Sitapur

Nov 29 2023, 16:59

टेम्पो और बाइक की भिड़ंत में 108 एम्बुलेंस चालक की मौत

बिसवां सीतापुर

बिसवां कोतवाली इलाके के महमूदाबाद रोड पर जनता भट्ठे के पास बाइक और टेम्पो की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गयी और एक घायल हो गया घायलवस्था में उन्हें बिसवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।

जानकारी के मुताबिक अतुल अवस्थी (40) पुत्र रामलोटन अवस्थी निवासी ग्राम बंजरिया थाना महोली बाइक से मंगलवार को पैदापुर अपनी ससुराल में जन्मदिन की पार्टी अटेंड करने आये थे और बुधवार की सुबह पत्नी को तैयार होने को कहकर कोटरा मौसी के यहा मिलने गए थे और वापस पैदापुर आ रहे थे ।

तभी महमूदाबाद की तरफ से आ रहे टेम्पो से भिड़ंत होगयी जिससे बाइक सवार अतुल और टेम्पो पर सवार श्यामपाल पुत्र लखपत निवासी मोहल्ला भारद्वाजी जनपद शहजहाँपुर गम्भीर रूप से घायल हो गए आनन फानन में उन्हें एम्बुलेंस से बिसवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहाँ चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया घायल लखपत को प्राथमिक उपचार के बाद वो घर चला गया।

मृतक अतुल हरदोई जनपद के हरियावां सीएचसी में 108 एम्बुलेंस का चालक था घटना की जानकारी पर मौके पर पहुची पुलिस ने विधिक कार्रवाई शुरू कर दी।

Sitapur

Nov 28 2023, 16:50

नाबालिक बालिका से छेड़छाड़ पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

कमलेश मेहरोत्रा

लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली तालगांव क्षेत्र के एक ग्राम में नाबालिक बालिका से छेड़छाड़ पुलिस ने दर्ज किया अपराध। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली ताल गांव क्षेत्र के ग्राम सलेमपुर मजरा मजलिसपुर निवासिनी शांति देवी पत्नी महानंद ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि, सोमवार रात उनकी पुत्री रंजना 15 वर्ष आग ताप कर घर वापस जा रही तभी गली में बालिका से गांव के ही एक नवयुवक सुभाष पुत्र स्नेही ने उसका हाथ पकड़ कर अश्लील हरकतें करते हुए उससे छेड़छाड़ की, शोर मचाने पर सुभाष मौके से फरार हो गया।

पीड़ित बालिका द्वारा घटना की जानकारी अपनी मां को दी गई, शांति देवी ने मंगलवार को कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र लेकर सुभाष पुत्र स्नेही 19 वर्ष के विरुद्ध छेड़छाड़ का अपराध दर्ज कराया। कोतवाली प्रभारी ताल गांव वीरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि पीड़िता की मां की तहरीर पर धारा 354 पासको एक्ट की धारा 7/8 के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Sitapur

Nov 28 2023, 16:05

प्राइवेट बस की टक्कर से साइकिल सवार किसान की मौत

शिवकुमार जायसवाल

सकरन (सीतापुर) प्राइवेट बस की टक्कर से साइकिल सवार किसान की मौत हो गयी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है |सकरन थाना क्षेत्र के बल्लूपुरवा मजरा गडौसा गांव निवासी नागेश्वर (65) पुत्र मैकू जो पेशे से किसान है।

 सोमवार की साम करीब तीन बजे साइकिल से गडौसा जा रहा था थाना क्षेत्र के लहरपुर तम्बौर रोड पर अचाकापुरवा मोड के पास तम्बौर की ओर से आ रही प्राइवेट बस संख्या UP34T0368 ने नागेश्वर की साइकिल में पीछे से टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी घटना के बाद चालक बस छोडकर मौके से फरार हो गया सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर शव का पंचायतनामा भरकर उसे पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।

 मृतक के पुत्र रामशंकर की तहरीर पर पुलिस ने बस नम्बर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है |एसओ रोहित दुबे ने बताया कि मामले में बस को कब्जे में लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है |

Sitapur

Nov 27 2023, 17:51

*कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर नैमिष में उमड़े श्रद्धालु*

विवेक शास्त्री

नैमिषारण्य (सीतापुर)। धार्मिक नगर नैमिषारण्य तीर्थ में भगवान विष्णु को परमप्रिय कार्तिक मास की पूर्णिमा का पावन पर्व पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं द्वारा अटूट श्रद्धा और भक्तिभाव के साथ मनाया गया । 

सोमवार के दिन पावन पर्व का संयोग होने के चलते श्रद्धालुओं ने तीर्थ में भगवान श्री विष्णु व शिव का पूजन किया । इसके साथ ही तीर्थ पुरोहितों, साधु सन्तो व मठ मंदिरों में दान भी किया । सुबह 4 बजे से श्रद्धालुओ द्वारा गोमती नदी के राजघाट के साथ चक्रतीर्थ प्रांगण पर स्नान और पूजन विधान का क्रम शुरू हुआ जो दिन बढ़ने के साथ साथ तेज होता गया ।

चक्रतीर्थ और गोमती में स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने जहां पुरोहितों को दान दक्षिणा दी वही तीर्थ के प्रमुख मंदिरों माँ ललिता देवी, हनुमान गढ़ी, व्यास गद्दी, सूतगद्दी, कालीपीठ, देवदेवेश्वर आदि स्थलों पर परम्परानुसार पूजन अर्चन कर शीश नवाया । 

तीर्थ में सुबह सूर्योदय के बाद से ही लोगो द्वारा तुलसी पूजन , विष्णु सहस्रनाम पाठ, श्री सत्यनारायण व्रत कथा आदि अनुष्ठानों का भी दौर चलता रहा । देर शाम श्रद्धालुओं ने तीर्थ  में दीपदान किया ।

देर शाम तक आस्था का ये संगम भीड़ के घटते बढ़ते क्रम के साथ पूरे दिन यूँ ही चलता रहा ।

Sitapur

Nov 27 2023, 16:54

*घर में घुसकर लड़की को पकड़ने व विरोध करने पर हमला करने का दर्ज किया गया मुकदमा*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने नौ लोगों के विरुद्ध घर में घुसकर लड़की को पकड़ने व विरोध करने पर हमला करने का दर्ज किया गया अपराध।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चपरतला मजरा चंदेश्ववा निवासी संजय पुत्र सरजू ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि, विगत 13 नवंबर को वह अपने घर के पास परचून की दुकान पर सामान लेने गया था पड़ोस में चचेरे भाई मूलचंद के घर से शोर की आवाज सुनकर उसके घर गया तो उसने देखा कि गांव का रिंकू मूलचंद की लड़की का हाथ पकड़ कर खींच रहा था और मूलचंद लड़की को बचा रहा था, तभी गांव के गागा, रामू, विशोस, अमरीश, मनोज, पप्पू, सुरेश व रंजीत, लाठी डंडा और बांका लेकर घर में घुस आए और मूलचंद को मारने लगे, मेरे द्वारा विरोध करने पर रिंकू ने बांके से हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गया।

परिजनों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल सीतापुर रेफर कर दिया गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने उक्त नौ लोगों के विरुद्ध अपराध दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ की। कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि, सभी के विरुद्ध धारा 147, 148, 149, 506,308, 354, 452 के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है

Sitapur

Nov 27 2023, 16:28

*डेबिट कार्ड बनाने के नाम पर 10978 रुपए ठगे*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर क्षेत्र का एक नवयुवक ऑनलाइन ठगी का हुआ शिकार, डेबिट कार्ड बनाने के नाम पर 10978 रुपए ठगे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला मोहम्मद जमा टोला निवासी संदीप कुमार पुत्र रमाशंकर ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र लेकर आरोप लगाया है कि विगत 1 सितंबर को उनके पास अज्ञात फोन नंबर से डेबिट कार्ड बनवाने के लिए फोन पे पर प्रोसेस करने के लिए कहा गया था, फ्लिपकार्ट पर प्रोसेस करने पर मेरे इंडियन पोस्ट बैंक शाखा अकबरपुर से 10978 रुपए काट लिए गए उसने अपना नाम चेतन बताया था।

कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि, संदीप कुमार की तहरीर पर धारा 420 के तहत चेतन के विरुद्ध अपरू दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Sitapur

Nov 27 2023, 14:43

*कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के प्रसिद्ध बाबा सूर्यकुंड मंदिर में कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब, भक्तों ने मंदिर के पवित्र सरोवर में स्नान कर अपने आराध्य देव भगवान शंकर कामेश्वर नाथ के दर्शन कर अपनी मनोकामनाओं की पूर्ण करने की कामना की।

सोमवार को कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर प्रातः काल से ही श्रद्धालुओं ने मंदिर के पवित्र सरोवर में डुबकी लगाई और बाबा कामेश्वर नाथ मंदिर में विधि विधान और भक्ति भाव से पूजा अर्चना की। इस अवसर पर मंदिर प्रांगण में एक विशाल मेले का अभी आयोजन किया गया।

जिसमें बच्चों ने झुलों का आनंद उठाया और लोगों ने अपनी आवश्यकता की वस्तुओं की जमकर खरीदारी की। इस मौके पर मंदिर प्रांगण में जगह-जगह श्रद्धालुओं के लिए भंडारों का आयोजन किया गया जिसमें लोगों ने प्रतिभाग कर प्रसाद ग्रहण किया।

Sitapur

Nov 27 2023, 14:41

*दुर्घटना में घायल युवक की जिला अस्पताल में मौत*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली तालगांव क्षेत्र के अंतर्गत शनिवार को कसरैला तिराहे के निकट हुई दुर्घटना में घायल युवक की जिला अस्पताल में मौत, पुलिस ने अज्ञात चालक के विरुद्ध दर्ज किया अपराध।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम कैमहारा थाना ताल गांव निवासी 18 वर्षीय राहुल पुत्र सरवन अपनी मोटरसाइकिल से सीतापुर से अपने गांव घर वापस आ रहा था तभी कसरैला तिराहे पर एक अनियंत्रित तेज रफ्तार डंपर ने शनिवार को उसे टक्कर मार दी एवं उसे काफी दूर तक घसीटता लिए चला गया, दुर्घटना में राहुल गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस द्वारा उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसेंडी में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया और जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक राहुल के चाचा कुंजन पुत्र रामेश्वर दयाल ने कोतवाली ताल गांव में प्रार्थना पत्र देकर अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध प्रथम सूचना दर्ज कराई।

इस संबंध में कोतवाली प्रभारी तालगांव वीरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि कुंदन की तहरीर पर धारा 279, 304 ए, 337, 338, 427 के तहत अपराध दर्ज कर चालक के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।

Sitapur

Nov 26 2023, 17:57

बच्चों को अधिक से अधिक शिक्षित करने की अपील की

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)।कॉन्ग्रेस नेत्री विनीता राजवंशी ने क्षेत्र की ग्राम सभा दहिरापुर, व धौरहरा, में चल रही बौद्ध कथा में पहुँच कर ग्राम वासियों के साथ संवाद किया तथा दलित,व पिछड़ों को शिक्षा के महत्व को बताते हुए अपने बच्चों को अधिक से अधिक शिक्षित करने की अपील की।

इस मौके पर उन्होंने ग्रामीणों को अपने बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय भेजे जाने के लिए जागरूक किया और कहा कि शिक्षा के बिना सब कुछ अधूरा है, उन्होंने ग्राम में चल रही बौद्ध कथा में प्रतिभाग कर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को पुष्पांजलि अर्पित की।

जन संवाद कार्यक्रम के तहत उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि कांग्रेस पार्टी ही संविधान और संवैधानिक मूल्यों की रक्षा करने वाली पार्टी है जो समाज के सभी वर्गों के हितों के लिए कार्य करती है ,उन्होंने सभी से कांग्रेस पार्टी से जुड़ने की अपील की ओर ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर उनके समाधान का प्रयास किया।

Sitapur

Nov 26 2023, 16:49

मशहूर सूफी संत रमजान अली शाह मुरली वाले बाबा की दरगाह पर उर्स का आयोजन

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के गांधीनगर स्थित मशहूर सूफी संत रमजान अली शाह मुरली वाले बाबा की दरगाह पर शनिवार को उर्स का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में अकीदतमंदों ने हाजिरी देकर फैज हासिल किया। उर्स की रस्में दरगाह के सेक्रेटरी हाजी सोहराब अली कादरी तथा मुतवल्ली हाजी मुन्नन अली ने अदा किया मजार शरीफ पर हाजिरी देने वालों को तबरूक और लंगर तकसीम किया गया ।

उर्स के मौके पर मौजूद अकीदतमंदों को संबोधित करते हुए हाजी सोहराब अली कादरी ने कहा कि, सूफी संतों और बुजुर्गों की मजार पर अकीदत के साथ हाजरी देने से न सिर्फ रूहानी फैज हासिल होता है बल्कि की जिंदगी में भी तरक्की और खुशहाली नसीब होती है, इस मौके पर नगर पंचायत खीरी के पूर्व अध्यक्ष गुफरानअहमद अंसारी ने अपने ख्यालात का इजहार करते हुए कहा कि सूफी संतों ने सदैव पूरी इंसानियत की भलाई के लिए काम किया है, इन दरगाहों से सभी को फैज मिलता है व आपसी भाईचारे मेल मिलाप को मजबूती मिलती है।

उर्स के मौके पर फातिहा खयानी, चादर और गुलपाशी कर रमजान अली शाह को अकीदत पेश की गई । इस मौके पर मौजूद अकीदतमंदों को लंगर तकसीम किया गया और दुआ के साथ उर्स का समापन किया गया। इस मौके पर अनवर अली बिस्वानी ,जेड आर रहमानी एडवोकेट, फजल युनुस, डाक्टर अफजल लहरपुरी, अराफात अली, जुबेर वारिस, इस्लामुद्दीन अंसारी, हाजी साबिर अली एडवोकेट, मोहम्मद रेहान रजा एडवोकेट सहित भाई संख्या में अकीदतमंद मौजूद थे।