अलाव के धुएं से 3 महिला और 3 बच्ची हुई बेहोश, इलाज के लिए अस्पताल मे भर्ती

नवादा : जिले में अलाव से निकलने वाले धुएं से कुल 6 लोग बेहोश हो गए। जिसमें तीन बच्ची और तीन महिला शामिल है। 

कौआकोल थाना क्षेत्र के तरौन गांव की यह घटना है। जिसमें तीन बच्चियों का इलाज के बाद होश आया। वही तीनों महिला अभी भी बेहोशी की हालत में है और उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। 

नवादा सदर अस्पताल में इलाज के बाद सभी को पावापुरी रेफर कर दिया गया है। 

परिजनों ने बताया कि बीती रात घर में श्राद्ध कर्म था और उसके बाद सभी घर में सोने के लिए चले गए। इस दौरान उमेश मालाकार की पत्नी सुशीला देवी, गोपाल मालाकार की पत्नी शारदा देवी एवं विपिन मालाकार की पत्नी रूबी देवी सहित तीन बच्चियों कमरे में एक साथ सोए हुए थे। 

आज सुबह कई घंटे तक जब कमरा नहीं खुला तो सभी को शक हुआ। जब कैमरा खोला गया तो सभी बेहोश पाए गए। आनन- फानन में सभी को कौवाकोल में इलाज के लिए ले जाया गया। 

नवादा में डॉक्टरों ने तीनों की हालत को गंभीर देखते हुए नवादा से पावापुरी विम्स रेफर कर दिया।

नवादा से राकेश कुमार चंदन

नवादा :- साइबर अपराधियों के खिलाफ एक्शन में पुलिस 10 साइबर अपराधियों को दबोचा, भोले-भाले लोगों को बनाता था शिकार।

नवादा जिले की पुलिस ने साइबर अपराधियों के सक्रिय गैंग से जुड़े 10 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि सभी अपराधी भोले भाले लोगों को अपना शिकार बनाते थे। पुलिस ने इन अपराधियों को उस वक़्त दबोचा जब ये सभी बगीचे में बैठकर लोगों से ठगी का काम कर रहे थे। मामला वारिसलीगंज थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है जहां साइबर अपराध से जुड़े 10 ठगों को पुलिस ने दबोच लिया है। जानकारी मिल रही है कि सभी शातिर साइबर ठग सस्ते दर पर लोन, प्रोसेसिंग फीस आदि के नाम पर देश के विभिन्न प्रांतों के लोगों से ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे थे।छापेमारी के क्रम में पुलिस ने इनके पास से 13 मोबाइल ,45 पेज का कस्टमर डाटा और एक अपाची बाइक बरामद किया है। पुलिस के हत्थे चढ़े सभी साइबर ठग की पहचान महेश कुमार , संदीप कुमार ,सुजीत कुमार ,धर्मवीर कुमार,सूरज ,रौशन कुमार,पवन कुमार,कुंदन कुमार और राजा राम व छोटू कुमार के रूप में की गयी है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !

नवादा :- बेटी की शादी के लिए पैसे निकाल कर जा रहे रिटायर्ड चौकीदार से अपराधी लाखों रुपए छीनकर फरार।

नवादा जिले में अपराध व

अपराधियों का तांडव जारी है। बेखौफ अपराधियों को अब पुलिस प्रशासन का कोई भय नहीं है। बेखौफ होकर अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला नवादा नगर का है। अपराधियों ने रिटायर्ड चौकीदार से 5 लाख रुपए लेकर फरार हो गय । मिली जानकारी के अनुसार नगर के भारतीय स्टेट बैंक कृषि शाखा रामनगर के पास से झपट्टा मार गिरोह ने रिटायर्ड चौकीदार के थैला से 5 लाख रुपए छीनकर फरार हो गया । दो बाइक सवार बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया । रिटायर चौकीदार कृष्ण प्रसाद ने बताया कि बेटी की विवाह के लिए रुपया निकाले थे। इसी दौरान बाइक पर सवार दो युवक आए और पैसा का थैला लेकर फरार हो गया। सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।

बता दें इसके पूर्व सोमवार को अकबरपुर बाजार पंजाब नैशनल बैंक से एक लाख रुपये की निकासी कर घर वापस लौट रही महिला से उच्चकों ने पुल के पास राशि छिन फरार हो गया था।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट!

सड़क दुर्घटना में चिन्हित दुर्घटना स्थलों पर सबसे अधिक हिसुआ थाना के बलियारी के पास एसएच-08 पर 05 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है

नवादा - उज्ज्वल कुमार सिंह प्रभारी जिलाधिकारी-सह-अपर समाहर्ता के अध्यक्षता में आज जिला सड़क सुरक्षा समिति की समीक्षात्मक बैठक हुई। आज की बैठक में ग्रामीण क्षेत्रों में बनने वाले बस ठहराव, गुड सेमेरिटन के प्रस्ताव, विगत कलेन्डर वर्ष में घटित सड़क दुर्घटना एनएच-20 और एनएच-82 पर जंक्सन डेवलपमेंट और पुलिस कर्मियों को प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण की विस्तृत समीक्षा की गयी। उन्होंने कहा कि सड़कों पर सुरक्षा के लिए सरकार के मानक का अनुपालन करना सुनिश्चित करें। इसके अलावे सुरक्षा के लिए सीट बेल्ट, हेलमेट और यातायात के नियमों का पालन कराने के लिए जागरूकता अभियान चलायें।

सड़क दुर्घटना में चिन्हित दुर्घटना स्थलों पर सबसे अधिक हिसुआ थाना के बलियारी के पास एसएच-08 पर 05 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है। इसके बाद परनाडाबर थाना में एसएच-70 पर 2022 में 04 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है। जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के लिए आवश्यक कार्रवाई ससमय करें। कार्यपालक अभियंता आरसीडी को निर्देश दिया गया कि जहां-जहां पर सड़कें फोरलेन पर मिलती है, वहां पर ब्रेकर बनाकर रोड सड़क सुरक्षा हेतु कदम बढ़ायंे। प्राथमिक उपचार का प्रषिक्षण के लिए पुलिस कर्मियों की सूची और तिथि का निर्घारण पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय को करने का निर्देश दिया गया। इनके प्रशिक्षण के लिए डाॅक्टर तथा कर्मियों की प्रतिनियुक्ति सिविल सर्जन नवादा के द्वारा किया जायेगा।

बैठक में धर्मशीला हाॅस्पीटल के पास फोरलेन पर जो गाड़ियां पटना की ओर मुड़ती है, उसकी सुरक्षा के लिए एनएच-20 के एजेंसी को निदेषित किया गया। जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि हिट एण्ड रन केस में क्षतिपूर्ति का प्रावधान सरकार के द्वारा दिया गया है। अभीतक इसके माध्यम से 33 आवेदनों को स्वीकृत किया गया है और 65 आवेदन अभीतक लंबित है। उन्होंने कहा कि घायल व्यक्तियों के/निकट संबंधी से बैंक खाता के साथ आवेदन प्राप्त करें।

आज की बैठक में श्री अखिलेश कुमार अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, श्री कल्याण आनन्द मुख्यालय डीएसपी नवादा, श्री अनिल कुमार दास जिला परिवहन पदाधिकारी, श्री विकास चन्द्रा कार्यपालक अभियंता आरसीडी नवादा, श्री सत्येन्द्र प्रसाद जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, एनएच-20, एनएच-82 एजेंसी के अधिकारी आदि उपस्थित थे।

नवादा राकेश कुमार चंदन

24 घंटे के अंदर 66 फरार अपरधियों की हुई गिरफ्तारी : एसपी

नवादा : अम्बरीष राहुल पुलिश अधीक्षक, नवादा ने बताया कि 18 दिसम्बर 2023 को नवादा जिला में पुलिस द्वारा विभिन्न गिरफ्तारियां की गयी हैं, हत्या के प्रयास में 01, साईबर क्राईम में 10, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति में 03, मद्य निषेध में 10 एवं अन्य गिरफ्तारी 42, कुल 66 गिरफ्तारियां हुई। शराब की बरामदगी अन्तर्गत 26 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया।

वारंट के निष्पादन की संख्या 02 है। वाहन जाॅच के क्रम में कुल 665 वाहनों की जाॅच की गयी है एवं फाईन की कुल राशि 01 लाख 05 हजार 500 रूपया वसूला गया है।

अन्य बरामदगी अन्तर्गत देषी पिस्टल 01, ट्रैक्टर 15, ट्रैक्टर का डाला 03, मोटरसाईकिल 01, मोबाईल 10, कस्टमर डाटा सीट 25, पिस्टल 01, तसला 01, गैस सिलेंडर 01, भट्ठी विनष्ट 03, महुआ घोल विनष्ट 1000 लीटर एवं बेलचा 03 बरामद किया गया।

पुलिस अधीक्षक नवादा ने बताया कि नवादा पुलिस के द्वारा इस तरह के क्रुर एवं जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों के गिरफ्तारी एवं सजा दिलाने के लिए लगातार संकल्पित है। अपराध को अंजाम देने के बाद अन्यत्र जगह छुपकर रहने वाले अपराधियों के विरूद्ध नवादा पुलिस लगातार आसूचना संकलन कर रही है तथा कार्रवाई के लिए प्रयासरत है। नवादा पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन

काशीचक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में टीवी मुक्त भारत बनाने के लिए ग्रामीण चिकित्सकों को दिया गया प्रशिक्षण

नवादा - सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र काशीचक के सभागार भवन में टीवी मुक्त भारत बनाने के लिए ग्रामीण चिकित्सकों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।

इस मौके पर प्रभारी डॉ जिवेश ने बताया कि ग्रामीण चिकित्सकों को टीवी रोग के पहचान व लक्षण जानने कि जानकारी दी गई। साथ ही साथ सरकार द्वारा ग्रामीण चिकित्सकों को उपलब्ध कराए जा रहे सहयोग राशि के बारे में बताया गया।

उन्होंने कहा कि भारत सरकार का लक्ष्य है कि 2025 तक देश को टीवी रोग मुक्त घोषित किया जाए। इसके लिए ग्रामीण चिकित्सकों को भी प्रोत्साहित किया जा रहा है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन

रिलायंस फाइनेंस के नाम पर पैसे की ठगी करने वाले 7 साइबर ठग को नवादा पुलिस ने दबोचा

नवादा :- रिलायंस फाइनेंस के नाम पर पैसे की ठगी करने वाले 07 साइबर ठग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

बताया जा रहा है कि पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि वारिसलीगंज थाना अंतर्गत स्थित मकनपुर ग्राम में कुछ साइबर अपराधियों के द्वारा रिलायंस फाइनेंस के नाम पर लोगों से साइबर अपराध कारित किया जा रहा है। 

उक्त सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक (मुo) के नेतृत्व में गठित SIT टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई कर घटनास्थल पहुंच सघन छापामारी की गई। छापामारी क्रम में 07 साइबर अपराधियों को 11 मोबाइल,01सीम कार्ड,11पेज की व्यक्तिगत जानकारी लिखी गई डाटाशीट तथा आधार कार्ड , पैन कार्ड ,लोन अप्रूवल लेटर से संबंधित कागज़ात के साथ गिरफ्तार किया गया।

तत्काल बरामद सामानों को जप्त कर गिरफ्तार अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। इस घटना में संलिप्त अन्य साइबर अपराधियों के विरुद्ध निरंतर छापामारी की जा रही है।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट

फर्जी रेल टिकट बेचने के मामले में छापेमारी, लैपटॉप सहित कई उपकरणों को किया जब्त

नवादा :- जिले नगर थाना क्षेत्र के पुरानी कचहरी रोड स्थित तान्या कम्प्यूटर सेंटर में रेल पुलिस ने छापेमारी किया। छापेमारी के दौरान संचालक व उसके उपकरणों को रेल पुलिस अपने साथ ले गई। 

बताया जाता है कि उक्त दुकान में रेलवे का फर्जी टिकट बनाये जाने का मामला रेल पुलिस को मिली थी, जिसके बाद आरपीएफ किउल तथा नवादा आरपीएफ अधिकारियों की टीम ने उक्त कार्रवाई करते हुए दुकान में इस्तेमाल किये जाने वाले लैपटॉप, प्रींटर तथा माउस व की बोर्ड सहित कई उपकरणों को अपने साथ ले गयी है। 

आरपीएफ टीम के छापेमारी किये जाने से अन्य कम्प्यूटर साइबर कारोबारियों में हड़कंप मच गया। छापेमारी टीम में शामिल किउल आरपीएफ थाना के इंस्पेक्टर शिवशंकर कुमार, एसआई ललन कुमार सिंह तथा नवादा आरपीएफ पोस्ट के एसआई मुकेश कुमार के अलावा कई आरपीएफ जवान शामिल थे।

आरपीएफ अधिकारी ने बताया कि तान्या कम्प्यूटर सेंटर में रेल विभाग की आईडी से फर्जी रेल टिकट जारी कर बेचे जाने की सूचना मिली थी, जिसके आधार पर छापेमारी की गई है। उन्होने कहा कि संचालक को पुछताछ के लिए ले जाया जा रहा है तथा इस्तेमाल किये जाने वाले उपकरणों को जब्त कर उसकी जांच की जायेगी। 

उन्होंने कहा कि मामला सत्य पाये जाने के बाद इसके विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट

जमीनी विवाद को लेकर एक ही परिवार के तीन लोगों को मारपीट कर किया घायल

नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड के नेमदारगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत जलालपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर एक ही परिवार के तीन लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया। जिसे इलाज के लिए अकबरपुर अस्पताल लाया गया। 

घायलों की पहचान जलालपुर गांव निवासी दिलीप सिंह की पत्नी सुदई देवी, पुत्र चंदन सिंह और कुंदन सिंह के रूप में किया गया है। 

घायल युवक ने बताया कि गांव के एक व्यक्ति को जमीन में जानवर रखने के लिए दिए थे। अब हमारे जमीन पर कब्जा करना चाह रहा है। जिसे मांगने पर हम लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया गया।

फिलहाल घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन

24 घंटे के अंदर 75 फरार अपरधियों की हुई गिरफ्तारी :- एसपी

नवादा :- एसपी अम्बरीष राहुल ने बताया कि 15 दिसम्बर 2023 को नवादा जिला में पुलिस द्वारा विभिन्न गिरफ्तारियां की गयी हैं, मद्य निषेध में 18, हत्या के प्रयास में 14, साईबर क्राईम में 01, आम्र्स एक्ट में 01, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति में 05 एवं अन्य गिरफ्तारी 36, कुल 75 गिरफ्तारियां हुई। 

शराब की बरामदगी अन्तर्गत 40 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। वारंट के निष्पादन की संख्या 13 एवं कुर्की के निष्पादन की संख्या 05 है। वाहन जाॅच के क्रम में कुल 660 वाहनों की जाॅच की गयी है एवं फाईन की कुल राषि 37 हजार 500 रूपया वसूला गया है। 

    

अन्य बरामदगी अन्तर्गत ट्रैक्टर 01, मोटरसाईकिल 03, तसला 01, चुलाई मषीन 02, पाईप 01, भट्ठी विनष्ट 01, महुआ घोल विनष्ट 22 लीटर किया गया। 

      

पुलिस अधीक्षक नवादा ने बताया कि नवादा पुलिस के द्वारा इस तरह के क्रुर एवं जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों के गिरफ्तारी एवं सजा दिलाने हेतू लगातार संकल्पित है। अपराध को अंजाम देने के बाद अन्यत्र जगह छुपकर रहने वाले अपराधियों के विरूद्ध नवादा पुलिस लगातार आसूचना संकलन कर रही है तथा कार्रवाई के लिए प्रयासरत है। नवादा पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन