दुमका : आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम में लोगों के चेहरे पर खिले मुस्कान, समस्याओं से रूबरू हुए डीसी


दुमका : जामा प्रखंड के आसनसोल कुरूवा पंचायत में गुरुवार को आयोजित आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम में पहुँचे उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे लोगों की समस्याओं से रूबरू हुए। इस दौरान उपायुक्त ने लाभुकों के बीच परिसम्पतियों का वितरण किया ओर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूक होने की अपील की।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या कुरूवा पंचायत के लोगों ने सरकार के कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन दिया।

उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे ने कहा कि आपकी समस्याओं को जानने एवं उसे दूर करने के लिए ही आपके द्वार पर यह आयोजन किया जा रहा है। जिला प्रशासन की पूरी टीम आपके द्वार पर आयी है। अपने घरों से निकलकर अपनी समस्याओं से जिला प्रशासन को अवगत कराएं, सरकार के कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन करें। सभी योग्य लाभुकों को सरकार के कल्यणकारी योजनाओं से जोड़ना है। कहा कि आप इन योजनाओं से जुड़ेंगे, इसका लाभ लेंगे तभी योजनाएं सफल होंगी और आपके जीवन स्तर में बदलाव आएगा।

उपायुक्त ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा बेघरों को घर उपलब्ध कराने के लिए एक महत्वपूर्ण योजना शुरू की गयी है। राज्य सरकार की अबुआ आवास योजना के माध्यम से बेघरों को घर उपलब्ध कराया जाएगा।इस दौरान उपायुक्त ने कार्यक्रम स्थल पर लगाये गए सभी स्टॉल का निरीक्षण किया एवं प्रतिनियुक्त कर्मियों को आवश्यक निदेश दिया।उन्होंने कहा कि वैसे लाभुक जिन्हें आवेदन लिखने में कठिनाई होती है उन्हें आवश्यक सहयोग करें।

सभी आवेदन में सभी जरुरी दसतावेज निश्चित रूप से रहे इसे सुनिश्चित कर लें। अगर कोई दस्तावेज आवेदन के साथ संलग्न नहीं है तो आवेदक से उक्त दस्तावेज की मांग कर लें ताकि योजना की स्वीकृति के दौरान कठिनाई नहीं हो। कार्यक्रम में उपायुक्त द्वारा 18 वर्षीय दिव्यांग मिथुन कुमार को ट्राय साईकल प्रदान किया। ट्राय साईकल पाकर मिथुन ने राज्य सरकार तथा जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया।

उन्होंने कहा कि अब मुझे इधर उधर जाने में कठिनाई नहीं होगी। कार्यक्रम के दौरान सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत 5 लाभुकों को स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। वहीं 5 लाभुकों के बीच कंबल, 6 लाभुकों को साईकल की राशि, 6 लाभुकों को बिरसा सिंचाई कूप का स्वीकृति पत्र, 6 लाभुकों के बीच धोती साड़ी, 3 लाभुकों को पेंशन का स्वीकृति पत्र, 5 लाभुकों के बीच बीज एवं 2 लाभुकों को मेट किट दिया गया।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

दुमका : जनजाति सुरक्षा मंच की महारैली 16 को, केंद्र में होगा डी -लिस्टिंग का मुद्दा


दुमका : जनजाति समाज की अस्मिता एवं अस्तित्व के संरक्षण के मुद्दे पर 16 दिसम्बर को जनजाति सुरक्षा मंच की ओर से आयोजित रैली की तैयारियां शुरू कर दी गयी है। इस महरैली में डी-लिस्टिंग बिल का मुद्दा केंद्र में होगा। गुरुवार को एक प्रेस वार्ता में मंच के राष्ट्रीय संयोजक डॉ राजकिशोर हांसदा ने कहा कि धर्मांतरित व्यक्ति को अनुसूचित जनजाति सूची से हटाए जाने के लिए जनजाति सुरक्षा मंच देशभर में 2006 से लगातार आन्दोलनरत है।

 यह मंच अब तक 221 जिलों में जिला रैली एवं 14 राज्यों में प्रांत स्तर की रैलियों का आयोजन कर चुका है। इन रैलियों में लगभग 60 हजार गांव में सम्पर्क किया गया एवं 10 लाख से अधिक लोगों की भागीदारी रही है। कहा कि दुमका में 16 दिसम्बर को होने वाली रैली के बाद आनेवाले दिनों में कुछ अन्य राज्यों में भी प्रांत स्तरीय रैलियाँ होनी है। 

उन्होंने कहा कि जनजाति सुरक्षा मंच पूरे देश में जनजाति समाज की अस्मिता एवं अस्तित्व के संरक्षण के लिए संघर्ष कर रहा है। जनजातियों के हक, अधिकार और न्याय के लिए प्रयासरत है।

कहा कि रैली के माध्यम से पुरखों की संस्कृति ही हमारे हक के संवैधानिक आधार का आह्वान किया जाएगा। कहा कि अनुसूचित जाति की तरह अनुसूचित जनजाति से ईसाई और इस्लाम में धर्मांतरित सदस्यों के डी-लिस्टिंग की मांग की जाएगी क्योंकि वे लोग कानूनन अल्पसंख्यक हो गए हैं। 1970 से डी-लिस्टिंग बिल, संसद में लम्बित हैं। उसे अब पारित कराने की मांग की जाएगी।

उन्होंने कहा कि सात बिन्दुओं पर मुख्यतया इस डी-लिस्टिंग महारैली में फोकस किया जायेगा। जिला संयोजक माइकल मुर्मू ने कहा कि अनुसूचित जनजातियों के आरक्षण, संरक्षण एवं विकास के फण्ड संबधित संवैधानिक अधिकार वे लोग छीन रहे हैं जो पात्र नहीं है। जो मानक पर खरे नहीं उतरते हैं। ऐसे धर्मांतरित लोगों की संख्या कुल जनजातियों की 10 प्रतिशत से कम है परंतु ये लोग 70 प्रतिशत अधिकारों को हड़प रहे हैं। इस ऐतिहासिक अन्याय के विरूद्ध जनजाति समाज ने यह आन्दोलन खड़ा किया है। मौके पर कार्यक्रम सह संयोजक संतोष पुजहर सहित अन्य मौजूद थे।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

दुमका : विधायक बसंत ने दी एसपी कॉलेज को सौगात, 1 करोड़ की लागत से बनेगी चाहरदीवारी

दुमका : संताल परगना महाविद्यालय में करीब एक करोड़ रूपये की लागत से चाहरदीवारी का निर्माण कराया जाएगा। मंगलवार को एसपी कॉलेज में आयोजित एक कार्यक्रम में झामुमो विद्यालय बसंत सोरेन ने चाहरदीवारी का शिलान्यास करते हुए कॉलेज में आधारभूत संरचनाओ की कमी को दूर करने का भरोसा दिया।

इससे पहले विधायक बसंत सोरेन के महाविद्यालय पहुंचने पर प्राचार्य डॉ खिरोधर प्रसाद यादव के नेतृत्व में सभी शिक्षकों ने उनका स्वागत किया। संताली विभाग की विभागाध्यक्षा डॉ होलिका कुमारी मरांडी एवं फूलों झानो बालिका छात्रावास की सहायक अधीक्षक डॉ बसंती हांसदा की देखरेख में महाविद्यालय की छात्राओं ने पारंपरिक रूप से नृत्य - गान से स्वागत किया।  

महाविद्यालय के संस्थापक एवं दुमका के प्रथम सांसद बाबा लाल हेंब्रम की आदमकद प्रतिमा पर विधायक एवं अतिथियों ने माल्यार्पण किया। करहड़बिल मौजा के ग्राम प्रधान प्रधान बेसरा के नेतृत्व में पारंपरिक विधि विधान से पूजा अर्चना कराने के बाद विधायक बसंत सोरेन ने चाहरदीवारी का विधिवत शिलान्यास किया। 

 प्राचार्य डॉक्टर के पी यादव ने पुष्पगुच्छ एवं अंग वस्त्र से मुख्य अतिथि बसंत सोरेन एवं ग्राम प्रधान प्रधान बेसरा तथा कार्यपालक अभियंता उदय सिंह का स्वागत किया। स्वागत वक्तव्य में प्राचार्य डॉक्टर यादव ने चाहर दीवारी निर्माण की दिशा में विधायक की पहल व योगदान के प्रति आभार जताया और एक ज्ञापन सौपते हुए महाविद्यालय के कई मूलभूत जरूरतों की ओर विधायक का ध्यान भी दिलाया। जिसमें महाविद्यालय की पुरानी जर्जर इमारत के छत का गिरना, जीर्ण शीर्ण परीक्षा प्रशाल तथा वर्ग कक्षा का अभाव, लैब लाइब्रेरी की समस्या आदि कमियों की ओर विधायक का ध्यान दिलाया गया। 

मौके पर महाविद्यालय के शिक्षक डॉ संजीव कुमार, डॉ कुमार पियूष, डॉ वेद प्रकाश सहाय, डॉ पूनम बिंझा, डॉ कलानंद ठाकुर, डॉ इंद्रनील मंडल, प्रो के बी टोप्पो, डॉ सैमुएल किस्कू, डॉ इंद्रजीत कुमार, डॉ होलिका कुमारी मरांडी, डॉ बसंती हांसदा, डॉ सत्यम कुमार, डॉ कुमार सौरभ, प्रो अमन राज, डॉ अनीता चक्रवर्ती, डॉ त्रिजा जेनिफर टोप्पो, डॉ लीना, डॉ अविनाश हांसदा, प्रो निर्मल मुर्मू, डॉ यदुवंश, डॉ कमल, सिद्धोर हांसदा, कार्यालय प्रधान मरियम टुडू, संगीता गांगुली, गोपाल झा, अमियो पंजियारा, कुर्बान अंसारी सहित महाविद्यालय के अन्य कर्मी उपस्थित थे। कार्यक्रम में मंच संचालन डॉ यदुवंश यादव ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ सत्यम कुमार के द्वारा दिया गया।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

दुमका : कल भोगनाडीह से शुरू होगी आदिवासी अधिकार यात्रा, आदिवासी कार्यकर्ताओं को मिशन 2024 का देंगे गुरुमंत्र बाबू लाल मरांडी


दुमका : झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में 25 नवंबर से साहेबगंज जिले के भोगनाडीह से दो दिवसीय अधिकार यात्रा शुरू होगी। दो दिनों तक पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी आदिवासी कार्यकर्ताओ के साथ बैठक कर मिशन 2024 के लिए गुरुमंत्र देंगे।

पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी का दावा है कि मिशन 2024 भाजपा के लिए सफल साबित होगा । झारखंड में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में सरकार बनेगी । वही केंद्र में भी नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं ।

 इसके लिए हमलोगों ने कार्यकर्ताओं के साथ कमर कस लिया है । कहा कि संगठन को मजबूत बनाने और जनता तक पहुंचने के लिए पार्टी के कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं । शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत कर बाबूलाल मरांडी दुमका परिसदन से पार्टी के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए साहिबगंज रवाना हो गए ।

 रास्ते में वे पाकुड़ जिले के अमड़ापाड़ा में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर मिशन 2024 के लिए गुरुमंत्र देंगे । 

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने जानकारी दी की 25 और 26 नवंबर को साहिबगंज में आदिवासी अधिकार यात्रा आयोजित की जा रही है । इसकी शुरुआत सिदो कान्हू की धरती भोगनाडीह से होगी ।

 इन दो दिनों में वह अपने आदिवासी कार्यकर्ता के साथ ही रहेंगे और गांव-गांव में घूम-घूम कर जनता को भाजपा की नीतियों की जानकारी देंगे और केंद्र सरकार की उपलब्धियों को बताने का काम करेंगे। साथ ही झारखंड के हेमंत सरकार की कमियों को भी गिनायेंगे । उन्होंने बताया कि पार्टी संगठन को मजबूत करने और जनता तक पहुंचने के लिए भाजपा के कई कार्यक्रम चल रहे हैं । इसमें बूथ का सशक्तिकरण , पंचायत समिति सदस्यों का प्रशिक्षण , विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से भाजपा अपनी जमीनी पकड़ को और मज़बूत करने में लगी है ।

 फिलहाल हमलोग लोकसभा चुनाव की तैयारी कर रहे हैं । इसी के साथ विधानसभा क्षेत्र को भी मजबूत किया जा रहा है ।  पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मराण्डी ने एक बार फिर हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार लूटने में लगी हुई है । चारों तरफ लूट खसोट का आलम है । यहां बालू , कोयला , पत्थर , जमीन सभी की लूट हो रही है।

इससे पूर्व स्थानीय परिसदन में पूर्व सीएम ने कार्यकर्ताओं संग बैठक कर पार्टी की रणनीतियों पर चर्चा की। मौके पर पूर्व सांसद अभयकांत प्रसाद, पार्टी जिलाध्यक्ष परितोष सोरेन, अमरेंद्र सिंह, अमिता रक्षित, विवेकानंद राय, गौरव कांत प्रसाद, पिंटू अग्रवाल, रुपेश मंडल आदि मौजूद थे।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

दुमका : बढ़ती चोरी की घटना के बीच 2 सफलता, लूटपाड़ा से धराये 4 चोर, एसपी ने कहा - किसी सूरत में अपराध बर्दाश्त नहीं


दुमका : शहर में चोरी की बढ़ती घटनाओं के बीच पुलिस को दो सफलता मिली है। नगर थाना पुलिस ने चोरी के एक मामले का 24 घंटे के अंदर खुलासा करते हुए चार चोरों को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया। सभी चोर नगर थाना अंतर्गत लूटपाड़ा मोहल्ले के रहनेवाले है। पुलिस ने गिरफ्तार चोरों के पास से लूटा हुआ कई सामान भी बरामद किया है।

वहीं पुलिस लाइन के पास हुए चोरी के एक अन्य मामले में पुलिस ने लूटी गयी कार को बरामद कर लिया है हालांकि चोर फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही सभी चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पुलिस अधीक्षक पीताम्बर सिंह खेरवार ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस को मिली सफलता पर कहा कि बीते 19 नवंबर को दुधानी हीरो शोरूम के पीछे रंहनेवाले संजय कुमार के घर में अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। चोरी की वारदात के दौरान घर में घर का कोई सदस्य मौजूद नहीं था जिसका चोरों ने पूरा फायदा उठाते हुए आराम से घर से लैपटॉप, सोने-चांदी के आभूषण, घड़ी, हेडफोन सहित अन्य सामानों की चोरी कर ली।

चोरों की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी थी। कहा कि मामले के उदभेदन के लिए एक टीम का गठन किया गया। टीम ने जाँच और छापेमारी के दौरान चार अपराधकर्मी मो शमशेर उर्फ धुनिया, सकीम अंसारी, मो अब्दुल एवं मो शहवाज उर्फ झंडू को गिरफ्तार किया और सभी के पास से लूटा हुआ सामान बरामद किया। एसपी ने कहा कि दुमका में अपराध के लिए कोई जगह नहीं है और अपराध करनेवालो को किसी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

टीम में पुनि सह थाना प्रभारी अतिन कुमार, पुअनि रोहित कुमार, सअनि अशोक कुमार मिश्रा, आरक्षी पीयूष साहा आदि शामिल थे।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

दुमका : सीएम नितीश कुमार को इलाज की जरूरत, झारखण्ड में अवैध खनन में सरकारी मशीनरी संलिप्त - अश्विनी चौबे

दुमका : केंद्रीय राज्य मंत्री (सार्वजनिक वितरण और पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री) अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इलाज की अविलम्ब व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि देश में कई आरोग्यशाला है जहाँ मानसिक रूप से असंतुलित इंसान का इलाज हो सकता है।

विकसित भारत संकल्प यात्रा के क्रम में दुमका पहुँचे केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने यात्रा से पूर्व शनिवार को स्थानीय परिसदन में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जिस प्रकार से सीएम नीतीश कुमार ने सदन के अंदर महिलाओं को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी उससे पूरा देश शर्मसार हो गया। कहा कि ऐसा कोई अबोध हो या जानबूझकर किया हो या फिर जिसका मानसिक असंतुलन बिगड़ जाए वैसा ही आदमी कर सकता है। 

कहा कि एक राजनीतिक मित्र होने के नाते मैंने पूर्व में ही नीतीश कुमार को इलाज की सलाह दी थी। ऐसे व्यक्ति को तुरंत अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए लेकिन पिछले 32 सालों से चाचा-भतीजा और भाई की सरकार ने बिहार -झारखण्ड में जंगलराज की हालात पैदा कर दिया है। दोनों राज्यों की जनता त्राहिमाम है। अगर ये इस्तीफा नहीं देते तो जनता खदेड़कर उन्हें गद्दी से उतारेगी। केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि सनातन धर्मावलंबियों पर प्रहार हो रहा है।

 मंत्रिमंडल में रामचरितमानस का अपमान हो रहा है। हिंदुत्व को शर्मसार किया जा रहा है। केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने झारखण्ड में अवैध खनन के मुद्दे पर कहा कि बिहार झारखण्ड दोनों राज्यों में हो रही अवैध खनन में सरकार की मशीनरी की संलिप्त है। केंद्र सरकार समय समय पर आगाह करती रही है लेकिन राज्य सरकार के मुखिया इसे गंभीरता से लेते नहीं है। भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जा रहा है। क़ानून व्यवस्था बिगड़ती जा रही है तो सरकार किस बात की।

वहीं एक सवाल के जवाब में केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि INDIA गठबंधन की भावना ठगने, चाटुकारिता करने और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने की रही है। हमने कोई भेदभाव नहीं किया। 

केंद्र की योजनाओं को राज्य सरकार जमीन पर नहीं उतार रही है। केंद्र मे ए 2014 के बाद से 13 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से उठाकर सामान्य रेखा में लाया गया। वहीं इंदिरा गाँधी की सरकार में गरीबी उन्मूलन के नाम पर ठगने का काम किया गया।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

गिरिडीह के युवक ने 6 साल में जीता ड्रीम इलेवन से ₹1 करोड़

गिरिडीह:पिछले सात साल से निरंतर किया गया प्रयास आखिरकार रंग लाई।गिरिडीह का ग्रामीण युवक लंबे समय से ऑनलाइन गेम ड्रीम इलेवन में अपना भाग्य आजमा रहा था।जिसके बाद अंततः उसने पूरे एक करोड़ रुपए इस प्रतियोगिता में जीत लिए।हालांकि हम ऐसे ऑनलाइन किसी भी गेम की तरफदारी नहीं कर रहे हैं।क्योंकि जुआ तो आखिर जुआ ही होता है।

जिले में गावां प्रखंड के आशादीप ट्रैक्टर पार्ट्स के संचालक कुंदन कुमार मोदी कुंदन ने ड्रीम 11 49 एक करोड़ रुपये जीत लिए। गुरुवार की देर रात को दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए क्रिकेट मुकाबले में दूसरा इनाम एक करोड़ रुपये कुंदन ने जीता।

इस बारे में कुंदन ने बताया कि टैक्स काटकर खाते में 70 लाख रुपये मिले।अपनी जीत से खुश कुंदन ने बताया कि करीब छह सालों से ड्रीम 11 में टीम बना रहे थे। अबतक करीब 3000 टीम लगा चुके हैं। गुरुवार को भी 5 टीम लगाए थे, जिसमें एक नंबर की टीम से एक करोड़ रुपये जीते। 

उन्होंने बताया कि यह एक जोखिम भरा खेल है। इसमें ज्यादातर मध्यम वर्गीय व गरीब परिवार के लोग ही पैसे लगाते हैं। लोगों को ऐसे जोखिम भरा खेल खेलने से बचना चाहिए। अपनी समझदारी से नहीं खेलने पर भारी आर्थिक नुकसान व जमा पूंजी बर्बाद होने की संभावना बनी रहती है।

कुंदन के एक करोड़ रुपये जीतने की खबर पाकर शुक्रवार को गावां स्थित उनके आशादीप ट्रैक्टर पार्ट्स पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। गावां प्रखंड समेत अन्य जगहों से जान पहचान वाले फोन कर बधाई दे रहे हैं। जिप सदस्य पवन कुमार चौधरी ने कहा कि लोगों को आर्थिक जोखिम से बचना चाहिए। अपनी समझदारी से इस तरह के प्लेटफॉर्म पर भाग्य आजमाना चाहिए।

दुमका : क़ृषि मंत्री ने छठ महापर्व पर खूंटा बांध में किया वृक्षा रोपण, तालाब के सौंदर्यीकरण व पार्क निर्माण का दिया भरोसा


दुमका : लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर शुक्रवार को खूंटा बाँध छठ पूजा समिति द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सूबे के क़ृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने खूंटा बाँध तालाब के किनारे फलदार पौधे का रोपण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। 

वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत नारियल एवं केला का दर्जनों पौधे लगाए गए। मंत्री ने तालाब में बने नवनिर्मित सूर्य मंदिर का भी दर्शन किया।

क़ृषि मंत्री बादल ने समिति के वृक्षारोपण कार्यक्रम के पहल की सराहना की। उन्होंने समिति द्वारा तालाब के सौंदर्यीकरण और पार्क निर्माण की मांग पर भी पहल करने की बात कही। मंत्री बादल ने कहा कि छठ आस्था का महापर्व है। इस महापर्व पर भगवान सूर्य और प्रकृति की उपासना की जाती है। छठ में लोगों की संयमता, स्वच्छता और संकल्प दिखता है। 

उन्होंने समिति को शुभकामना देते हुए कहा कि यहाँ का छठ अद्वितीय होता है जिसे देखने के लिए सुदूर कई जिलों से लोग आते है और महसूस करते है कि कैसे हमारी सनातन और संस्कृति को जिम्मेदार लोगों ने जिंदा रखा है। इससे हमें सोचने और सीखने की जरूरत है। कहा कि यहाँ के स्थानीय जनप्रतिनिधियों का काफी सहयोग रहता है। दुमका के छठ महापर्व में सभी वर्गो की काफी महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। इस महापर्व में यहाँ की आबोहवा व सड़कें बदली सी नजर आती है।

इससे पूर्व समिति सदस्यों ने फूलों का गुलदस्ता देकर क़ृषि मंत्री का स्वागत किया। मौके पर कांग्रेस के श्यामल किशोर सिंह, सौरभ कुमार, सत्या कुमार, समिति के अशोक कुमार राउत, उमाशंकर चौबे, वासुदेव पंडित, संजीव सिंह मुनचुन, अरविंद कुमार, मिथिलेश सिंह, जगदीश पासवन, गौतम कुमार, विकास मिश्रा, सुमंत यादव, अतुल पंजियारा, उमेश झा, राजेश कुमार आदि मौजूद थे।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

दुमका : AI पर चर्चा, डीसी ने दी पत्रकारों को बधाई, कहा- देश में मीडिया की बहुत बड़ी भूमिका


दुमका : राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर गुरुवार को सूचना भवन में कृत्रिम मेधा (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) युग में मीडिया विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया।

परिचर्चा में संथाल परगना क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार के उप परिवहन आयुक्त सह सचिव

जुगनू मिंज ने पत्रकारों को प्रेस दिवस की बधाई देते हुए कहा कि राष्ट्र निर्माण में मीडिया का महत्वपूर्ण स्थान है और राष्ट्र निर्माण के हर क्षेत्र में मीडिया ने अपनी सक्रिय भूमिका निभाई है।

परिचर्चा में वर्तमान में मीडिया के क्षेत्र में आ रहे बदलावों के सम्बन्ध में भी उन्होंने अपने विचार को रखते हुये कहा कि आज के दौर में मीडिया नई-नई तकनीकों को अपना रही है। आज किसी भी सोशल मीडिया के जरिए लोग को भी काफी सुविधा हो रही है। कम समय में और आधुनिक तरीके से खबरे मिल जाती हैं।

जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अंजना भारती ने कृत्रिम मेधा के मीडिया होने वाले प्रयोगों एवं उससे होने वाले लाभ आदि पर चर्चा की। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान में समय में प्रेस का काम आसान नहीं है। दिन पर दिन आधुनिक युग में प्रेस की चुनौतियां बढ़ती जा रही है। प्रेस का काम आम नागरिकों के मुद्दों को सामने लाना एवं शासन- प्रशासन से उस पर कार्यवाही करवाना भी है।

प्रेस गोष्ठी में प्रेस प्रतिनिधियों ने भारतीय प्रेस परिषद के सुझाव विषय कृत्रिम मेधा (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) के युग में मीडिया पर चर्चा की और अपने-अपने विचार साझा किये।

इधर प्रेस दिवस के अवसर पर उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे ने सभी पत्रकारों को प्रेस दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रेस दिवस भारत में एक स्वतंत्र और जिम्मेदार प्रेस की मौजूदगी का प्रतीक है। भारत में प्रेस को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ माना जाता है। आजादी के समय से लेकर अब तक भारत में प्रेस की बहुत बड़ी भूमिका रही है।

इस दौरान पाकुड़ के जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, सोशल मीडिया पब्लिसिटी ऑफिसर राजीव शर्मा, मीडिया प्रतिनिधि शिवशंकर चौधरी, प्रभात कुमार, शिवमंगल ओझा, मनोज केसरी, राजकुमार उपाध्याय, संतोष झा, सुबीर चटर्जी, राहुल गुप्ता, विजय तिवारी, सिकंदर कुमार, राकेश कुमार, शैलेंद्र सिंह, मृत्युंजय पांडे, बिनोद बिहारी सास्वत, विकास कुमार, राधाकांत मिश्रा, मोहम्मद मारूफ़ हसन, गौतम चटर्जी, मुकेश कुमार, अर्जुन मुर्मू, जिला जनसंपर्क कार्यालय के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

दुमका : छठ महापर्व की तैयारियों का विधायक ने लिया जायजा, कहा - छठ वर्तियों को नहीं होगी कोई परेशानी


दुमका : लोक आस्था का महापर्व छठ शुक्रवार से शुरू हो जाएगा। छठ महापर्व कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि पर नहाय खाय से शुरू होता है। चार दिनों तक चलने वाले इस पर्व में सूर्य और छठी मैय्या की पूजा की जाती है। उपराजधानी दुमका में छठ घाटों की तैयारी अंतिम चरणों में है।

छठ पूजा समितियों द्वारा तैयारियों को अब अंतिम रूप दिया जा रहा है। वहीं छठ घाटों की तैयारियों पर प्रशासनिक अधिकारियों की भी नजर है।

गुरुवार को स्थानीय विधायक बसंत सोरेन ने शहर के खूंटा बांध, बड़ा बांध सहित कई छठ घाटों का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उनके साथ प्रशिक्षु आईएएस प्रांजल ढाढा, एसपी पीताम्बर सिंह खेरवार सहित कई अधिकारी मौजूद थे।

विधायक ने पार्किंग सहित कई मुद्दों पर बेहतर तरीके से कार्य करने का निर्देश दिया।

विभिन्न छठ घाटों के निरीक्षण के दौरान विधायक ने प्रशासनिक अधिकारियों और पूजा कमिटी के सदस्यों से व्रतियों की सुविधा के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली।

सुरक्षा व्यवस्था, साफ सफाई, रौशनी, पार्किंग सहित कई मुद्दों पर बेहतर तरीके से कार्य करने का निर्देश दिया।विधायक श्री सोरेन ने कहा कि यह लोक आस्था का महापर्व है जो सदियों से मनाई जा रही है। छठ घाट आने वाले व्रती और श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना हो सभी को इसका ध्यान रखना होगा।उन्होंने कहा कि लोग भक्तिपूर्ण माहौल में छठ पर्व मनाएं यही हमारी शुभकामना है।

बता दे कि इससे पूर्व

उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे, पुलिस अधीक्षक पीताम्बर सिंह खेरवार एवं अनुमंडल पदाधिकारी कौशल कुमार सहित अन्य अधिकारी एवं संबंधित विभाग के पदाधिकारियों द्वारा घाटों का निरीक्षण कर कई जरुरी निर्देश दिया गया है। छठ पूजा को लेकर ट्रैफिक रूट चार्ट भी जारी कर दिया गया है।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)