नशे में धुत्त बदमाशों ने युवक की गोली मारकर की हत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस

नालंदा : जिले में सोमवार की शाम एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मामला चंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत ओली बीघा गांव का है। मृतक की पहचान ओली बीघा गांव निवासी शैलेंद्र प्रसाद के (22) वर्षीय पुत्र निरंजन कुमार के रूप में की गई है। देर रात पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल लेकर पहुंची।

क्या बोले परिजन

मृतक के भाई शंभू कुमार ने बताया कि उनका भाई घर के दरवाजे के पास ही बैठा हुआ था। तभी गांव के कुछ बदमाश उनके दरवाजे पर नशे की हालत में आए और गोली चला दी। गोली उनके भाई के गले में लगकर आर पार हो गई। जिस कारण घटनास्थल पर ही निरंजन की मौत हो गई। 

फिलहाल परिजन किसी भी विवाद से इनकार कर रहे हैं। ना ही घटना का कारण स्पष्ट हो सका है। परिजनों का कहना है कि बदमाश दबंग प्रवृत्ति के हैं और वह अपना दबदबा स्थापित करना चाहते हैं। यही वजह है कि नशे की हालत में बदमाशों ने यह घटना को अंजाम दिया है।

ग्रामीणों की मानें तो सोमवार की शाम करीब दर्जन भर राउंड फायरिंग की गई है। वहीं इस घटना के बाद गांव में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया। ग्रामीण फायरिंग से बचने के लिए अपने-अपने घरों में दुबक गए।

क्या बोले डीएसपी

वहीं इस मामलें में हिलसा डीएसपी सुमित कुमार ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए बताया कि मृतक के परिजन द्वारा घटना में कुछ लोगों की संलिप्तता बतायी जा रही है। घटना का कारण पूर्व का विवाद बताया जा रहा है। शव का इंक्वेस्ट कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल बिहार शरीफ भेज दिया गया है तथा घटना कार्य करने वाले अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है। विधि व्यवस्था की स्थिति सामान्य है। घटनास्थल पर पुलिस पहुंच अग्रेतर अनुसंधान में जुट गई है।

नालंदा से राज

करंट की चपेट में आने से सरकारी शिक्षक की गयी जान, परिवार मे मचा कोहराम

नालंदा : जिले के बिंद थाना क्षेत्र इलाके के रसलपुर गांव में करंट की चपेट में आने से सरकारी शिक्षक की मौत हो गई। 

बताया जा रहा है कि कार्तिक पूर्णिमा के कारण आज सरकारी स्कूलों में छुट्टी है जिसके कारण शिक्षक मुकेश कुमार खेत पटवन के लिए गए थे। पटवन के दौरान ही मोटर में करंट आने से उनकी मौत हो गई। 

घटना के संबंध में मृतक के परिजन ने बताया कि मुकेश कुमार खेत में सरसों पटवन के कार्य को लेकर गए हुए थे। तभी पंपसेट चालू करने के दौरान करंट के संपर्क में आ गए और गंभीर रूप से झुलस गए। 

वहां मौजूद लोगों ने उन्हें करंट से मुक्त कराया और इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल लेकर आए।जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

मुकेश कुमार बिन्द प्रखंड के मसीहा डीह स्कूल में सरकारी शिक्षक के पद पर कार्यरत थे। मृतक की दो पुत्री एवं एक पुत्र है। वहीं इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिवार वालों के चीत्कार से गांव का माहौल गमगीन हो गया। 

वहीं इस घटना के बाद शिक्षक जगत में शोक की लहर दौड़ पड़ी।

नालंदा से राज

श्रीमद् भागवत कथा को लेकर निकाली गई भव्य कलश शोभा यात्रा, 351 महिलाएं हुई शामिल

नालंदा : जिले के रहुई प्रखंड परिसर के खेल के मैदान में सात दिवसीय श्री मद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी लेकर कार्तिक पूर्णिमा के दिन कलश यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमे रहुई थाना के सामने मंदिर से 351 कन्या एवं माताओ के द्वारा ढोल बाजे के साथ कलश यात्रा निकाला गया। 

रहुई थाना के सामने मंदिर से 351 कन्या कुमारी एवं माता ओ के द्वारा ढोल बाजे के साथ कलश यात्रा निकाला गया। 

यह यात्रा मंदिर से शुरू होकर रहुई बाजार होते हुए पुनः मंदिर पर आकर समाप्त हुई। यात्रा में शामिल कन्याओं एवं माताओं ने माथे पर कलश लिए हुए थे और उनके चेहरे पर भक्ति भाव का भाव स्पष्ट झलक रहा था। 

यात्रा के दौरान जगह-जगह लोगों ने उनका स्वागत किया और उनका आशीर्वाद लिया।  

इस कलश यात्रा के आयोजन का उद्देश्य लोगों में धार्मिक आस्था को बढ़ावा देना और उन्हें भगवान शिव के प्रति समर्पित करना है। 

बातों की जानकारी देते हुए आयोजनकर्ता अविनाश मुखिया ने बताया कि इस यात्रा से लोगों में एकता और भाईचारे की भावना भी बढ़ती है।

नालंदा से राज

पूर्णिमा के मौके पर कोसुक में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, पंचाने नदी में लगाई आस्था की डुबकी

नालंदा : कार्तिक पूर्णिमा को लेकर जिले के बड़गांव और कोसुक छठ घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ गई। छठ घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया है। पूर्णिमा को लेकर यहां मेला का भी आयोजन किया गया।

नालंदा जिले के अलावे आस पास के जिले के भी श्रद्धालु बड़गांव छठ घाट पर आकर आस्था की डुबकी लगाते है।

कार्तिक पूर्णिमा का विशेष महत्व होता है। कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान और दान का विधान है। कार्तिक पूर्णिमा 27 नवंबर दिन सोमवार यानि आज है कार्तिक पूर्णिमा पूजा-पाठ, नदी स्नान और दान-पुण्य के लिए बहुत ही शुभ मानी गई है।

ऐसी मान्यता है कि आज के दिन सूर्य उदय से पूर्व नदी में स्नान कर दीपदान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है । 

कोसुक को गोविंद क्षेत्र भी कहा जाता हैं। ऐसी मान्यता है कि महाभारत कालीन जब भगवान श्री कृष्णा और भीम जरासंध का वध करने राजगृह जा रहे थे । तब आज के दिन ही पवित्र पंचानी नदी में स्नान कर दीपक दान कर तुलसी की पूजा अर्चना किए थे। इसी कारण वे जरासंध का वध कर पाए थे।

नालंदा से राज

बिहारशरीफ़ में युवा राजद का प्रदर्शन, जातिगत जनगणना, बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी पर केंद्र सरकार को घेरा

नालंदा : बिहारशरीफ़ के अस्पताल चौराहे पर युवा राजद के द्वारा केंद्र सरकार से सम्पूर्ण भारत में जातिगत जनगणना, बढ़ती मंहगाई, बेरोजगारी और नई शिक्षा नीति के खिलाफ ग्राम चौपाल और एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया। इस धरने में बड़ी संख्या में युवा राजद के कार्यकर्ता शामिल हुए।

इस मौके पर नालंदा जिला युवा राजद जिलाध्यक्ष मनोज यादव ने कहा कि केंद्र सरकार ने झूठे वादों से देश की जनता को ठगने का काम किया है। 

उन्होंने कहा कि 2014 और 2019 के चुनाव में मोदी सरकार ने देशवासियों को सिर्फ़ जुमला देने का काम किया। 2024 में देश की जनता भाजपा को कुर्सी से हटाने का काम करेगी।

यादव ने कहा कि 2024 में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी तो पूरे देश में जातिगत जनगणना कराई जाएगी। जातिगत जनगणना कराने से देश में सामाजिक न्याय और समानता कायम होगी। जाति आधारित गणना कराकर गरीबों और शोषितों को अधिकार देने का काम बिहार सरकार ने किया है।

यादव ने कहा कि देश का पहला बिहार ऐसा राज्य है जहाँ महागठबंधन की सरकार ने एक बार में एक लाख सतर हजार शिक्षकों की वैकेंसी निकाली है। 

उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जी ने वादा किया था कि जब हम सरकार में आएंगे तो 10 लाख नौकरी देने का काम करेंगे। तेजस्वी यादव ने अपने वचन पर अडिग हैं और उस वादे को पूरा कर रहे हैं।

वहीं नालंदा राजद जिलाध्यक्ष अशोक हिमांशु ने कहा कि संविधान दिवस के मौक़े पर ग्राम चौपाल के माध्यम से यह संदेश देने का काम किया जा रहा है कि चुनाव में प्रधानमंत्री ने जो लोगों से वादा किया वह जुमलेबाजी था। 

उन्होंने कहा कि देश में महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। उन्होंने कहा कि बिहार में जिस तरह से जाति आधारित जनगणना हुई, उसी तरह से पूरे भारत में जातिगत जनगणना होनी चाहिए।

नालंदा से राज

नालन्दा: दिव्यांगजनों को मिला भारत सरकार का तोहफा, एडिप योजना से 1160 दिव्यांगजन के बीच 1950 उपकरणों का किया गया वितरण

नालंदा: सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार की एडिप योजना के अंतर्गत सोगरा उच्च विद्यालय के मैदान में शनिवार को दिव्यांग जनों के बीच सहायक उपकरणों का निशुल्क वितरण शिविर का आयोजन कर किया गया। इस शिविर के आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार उपस्थित रहें। 

भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम भारत सरकार का एक मिनी रत्न उपक्रम है। जो दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के अधीन भारत सरकार के तत्वावधान में काम कर रहा है।

एडिप योजना के अंतर्गत कुल 1160 दिव्यांगजन लाभार्थियों को चिन्हित किया गया था। इन पूर्व चिन्हित लाभार्थियों को लगभग 1 करोड़ 21 लाख 9168 रुपए के सहायक उपकरणों का निशुल्क वितरण किया गया है। सोगरा स्कूल के मैदान में 1950 उपकरणों का निशुल्क वितरण दिव्यांग जनों के बीच किया गया। इनमें मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल 82, ट्राई साइकिल 493, फोल्डिंग व्हीलचेयर 213, सी.पी. चेयर 28, बैसाखी 598, वाकिंग स्टिक 78, रोलेटर 32, बी टी ई (कान की मशीन) 94, एडियल किट 16, ब्रेल केन 11, सुगम्य केन 21, सेल फोन 16, कृत्रिम अंग एवं कैलिपर्स 268 है।

इस मौके पर सासंद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि भारत सरकार के सहयोग से 1160 चिन्हित लाभार्थियों को सहायक उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं। भारत सरकार और बिहार सरकार किशोर सकारात्मक है कि जो दिव्यांगजन है उन्हें मुख्य धारा में लाया जा सके अब खुद को कमजोर नहीं समझे आज बिहार में सड़क बन गई है हर लोगों को लगता है कि हम भी स्कूटर और मोटरसाइकिल से चले। सरकार ने अच्छी व्यवस्था की है। भारत सरकार इसके लिए बधाई की पात्र है और बिहार सरकार भी, लगातार केंद्र और राज्य सरकार का प्रयास है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को सहयोग कर सके। 

 समारोह में एलिम्को के प्रबंधक ए.वी. अशोक कुमार विधान पार्षद रीना देवी, विधायक गण एवं जिला प्रशासन मौजूद रही।

प्रतियोगिता परीक्षा में असफल होने से आहत होकर युवती ने दुपट्टा के फंदे से लटककर दी जान

नालंदा : समय पर ज़िंदगी में सेटलमेंट नहीं होने से कितनी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. ये आप इस ख़बर को पढ़कर अंदाज़ा लगा सकते हैं. 

ज़िले के लहेरी थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर मोहल्ला स्थित नालंदा कॉलोनी में किराए के मकान में रहकर कई वर्षों से प्रतियोगिता परीक्षा का तैयारी कर रही युवती ने अपनी असफलता को बर्दाश्त नहीं कर पाईं और आज अंततः दोपहर मे कमरे में फंदे से लटककर ख़ुदकुशी कर ली है. जिसकी जानकारी पड़ोसी ने पुलिस को दी. 

सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मृतका के परिवार के सदस्यों को इसकी जानकारी दी. उसके बाद शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ़ सदर अस्पताल भेज मामले की जांच में जुट गई है. 

वहीं, साथ में मौजूद परिवार के अन्य सदस्यों ने दबे अल्फ़ाज़ों में कुछ भी बताने से परहेज़ कर रही है. जिससे यह प्रतीत होता है कि मामला संदिग्ध है. 

युवती विगत 5 सालों से घर से अलग रहकर किराए के मकान में रहकर पढ़ाई कर रही थी. मृतका की पहचान हरनौत थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव निवासी स्व. अवध प्रसाद की 26 वर्षीय पुत्री शोभा कुमारी उर्फ़ नेहा के रूप में किया गया है. 

वहीं, घटना के संबंध में लहेरी थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता नहीं होने पर छात्रा ने ख़ुदकुशी की है. आगे परिवार वालों की ओर से प्राप्त आवेदन के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

नालंदा से राज

बिहार को मिले 57 डीएसपी, डीजीपी ने दिलाई पद और गोपनीयता की शपथ

नालंदा : बिहार पुलिस अकादमी में शुक्रवार को प्रशिक्षु डीएसपी के 65वीं बैच के दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में बिहार के डीजीपी आईएस भट्टी इस समारोह में शामिल हुए। दीक्षांत समारोह के दौरान एक से बढ़कर एक कर्तव्य प्रशिक्षु डीएसपी के द्वारा किए गए। 

इस मौके पर प्रशिक्षु डीएसपी को संबोधन करते हुए बिहार के डीजीपी ने कहा कि सबसे पहले ईमानदारी और कर्तव्य निष्ठा पुलिसिंग की बुनियाद इसी पर है। और अगर ये नहीं है तो बाकी सारी चीजे बेमानी है। क्योंकि आप कानून के रखवाले हैं समाज के लिए आम नागरिक के लिए अप्रक्षक है उसके लिए सबसे पहले जो आपकी सत्य निष्ठा है। वह उच्चतम स्तर की होनी चाहिए। इसके बाद अनुशासन जैसे आपने परेड के माध्यम से या प्रशिक्षण में सीखा होगा। उसके बाद मेहनत,पुलिस की लगातार 24 घंटे की नौकरी, आप में वह क्षमता होनी चाहिए कि आप कठिन परिश्रम कर सके। इसके साथ-साथ यह सब करने के लिए बुनियाद है कि आपको अपनी सेहत का ध्यान रखना है। 

कहा कि आपको तीन बातों पर विशेष ध्यान देना है न्याय, आप न्याय के प्रतीक है। दूसरा सुरक्षा, लोगों में सुरक्षा की भावना और उसको मजबूत करना यह हमारी दूसरी जिम्मेदारी और तीसरा हमेशा जनसेवा के भाव से काम करना है। डीजीपी ने कहा कि बिहार में पुलिस पदाधिकारी की कमी को आज कुछ हद तक कम किया गया है। 

पासिंग आउट परेड में कुल 57 ट्रेनी डीएसपी पास आउट हुए इनमें 22 महिला पुलिस उपाधीक्षक भी शामिल है। ट्रेनिंग के दौरान प्रशिक्षु डीएसपी को घुड़सवारी, आईपीसी एक्ट, तैराकी समेत अन्य कर्तव्यों के निर्वहन को लेकर प्रशिक्षण दिया गया है।

नालंदा से राज

मिट्टी से दबकर यूपी के मजदूर की मौत, एनएच निर्माण में कर रहा था काम

नालंदा : जिले के चेरो ओपी के धोबापुल के समीप मिट्टी से दबकर एक यूपी के मजदूर की मौत हो गई । 

मृतक यूपी के गोरखपुर निवासी 28 वर्षीय मुरारी प्रसाद है। साथ काम कर रहे दोस्त ने बताया कि धोबा नदी पर पुल निर्माण का काम कर रहा था । दोपहर में काम करने के दौरान अचानक मिट्टी उसपर गिर गया जिसके नीचे वह दब गया । आनन फानन में अन्य मजदूरों की मदद से उसे मिट्टी से बाहर निकाल कर इलाज के लिए रेफरल अस्पताल ले जाया गया जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए बिहारशरीफ सदर अस्पताल रेफर कर दिया । बिहारशरीफ सदर अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो हुई । 

चेरो थानाध्यक्ष अनुज कुमार ने बताया कि इस मामले में किसी ने जानकारी नहीं दी ही । जानकारी मिलने पर विधि सम्बत कार्रवाई की जाएगी।

नालंदा से राज

बिहार में पूरी तरह फेल है सरकार : विजय सिन्हा

विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा गुरुवार को रहुई प्रखंड के इमामगंज गांव पहुंचे। उन्होंने मृतक एयर फोर्स जवान रंजीत कुमार के परिजनों से मुलाकात कर संवेदना जतायी। कहा कि बिहार में सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है।

सीएम के गृह क्षेत्र नालंदा में भी अपराध चरम पर है। अपराधी बेलगाम हो चुके हैं। दिनदहाड़े हत्या, लूट, डकैती जैसी जघन्य घटनाएं हो रही हैं।

अपराधियों के मन में पुलिस का भय खत्म हो चुका है। मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष रविशंकर प्रसाद, जिला महामंत्री अविनाश प्रसाद सिंह, रवि कुमार, महेन्द्र यादव, प्रवीला देवी, डॉ. आशुतोष कुमार व अन्य मौजूद थे।