पर्याप्त पर्चियां न मिलने से परेशान किसान कम कीमत पर बेंच रहे गन्ना

शिवकुमार जायसवाल

सकरन (सीतापुर) पर्याप्त मात्रा में पर्चियां न मिलने के कारण किसान अपना गन्ना कम कीमत पर बेचने पर विवश है किसानों ने मिल प्रवंधतंत्र से पर्चियों में बढोत्तरी किए जाने की मांग की है |

सकरन क्षेत्र के सुमरावां,सकरन,चीतपुर,लखुआबेहड़,पलौली,धनपुरिया,कल्ली आदि में दि अवध शुगर फैक्ट्री हरगांव के गन्ना क्रय केन्द्र लगे हुये है चीनी मिल द्वारा पर्याप्त मात्रा में पर्चियां न मिलने के कारण क्षेत्रीय किसान अपना गन्ना गुड बेलों पर 180 से 200 रूपया प्रति कुंतल बेचने पर मजबूर है नवम्बर माह बीत जाने के बाद भी किसान अपने खेतों में सरसों व गेहूं की बुआई नही कर पा रहे है पर्ची न आने के कारण किसानों के खेतों में लगी पेंडी प्रजाति की गन्ने की फसल नही कट पा रही है जिसकी वजह से किसान रवी की बुआई नही कर पा रहे है क्षेत्रीय किसान हरद्वारी लाल यादव,बिशम्भर दयाल बाजपेई,जगदीश प्रसाद मिश्र,वीरेन्द्र यादव,राजितराम,शिवनरेश,सन्तोष आदि ने चीनी

मिल से पर्याप्त पर्चियां दिये जाने की मांग की है ।

गन्ना विकास अधिकारी विनय अवस्थी ने बताया कि पर्चियों की बढोत्तरी के लिए चीनी मिल के अधिकारियों से बात की गयी है जल्द ही समस्या का समाधान किया जायेगा |

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान टीम के द्वारा एआरपी के द्वारा गोद लिए गए 30 स्कूल का एक साथ किया गया आकलन

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों की, निपुण लक्ष्य प्राप्त करने की स्थिति को धरातल पर परखने के उद्देश्य से, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान इसकी टीम के द्वारा ए आर पी के द्वारा गोद लिए गए 30 विधालयों का एक साथ आकलन गुरुवार को किया गया।

विकास क्षेत्र में प्रत्येक ए आर पी के नेतृत्व में 10 प्राथमिक विद्यालयों को 31दिसम्बर तक निपुण लक्ष्य प्राप्त कराने का दायित्व दिया गया है, उसकी हकीकत को जानने के लिए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान खैराबाद द्वारा टीमों का गठन कर क्षेत्र के 30 विधालयों के कक्षा एक से कक्षा तीन तक लगभग 360 बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता की जांच कर आख्या उच्च अधिकारियों को प्रेषित की गई।ए आर पी सुरेश कुमार ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय डिंगुरा पुर, प्राथमिक विद्यालय न्यामूपुर, प्राथमिक विद्यालय खैरूललापुर, प्राथमिक विद्यालय रूढ़ा,अकबरपुर,अहिरन पुरवा,निमौची , पूरनपुर पाण्डेय सरायं आदि विधालयों का आकलन किया गया जिनकी प्रगति संतोषजनक पाई गई।

स्थानीय ब्लॉक सभागार में बुधवार को निवर्तमान भाजपा विधायक सुनील वर्मा का केक काटकर मनाया गया जन्मदिन

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय ब्लॉक सभागार में बुधवार को निवर्तमान भाजपा विधायक सुनील वर्मा का केक काटकर मनाया गया जन्मदिन।

स्थानीय ब्लाक सभागार में नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा ब्लॉक प्रमुख उमाशंकर वर्मा की मौजूदगी में निवर्तमान भाजपा विधायक सुनील वर्मा का जन्मदिन केक काटकर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

इस मौके पर उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं ने के काटकर भगवान से उनके दीर्घायु होने की विशेष प्रार्थना की। कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख उमाशंकर वर्मा, पूर्व नगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता, उत्तम वर्मा, संतोष पाण्डेय, कृष्णकांत मिश्रा,धर्मेंद्र पाण्डेय, रामलखन वर्मा, योगेश मिश्रा, पुष्कर,रामचंद्र द्विवेदी, सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कोतवाली तालगांव क्षेत्र के ग्राम भूडकुडी में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या का आरोप

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली तालगांव क्षेत्र के ग्राम भूडकुडी में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या का आरोप। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सांडा थाना बिस्वां निवासी रफीक पुत्र जाबिर ने तालगांव पुलिस को प्रार्थना पत्र लेकर आरोप लगाया है कि उन्होंने अपनी बहन मुन्नी 25 वर्ष की शादी थाना ताल गांव निवासी नफीस पुत्र जुम्मन के साथ उचित दहेज देकर की थी परंतु ससुरालीजन दहेज से संतुष्ट नहीं थे और मेरी बहन को लगातार प्रताड़ित कर रहे थे 2 वर्ष पूर्व ससुराली जनों के द्वारा उसे जलाकर मार डालने का प्रयास किया गया था।

संयोग से वह बच गई थी और उसका इलाज हम लोगों के द्वारा कराया गया था तब से वह मायके में ही रह रही थी 1 वर्ष पूर्व ससुराली जन उसे विदा कर कर ले गए थे तब से लड़की से कोई भी संपर्क मायके वालों से संपर्क नहीं होने दे रहे थे आज बुधवार को मेरी बहन मुन्नी को मार कर रेलवे ट्रैक पर डाल दिया गया और ससुराली जनों द्वारा घटना की कोई भी सूचना नहीं दी गई पड़ोसियों के द्वारा घटना की सूचना मिली है। मृतका के भाई रफीक ने तालगांव पुलिस से न्याय की गुहार लगाई।

इस संबंध में कोतवाली प्रभारी ताल गांव वीरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि रेलवे पुलिस के द्वारा घटना की जानकारी मिली है, शव को पीएम के लिए भेजा गया है कोई भी प्रार्थना पत्र प्राप्त नहीं हुआ है, मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार घायल

शिवकुमार जायसवाल

सकरन (सीतापुर) बीती रात अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को सीएचसी में भर्ती कराया जहां हालत गम्भीर देखते हुये डाक्टरों ने उसे ट्रामा सेंटर भेज दिया है |

सकरन थाना क्षेत्र के मतुआ सकरन मार्ग पर कड़बड़ा क्रेसर के पास रात करीब 9 बजे एक बाइक सवार को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे बाइक चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया सूचना पाकर मौके पर पहुंचे डायल 112 की 1813 के आरक्षी योगेन्द्र सिंह ने घायल को गाडी में डाल कर आनन फानन में सीएचसी सांडा लेकर गये जहा हालत गम्भीर देखते हुये डाक्टरों ने उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।

बाइक चालक हेलमेट नही लगाये था उसकी पहचान पिंकू (30) पुत्र किशन कुमार निवासी ग्राम सहादतनगर थाना इमलिया सुल्तानपुर के रूप में हुयी है जो सकरन के सिरकिंडा गांव में अपनी ससुराल आ रहा था |

टेम्पो और बाइक की भिड़ंत में 108 एम्बुलेंस चालक की मौत

बिसवां सीतापुर

बिसवां कोतवाली इलाके के महमूदाबाद रोड पर जनता भट्ठे के पास बाइक और टेम्पो की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गयी और एक घायल हो गया घायलवस्था में उन्हें बिसवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।

जानकारी के मुताबिक अतुल अवस्थी (40) पुत्र रामलोटन अवस्थी निवासी ग्राम बंजरिया थाना महोली बाइक से मंगलवार को पैदापुर अपनी ससुराल में जन्मदिन की पार्टी अटेंड करने आये थे और बुधवार की सुबह पत्नी को तैयार होने को कहकर कोटरा मौसी के यहा मिलने गए थे और वापस पैदापुर आ रहे थे ।

तभी महमूदाबाद की तरफ से आ रहे टेम्पो से भिड़ंत होगयी जिससे बाइक सवार अतुल और टेम्पो पर सवार श्यामपाल पुत्र लखपत निवासी मोहल्ला भारद्वाजी जनपद शहजहाँपुर गम्भीर रूप से घायल हो गए आनन फानन में उन्हें एम्बुलेंस से बिसवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहाँ चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया घायल लखपत को प्राथमिक उपचार के बाद वो घर चला गया।

मृतक अतुल हरदोई जनपद के हरियावां सीएचसी में 108 एम्बुलेंस का चालक था घटना की जानकारी पर मौके पर पहुची पुलिस ने विधिक कार्रवाई शुरू कर दी।

नाबालिक बालिका से छेड़छाड़ पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

कमलेश मेहरोत्रा

लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली तालगांव क्षेत्र के एक ग्राम में नाबालिक बालिका से छेड़छाड़ पुलिस ने दर्ज किया अपराध। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली ताल गांव क्षेत्र के ग्राम सलेमपुर मजरा मजलिसपुर निवासिनी शांति देवी पत्नी महानंद ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि, सोमवार रात उनकी पुत्री रंजना 15 वर्ष आग ताप कर घर वापस जा रही तभी गली में बालिका से गांव के ही एक नवयुवक सुभाष पुत्र स्नेही ने उसका हाथ पकड़ कर अश्लील हरकतें करते हुए उससे छेड़छाड़ की, शोर मचाने पर सुभाष मौके से फरार हो गया।

पीड़ित बालिका द्वारा घटना की जानकारी अपनी मां को दी गई, शांति देवी ने मंगलवार को कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र लेकर सुभाष पुत्र स्नेही 19 वर्ष के विरुद्ध छेड़छाड़ का अपराध दर्ज कराया। कोतवाली प्रभारी ताल गांव वीरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि पीड़िता की मां की तहरीर पर धारा 354 पासको एक्ट की धारा 7/8 के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

प्राइवेट बस की टक्कर से साइकिल सवार किसान की मौत

शिवकुमार जायसवाल

सकरन (सीतापुर) प्राइवेट बस की टक्कर से साइकिल सवार किसान की मौत हो गयी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है |सकरन थाना क्षेत्र के बल्लूपुरवा मजरा गडौसा गांव निवासी नागेश्वर (65) पुत्र मैकू जो पेशे से किसान है।

 सोमवार की साम करीब तीन बजे साइकिल से गडौसा जा रहा था थाना क्षेत्र के लहरपुर तम्बौर रोड पर अचाकापुरवा मोड के पास तम्बौर की ओर से आ रही प्राइवेट बस संख्या UP34T0368 ने नागेश्वर की साइकिल में पीछे से टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी घटना के बाद चालक बस छोडकर मौके से फरार हो गया सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर शव का पंचायतनामा भरकर उसे पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।

 मृतक के पुत्र रामशंकर की तहरीर पर पुलिस ने बस नम्बर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है |एसओ रोहित दुबे ने बताया कि मामले में बस को कब्जे में लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है |

*कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर नैमिष में उमड़े श्रद्धालु*

विवेक शास्त्री

नैमिषारण्य (सीतापुर)। धार्मिक नगर नैमिषारण्य तीर्थ में भगवान विष्णु को परमप्रिय कार्तिक मास की पूर्णिमा का पावन पर्व पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं द्वारा अटूट श्रद्धा और भक्तिभाव के साथ मनाया गया । 

सोमवार के दिन पावन पर्व का संयोग होने के चलते श्रद्धालुओं ने तीर्थ में भगवान श्री विष्णु व शिव का पूजन किया । इसके साथ ही तीर्थ पुरोहितों, साधु सन्तो व मठ मंदिरों में दान भी किया । सुबह 4 बजे से श्रद्धालुओ द्वारा गोमती नदी के राजघाट के साथ चक्रतीर्थ प्रांगण पर स्नान और पूजन विधान का क्रम शुरू हुआ जो दिन बढ़ने के साथ साथ तेज होता गया ।

चक्रतीर्थ और गोमती में स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने जहां पुरोहितों को दान दक्षिणा दी वही तीर्थ के प्रमुख मंदिरों माँ ललिता देवी, हनुमान गढ़ी, व्यास गद्दी, सूतगद्दी, कालीपीठ, देवदेवेश्वर आदि स्थलों पर परम्परानुसार पूजन अर्चन कर शीश नवाया । 

तीर्थ में सुबह सूर्योदय के बाद से ही लोगो द्वारा तुलसी पूजन , विष्णु सहस्रनाम पाठ, श्री सत्यनारायण व्रत कथा आदि अनुष्ठानों का भी दौर चलता रहा । देर शाम श्रद्धालुओं ने तीर्थ  में दीपदान किया ।

देर शाम तक आस्था का ये संगम भीड़ के घटते बढ़ते क्रम के साथ पूरे दिन यूँ ही चलता रहा ।

*घर में घुसकर लड़की को पकड़ने व विरोध करने पर हमला करने का दर्ज किया गया मुकदमा*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने नौ लोगों के विरुद्ध घर में घुसकर लड़की को पकड़ने व विरोध करने पर हमला करने का दर्ज किया गया अपराध।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चपरतला मजरा चंदेश्ववा निवासी संजय पुत्र सरजू ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि, विगत 13 नवंबर को वह अपने घर के पास परचून की दुकान पर सामान लेने गया था पड़ोस में चचेरे भाई मूलचंद के घर से शोर की आवाज सुनकर उसके घर गया तो उसने देखा कि गांव का रिंकू मूलचंद की लड़की का हाथ पकड़ कर खींच रहा था और मूलचंद लड़की को बचा रहा था, तभी गांव के गागा, रामू, विशोस, अमरीश, मनोज, पप्पू, सुरेश व रंजीत, लाठी डंडा और बांका लेकर घर में घुस आए और मूलचंद को मारने लगे, मेरे द्वारा विरोध करने पर रिंकू ने बांके से हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गया।

परिजनों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल सीतापुर रेफर कर दिया गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने उक्त नौ लोगों के विरुद्ध अपराध दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ की। कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि, सभी के विरुद्ध धारा 147, 148, 149, 506,308, 354, 452 के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है