आचार संहिता खत्म होते ही पुलिस विभाग में तबादला, देखें पूरी लिस्ट…

जांजगीर-चांपा--   छत्तीसगढ़ में भाजपा ने एतिहासिक जीत के साथ सरकार बनाई है. आचार संहिता खत्म होते ही तबदला का दौर शुरू हो चुका है. जांजगीर एसपी ने विजय अग्रवाल ने 1 प्रशिक्षु डीएसपी, 2 टीआई ,2 एसआई, 2 एएसआई का तबादला आदेश जारी किया है.

एसपी ने प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक संगम राम को नैला चौकी का प्रभार दिया है. नैला चौकी प्रभारी सत्यम चौहान को सारागांव थाना प्रभारी बनाया गया है. वहीं निरीक्षक मणिकांत पाण्डेय को यातायात शाखा से बम्हनीडीह थाना प्रभारी बनाया गया है. 3 उप निरीक्षक का भी बिर्रा, सारागांव और यातायात में तबादला किया गया है. इसके अलावा 2 एसआई को लाइन अटैच किया गया है.

छत्‍तीसगढ़ विधानसभा में भाजपा पर कौन पड़ेगा भारी, नेता प्रतिपक्ष के लिए भूपेश सहित ये पांच नाम सबसे आगे

रायपुर-    विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष कौन होगा यह बड़ा सवाल हैं। कांग्रेस के नौ मंत्रियों को हार का सामना करना पड़ा है। इसमें कई अच्छे वक्ता भी रहे। ऐसे में अब यह सवाल उठ रहा है कि पांच वर्षों तक विधानसभा में कांग्रेस को प्रतिनिधित्व करने वाला चेहरा किसका होगा।

राजनीतिक विश्लेषकों का इशारा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तरफ है, लेकिन छत्तीसगढ़ के विधानसभा में मुख्यमंत्री को नेता प्रतिपक्ष बनाया गया हो, ऐसा कभी नहीं हुआ। ऐसे में अब कांग्रेस की नजर वर्तमान ऐसे विधायकों पर हैं, जो कि विधानसभा की कमान संभाल सकते हैं। कांग्रेस के जिन 35 विधायकों ने जीत हासिल की है। इनमें से 14 पहली बार विधानसभा चुनकर आए हैं, वहीं 21 विधायकों में कई प्रत्याशी दूसरी बार विधायक बने हैं।

चुनिंदा नाम ही सामने

कांग्रेस में नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी के लिए मुखर स्वर वाले नेताओं की कमी महसूस की जा रही है। वर्तमान में विधानसभा अध्यक्ष डा. चरणदास महंत, विधायक उमेश पटेल, कोंटा विधायक कवासी लखमा, बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल का नाम आगे किया जा रहा है। कांग्रेस की महिला विधायकों में अनिला भेंड़िया को वर्तमान में सबसे वरिष्ठ विधायक बताया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस में इस प्रमुख पद के लिए चुनिंदा नाम ही सामने आया है। इसका फैसला प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बैठक में किया जाएगा।

एक्शन मोड में बृजमोहन, निर्देश के बाद हरकत में आई पुलिस, छोटा पारा बैजनाथ पारा में देर रात तक खुली रहने वाली दुकानें कराई बंद

रायपुर-    भाजपा सरकार सुनिश्चित होने के बाद रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल एक्शन में आ गए है। अपनी नई का आगाज वे धमाकेदार अंदाज में कर रहे हैं। कल रात उनके निर्देश पर देर रात तक खुलने वाली छोटा पारा और बैजनाथ पारा की दुकानें पुलिस द्वारा रात 10:30 बजे ही बंद करा दी गई। बृजमोहन ने साफ कह दिया है कि रायपुर शहर में अब गुंडाराज नहीं कानून का राज चलेगा। गुंडागर्दी करने वाले, नागरिकों को परेशान करने वाले सलाखों के पीछे जाएंगे।

बृजमोहन ने कहा कांग्रेस राज में रायपुर के छोटा पारा और बैजनाथ पारा एक तरह से अपराधियों का गढ़ बन गया था। यहां की दुकानें देर रात तक गुलजार रहती थी। ऐसा इसलिए क्योंकि कांग्रेस सरकार के सबसे ताकतवर लोगों का यह इलाका था, यहां उनके गुर्गों की धमक थी। बेखौफ अपराधियों का यह ठिकाना रहता था। इस वजह से क्षेत्र की आम जनता त्रस्त थी। उनकी शिकायतों को कांग्रेस सरकार के दबाव में पुलिस नजर अंदाज करती थी।

बृजमोहन अग्रवाल ने भी इस विषय पर कई दफा पुलिस प्रशासन के समक्ष अपनी आपत्ति जताई थी। किंतु कोई कार्रवाई नहीं की गई थी।

बृजमोहन ने कहा कि भाजपा की सरकार में लोगों की सुरक्षा का ख्याल रखना हमारा पहला कर्तव्य है। बीते 5 वर्षों में रायपुर शहर सहित संपूर्ण प्रदेश में अपराध बढ़े हैं। इन बढ़े अपराधों को रोककर लोगों के मन में सुरक्षा का भाव पैदा करना बेहद जरूरी है।

मूंछ मुंडवाने वाले बयान पर फंसे पूर्व मंत्री अमरजीत भगत, केदार कश्यप ने कहा- मूंछ मुड़वाने में मैं करूंगा उनकी मदद

रायपुर-   छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के परिणाम आने के बाद भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है. प्रदेश में कांग्रेस की हार और बीजेपी की जीत हर ओर चर्चा है. वहीं सियासी बयानबाजी भी जारी है. इस बीच पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के मूंछ मुंडवाने वाले बयान पर बीजेपी उन्हें रेडार में लेने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. अब अमरजीत भगत को केदार कश्यप ने आड़े हाथों लिया है और कहा कि भगत चाहे तो मैं ही उनकी मूंछ मुड़वाने में उनकी मदद करूंगा.

बता दें कि चुनाव से पहले पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के मूंछ मुड़वाने के बयान और उनके वीडियो वायरल होने पर भाजपा नेता केदार कश्यप ने कहा कि जनता ने उनके गुरुर को तोड़ने का काम किया, उनके दावे खत्म हो गए. अमरजीत भगत मेरे पड़ोसी हैं वे चाहे तो मैं ही उनकी मूंछ मुड़वाने में उनकी मदद करूंगा.

बुलडोजर को लेकर भाजपा नेता केदार कश्यप ने कहा कि भ्रष्टाचार, कुशासन पर बुलडोजर चलेगा. जो गलत करेगा, उस पर बुलडोजर चलेगा. हमारे कार्यकर्ताओ में जोश और जुनून है.

छत्तीसगढ़ में आदिवासी मुख्यमंत्री के चेहरे पर केदार कश्यप ने कहा कि उद्देश्य था कि सरकार बने. सभी जगह बेहतर परिणाम और सबका समर्थन प्राप्त हुआ. सबका साथ, सबका विकास यही लेकर चलते हैं. विधायक दल की बैठक के बाद सीएम का फैसला होगा.

बस्तर और सरगुजा की सीट पर मिली बढ़त को लेकर केदार कश्यप ने कहा, कांग्रेस ने 75 पार की बात कही थी. सारे दिग्गज नेता हार गए. पीसीसी चीफ दीपक बैज घमंड के साथ कहते थे मैं केवल फॉर्म भरने जाऊंगा, वोट मिल जायेगा फिर प्रमाण पत्र लूंगा. कांग्रेस ने जनता को टॉलरेट किया. भाजपा के मंडल अध्यक्ष ने उन्हें हराया है.

खुद के सीएम बनने की इच्छा पर केदार कश्यप ने कहा मैंने दावा नहीं किया. भाजपा ने पद प्रतिष्ठा सम्मान दिया है. मुझे विधायक मंत्री प्रदेश में महामंत्री की जिम्मेदारी दी गई. इसे बड़ा दायित्व और क्या हो सकता है.

भाजपा पार्षद दल की हुई बैठक, महापौर से इस्तीफा मांगा

रायपुर-    निगम मुख्यालय में भाजपा पार्षद दल की बैठक हुई। भाजपा पार्षद दल ने महापौर एजाज ढेबर से इस्तीफे की मांग की है। मीनल चौबे ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तरह महापौर नैतिकता के अधार पर इस्तीफा दे।

वहीं, भाजपा पार्षद दल ने कहा कि महापौर का इस्तीफा नहीं होने पर अविश्वास प्रस्ताव लाया जाएगा। भाजपा पार्षद दल द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाने की बैठक हुई है। इस बैठक में बीजेपी के सभी पार्षद शामिल हुए।

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में सरकार से कांग्रेस की छुट्टी होने के साथ भाजपा एक्शन में आ गई है। इसकी भनक इस बात से लगने लगी है कि बीजेपी अब रायपुर के कांग्रेस महापौर एजाज ढेबर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की तैयारी में जुट गई है।

राज्‍यपाल ने पूर्व सीएम भूपेश और उनके मंत्रिमंडल का इस्तीफा किया मंजूर, नई सरकार के गठन तक बघेल को कार्यभार संभालने कहा, अधिसूचना जारी

रायपुर-     छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने पद से इस्‍तीफा दे दिया है। 3 दिसंबर को मतगणना के परिणाम जारी होने के बाद ही बघेल ने राजभवन जाकर राज्‍यपाल को अपना और अपनी कैबिनेट के सभी सदस्‍यों का त्‍यागपत्र सौंप दिया था। राज्‍यपाल ने इस्‍तीफा मंजूर करते हुए बघेल को नई सरकार के गठन तक कार्यभार संभालने के लिए कहा गया है।

भूपेश बघेल और उनके मंत्रिमंडल के सदस्‍यों के त्‍याग पत्र के संबंध में दो अधिसूचना जारी की गई है। पहली अधिसूचना राजभवन की तरफ से राजभवन के सचिव के हस्‍ताक्षर से जारी किया गया है। दूसरी अधिसूचना सामान्‍य प्रशासन विभाग (जीएडी) की तरफ से मुख्‍य सचिव के हस्‍ताक्षर से जारी किया गया है।

जन्मदिवस पर पद्मश्री ममता चंद्राकर को बधाइयों का तांता,प्रभारी कुलसचिव होंगी डॉ. नीता गहरवार

खैरागढ़। इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ की कुलपति पद्मश्री डॉ. ममता (मोक्षदा) चंद्राकर के जन्मदिवस 3 दिसंबर के अवसर पर विश्वविद्यालय परिवार समेत विभिन्न सामाजिक क्षेत्र के लोगों ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दीं। डॉ. चंद्राकर के दर्शक और श्रोताओं ने सोशल मीडिया के माध्यम से भी शुभकामनाएं प्रेषित की।

कुलपति निवास में विश्वविद्यालय परिवार के द्वारा बधाई दी गई। कुलपति डॉ. चंद्राकर ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। कुलपति डॉ. चंद्राकर के पति, छत्तीसगढ़ के प्रख्यात फिल्म निर्देशक प्रेम चंद्राकर भी कार्यक्रम में शामिल रहे। 

इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ में नृत्य संकाय की अधिष्ठाता प्रो. डॉ. नीता गहरवार को हाल ही में उनके वर्तमान दायित्वों के साथ-साथ प्रभारी कुलसचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। उन्हें भी विश्वविद्यालय परिवार की ओर से बधाई और शुभकामनाएं दी गईं।

महतारी वंदन’, ‘उज्जवला’ नहीं इस योजना की वजह से भाजपा को छत्तीसगढ़ में मिला बहुमत, पूर्व नेता प्रतिपक्ष चंदेल ने खोला राज…

रायपुर-   छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी को बहुमत मिलने के पीछे बहुत से लोग महतारी वंदन योजना और उज्ज्वला योजना को जिम्मेदार बता रहे हैं, लेकिन पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने भाजपा की सफलता के पीछे नए संसद में पारित ‘नारी शक्ति वंदन अधिनियम’ को बड़ी वजह बता रहे हैं.

छत्तीसगढ़ में पहली बार 18 महिला विधायक जीतकर आईं हैं. इस पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि केंद्र सरकार ने महिला बिल को पारित किया, जिसका असर देखने को मिल रहा है. आने वाले समय में महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ेगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता भूपेश सरकार के कुशासन से निजात पाना चाहती थी.

मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर नारायण चंदेल ने कहा कि हमने पहले ही कहा था छत्तीसगढ़ में भाजपा की पूर्ण बहुमत से सरकार बनेगी. दिल्ली में हमारा संसदीय बोर्ड तय करेगा, विधायक दल की बैठक होगी और मुख्यमंत्री तय हो जाएगा. हममें और कांग्रेस में बहुत अंतर है.

सहजता और सरलता से मुख्यमंत्री तय होगा.

छत्तीसगढ़ में भाजपा की जीत के बाद बुलडोजर की एंट्री को लेकर नारायण चंदेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार ने जो कुरीति और भ्रष्टाचार फैलाया था. जो अन्याय करेगा. अत्याचार करेगा उसके खिलाफ बुलडोजर चलेगा. कमिश्नर और करप्शन का खेल चलाने वालों पर बुलडोजर चलेगा.

आदर्श आचार सहिंता समाप्त, भारत निर्वाचन आयोग ने जारी किया आदेश

रापयुर-  भारत निर्वाचन आयोग ने छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम से आदर्श आचार सहिंता समाप्त करने का आदेश जारी कर दिया है. बता दें कि 9 अक्टूबर से इन चुनावी राज्यों में आदर्श आचार संहिता लागू थी. जिसे निर्वाचन आयोग ने समाप्त करने का आदेश जारी कर दिया है.

जारी आदेश में कहा गया है कि आदर्श आचार संहिता के प्रावधान चुनाव आयोग द्वारा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की तारीख से लागू होते हैं और यह चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक लागू रहते हैं. अब, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, मिजोरम, राजस्थान और तेलंगाना की राज्य विधानसभाओं के आम चुनाव, 2023 और नागालैंड के 43-तापी (एसटी) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए उप-चुनावों के परिणाम संबंधित रिटर्निंग द्वारा घोषित किए गए हैं. आदर्श आचार संहिता तत्काल प्रभाव से हटा दी गई है.

नई सरकार से है युवाओं को बड़ी अपेक्षाएं, शिक्षा- स्वास्थ्य के साथ चाहते हैं विकास

रायपुर-   लोकत्रंत का महापर्व संपन्न हो चुका है। छत्तीसगढ़ में नई सरकार के रूप में भाजपा सत्ता संभालेगी। ऐसे में पहली बार मतदान करने वाले युवाओं की अब नई सरकार से ढेरो आशाएं हैं। उनका कहना है कि, हमने सरकार चुनने में अपना योगदान दिया है, अब नई सरकार को युवाओं के उम्मीदों पर खरा उतरने की बारी है।

युवाओं का कहना है कि शिक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष जोर देना चाहिए और तेज गति से प्रदेश व जिला का चहुमुखी विकास होना चाहिए। साथ ही बेरोजगारी को दूर करने यदि ठोस कदम उठाए जाते हैं तो उनका मानना होगा कि उन्होंने यह सरकार चुन कर कोई गलती नहीं की है। बहरहाल नई सरकार आने से पहली बार मत का उपयोग करने वाले युवा बेहद खुश भी हैं।

मतगणना की प्रक्रिया पूरी होने के बाद भाजपा अपनी राज्य सरकार बनाने वाली है। अब नई सरकार से आशाएं भी बढ़ गई हैं। सभी वर्ग के लोग अपने हिसाब से विकास होने की संभावना जता रहे हैं। सड़क, बिजली, पानी, नाली तो मूलभूत सुविधाएं है, जिसे तो हर हाल में पूरा करना होगा। वहीं विकास की गति को तेज करनी होगी। एक तरह से युवा वर्ग नई सरकार से अच्छे सपने सजोकर रखे हुए है। ऐसे में पहले बार मतदान करने वाले युवा अब प्रदेश के चहुमुखी विकास की कामना कर रहे हैं।

शिक्षा और स्वास्थ्य होना चाहिए बेहतर

20 साल के पंकज लोधी ने पहली बार मतदान किया। वहीं अब नई सरकार आने के बाद से उनकी अपेक्षा सरकार से बढ़ गई हैं। उनका कहना है कि हर तरफ विकास करना होगा। उनके मुताबिक शिक्षा और हेल्थ सेक्टर को और भी बेहतर बनाते हुए प्रदेश का विकास करना होगा।

देना होगा नारी शक्ति को बढ़ावा

कालेज छात्रा अंशिका शर्मा का कहना है कि,अब नई सरकार बनने वाली है। इस सरकार बहुत सोच समझकर चुना गया है, अब इस सरकार को अपने वादों पर खरा उतरना होगा। अभी तो शुरूआत है। क्षेत्र के विकास के साथ ही नारी शक्ति को बढ़ावा देना होगा, तभी यह सरकार सही साबित होगी।

गुंडागर्दी हो खत्म, चरणबद तरीके से करे विकास

कालेज छात्रा स्नेहा द्विवेदी का कहना है कि शहर में गुंडा तत्व बढ़ चुके हैं। इसकी वजह से शहर का माहौल खराब हो रहा है, जबकि अपना शहर शांतिप्रिय शहर रहा है। ऐसे में नए सरकार को तो सबसे पहले गुंडागर्दी पर लगाम लगाना होगा और विकास की डगर पर शहर और प्रदेश को आगे बढ़ाना होगा।

ग्रामीण क्षेत्र के विकास पर भी देना होगा ध्यान

ग्राम लखराम निवासी व कालेज छात्रा भूमि यादव ने कहा कि, इस सरकार को युवाओं के सामने खरा उतरना होगा, शहरी विकास के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र का विकास करना होगा। आज भी ज्यादातर ग्राम में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है, इन अभाव को दूर करना होगा।