नवादा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 24 घंटे के अंदर 24 फरार अपरधियों को किया गिरफ्तार

नवादा – जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर 24 फरार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इस बात की जानकारी एसपी अम्बरीष राहुल ने दी है।  

उन्होंने बताया कि 21 दिसम्बर 2023 को नवादा जिला में पुलिस द्वारा विभिन्न गिरफ्तारियां की गयी हैं, हत्या के प्रयास में 05, मद्य निषेध में 06, साईबर क्राईम में 02 एवं अन्य गिरफ्तारी 11, कुल 24 गिरफ्तारियां हुई। 

शराब की बरामदगी अन्तर्गत 159 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। वारंट के निष्पादन की संख्या 28 एवं कुर्की के निष्पादन की संख्या 02 है। वाहन जाॅच के क्रम में कुल 670 वाहनों की जाॅच की गयी है एवं फाईन की कुल राषि 01 लाख 05 हजार रूपया वसूला गया है। 

    

अन्य बरामदगी अन्तर्गत ट्रैक्टर 04, मोटरसाईकिल 04, मोबाईल 02, कस्टमर डाटा 10, महुआ घोल विनष्ट 70 लीटर बरामद किया गया। 

      

पुलिस अधीक्षक नवादा ने बताया कि नवादा पुलिस के द्वारा इस तरह के क्रुर एवं जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों के गिरफ्तारी एवं सजा दिलाने के लिए लगातार संकल्पित है। अपराध को अंजाम देने के बाद अन्यत्र जगह छुपकर रहने वाले अपराधियों के विरूद्ध नवादा पुलिस लगातार आसूचना संकलन कर रही है तथा कार्रवाई के लिए प्रयासरत है। नवादा पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है।

नवादा से राकेश कुमार चन्दन की रिपोर्ट

जिलाधिकारी द्वारा धान अधिप्राप्ति में प्रगति की समीक्षा की गई, दिए गए कई निर्देश

   

नवादा - प्रभारी जिलाधिकारी दीपक कुमार मिश्रा द्वारा आज धान अधिप्राप्ति में प्रगति की समीक्षा अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम सेकी गई। उन्होंने धान अधिप्राप्ति की प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश जिला सहकारिता पदाधिकारी को दिया।

   

प्रभारी जिलाधिकारी द्वारा सभी अनुमंडल पदाधिकारी को अपने-अपने क्षेत्र के अन्तर्गत प्रखंडों के निर्धारित लक्ष्य के अनुसार धान अधिप्राप्ति करने के लिए लागातार अनुश्रवण करने का निर्देश दिये। 

   

उन्होंने सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी को अपने क्षेत्र के अन्तर्गत गुणवत्तापूर्ण अधिप्राप्ति के लिए जिम्मेदारी तय करने का निर्देश दिये। सभी पैक्सों और व्यापार मंडल में धान क्रय केन्द्रों पर नियमित निरीक्षण करते हुए विभागयी निदेषों का सख्ती से अनुपालन करने का निर्देष दिया गया। किसी भी परिस्थिति में आॅनलाईन चयनित किसानों से धान क्रय करना सुनिष्चित करेंगे। बिचैलिये या अन्य कोई संगठन से धान क्रय किये जाने का मामला प्रकाश में आने पर उसे गंभीरता से लिया जायेगा। सभी अधिकारी क्रय केन्द्रों का निरीक्षण करेंगे एवं क्षेत्र भ्रमण कर धान बिक्री करने वाले किसानों से फिडबैक प्राप्त करेंगे। 

उन्होंने शत्-प्रतिषत चयनित समितियों को अविलंब सक्रिय करने का निर्देष जिला सहकारिता पदाधिकारी को दिया गया। जिला सहकारिता पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि जिले में 176 पैक्सों और 10 व्यापार मंडल से सभी प्रखंडों में 868 किसानों से 7241.915 मेट्रिक टन धान का क्रय किया गया। नारदीगंज में 189 एमटी धान अधिप्राप्ति की प्रगति काफी कम पायी गयी है। सबसे अधिक धान अधिप्राप्ति सिरदला प्रखंड में 918 एमटी हुई है। 

प्रभारी जिलाधिकारी ने कहा कि सभी संबद्ध पदाधिकारी धान अधिप्राप्ति कार्य में सजग एवं तत्पर रहेंगे।

नवादा से राकेश कुमार चन्दन की रिपोर्ट

समाहरणालय के सभाकक्ष में जनता दरबार का हुआ आयोजन, कई मामलों का हुआ ऑन स्पॉट निपटारा

नवादा : आज समाहरणालय के सभाकक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार का आयोजन श्रीमती अमु अमला प्रभारी गोपनीय शाखा की अध्यक्षता में किया गया। जनता दरबार में कुल 36 आवेदन आये, जिसमें कई आवेदनों को ऑन द स्पॉट निपटारा किया गया। 

   

आज की जनता दरबार में आपूर्ति, बिजली, जमीन विवाद, राजस्व, मद्य निषेध, शिक्षा, भू अर्जन, पारिवारिक विवाद, अतिक्रमण, आपदा, राशन कार्ड आदि से संबंधित मामले आए। जनता दरबार में कौआकोल थाना, ग्राम-सेखोदेवरा के जयमंगल पंडित ने श्रम कार्ड द्वारा बीमा राशि भुगतान करने के संबंध में आवेदन दिया साथ ही प्रखंड काषीचक लाल विगहा के अषोक कुमार सिंह, नारदीगंज प्रखंड, ग्राम-ओड़ो के यषोदा देवी, प्रखंड नवादा, ग्राम-पकरिया के तृपित नारयण सिंह, प्रखंड काषीचक, ग्राम-चण्डीनामां के अमरेन्द्र कुमार, थाना-पकरीबरावां दत्तरौल के गीता देवी, कौआकोल प्रखंड, ग्राम-बिंदीचक के साधु गोप ने भी अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर आवेदन दिया।

    

सभी आवेदनों को संबंधित अधिकारियों से बात कर तुरंत निष्पादित करने का निर्देश दिया गया एवं कुछ आवेदनों को संबंधित पदाधिकारियों के पास जांच कर कार्रवाई के लिए भेजा गया। 

    

आज की जनता दरबार में डीआरडीए के निदेशक राजीव कुमार, वरीय उपसमाहर्ता राजीव रंजन वरीय उपसमाहर्ता आदि पदाधिकारी मौजूद थे।

नवादा से राकेश कुमार चन्दन की रिपोर्ट

लोकसभा चुनाव नजदकी आते ही चुनाव लड़ने के इच्छुक प्रत्याशी की बढ़ी गतिविधियां, पहुंचने लगे मतदाताओं के द्वार

नवादा - जैसे-जैसे लोक सभा चुनाव की तिथि नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे चुनाव लड़ने की इच्छा रखने वाले नेताओं की गतिविधियां बढ़ने लगी है। नेता अब मतदाताओं को रिझाने के लिए उनके द्वार पर पहुंचने लगे है। 

इसी कड़ी में भावी सांसद के रूप में बहुचर्चित राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव भाई विनोद यादव की जिले भर में राजनैतिक गतिविधियाँ बढ़ती जा रही है। उनकी संवेदना यात्रा अनवरत जारी है। वहीँ सामाजिक और सांस्कृतिक बुलावे पर भी उनके कदम जनता के बीच अनायास खींचे चले आते हैं। 

इन्हीं सामाजिक सांस्कृतिक एवं संवेदना यात्रा के दौरान भाई विनोद यादव का काफिला रोह , वारिसलीगंज , पकरीबरावां एवं कौआकोल प्रखण्ड के विभिन्न गाँवों में पहुंचा जहाँ विभिन्न दुर्घटनाओं में अपने परिजन को खो चुके परिवार से मुलाकात कर ढांढस बंधाया। साथ ही एक मंदिर निर्माण का भूमि पूजन समारोह और एक निजी प्रेस उद्घाटन समारोह में उन्होंने भाग लिया। 

बताया जाता है कि वारिसलीगंज नाइ संघ के प्रखण्ड अध्यक्ष मकनपुर निवासी 35 वर्षीय नीरज शर्मा की मृत्यु सड़क दुर्घटना में हो गई। उनके आवास पर जाकर परिजनों से मुलाकात की गई और सांत्वना दी। इसी प्रकार रोह प्रखण्ड के मोरमा पंचायत अंतर्गत साथे गाँव में 45 वर्षीय श्यामसुन्दर दास की मृत्यु विद्युत् स्पर्शाघात से हो गई जिनके आवास पर पहुंचकर संवेदना व्यक्त की। 

कौआकोल प्रखण्ड के लालपुर पंचायत अंतर्गत दुमुहान गाँव में एक मंदिर के भूमिपूजन समारोह में भाई विनोद यादव ने काफिले के साथ सिरकत की। मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय राजद विधायक मो कामरान भी उपस्थित थे। पकरीबरावां में एक निजी प्रेस के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उन्होंने भाग लिया। उद्घाटन एमएलसी अशोक यादव ने किया। 

मौके पर कुणाल राजवंशी , पैक्स अध्यक्ष सुरेन्द्र यादव , पूर्व मुखिया रामबालक यादव जिला परिषद नितीश राज, प्रिन्स तमन्ना, कमलेश माली, शशिभूषण शर्मा, शकील अहमद, भोली यादव समेत कई जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी उपस्थित रहे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन

नवादा का लाल चंदन कुमार आतंकवादी हमले में कश्मीर में हुआ शहीद, एक साल पहले हुई थी शादी, पूरे गांव में शोक का माहौल

नवादा : जिले के वारिसलीगंज प्रखंड क्षेत्र के नारोमुरार गांव के रहने वाले चंदन कुमार अपने पांच साथियों के साथ आतंकी हमले में शहीद हो गए हैं। उनके बलिदान की खबर सुनते ही पूरे गांव में शोक का माहौल कायम हो गया। 

उन्होंने पांच साल पहले सेना ज्वॉइन की थी। जवान चंदन कुमार की प्राथमिक शिक्षा गांव में ही हुई थी। पांच वर्ष पूर्व सेना में भर्ती हुए थे। जम्मू क्षेत्र के पुंछ में सेना पर हुए आतंकवादी हमले में अपने पांच साथियों के साथ बलिदान को प्राप्त हो गए । 

नवादा की माटी के लाल चंदन कुमार ने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है। चंदन कुमार, 89 आर्म्ड रेजिमेंट के जवान थे। वे देश की रक्षा करते हुए पांच अन्य जवानों के साथ वीरगति को प्राप्त हुए है। 

नारोमुरार गांव के मौलेश्वर सिंह और जयंती देवी की तीन संतानों में चंदन कुमार दूसरे नंबर पर थे। इनके पिता गांव में ही खेतीबारी करते हैं। जवान चंदन कुमार की एक वर्ष पहले शादी धूमधाम से हुई थी।  

बता दें कि पुंछ जिले में गुरुवार को घने जंगल के बीच से गुजर रहे सेना के वाहनों पर आतंकियों ने घात लगाकर हमला कर दिया। इस हमले में पांच जवान शहीद और दो गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घायलों को उपचार के लिए सैन्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। एक बलिदानी जवान की पहचान अभी नहीं हो पाई है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट

बालू घाट में फायरिंग मामले में फरार अभियुक्त ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण


नवादा : जिले के कादिरगंज थाना पुलिस ने बालू घाट पर फायरिंग मामले में फरार चल रहे एक युवक ने न्यायालय में आत्मसमर्पण किया है। 

बताया जा रहा है कि युवक ने 1 दिसंबर को देवनपुरा बालू घाट पर फायरिंग किया था। जिसके बाद पुलिस के द्वारा इस घटना की प्राथमिकी दर्ज कर अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए निरंतर छापेमारी की जा रही थी। 

पुलिस दबिश के कारण वो न्यायालय में जाकर आत्मसमर्पण कर दिया है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट

उत्पाद जाँच चौकी पर पुलिस टोटो रिक्शा से बरामद किया 96 बोतल अंग्रेजी शराब

नवादा :- जिले के गोविंदपुर उत्पाद चौकी पर आज गुरुवार को गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद एसआई सौरभ कुमार ने दलबल के साथ वाहन चेकिंग अभियान चलाया। वाहन चेकिंग के दौरान झारखंड की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे टोटो ई रिक्शा को रोक कर तलाशी लिया गया। जिसमें बैटरी के तहखाना में 96 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया।

मौके पर ई रिक्शा को शराब के साथ जब्त कर लिया गया और चालक को हिरासत में लिया गया। 

उत्पाद एस आई सौरव कुमार ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के आदेशानुसार पर लगातार शराब और शराबियों की धर पकड़ को लेकर वाहन चेकिंग किया जा रहा है। वही जब्त ई-रिक्शा के बैटरी के तहखाना से इंपीरियल ब्लू 750 एमएल का 24 बोतल, रॉयल स्टैग का 750 एमएल का 6 बोतल, जबकि इंपीरियल ब्लू 375 एमएल का 48 बोतल, रॉयल स्टैग 375 एमएल का 18 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। कुल मिलाकर 96 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार चालक नवादा सद्भावना चौक निवासी सोनू कुमार के रूप में पहचान किया गया है। 

उत्पाद एस आई सौरव कुमार ने बताया कि शराब,ई रिक्शा और चालक पर मद्यनिषेध के तहत प्राथमिक की दर्ज की गई है और आगे की कार्रवाई को लेकर शुक्रवार को न्याययिक हिरासत में भेज दिया जाएगा।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट

सीएम प्रखंड परिवहन योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए डीएम और उप विकास आयुक्त ने हरि झंडी दिखाकर जागरूकता रथ को किया रवाना

नवादा :- आज समाहरणालय नवादा परिसर से जिलाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा नवादा और उप विकास आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा ने मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना को व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए संयुक्त रूप से हरि झंडी दिखाकर जागरूकता रथ को किये रवाना। 

    

इस योजना के तहत प्रत्येक प्रखंड के 07 लाभुकों को बस क्रय करने के लिए चयन किया जाना है। बस क्रय के लिए लाभुकों को 05 लाख रूपये का सरकार के द्वारा अनुदान दी जायेगी। इससे ग्रामीण लोगों को जिला मुख्यालय आना आसान होगा। इसके तहत् अनुसूचित जाति के 02, अत्यन्त पिछड़ा वर्ग 02, पिछड़ा वर्ग 01, अल्पसंख्यक 01 और सामान्य 01 कुल 07 लाभुकों का चयन होना है। आवेदन आॅनलाईन किया जाना है। 

आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 दिसम्बर 2023 निर्धारित है। 28 दिसम्बर 2023 को जिला परिवहन पदाधिकारी के द्वारा प्रखंडवार एवं कोटीवार आवेदकों की वरीयता सूची बनायी जायेगी। 29 दिसम्बर 23 को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित चयन समिति द्वारा लाभुकों का चयन किया जायेगा। जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि अभीतक 54 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं।

   

आज वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिलाधिकारी नवादा ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी आदि को मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना को कार्यरूप देने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये। 

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ग्रामीण परिवहन योजना के तहत पहले सरकार के द्वारा छोटी गाड़ी क्रय करने के लिए अनुदान दिया गया है। लेकिन अब बड़ी गाड़ी बस के क्रय के लिए चयनित लाभुकों को 05 लाख रूपये की राशि सरकार के द्वारा प्रदान की जायेगी। बिहार सरकार के द्वारा सभी क्षेत्रों में काफी प्रगति हुई है। विशेषकर सड़कें पहले से काफी बेहतर हुई है। हर घर बिजली योजना के तहत 20 से 22 घंटे बिजली मिल रही है। हर घर नल का जल योजना में भी काफी प्रगति हुई है। उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना को व्यापक प्रचार-प्रसार करेंगे एवं आवेदन करने के लिए लोगों को जागरूक करेंगे।

नवादा से राकेश कुमार चन्दन की रिपोर्ट

जिलाधिकारी ने धान अधिप्राप्ति के लिए जिला सहकारिता पदाधिकारी को दिए कई महत्वपूर्ण निर्देश

नवादा :- जिलाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा ने आज खरीफ विपणन मौसम 2023-24 के अन्तर्गत धान अधिप्राप्ति के लिए जिला सहकारिता पदाधिकारी को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये। 

उन्होंने कहा कि सरकार के गाईड लाईन के अनुसार इच्छुक किसानों से धान अधिप्राप्ति करना सुनिश्चित करें। धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य-साधारण धान 2183 रूपये प्रति क्विंटल, ग्रेड-ए धान 2203 रूपये प्रति क्विंटल सरकार के द्वारा निर्धारित किया गया है। धान अधिप्राप्ति 15 नवम्बर2023 से 15 फरवरी 2024 तक होगा। कृषि विभाग पर निबंधित किसानों के माध्यम से धान अधिप्राप्ति का कार्य चल रहा है। धान अधिप्राप्ति की सीमा रैयत-250 क्विंटल और गैर रैयत-100 क्विंटल निर्धारित किया गया है। किसानों के धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य का भुगतान पीएफएमएस के माध्यम से उनके खाते में किया जा रहा है। पैक्स/व्यापार मंडल द्वारा आधार सत्यापन के बाद किसानों से धान की अधिप्राप्ति की होंगी। 

   

जिला सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि 09 व्यापार मंडल और 167 पैक्स के माध्यम से धान की अधिप्राप्ति की जा रही है। आज तक 790 किसानों से 6560 क्विंटल धान की अधिप्राप्ति की गयी है। 671 किसानों से धान क्रय किया गया है। 591 किसानों को भुगतान पीएफएमएस के माध्यम से किया गया है। बैंकों के माध्यम से 08 करोड़ 94 लाख 59 हजार राषि का भुगतान किया गया है। 

उन्होंने कहा कि किसानों को पैक्स/व्यापार मंडल द्वारा प्राप्ति रसीद उपलब्ध करायी जायेगी जिसपर क्रय धान की मात्रा, मूल्य एवं भुगतान की संभावित तिथि आदि अंकित होगी। जिसकी सूचना एसएमएस के माध्यम से किसानों को ससमय दी जायेगी।

   

जिलाधिकारी ने जिला सहकारिता पदाधिकारी को निर्देश दिया कि किसानों को धान अधिप्राप्ति के लिए मुख्यालय में रहते हुए प्रोत्साहित करना सुनिष्चित करेंगे। धान की अपात बिक्री पर नियंत्रण रखेंगे। किसानों को कृषि विभाग के पोर्टल पर आॅनलाईन निबंधन, धान की बिक्री एवं भुगतान में मदद करना सुनिश्चित करेंगे। धान क्रय केन्द्रों का लगातार निरीक्षण भी करेंगे।

नवादा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 24 घंटे के अंदर 29 फरार अपरधियों को किया गिरफ्तार

नवादा – जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर 29 फरार अपरधियों को गिरफ्तार किया है। इस बात की जानकारी देते हुए एसपी अम्बरीष राहुल ने बताया कि 20 दिसम्बर 2023 को नवादा जिला में पुलिस द्वारा विभिन्न गिरफ्तारियां की गयी हैं, हत्या के प्रयास में 02, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति में 01, मद्य निषेध में 01, महिला उत्पीड़न में 01, डकैती में 01, साईबर क्राईम में 02, आम्र्स एक्ट में 01 एवं अन्य गिरफ्तारी 20, कुल 29 गिरफ्तारियां हुई। शराब की बरामदगी अन्तर्गत 30 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। वारंट के निष्पादन की संख्या 17 एवं कुर्की के निष्पादन की संख्या 03 है। वाहन जाॅच के क्रम में कुल 670 वाहनों की जाॅच की गयी है एवं फाईन की कुल राषि 01 लाख 06 हजार 500 रूपया वसूला गया है। 

    

अन्य बरामदगी अन्तर्गत ट्रैक्टर 01, मोटरसाईकिल 04, स्काॅर्पियो 01, मोबाईल 05, अपहृत 01, देशी कट्टा 01 एवं जिंदा गोली 02 बरामद किया गया। 

      

पुलिस अधीक्षक नवादा ने बताया कि नवादा पुलिस के द्वारा इस तरह के क्रुर एवं जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों के गिरफ्तारी एवं सजा दिलाने के लिए लगातार संकल्पित है। अपराध को अंजाम देने के बाद अन्यत्र जगह छुपकर रहने वाले अपराधियों के विरूद्ध नवादा पुलिस लगातार आसूचना संकलन कर रही है तथा कार्रवाई के लिए प्रयासरत है। नवादा पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है।