हत्या के प्रयास मामले के एक आरोपी महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गया : जिले के फतेहपुर थाना की पुलिस ने हत्या के प्रयास के कांड में एक आरोपी महिला मंजू देवी को गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस रिलीज जारी कर दी है। 

एसएसपी आशीष भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि 13 दिसंबर 2023 को वादी बाबू चंद यादव के द्वारा थाने में लिखित आवेदन दिया गया था कि जब हम तरवां (Tarwa) बाजार से लौटकर घर आए तो आरोपी महिला मंजू देवी और उनके साथ रहे अन्य सहयोगियों के द्वारा उनके घर पर आकर गाली-गलौज एवं लाठी डंडा से मारपीट कर बुरी तरह से जख्मी कर दी गई थी, इस संबंध में फतेहपुर थाना में कांड संख्या 884/2023 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। 

इस कांड में संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नामजद प्राथमिकी दर्ज आरोपी महिला मंजू देवी को गिरफ्तार की गई है. जिसे पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है। 

वही, इस कांड में अन्य आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

गया से मनीष कुमार

दहेज मांगने के आरोपी पति को पुलिस ने पश्चिम बंगाल से किया गिरफ्तार, पत्नी ने दर्ज कराई थी प्राथमिकी

गया : बिहार के गया में कोतवाली थाना की पुलिस ने दहेज के आरोप में आरोपी पति मोहम्मद अफरोज को गिरफ्तार किया गया है। इसकी जानकारी गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस रिलीज जारी कर की है।

एसएसपी आशीष भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि 22 अक्टूबर 2022 को वादिनी के द्वारा लिखित आवेदन दिया गया था कि उनके पति और ससुराल वाले के द्वारा दहेज को लेकर हमेशा से प्रताड़ित किया जा रहा है और नहीं देने पर गाली गलौज भी किया जाता है। लिखित आवेदन के आधार पर कोतवाली थाना में कांड संख्या 668/22 दर्ज किया गया और मामले की अनुसंधान प्रारंभ किया गया।

इस कांड में नामजत प्राथमिक कि आरोपी पति को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया जिसे पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उत्तर प्रदेश राज्य के सोनभद्र जिला के रहने वाला आरोपी पति मोहम्मद अफरोज को पश्चिम बंगाल के कोलकाता के न्यू मार्केट थाना अंतर्गत न्यू मार्केट बाजार से गिरफ्तार किया गया है। जिसे पूछताछ के बाद जेल भेजा गया है।

गया से मनीष कुमार

जनता दरबार में 300 फरियादियों के मामले को सुने डीएम : पदाधिकारी को मामले को जांच कर कार्रवाई करने का दिए निर्देश

गया। जिलाधिकारी के जनता दरबार में आये हुए लगभग 300 व्यक्तियों के मामले को गंभीरता पूर्वक सुनते हुए संबंधित पदाधिकारियों को प्राप्त आवेदनों को जांच यथाशीघ्र कराते हुए जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

आवेदकों के कई मामलों में जिलाधिकारी द्वारा जिले के वरीय पदाधिकारी यथा उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी संबंधित प्रखंड के नामित जिला स्तरीय पदाधिकारी आदि द्वारा मामले को जांच करने का भी जिम्मा दिया गया है। जनता दरबार में प्रधानमंत्री आवास/मुख्यमंत्री आवास योजना से संबंधित आए मामलों को जिलाधिकारी ने उप विकास आयुक्त को संबंधित आवेदनों को यथाशीघ्र जांच करते हुए पात्रता रखने वाले व्यक्तियों को प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ देने हेतु अग्रेतर कार्य करने का निर्देश दिया। जनता दरबार में कई व्यक्तियों ने भूमि विवाद, आपसी बटवारा, अतिक्रमण, जमीन संबंधी दिक्कते आदि से संबंधित आवेदन दिए।

उन सभी आवेदन के आलोक में जिलाधिकारी ने संबंधित अंचलाधिकारी तथा थानाध्यक्ष एवं अनुमंडल पदाधिकारी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के अध्यक्षता में थाना स्तर एवं अनुमंडल स्तर पर हर शनिवार को आयोजित होने वाले जनता दरबार में दोनों पक्षों के व्यक्तियों को बुलाकर संबधित मामलों को प्राथमिकता देते हुए निराकरण कराने का निर्देश दिए। जनता दरबार में जमीन से संबंधित अत्यधिक मामले को देखते हुए जिला पदाधिकारी ने आए आवेदनों को सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता को निर्देश दिया कि अच्छे तरीके से आए आवेदनों को जांच करते हुए संबंधित अधिकारियों द्वारा नियमानुसार उचित कार्रवाई करने हेतु आदेशित करें। इसके साथ ही प्राप्त कई आवेदनों के विरुद्ध वरीय पदाधिकारी नामित कर जांच हेतु निर्देशित किया है।

साथ ही जांच पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि प्राप्त आवेदन को अधिकतम 7 दिनों में जांच करते हुए दोषी कर्मी/पदाधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई हेतु प्रेषित करे। जनता दरबार में कई व्यक्ति परिमार्जन के संबंध में आवेदन दिए जिसपर जिला पदाधिकारी ने संबंधित अंचलाधिकारी एवं राजस्व पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिया कि परिमार्जन हेतु लंबित आवेदनों को तेजी से निष्पादन करें। जनता दरबार के सुनवाई में आपदा विभाग के तहत विभिन्न लंबित आवेदन के विरुद्ध जांच करते हुए जिला आपदा पदाधिकारी उसे तेजी से अनुपालन करवाये। जनता दरबार में बिजली विभाग से संबंधित पांच मामले आए, जिसमें बिजली मीटर लगने के बावजूद एवरेज बिलिंग देने की बात बताई गई। कुछ मामलों में अत्यधिक बिजली बिल आने की बात बताई गई। इस पर जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता बिजली विभाग को निर्देश दिया कि अग्रेतर कार्य करवाना सुनिश्चित करें।

जनता दरबार में जमीन से संबंधित आये मामलों में डीएम ने सभी अंचलाधिकारी को कहा कि ये आम जनता ज्यादातर गाँव के ही होते हैं और किसान होते है, इन्हें सरकारी कागजी प्रक्रिया के बारे में हर तरह से मदद करे। जरूरत पड़े तो ग्रामीणों की जो उनकी समस्या है, उसके आलोक में उन्हें आवेदन लिखवाने में मदद करे, किसी को बेवजह दौड़ना न पड़े इसका पूरा ख्याल रखें। डीएम ने सभी अंचलाधिकारी एव भूमि सुधार समाहर्ता को कहा कि गया जिला में सभी किसान अपने सिचाई, पूरी तरह आहर पोखर पइन पर निर्भर है। इसे देखते हुए सरकारी जितने भी जल संचयन संरचनाओं हैं, यदि अतिक्रमण हो रहे हैं तो उसे तुरंत अतिक्रमण वाद चलकर निपटारा करें। जनता दरबार में अवैध नर्सिंग होम चलाने के मामले पर जिला पदाधिकारी ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि व्यापक पैमाने पर ध्यान चलाकर अवैध नर्सिंग होम को बंद करावे।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

शांति निकेतन एकेडमी में क्रिसमस डे मनाया गया : लाल, सफेद रंग के गुब्बारों और क्रिसमस ट्री से सजाया गया

गया। गया शहर के एपी कॉलोनी स्थित शांति निकेतन एकेडमी में क्रिसमस डे प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी आज शुक्रवार को उत्साह के साथ मनाया गया। सभी धर्मों के त्योहारों को उत्सव के रूप में छात्र-छात्रओं के बीच मनाते आये है।

सर्वधर्म सम्भाव का सिद्धांत हीं विद्यालय की मुख्य पहचान है। इसी क्रम में आज होली, दिवाली, दशहारा, जन्माष्टमी, ईद के बाद आज एकेडमी के सभी शाखाओं ए०पी० कौलनी, अर्चना हाउस कटारी हिल रोड, रौना चाकंद में विद्यालय के सभी शाखाओं को लाल और सफेद रंग के गुब्बारों तथा क्रिसमस ट्री से सजाया गया।

अस्तबल बना कर प्रभु ईशा मसीह का जन्म दृश्य प्रस्तुत किया गया। जिसमे कक्षा नर्सरी की भुमी, दिविशा, मदर मरियम बनी, और हर्ष,अंकुश,रूद्र वीर,अय्यांश फादर बने। कक्षा नर्सरी और प्लेग्रुप से प्राकृति, मणिकर्णिका, जैनब, अमीना, आईशा, लाईबा,अलिजा,रूपल,प्राकृति परी के वेश-भुषा में नजर आये। कक्षा प्लेग्रुप से सीनियर केजी के सारे बच्चों को सांता बनाया गया।

सभी बच्चों और शिक्षको द्वारा जिंगल बेल साँग गाया गया और सांता के साथ डांस और मस्ती की। शिक्षको ने बच्चों को क्रिसमस से जुड़ी कहानी सुनाई एवं यह बताया गया कि आज के ही दिन ईसा मसीह का जन्म हुआ था। विद्यालय में सभी बच्चों को सांता ने चॉकलेट और गिफ्ट बाँटे और क्रिसमस की बधाईयाँ दी।

इस मौके पर विद्यालय के चेयरमैन श्री हरि प्रपन्न ने बताया कि क्रिसमस शाति, प्रेम, त्याग, भाईचारा और खुशियों का पर्व है। हमें भी सांता और प्रभु ईशु की तरह सभी के जीवन में खुशियाँ बाँटनी चाहिए।

इस उत्सव के माध्यम से बच्चों को यह सन्देश दिया गया की हमें आपस में भाईचारे के साथ रहना चाहिए तथा एक-दूसरे के साथ समानता का व्यवहार करना चाहिए तथा सभी धर्मा तथा त्योहारों का सम्मान करना चाहिए।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

गया में इंडिया गठबंधन के संयुक्त तत्वाधान में सांसदों के निलंबन के विरोध में जमकर किया गया विरोध प्रदर्शन


गया शहर के समाहरणालय गेट के समीप अंबेडकर पार्क में इंडिया गठबंधन के संयुक्त तत्वाधान में सांसदों के निलंबन करने पर के विरोध में जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया।

इस दौरान केन्द्र सरकार और भाजपा के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया गया। इस विरोध प्रदर्शन में गया जिला इंडिया गठबंधन और महा गठबंधन के कार्यकर्ता, विधायक और राजद पार्टी के कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत मौजूद रहे।

राजद पार्टी के मंत्री कुमार सर्वजीत ने कहा कि इंडिया गठबंधन के द्वारा सभी मुख्यालय पर सांसदों के निलंबन के विरोध में प्रदर्शन किया जा रहा है। केंद्र की भाजपा सरकार गरीब विरोधी, नौजवान विरोधी, किसान विरोधी की सरकार है। उसको उखाड़ फेंकने के लिए देशभर मे इंडिया गठबंधन के सभी साथी और सभी नेता, कार्यकर्त्ता लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे है।

मदरसा बरकाते आल ए रसूल में फ़ातिहा ए ख़्वानी का आयोजन

गया/शेरघाटी। मदरसा बरकाते आल ए रसूल में फ़ातिहा ए ख़्वानी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आग़ाज़ क़ुरआन ए पाक की तिलावत से की गई। बच्चों ने पैग़म्बर ए इस्लाम हज़रत मुहम्मद की शान में नात पढ़कर महफ़िल को खुशनुमा बनाया। 

मदरसा के सदर वारिस अली खान ने बताया की तीन बच्चों ने कुरआन मुकम्मल किया है जिसकी खुशी में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया और उन सभी तीन बच्चों की गुलपोशी की गई। वारिस अली खान ने बताया कि मोहम्मद नवाब रज़ा, मुहम्मद शाहनवाज़ रज़ा और मुहम्मद अरबाज़ खान की गुलपोशी की गई जो इस मदरसे व गांव के लिए गर्व की बात है। 

मदरसा के सदर वारिस अली खान के द्वारा इन बच्चों की गुलपोशी की गई एवं उन्हें सम्मानित भी किया गया। वारिस अली खान ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वो लोग खुशकिस्मत है जिनके बच्चे आज हाफ़िज़ ए क़ुरआन हुए है। उन्होंने कहा कि इस दुनियाँ में सबसे खुशनसीब आदमी वो है जिनके मां- बाप जिंदा है और वो अपने मां- बाप की खिदमत करते है। मौके पर सैय्यद दानिश, चांद खान, मदरसा के सचिव मुजीब खान, खजांची तसव्वर खान समेत कई लोग मौजूद थे।

रिपोर्ट : अरविंद कुमार सिंह।

विष्णुपद थाना की पुलिस ने मारपीट कर हत्या करने के आरोप में एक आरोपी महिला को किया गया गिरफ्तार, SSP ने दी जानकारी

गया। बिहार के गया में विष्णुपद थाना की पुलिस ने मारपीट कर हत्या करने के आरोप में एक आरोपी महिला रिंकी देवी को गिरफ्तार किया गया है. इसकी जानकारी गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस रिलीज जारी कर की है। एसएसपी आशीष भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि वादी योगेंद्र शर्मा के द्वारा विष्णुपद थाने में लिखित आवेदन दिया गया था कि उनकी पत्नी को रिंकी देवी एवं उनके सहयोगियों के द्वारा बहला-फुसलाकर घर में ले जाकर जबरदस्ती मारपीट कर कुछ पिला दी, जिससे उनकी पत्नी बेहोश हो गई और जब उन्हें मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ले जाया गया, जहां इलाज के क्रम में उनकी मृत्यु हो गई। 

इस संबंध में विष्णुपद थाना में कांड संख्या 357/2023 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया और थानाध्यक्ष को कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया जिसके बाद विष्णुपद थाना की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मारपीट कर हत्या करने के आरोप में एक आरोपी महिला रिंकी देवी को गिरफ्तार किया गया है। जिसे पूछताछ के बाद आज जेल भेज दिया गया है।

गया के फतेहपुर अंचल में सर्वाधिक भूमि विवाद का मामला, गरीबों को न्याय नहीं मिल रहा है : हम

गया : जिले के फतेहपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायत में गरीब संकल्प सभा में जनसंपर्क अभियान के दौरान सलैयाकला सलैयाखुर्द, राजारामचक, डूबा, चरोखरी, सीकरी गण्नीपीप्रर ,नौडीहा सिवना, गुरविसूर्वे सहित विभिन्न गांव के दौरान में अत्यधिक समस्या भूमि विवाद से संबंधित उभर कर आया है। यह समस्याएं लगभग सभी पंचायत में व्याप्त है जिसके कारण वाद विवाद सर्वाधिक है आम लोग भी एक दूसरे से उलझे हुए हैं। इसका निराकरण तत्काल रूप से आवश्यक है उक्त बातों पर चर्चा जनसंपर्क अभियान के दौरान हम पार्टी के वरीय नेताओं के द्वारा की गई।।जनसंपर्क अभियान का नेतृत्व प्रखंड अध्यक्ष विकास मांझी कर रहे हैं। 

पार्टी प्रवक्ता शंकर मांझी ने कहा कि सर्वाधिक भूमि विवाद का मामला फतेहपुर अंचल में ही है। पार्टी के प्रवक्ता ई.नंदलाल मांझी ने कहा कि कहीं ना कहीं भूमि समस्या की वजह से कई तरह के समस्याओं का सामना गरीब लोग कर रहे हैं। सही से सर्वेक्षण नहीं होने के कारण आज भी भूमिहीन की संख्या सर्वाधिक है पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के द्वारा घोषित पांच-पांच डिसमिल जमीन और जिनको परमाना पर्चा मिला है उनका कब्जा दिलाने का ऑपरेशन दखल देहानी के तहत अभियान चलाने की बात कही है। 

पार्टी के जिलाध्यक्ष नारायण प्रसाद मांझी ने कहा कि गरीबों को अधिक से अधिक मतदाता सूची में नाम दर्ज करना चाहिए साथी उन्होंने कहा कि 19 पंचायत के पंचायत अध्यक्ष कार्यक्रम की सफलता के लिए की जी जान से जुड़े हुए हैं। लोगों का अपार जन समर्थन सहयोग मिल रहा है और वे लोग समस्याओं से भी हम लोग को अवगत करा रहे हैं। 

बोधगया विधानसभा प्रभारी कौशलेंद्र कुमार दांगी ने कहा है कि आगामी 24 दिसंबर को रामसहाय उच्च विद्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संतोष माझी का आगमन है । गरीब के मुद्दों को लेकर के लगातार पार्टी संघर्ष कर रही है। 

इस मौके पर पार्टी के प्रदेश सचिव राजेश रंजन प्रदेश सचिव अनिल यादव राकेश मांझी रामप्रसाद मांझी, बैजनाथ मांझी, रूबी देवी, ललिता देवी, मदन मांझी आदि शामिल रहे।

गया से मनीष कुमार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे बोधगया : बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा से मुलाकात कर लिए आशीर्वाद, महाबोधि मंदिर में की पूजा अर्चना, देश शांति की मांगी दुआ


गया. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बोधगया हवाई मार्ग से गया एयरपोर्ट पर पहुंचे। गया एयरपोर्ट पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सङक मार्ग से सीधे बोधगया स्थित तिब्बती मंदिर पहुंचे और बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने बौद्ध धर्म गुरु से आशीर्वाद लिया. वहीं, देश शांति की भी कामना की. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करीब 15 मिनट तक बौद्ध धर्म गुरू दलाई लामा के साथ रहे. इसके बाद आशीर्वाद लेकर महाबोधि मंदिर के लिए निकले जहां महाबोधि मंदिर पहुंचकर उन्होंने भगवान बुद्ध को नमन किया और पूजा अर्चना की.

वहीं, कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को बोधगया आये है। उन्होंने बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा से मुलाकात कर उनसे आशीर्वाद लिया और देश शांति की कामना की। इसके बाद मुख्यमंत्री ने महाबोधि मंदिर में पहुंचकर पूजा अर्चना की. वहीं, कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने कहा कि वह चाहते हैं कि बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा धर्मशाला को छोड़कर बोधगया में ही रहें. उनके यहां रहने से लोगों को रोजगार मिलता है.

परम पावन दलाई लामा ने मुख्यमंत्री को दीर्घायु एवं स्वस्थ रहने का आशीर्वाद दिया और मुख्यमंत्री ने भी परम पावन दलाई लामा के स्वस्थ और सुदीर्घ जीवन की कामना की। बौद्ध धर्म गुरू दलाई लामा से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि आप जब भी यहां आते हैं तो हम आपसे मिलने आते हैं और आपका आशीर्वाद लेते हैं। सभी धर्मों के प्रति हमलोगों का सम्मान है। बौद्ध धर्म के प्रति भी हमलोगों का सम्मान है। मुख्यमंत्री ने बौद्ध धर्म गुरू दलाई लामा को वैशाली में बनने वाले बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय के उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया। मुख्यमंत्री के आग्रह को बौद्ध धर्म गुरू दलाई लामा ने स्वीकार किया। इसके पश्चात तिब्बतियन मोनेस्ट्री में ही मुख्यमंत्री ने अंतर्राष्ट्रीय संघ मंच के प्रतिनिधियों से मुलाकात की और उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया।

इसके पश्चात महाबोधि मंदिर परिसर में मुख्यमंत्री ने महाबोधि महाबिहार एवं बोधगया टेंपल मैनेजमेंट कमिटी कार्यालय में 180 के.डब्ल्यू.पी. सोलर पावर प्लांट का शिलापट्ट अनावरण कर शिलान्यास किया। साथ ही महाबोधि मंदिर के उत्तर दिशा में पीतल से निर्मित भव्य द्वार का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने महाबोधि मंदिर के आउटर बाउंड्री रेलिंग का भी शिलान्यास किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ0 एस. सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, मगध प्रमंडल के आयुक्त मयंक वरवड़े, मगध प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक क्षत्रनील सिंह, गया के डीएम डॉ0 त्यागराजन एसएम, एसएसपी आशीष भारती, सिटी एसपी हिमांशु कुमार, बोधगया टेंपल मैनेजमेंट कमिटी की सचिव महाश्वेता महारथी, बोधगया टेंपल मैनेजमेंट कमिटी के सदस्य अरविंद सिंह, चीफ माँक चालीन्दा भंते समेत

वरीय पदाधिकारी, भंतेगण और बौद्ध श्रद्धालुगण मौजूद थे।

मतदाताओं के बीच इवीएम से परिचय व जागरूकता : अनुमंडल कार्यलय शेरघाटी में इवीएम का भौतिक प्रर्दशन व डिमोस्ट्रेशन: अवर निर्वाची पदाधिकारी

गया/शेरघाटी। भारत निर्वाचन आयोग के आदेश पर गया के जिलाधिकारी के निदेश पर इवीएम का भौतिक प्रदर्शन एवं डीजिटल तरीके से मतदाताओं का परिचय कराने व आम मतदाताओं के बीच जागरूकता बढ़ाने के मक्सद से अनुमंडल कार्यालय शेरघाटी कार्यालय में इवीएम डिमोस्ट्रेशन सेन्टर ‘ईडीसी’ स्थापित किया गया है।

इस संबंध में अवर निवार्ची पदाधिकारी शेरघाटी रंजय कुमार ने बताया कि ऐसा मतदाताओं द्वारा मतदान करने के दौरान उनकी वोट सही जगह पर जाने की जानकारी से स्वतः अवगत व जिसको लेकर जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से इवीएम के डिमोस्ट्रेशन लगाई गई। जिसके माध्यम से अनुमंडल कार्यालय शेरघाटी में आने वाले फरियादियां व जरूरी काम के लेकर आये लोगों के बीच जागरूकता कार्यक्रम चलाई जा रही है। 

जिसके तहत डिमोस्ट्रेशन के लिए इन्सटाल्ड इवीएम के माध्यम से वोट डालने को कहा जाता है। साथ ही उनके द्वारा डाले गए वोट के क्रमांक का वीवीपैट में प्रदर्शित क्रमांक से मिलान कराते हुए जागरूक करने का काम किया जा रहा है।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।