गन्ना लदे गाड़ियों के कारण सड़कों पर लगातार धूल उड़ाने से राहगीरों, महिला थाना, कॉलेज हो रहे प्रभावित
![]()
बगहा तिरुपति शुगर मिल द्वारा गन्ने की पेराई हो रही। बगहा और आसपास के कई इलाकों से ट्रैक्टर, ट्रक , बैलगाड़ी के जरिए चीनी मिल में गन्ना पहुंचता है। चीनी मिल प्रशासन द्वारा पर्यावरण को तक पर रखकर गन्ने की पेराई कर रहे हैं। चीनी मिल के पास से गुजरने वाली सड़कों पर धूल का गुबार का अभी का मंजर ऐसा है कि लोगों को आँख, मुंह, नाक, ढक कर गुजरना पड़ता, क्योंकि गन्ना के गाड़ियों के कारण सड़कों पर 3 किलोमीटर लंबा जाम बरवल सेमरा , स्टेशन जाने वाली सड़क पर लगा रहता है। साथ ही सिंगल सड़क होने के कारण आम राहगीरों को अपनी गाड़ियों से सड़क छोड़कर चलना पड़ा है। जिसके कारण धूल का गुबार लगातार उड़ रहा है।
चीनी मिल प्रशासन के जनरल मैनेजर बीएनम त्रिपाठी ने बताया कि चीनी मिल द्वारा पानी का छिड़काव सुबह शाम किया जाता है। लेकिन हकीकत में ऐसा नहीं है। सभी राहगीरों और चीनी मिल के आसपास के घरो, पोस्ट ऑफिस, महिला थाना ,यातायात थाना, जीएमएचपी कॉलेज आदि सभी चीनी मिल के कारण और धूल वायु प्रदूषण से प्रभावित हो रहे हैं।
महिला थाना के थानाअध्यक्ष धर्मवीर भारती
से पूछने पर बताया कि चीनी मिल जाने वाले वाहनों के कारण चीनी मिल जाने वाले रास्ते में लगातार धूल उड़ाता है। जिससे महिला थाना में आने वाले लोगों और कार्यालय में भी काम करने वाले पुलिसकर्मियों को भी दिक्कत हो रही है।
आने जाने वाले राहगीर सूरज चौधरी ने बताया कि चीनी मिल जाने वाले वाहनों के कारण धूल उड़ रहा है। हम सभी को आंख, नाक, मुंह , शरीर, पूरा धूल से भर जाता है। चीनी मिल द्वारा पानी भी नहीं पटाया जा रहा है। जिसके कारण धूल उड़ रहा है। दूसरा राहगीर भूपेंद्र चौधरी ने बताया कि धूल का गुब्बर इतना है कि सड़क भी नहीं दिख रहा है। कहीं आने-जाने में ठोकर न लग जाए , शरीर तो भर ही जा रहा है। प्रशासन को इस पर कोई ठोस कदम उठाना चाहिए। वहीं चीनी मिल प्रशासन द्वारा सिर्फ गन्ने की पेराई की जाती है। पर्यावरण का कोई भी ख्याल नहीं किया गया है। आसपास में ईट सोलिंग नहीं किया गया, नाही पानी पूरी तरीके से पटाया जाता है। ऐसे में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना चीनी मिल के कारण उठाना पड़ रहा है। अगर धूल के गुबारे को नहीं रोका गया तो कई लोग धूल से प्रभावित होने के बाद गंभीर बीमारी से भी ग्रसित हो सकते है। लोगों की मांग है कि प्रशासन इस पर ठोस कार्रवाई करें।
Nov 30 2023, 17:15