पर्याप्त पर्चियां न मिलने से परेशान किसान कम कीमत पर बेंच रहे गन्ना
शिवकुमार जायसवाल
सकरन (सीतापुर) पर्याप्त मात्रा में पर्चियां न मिलने के कारण किसान अपना गन्ना कम कीमत पर बेचने पर विवश है किसानों ने मिल प्रवंधतंत्र से पर्चियों में बढोत्तरी किए जाने की मांग की है |
सकरन क्षेत्र के सुमरावां,सकरन,चीतपुर,लखुआबेहड़,पलौली,धनपुरिया,कल्ली आदि में दि अवध शुगर फैक्ट्री हरगांव के गन्ना क्रय केन्द्र लगे हुये है चीनी मिल द्वारा पर्याप्त मात्रा में पर्चियां न मिलने के कारण क्षेत्रीय किसान अपना गन्ना गुड बेलों पर 180 से 200 रूपया प्रति कुंतल बेचने पर मजबूर है नवम्बर माह बीत जाने के बाद भी किसान अपने खेतों में सरसों व गेहूं की बुआई नही कर पा रहे है पर्ची न आने के कारण किसानों के खेतों में लगी पेंडी प्रजाति की गन्ने की फसल नही कट पा रही है जिसकी वजह से किसान रवी की बुआई नही कर पा रहे है क्षेत्रीय किसान हरद्वारी लाल यादव,बिशम्भर दयाल बाजपेई,जगदीश प्रसाद मिश्र,वीरेन्द्र यादव,राजितराम,शिवनरेश,सन्तोष आदि ने चीनी
मिल से पर्याप्त पर्चियां दिये जाने की मांग की है ।
गन्ना विकास अधिकारी विनय अवस्थी ने बताया कि पर्चियों की बढोत्तरी के लिए चीनी मिल के अधिकारियों से बात की गयी है जल्द ही समस्या का समाधान किया जायेगा |
Nov 30 2023, 16:10