प्राइवेट बस की टक्कर से साइकिल सवार किसान की मौत
शिवकुमार जायसवाल
सकरन (सीतापुर) प्राइवेट बस की टक्कर से साइकिल सवार किसान की मौत हो गयी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है |सकरन थाना क्षेत्र के बल्लूपुरवा मजरा गडौसा गांव निवासी नागेश्वर (65) पुत्र मैकू जो पेशे से किसान है।
सोमवार की साम करीब तीन बजे साइकिल से गडौसा जा रहा था थाना क्षेत्र के लहरपुर तम्बौर रोड पर अचाकापुरवा मोड के पास तम्बौर की ओर से आ रही प्राइवेट बस संख्या UP34T0368 ने नागेश्वर की साइकिल में पीछे से टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी घटना के बाद चालक बस छोडकर मौके से फरार हो गया सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर शव का पंचायतनामा भरकर उसे पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।
मृतक के पुत्र रामशंकर की तहरीर पर पुलिस ने बस नम्बर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है |एसओ रोहित दुबे ने बताया कि मामले में बस को कब्जे में लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है |
Nov 28 2023, 16:50