*कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर नैमिष में उमड़े श्रद्धालु*
नैमिषारण्य (सीतापुर)। धार्मिक नगर नैमिषारण्य तीर्थ में भगवान विष्णु को परमप्रिय कार्तिक मास की पूर्णिमा का पावन पर्व पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं द्वारा अटूट श्रद्धा और भक्तिभाव के साथ मनाया गया ।
सोमवार के दिन पावन पर्व का संयोग होने के चलते श्रद्धालुओं ने तीर्थ में भगवान श्री विष्णु व शिव का पूजन किया । इसके साथ ही तीर्थ पुरोहितों, साधु सन्तो व मठ मंदिरों में दान भी किया । सुबह 4 बजे से श्रद्धालुओ द्वारा गोमती नदी के राजघाट के साथ चक्रतीर्थ प्रांगण पर स्नान और पूजन विधान का क्रम शुरू हुआ जो दिन बढ़ने के साथ साथ तेज होता गया ।
चक्रतीर्थ और गोमती में स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने जहां पुरोहितों को दान दक्षिणा दी वही तीर्थ के प्रमुख मंदिरों माँ ललिता देवी, हनुमान गढ़ी, व्यास गद्दी, सूतगद्दी, कालीपीठ, देवदेवेश्वर आदि स्थलों पर परम्परानुसार पूजन अर्चन कर शीश नवाया ।
तीर्थ में सुबह सूर्योदय के बाद से ही लोगो द्वारा तुलसी पूजन , विष्णु सहस्रनाम पाठ, श्री सत्यनारायण व्रत कथा आदि अनुष्ठानों का भी दौर चलता रहा । देर शाम श्रद्धालुओं ने तीर्थ में दीपदान किया ।
देर शाम तक आस्था का ये संगम भीड़ के घटते बढ़ते क्रम के साथ पूरे दिन यूँ ही चलता रहा ।
Nov 28 2023, 16:05