बाइक सवार की टक्कर में जख्मी हुआ साइकिल सवार, बेटे ने दर्ज कराया मामला
कमलेश मेहरोत्रा
सीतापुर- कोतवाली क्षेत्र के ग्राम उमरिया कला में 65 वर्षीय साइकिल सवार व्यक्ति को अज्ञात बाइक सवार के द्वारा टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर देने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार ग्राम उमरिया कला निवासी पारस कुमार ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र लेकर अपराध दर्ज कराया है कि उनके 65 वर्षीय पिता हीरालाल विगत 21 नवंबर को साइकिल से शेखनापुर से घर वापस आ रहे थे तभी ग्राम के निकट एक अज्ञात बाइक सवार ने लापरवाही से बाइक चलाते हुए उनके पिता की साइकिल में टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए और उनकी साइकिल क्षतिग्रस्त हो गई।
सूचना पर उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत गंभीर देखते हुए उन्हें रेफर कर दिया गया। पुत्र पारस कुमार के अनुसार घायल पिता हीरालाल का इलाज प्राइवेट हॉस्पिटल में कराया जा रहा है। हालत में सुधार होने पर अब प्रार्थना पत्र लेकर अपराध दर्ज कराया गया है। पुत्र की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने धारा 279, 338, 427 के तहत अपराध दर्ज कर करवाई प्रारंभ की।
Dec 01 2023, 15:24