भाजपा नेता केदार गुप्ता का बड़ा बयान – विधायक दल की बैठक में निर्धारित होगा मुख्यमंत्री का चेहरा, बुलडोजर चलने को लेकर कही यह बात
रायपुर- छत्तीसगढ़ में भाजपा ने अपने झंडे गाड़ दिए है, भारी मतों से जीत दर्ज कर कांग्रेस को करारी हार दे दी है, वहीं सरकार परिवर्तन होते ही प्रदेश के नए सीएम को लेकर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है। इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता केदार नाथ गुप्ता ने गुरुवार को बड़ा बयान देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी का एक ही सूत्र है, राष्ट्रवाद और और जन सेवा। उसके आधार पर छत्तीसगढ़ को पुरे विकास की धारा में लाने का काम भारतीय जनता पार्टी करेगी। सबसे पहले हमारी प्राथमिकता होगी शांति और सुरक्षा, उसके बाद छत्तीसगढ़ में विकास लाना है।
सीएम के चेहरे को लेकर दिया बयान, कहा –
भारतीय जनता पार्टी लोकतांत्रिक पार्टी है, और यहां सारे निर्णय लोकतांत्रिक तरीके से होते है, पार्लियामेंट की बोर्ड की बैठक हो गई है। छत्तीसगढ़ में विधायक दल की बैठक बहुत जल्द होगी। विधायक दल के बैठक में मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा यहा निर्धारित होगा, और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री कौन होगा वहीं तय होगा।
बुलडोजर चलने के सवाल पर कहा कि –
सरकार ने अपराधियों और गलत काम करने वालों को प्रश्रय दिया हैं, जिसमें अधिकारी भी शामिल रहे हैं अधिकारी के सामने कब्जा और गलत काम हुए हैं। और ऐसे अधिकारी कार्रवाई करने से डरते थे कहीं ना कहीं सरकार का संरक्षण रहा हैं। ऐसे लोगों पर कार्रवाई होगी अभी सिर्फ रास्ते में बुलडोजर चला हैं।
Dec 07 2023, 15:12