नई सरकार से है युवाओं को बड़ी अपेक्षाएं, शिक्षा- स्वास्थ्य के साथ चाहते हैं विकास
रायपुर- लोकत्रंत का महापर्व संपन्न हो चुका है। छत्तीसगढ़ में नई सरकार के रूप में भाजपा सत्ता संभालेगी। ऐसे में पहली बार मतदान करने वाले युवाओं की अब नई सरकार से ढेरो आशाएं हैं। उनका कहना है कि, हमने सरकार चुनने में अपना योगदान दिया है, अब नई सरकार को युवाओं के उम्मीदों पर खरा उतरने की बारी है।
युवाओं का कहना है कि शिक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष जोर देना चाहिए और तेज गति से प्रदेश व जिला का चहुमुखी विकास होना चाहिए। साथ ही बेरोजगारी को दूर करने यदि ठोस कदम उठाए जाते हैं तो उनका मानना होगा कि उन्होंने यह सरकार चुन कर कोई गलती नहीं की है। बहरहाल नई सरकार आने से पहली बार मत का उपयोग करने वाले युवा बेहद खुश भी हैं।
मतगणना की प्रक्रिया पूरी होने के बाद भाजपा अपनी राज्य सरकार बनाने वाली है। अब नई सरकार से आशाएं भी बढ़ गई हैं। सभी वर्ग के लोग अपने हिसाब से विकास होने की संभावना जता रहे हैं। सड़क, बिजली, पानी, नाली तो मूलभूत सुविधाएं है, जिसे तो हर हाल में पूरा करना होगा। वहीं विकास की गति को तेज करनी होगी। एक तरह से युवा वर्ग नई सरकार से अच्छे सपने सजोकर रखे हुए है। ऐसे में पहले बार मतदान करने वाले युवा अब प्रदेश के चहुमुखी विकास की कामना कर रहे हैं।
शिक्षा और स्वास्थ्य होना चाहिए बेहतर
20 साल के पंकज लोधी ने पहली बार मतदान किया। वहीं अब नई सरकार आने के बाद से उनकी अपेक्षा सरकार से बढ़ गई हैं। उनका कहना है कि हर तरफ विकास करना होगा। उनके मुताबिक शिक्षा और हेल्थ सेक्टर को और भी बेहतर बनाते हुए प्रदेश का विकास करना होगा।
देना होगा नारी शक्ति को बढ़ावा
कालेज छात्रा अंशिका शर्मा का कहना है कि,अब नई सरकार बनने वाली है। इस सरकार बहुत सोच समझकर चुना गया है, अब इस सरकार को अपने वादों पर खरा उतरना होगा। अभी तो शुरूआत है। क्षेत्र के विकास के साथ ही नारी शक्ति को बढ़ावा देना होगा, तभी यह सरकार सही साबित होगी।
गुंडागर्दी हो खत्म, चरणबद तरीके से करे विकास
कालेज छात्रा स्नेहा द्विवेदी का कहना है कि शहर में गुंडा तत्व बढ़ चुके हैं। इसकी वजह से शहर का माहौल खराब हो रहा है, जबकि अपना शहर शांतिप्रिय शहर रहा है। ऐसे में नए सरकार को तो सबसे पहले गुंडागर्दी पर लगाम लगाना होगा और विकास की डगर पर शहर और प्रदेश को आगे बढ़ाना होगा।
ग्रामीण क्षेत्र के विकास पर भी देना होगा ध्यान
ग्राम लखराम निवासी व कालेज छात्रा भूमि यादव ने कहा कि, इस सरकार को युवाओं के सामने खरा उतरना होगा, शहरी विकास के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र का विकास करना होगा। आज भी ज्यादातर ग्राम में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है, इन अभाव को दूर करना होगा।
Dec 05 2023, 16:34