन्मभूमि पर 90 के दशक से राजनीति होती आ रही है। पर अन्तोगत्वा आज राम मंदिर का भव्य निर्माण पूर्ण होने को आया है। 22 जनवरी को मंदिर का उद्घाटन है और मुझे लगता है कि वह नए भारत के अध्याय की शुरुआत है।

जीरो पर सिमटेगी जदयू

जब बिहार में 40 की 40 सीटें जीतने की बात हम लोग करते हैं तो ऐसे में नालंदा लोकसभा जो मेरे मुख्यमंत्री जी का गृह जिला है। जिस पर मेरे मुख्यमंत्री जी को लगता है कि उनका एक क्षत्र राज है और यह हकीकत भी है। 14 में अकेले लड़ने के बावजूद मात्र दो सीटों पर सिमट गए थे। उस वक्त भी नालंदा जीते थे। 19 में तो जीते ही थे गठबंधन के सहारे, पर 2024 में कम से कम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी अपना गृह जिला तो नहीं बचा पाएंगे। और यह हम नहीं कह रहे हैं। जब हम जनता से पूछ रहे हैं कि बढ़ते अपराध का जिम्मेवार कौन तो जवाब आता है नीतीश कुमार, बलात्कार का जिम्मेवार कौन तो जवाब आता है नीतीश कुमार शराबबंदी के बाद भी शराब मिलता है तो उसके जिम्मेदार कौन तो जवाब आता है नीतीश कुमार भ्रष्टाचार का जिम्मेदार कौन तो इसका जवाब आता है नीतीश कुमार। यह नालंदा की जनता है, यह नालंदा के लोग है। उनका आक्रोश है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के प्रति, जब उनके गृह जिले के लोग ही उन्हें स्वीकारने को तैयार नहीं है तो ऐसे में आगामी लोकसभा में जनता दल यूनाइटेड के एक भी सांसद नहीं जीतेगी यह दाबे के साथ मैं कह रहा हूं।

चिराग 14 करोड़ बिहारियों की करता है बात

चिराग पासवान ने कहा कि चिराग पासवान युवाओं के भविष्य की बात करता है, बच्चों की बात करता है, बिहार के किसानों की बात करता है, बिहार के मजदूरों की बात करता है। यही कसूर है चिराग पासवान का की चिराग पासवान जात-पात की नहीं बल्कि पूरे 14 करोड़ बिहारीयों को साथ लेकर चलने की बात करता है। इसीलिए यह लोग चिराग पासवान को समाप्त करना चाहते हैं, हर संभव प्रयास कर लिया इन्होंने की कैसे चिराग पासवान को तोड़ा जाए। मुझे मेरे ही परिवार से अलग किया गया। यह सोच कर की चिराग पासवान टूट जाएगा। जबकि चिराग पासवान नहीं टूटा।

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार एनटीपीसी कर्मी की मौत, विरोध में सड़क जाम

नालंदा - जिले के चंडी थाना इलाके के एनएच 431 पर धरमपुर गांव के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गई । 

मृतक हरनौत थाना क्षेत्र के सबनहुआ गांव निवासी स्व रामदेव सिंह के 53 वर्षीय पुत्र सूर्यनारायण सिंह है । वे बाढ़ एनटीपीसी में इंजीनियर के पद पर कार्यरत थे । 

मृतक के परिजन ने बताया कि वे अपने ससुराल धोबीबिगहा से बाइक से बाढ़ एनटीपीसी ड्यूटी पर जा रहे थे । इसी दौरान धरमपुर गांव के समीप उनकी बाइक में ट्रक ने रौंद दिया जिससे उनकी मौत हो गई। 

मौत की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। जाम की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर कार्रवाई का आश्वासन दिया जिसके बाद जाम हटाया गया ।

थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि सब का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दी गई है। स्थानीय लोग कोई ट्रक तो कोई कार से बाइक की टक्कर बता रहे हैं । मामले की छानबीन की जा रही है।

नालंदा से राज

भाजपा को सत्ता से हटा कर लोकतंत्र बचाना नीतीश कुमार का मकसद : राजीव रंजन

पटना: इंडिया गठबंधन की हालिया हुई बैठक के बारे में बताते हुए जदयू के राष्ट्रीय महासचिव व प्रवक्ता राजीव रंजन ने आज कहा है कि भाजपा की तानाशाही के खिलाफ इंडिया एलायंस के सभी दल अब पूरी तरह कमर कस चुके हैं. हालिया हुई बैठक में 28 पार्टियों के प्रतिनिधि शामिल हुए जिन्होंने एक स्वर से आगामी लोस चुनाव में भाजपा को हराने के लिए हर तरह से जुटने का ऐलान किया है. 

उन्होंने कहा कि जिस तरह से दो दिनों में 140 से अधिक सांसदों को निलंबित कर दिया गया है, उससे पता चलता है कि भाजपा सत्ता के मद में अब पूरी तरह से अंधी हो चुकी है. न तो इनमें संविधान का लिहाज बचा है और न ही लोकतांत्रिक मूल्यों का. इनके आचरण से ऐसा प्रतीत होता है कि विपक्षी दल नेता मानों जनप्रतिनिधि हो ही नहीं. भाजपा यह जान ले कि उनके घमंड का घड़ा भर चुका है. 

जदयू महासचिव ने कहा कि इंडिया अलायन्स की मजबूती से डरी भाजपा अब नीतीश कुमार जी के खिलाफ अफवाह फैलाने में जुटी चुकी है. भाजपा को सत्ता से बेदखल कर के लोकतंत्र को बचाना ही उनका एकमात्र मकसद है, इसीलिए उन्होंने इण्डिया अलायंस के घटक दलों की एकजुटता की शुरुआत की थी. इस अभियान में वह जी जान से लगे हुए हैं. भाजपा के किसी भी दुष्प्रचार का कोई फर्क नहीं पड़ने वाला. 

सीट बंटवारे के मुद्दे पर जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि देश में इंडिया एलायंस के कौन दल किस सीट पर लड़ने वाली है, इसकी घोषणा जल्द है हो जायेगी. भाजपा यह जान ले कि उनकी सत्ता के दिन अब गिनती के बचे हुए हैं.

राज की रिपोर्ट

23 दिसंबर को एलजेपी (आर) की होने वाले जनसंवाद को लेकर चलाया गया जनसंपर्क, सभी बीस प्रखंडों में कार्यक्रम को लेकर दिया गया निमंत्रण

नालंदा - जिले के नूरसराय प्रखंड के सरदार पटेल स्टेडियम में 23 दिसंबर को लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास का जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान एक जनसंवाद जनसभा को संबोधित करेंगे। 

इस कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से लगातार लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश महासचिव रामकेश्वर प्रसाद उर्फ पप्पू और जिलाध्यक्ष सत्येंद्र मुकुट लगातार नालंदा जिले के बीस प्रखंडों में घूम-घूम कर लोगों को इस जनसंवाद में शिरकत करने के लिए निमंत्रण दे रहे हैं। 

इस जनसंवाद को लेकर तैयारियां भी जोर-शोर से चल रही है। इस दौरान लोजपा नेता रामकेश्वर प्रसाद ने कहा कि बिहारियों के चेहरे पर से गायब मुस्कान को चिराग पासवान ने वापस लाने का बीड़ा उठाया है। बिहार की आवाम चिराग पासवान की ओर टकटकी लगाकर आशा भरी निगाहों से देख रही है।

कहा कि बिहार में लचर शिक्षा, स्वास्थ्य व्यवस्था और व्याप्त कुव्यवस्था को दूर करने को लेकर चिराग पासवान ने बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट कार्यक्रम के तहत लोगों को इस अभियान से जोड़ने का काम कर रहे हैं। ताकि लोगों को उनका हक मिल सके। बुधवार को नूरसराय प्रखंड के ककड़िया,धर्मपुर बारा , झामा इबारहिमपुर सरदार बीघा, झामा बारा, लोहड़ी ककड़िया नुरसराय बाजार मेयार समेत दर्जनों इलाके में के जनसंपर्क किया। 

वही लोकजनशक्ति पार्टी रामविलास के जिला अध्यक्ष नरेंद्र मुकुट ने कहा कि चिराग पासवान बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट के तहत पूरे बिहार में अभियान चला कर लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने का प्रयास कर रहे हैं। बिहार की जनता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पूरी तरह से उड़ चुकी है इसलिए बिहार की जनता अभियान बदलाव के मूड में दिख रही है। आगामी 23 तारीख को आयोजित होने वाली जनसंवाद कार्यक्रम में पूरे नालंदा जिले से एक लाख से अधिक कार्यकर्ता शामिल होंगे। उसे दिन जनसंवाद में जमुई सांसद चिराग पासवान बिहार के विकास और भविष्य के लिए अपने विचारों को रखेंगे। 23 दिसंबर को पूरा नालंदा जिला चिरागमय हो जाएगा। कार्यक्रम की तैयारी अब अंतिम चरण में है।

इस जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान राजकुमार संतोषी उर्फ रिगन पासवान रामप्रवेश पासवान,मुकेश पासवान, राज कपूर, अनुज कुमार,जोगेंद्र पासवान,दुःखी प्रसाद,श्रवण मिस्त्री,रामानंद पासवान के अलावा कई एलजेपी कार्यकर्ता एवं ग्रामीण मौजूद रहे।

नालंदा से राज

लापता RMP डॉ. की जलकुंभी से बरामद हुई लाश, सहयोगी ANM ने कराई हत्या

नालंदा – जिले में पिछले 6 दिनों से लापता RMP डॉ. की लाश चंडी थाना क्षेत्र के जैतीपुर गांव के लालगंज खंधा के जलकुंभी से बरामद किया गया है. मृतक की पहचान सिलाव थाना क्षेत्र के कड़ाह गांव निवासी स्व. अनवर हुसैन का 26 वर्षीय पुत्र मो. सद्दाम अंसारी के रूप में किया गया है. 

घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि बीते 11 तारीख़ की शाम रांची एग्जाम के लिए निकला उसके बाद वह ग़ायब हो गया. साथ ही उसका मोबाइल भी आधा घंटे बाद ऑफ़ हो गया. जब परिजनों ने खोजबीन शुरू किया तो कोई जानकारी नहीं मिल पाया. जिसके बाद परिजन ने स्थानीय लोगों के सहयोग थाना में गुमशुदगी का शिकायत दर्ज कराया. 

प्राप्त आवेदन के अनुसार राजगीर डीएसपी प्रदीप कुमार ने मामले को संज्ञान में लेते हुए लापता युवक का मोबाइल नंबर तकनीकी अनुसंधान के ज़रिए सर्विलांस पर लेकर उसकी सहयोगी पार्टनर सुनीता कुमारी जो साथ में मिलकर छबिलापुर थाना क्षेत्र के कुल्हुआ गांव में निजी क्लीनिक चला रही थी छानबीन शुरु की. 

प्राप्त सूचना के मुताबिक सुनीता कुमारी ANM है. वह पूर्व से दो शादी कर चुकी थी और मृतक RMP डॉ. के साथ बीते 5 वर्षों से साथ में रह रही थी. 

वहीं, युवक के लापता होने के बाद सिलाव पुलिस ने जब कल युवती और उसके पति को हिरासत में लेकर पूछताक्ष किया तो पहले नहीं बता रही थी. लेकिन जब पुलिस ने सख़्ती बरती तो चंडी थाना क्षेत्र में फेकने का बात बताई. फिल्हाल पुलिस शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज आगे की कार्रवाई में जुट गई है. 

वहीं, आरोपी दोस्त सुनीता और पति को हिरासत में लेकर जांच कर रही है. मृतक के शरीर पर ज़ख़्म के निशान भी पाए गए हैं और बेरहमी से हत्या कर शव को ठिकाना लगाया गया है. 

घटना के संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि घटना की सूचना पाकर पुलिस जांच में जुटी. शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौप आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

नालंदा से राज

नालंदा में कड़ी सुरक्षा के बीच बिहार पुलिस अवर निरीक्षक प्रतिभागियों की परीक्षा केंद्रों पर हुई इंट्री

नालंदा : बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग द्वारा "पुलिस अवर निरीक्षक" के पद पर नियुक्ति के लिए आज दो पालियों में प्रारंभिक लिखित प्रतियोगिता परीक्षा ली जाएगी. इसके लिए नालंदा ज़िला मुख्यालय बिहाशरीफ में 21 परीक्षा केन्द्रों पर एक पाली में 15106 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. 

इस परीक्षा को स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त परीक्षा के आयोजन लिए प्रशासन ने पहले से तैयारी कर लिया था. जिसके लिए 21 केंद्र प्रेक्षक, 42 स्टैटिक दंडाधिकारी, 10 जोनल दंडाधिकारी एवं 5 उड़नदस्ता दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त हैं. 

प्रथम पाली की परीक्षा 10:00 से 12:00 बजे तथा द्वितीय पाली की परीक्षा 02:30 बजे अपराह्न से 04:30 बजे तक होगा. 

संपूर्ण परीक्षा अवधि में परीक्षा केंद्रों के 500 गज परिधि में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू रहेगा. 

इस दौरान सेंटर पर तैनात अधिकारी ने कहा कि परीक्षा को कदाचार और शांतिपूर्ण ढ़ंग से कराना हमारा कर्तव्य है हम पूरी कोशिश करेंगे कि किसी प्रकार का कोई शिकायत सुनने को इस परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों को न मिले. और परीक्षार्थियों से भी निवेदन है कि आप भी इसमें सहयोग करें. इसके अलावा जो गाइड लाइन ज़िला प्रशासन के द्वारा दिया गया है, उन आदेशों का पालन करते हुए परीक्षा दिलाने का प्रयास करूंगा. 

इसके लिए सुरक्षा के व्यापक इंतज़ाम हैं और पुलिस माइकिंग कर परीक्षार्थियों को गाइड कर रहे है।

नालंदा से राज