कक्षा शिक्षण में साप्ताहिक शिक्षण चक्र के माध्यम से योजनाओं को व्यवहारिक रूप से प्रयोग करने पर समूह चर्चा की गई
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। ब्लाक संसाधन केंद्र पर चल रहे शिक्षकों के चार दिवसीय प्रशिक्षण के दूसरे दिन गुरुवार को प्रशिक्षण का शुभारंभ प्रार्थना एवं योग व शारीरिक व्यायाम के साथ हुआ। प्रशिक्षकों द्वारा शैक्षिक गतिविधियों के प्रभावी प्रयोग करने तथा कक्षा शिक्षण में साप्ताहिक शिक्षण चक्र के माध्यम से योजनाओं को व्यवहारिक रूप से प्रयोग करने पर समूह चर्चा की गई।
ए आर पी पुष्पेंद्र मौर्य ने विधालयों में शिक्षण कार्य करते समय बच्चों को लर्निंग आउटकम प्राप्त कराने में आने वाली बाधाओं के समाधान पर प्रकाश डाला। के आर पी अनवर अली ने शिक्षक संदर्शिकाओं की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए उनके प्रयोग करने के बारे में विस्तार से जानकारी दी।ए आर पी सुरेश कुमार, संदर्भ दाता संदीप कुमार वर्मा ने उपचारात्मक शिक्षण तथा कार्यपुस्तिका के उपयोग के बारे में जानकारी दी। प्रशिक्षण में कम्प्यूटर आपरेटर सौरभ शुक्ला, लेखाकार सुनील तिवारी, शिक्षक कृष्ण मोहन, संदीप कुमार वर्मा ने तकनीकी सपोर्ट प्रदान किया। इस मौके पर शिक्षक जुबेर वारिस, संदीप कुमार, लोकेन्द्र सिंह, ललित कुमार, आरिफ, अज्मी क़ासिम, मोहम्मद आसिफ,प्रीत राजपूत, अंजना कनौजिया, शैलेन्द्र कुमार आदि ने भी अपने विचार और अनुभव प्रस्तुत किए।
Dec 01 2023, 13:24