जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान टीम के द्वारा एआरपी के द्वारा गोद लिए गए 30 स्कूल का एक साथ किया गया आकलन
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों की, निपुण लक्ष्य प्राप्त करने की स्थिति को धरातल पर परखने के उद्देश्य से, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान इसकी टीम के द्वारा ए आर पी के द्वारा गोद लिए गए 30 विधालयों का एक साथ आकलन गुरुवार को किया गया।
विकास क्षेत्र में प्रत्येक ए आर पी के नेतृत्व में 10 प्राथमिक विद्यालयों को 31दिसम्बर तक निपुण लक्ष्य प्राप्त कराने का दायित्व दिया गया है, उसकी हकीकत को जानने के लिए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान खैराबाद द्वारा टीमों का गठन कर क्षेत्र के 30 विधालयों के कक्षा एक से कक्षा तीन तक लगभग 360 बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता की जांच कर आख्या उच्च अधिकारियों को प्रेषित की गई।ए आर पी सुरेश कुमार ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय डिंगुरा पुर, प्राथमिक विद्यालय न्यामूपुर, प्राथमिक विद्यालय खैरूललापुर, प्राथमिक विद्यालय रूढ़ा,अकबरपुर,अहिरन पुरवा,निमौची , पूरनपुर पाण्डेय सरायं आदि विधालयों का आकलन किया गया जिनकी प्रगति संतोषजनक पाई गई।
Nov 30 2023, 14:46