जहां कांग्रेस पीट जाती है वहां इन्हें EVM पर शंका होने लगती है : रमन सिंह
रायपुर- पर्यवेक्षकों की नियुक्ति को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह का बयान कहा -विधायक दल की बैठक के लिए तीन पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं, यह तीनों पर्यवेक्षक विधायकों से सुझाव लेंगे फिर केंद्र की सहमति से विधायक दल का नेता चुनेंगे।
सीएम फेस को लेकर कहा कि अभी किसी का नाम फाइनल नहीं हुआ है, जब तक राय मशवरा नहीं होंगे तब तक कहना मुश्किल है, अभी सभी नाम चर्चा में है।
लोकसभा चुनाव को लेकर सरकार गठन किए जाने के सवाल पर कहा कि छत्तीसगढ़ में पिछले बार से बेहतर रिजल्ट आएंगे, 11 की 11 सीटें जीते इस बड़े लक्ष्य को लेकर सरकार का गठन किया जा रहा है।
छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर भाजपा के पोस्टर में न होने को लेकर कांग्रेस पर पलटवार किया है। छत्तीसगढ़ और महतारी के प्रति सम्मान राजनीतिक पार्टी सीमा से हटकर है, छत्तीसगढ़ के लोगों के मन में उनका स्थान है।
EVM को लेकर भूपेश बघेल के बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने पलटवार किया है, जहां कांग्रेस जीतती है वहां चुनाव में कोई गड़बड़ी नहीं होती, जहां कांग्रेस पीट जाती है वहां इन्हें शंका, कुशंका होने लगती है। बीजेपी को कोई आपत्ति नहीं बीजेपी निष्पक्ष है। नई तकनीकी के साथ आगे बढ़ना चाहिए। ईवीएम से किसी को कोई दिक्कत नहीं है,
यह हार का बहाना ढूंढते हैं। बीजेपी कभी हार और जीत में कारण नहीं ढूंढती है।
Dec 08 2023, 16:58