बच्चों को अधिक से अधिक शिक्षित करने की अपील की

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)।कॉन्ग्रेस नेत्री विनीता राजवंशी ने क्षेत्र की ग्राम सभा दहिरापुर, व धौरहरा, में चल रही बौद्ध कथा में पहुँच कर ग्राम वासियों के साथ संवाद किया तथा दलित,व पिछड़ों को शिक्षा के महत्व को बताते हुए अपने बच्चों को अधिक से अधिक शिक्षित करने की अपील की।

इस मौके पर उन्होंने ग्रामीणों को अपने बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय भेजे जाने के लिए जागरूक किया और कहा कि शिक्षा के बिना सब कुछ अधूरा है, उन्होंने ग्राम में चल रही बौद्ध कथा में प्रतिभाग कर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को पुष्पांजलि अर्पित की।

जन संवाद कार्यक्रम के तहत उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि कांग्रेस पार्टी ही संविधान और संवैधानिक मूल्यों की रक्षा करने वाली पार्टी है जो समाज के सभी वर्गों के हितों के लिए कार्य करती है ,उन्होंने सभी से कांग्रेस पार्टी से जुड़ने की अपील की ओर ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर उनके समाधान का प्रयास किया।

मशहूर सूफी संत रमजान अली शाह मुरली वाले बाबा की दरगाह पर उर्स का आयोजन

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के गांधीनगर स्थित मशहूर सूफी संत रमजान अली शाह मुरली वाले बाबा की दरगाह पर शनिवार को उर्स का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में अकीदतमंदों ने हाजिरी देकर फैज हासिल किया। उर्स की रस्में दरगाह के सेक्रेटरी हाजी सोहराब अली कादरी तथा मुतवल्ली हाजी मुन्नन अली ने अदा किया मजार शरीफ पर हाजिरी देने वालों को तबरूक और लंगर तकसीम किया गया ।

उर्स के मौके पर मौजूद अकीदतमंदों को संबोधित करते हुए हाजी सोहराब अली कादरी ने कहा कि, सूफी संतों और बुजुर्गों की मजार पर अकीदत के साथ हाजरी देने से न सिर्फ रूहानी फैज हासिल होता है बल्कि की जिंदगी में भी तरक्की और खुशहाली नसीब होती है, इस मौके पर नगर पंचायत खीरी के पूर्व अध्यक्ष गुफरानअहमद अंसारी ने अपने ख्यालात का इजहार करते हुए कहा कि सूफी संतों ने सदैव पूरी इंसानियत की भलाई के लिए काम किया है, इन दरगाहों से सभी को फैज मिलता है व आपसी भाईचारे मेल मिलाप को मजबूती मिलती है।

उर्स के मौके पर फातिहा खयानी, चादर और गुलपाशी कर रमजान अली शाह को अकीदत पेश की गई । इस मौके पर मौजूद अकीदतमंदों को लंगर तकसीम किया गया और दुआ के साथ उर्स का समापन किया गया। इस मौके पर अनवर अली बिस्वानी ,जेड आर रहमानी एडवोकेट, फजल युनुस, डाक्टर अफजल लहरपुरी, अराफात अली, जुबेर वारिस, इस्लामुद्दीन अंसारी, हाजी साबिर अली एडवोकेट, मोहम्मद रेहान रजा एडवोकेट सहित भाई संख्या में अकीदतमंद मौजूद थे।

मुकदमा वापस लेने को लेकर मार पीट रिपोर्ट दर्ज

कमलेश मेहरोत्रा

लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम केदार टांडा में बालिका के अपहरण के अभियुक्त ने बालिका व उसकी मां को मुकदमा वापस लेने की धमकी को देकर जमकर मारा पीटा, पुलिस ने दर्ज किया अपराध।

प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीमती नीलम पत्नी राजबहादुर निवासी ग्राम केदार टाडां ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि, गांव का कपिल पुत्र कमलेश ने उसकी पुत्री का अपहरण कर लिया था जिस पर उसके द्वारा उसके विरुद्ध धारा 363, 366 के तहत अपराध दर्ज कराया गया था जिस पर पुलिस ने उसे बंदी बनाकर जेल भेज दिया था।

जेल से रिहा होने के बाद उसके द्वारा बराबर मुकदमा वापस लेने की धमकी दी जा रही है, विगत मंगलवार को कपिल उसका पिता कमलेश व रितिक घर में घुस आए और मुकदमा वापस लेने का दबाव डालने लगे मना करने पर मेरी बेटी को गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और कहा कि अब अगर मिल गई तो चेहरा भी पहचान में नहीं आएगा।

कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि कपिल, कमलेश, रितिक के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अपराध दर्ज कार्यवाही की जा रही है।

पूर्ति निरीक्षक ने विक्रेता के विरुद्ध दर्ज कराई प्रथम सूचना रिपोर्ट

कमलेश मेहरोत्रा

लहरपुर (सीतापुर)। उचित दर विक्रेता का अनुबंध निरस्त होने के बाद अवशेष खाद्यान्न हस्तांतरित न करने पर पूर्ति निरीक्षक ने विक्रेता के विरुद्ध दर्ज कराई प्रथम सूचना रिपोर्ट। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सेखानापुर निवासी स्वामी दयाल पुत्र गोपाली उचित दर विक्रेता का अनुबंध अनियमितता पाए जाने पर विगत 20 मई को निरस्त कर दिया गया था।

जिस पर उन्हें अवशेष खाद्यान्न 178 कुंतल 78 किलो चावल 30 कुंतल 95 किलो गेहूं उचित दर विक्रेता चतुर्भुज शुक्ला कुसेपा को हस्तानांतरित करने के निर्देश दिए गए थे परंतु उन्होंने मात्र 51 कुंतल 80 किलो चावल ही चतुर्भुज शुक्ला को उपलब्ध कराया।

उसके उपरांत अवशेष खाद्यान्न को उन्हें चतुर्भुज शुक्ला को हस्तांतरित करने के निर्देश दिए गए जिसमें स्वामी दयाल ने दोबारा मात्र 32 कुंतल चावल ही शुक्ला को स्थानांतरित किया, शेष 94 कुंतल 98 किलो चावल एवं 30 कुंतल 95 किलो गेहूं हस्तांतरित न करने पर पूर्ति निरीक्षक रूपेश जैन ने जिला अधिकारी के आदेश पर कोतवाली लहरपुर में उचित दर विक्रेता स्वामी दयाल निवासी ग्राम सेखनापुर के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 के तहत अपराध दर्ज कराया।

कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि पूर्ति निरीक्षक की तहरीर पर धारा 3/7 के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

दो बाइकों की आमने सामने हुई टक्कर में चार लोग घायल

शिवकुमार जायसवाल

सकरन (सीतापुर) दो बाइकों के आमने सामने हुई टक्कर में चार लोग घायल हो गये सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया जहां हालत गम्भीर देखते हुए डाक्टरों ने दो लोगों के जिला अस्पताल रेफर कर दिया है |

सकरन थाना क्षेत्र के मतुआ सकरन मार्ग पर डा० राममनोहर लोहिया इंटर कालेज के पास रविवार को दोपहर दो बजे दो बाइकों की आमने सामने जोरदार टक्कर हो गयी जिसमें कस्बा सकरन निवासी अनूप (22) पुत्र केशव भार्गव पंकज (16) पुत्र दिलीप तथा थाना क्षेत्र के धनपुरिया गांव निवासी अक्षय (30) पुत्र रमेश शेरा (28) पुत्र हेमराज गम्भीर रूप से घायल हो गये चारों बाइक सवार हेलमेट नही लगाये थे।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पीआरवी 1814द्वारा सभी घायलों को सीएचसी सांडा में भर्ती कराया गया तथा पुलिस द्वारा घटना की सूचना परिजनों को दी गयी सीएचसी के डाक्टरों द्वारा अक्षय व शेरा को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है |

संविधान दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन

कमलेश मेहरोत्रा

लहरपुर (सीतापुर)। भारतीय संविधान दिवस के अवसर पर प्राथमिक विद्यालय ईरापुर में एक संगोष्ठी का किया गया आयोजन। संगोष्ठी में संविधान निर्माता बाबा साहेब डा भीमराव अम्बेडकर को अर्पित की गई भावभीनी पुष्पांजलि और भारतीय संविधान की विशेषताओं पर चर्चा करते हुए इसे मजबूती प्रदान करने का लिया गया संकल्प, कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान रामनरेश वर्मा ने की।

संगोष्ठी में मौजूद अभिभावकों और ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए ए आर पी सुरेश कुमार ने कहा कि, भारत का संविधान भारत का सर्वोच्च विधान है ,जो संविधान सभा द्वारा 26 नवंबर 1949 को पारित हुआ तथा 26 जनवरी 1950 से प्रभावी हुआ।हम सब अपने देश के संविधान पर गर्व करते हैं।

इस मौके पर शिक्षक अनवर अली ने कहा कि भारतीय संविधान में सभी देशवासियों को समान अधिकार प्राप्त है, बाबा साहेब ने अनुसूचित जातियों, जनजाति, कमजोर, और समाज के अत्यंत कमजोर वर्गों के लोगों को भी जीवन में आगे बढ़ने तथा तरक्की करने के अवसर प्रदान किए हैं।

इस मौके पर शिक्षक सरोज कुमार वर्मा, रामावती वर्मा, राजीव कुमार , आंगन वाड़ी कार्यकत्री प्रेमावती, आशाबहू प्रेमा, अभिभावक गुलाली, रामपाल, ज्ञानवती, दिलीप कुमार, लल्ली देवी,मैनादेवी, ननकी देवी रमाशंकर, अंकित कुमार आदि मौजूद थे।

संविधान दिवस के अवसर हुए विविध कार्यक्रम, संविधान की प्रस्तावना का किया गया पाठन

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। संविधान दिवस के अवसर पर जनपद में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सभी सरकारी, स्वायत्तशासी निकायों, संगठनों, स्थानीय निकायों एवं शैक्षणिक संस्थानों में संविधान की प्रस्तावना का पाठन किया गया। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अपर जिलाधिकारी नीतीश कुमार सिंह ने अधिकारियों-कर्मचारियों को भारतीय गणराज्य का संकल्प एवं संविधान की शपथ दिलाई।

अपर जिलाधिकारी नीतीश कुमार सिंह ने इस अवसर पर शपथ दिलाते हुये कहा कि हम भारत के लोग, भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न समाजवादी पंथ निरपेक्ष लोक तंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिये तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिये तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखण्डता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिये दृढ़ संकल्प होकर अपनी इस संविधान सभा में आज की तारीख 26 नवम्बर 1949 ई0 (मिति) मार्गशीर्ष शुक्ल सत्तमी, संवत् दो हजार छह विक्रमी) को एतद्द्वारा इस संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करते हैं। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नीतीश कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अमृता सिंह सहित कलेक्ट्रेट के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

एचएमएचपीजी कॉलेज के संस्थापक डॉ जियाउद्दीन की पुण्यतिथि पर जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- एच एम एच पी जी कॉलेज में शनिवार को क्षेत्र के गरीबों को सर्दी से राहत देने के उद्देश्य से कॉलेज के संस्थापक डॉ जियाउद्दीन की पुण्यतिथि पर 200 से भी अधिक जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गये। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अनवर अली ने किया।

कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उपजिलाधिकारी राखी वर्मा ने कहा कि, जरूरतमंदों की मदद और सहायता करना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है जो लोग सामर्थ्य रखते हैं उन्हें इस नेक और जनहित के कार्य के लिए आगे आना चाहिए। कालेज के द्वारा प्रत्येक वर्ष कंबल वितरित करना एक सराहनीय कार्य है।

कार्यक्रम में नायब तहसीलदार अशोक कुमार यादव, अरूण कुमार सिंह आचार्य, हसीन अंसारी, अनवर बिसवानी, जेड आर रहमानी एडवोकेट, ने भी संबोधित करते हुए अपने विचार व्यक्त किये।

बच्चे की मौत के बाद डिप्टी सीएमओ ने जांच कर अस्पताल को बन्द करनेस के दिए आदेश

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- नगर के छावनी पुलिया स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में एक बच्चे की शुक्रवार को हुई मौत के बाद डिप्टी सीएमओ ने जांच कर अस्पताल को बन्द करने के आदेश दिए। जानकारी के अनुसार नगर के छावनी पुलिया स्थित बेग हॉस्पिटल में शुक्रवार को अक्षत पुत्र अमर सिंह 7 वर्ष निवासी कोरय्या गंगादास की मृत्यु हो गई थी। परिजनों का आरोप था कि मृतक बच्चे का इलाज अस्पताल में किया गया। जिसके बाद काफी हंगामा भी हुआ था। हंगामा होने की सूचना पर स्थानीय पुलिस और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक एवं डॉक्टरों के द्वारा भी जांच की गई थी।

मृतक बच्चे के पिता अमर सिंह के द्वारा एक तहरीर कोतवाली एवं सीएचसी केंद्र प्रभारी डॉ आनंद मित्रा को दी गई, जिसके बाद मुख्य चिकित्साधिकारी ने मामले में जांच के आदेश दिए, शनिवार को डिप्टी सीएमओ एम एल गंगवार व सीएचसी अधीक्षक डॉ आंनद मित्रा ने हॉस्पिटल पहुँच कर प्रत्येक बिंदु पर गहनता से जांच की और अस्पताल से मरीजों को छुट्टी करके अस्पताल को बंद करने के लिए निर्देशित किया।

इस संबंध में डिप्टी सीएमओ एल एम गंगवार ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है, अस्पताल को नोटिस दी गई है, अस्पताल के मरीजों की छुट्टी करके उसका संचालन बंद करने के लिए आदेशित किया गया है, जांच के उपरांत आगे की कार्यवाही की जाएगी।

पिता ने पुत्र के विरुद्ध दर्ज कराया मामला

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- कोतवाली तालगांव क्षेत्र के ग्राम चांदपुर में पिता के द्वारा पैसा ना देने पर पुत्र ने पिता व दादी को जमकर पीटा, पिता ने पुत्र के विरुद्ध, दर्ज कराया अपराध। जानकारी के अनुसार कोतवाली तालगांव क्षेत्र के ग्राम चांदपुर निवासी छबीले पत्र रामदुलारे ने तालगांव पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि, उनका पुत्र रवि वर्मा विगत गुरुवार को देर शाम किसान निधि का पैसा मांग रहा था, मेरे द्वारा मना करने पर रात में शराब पीकर घर आया और गंदी-गंदी गालियां देते हुए मुझे वह मेरी मां रामदुलारी को लाठी डंडों, लात घुसो से जमकर पीटा, अपनी व मां की पिटाई से क्षुब्ध पिता ने अपने बेटे रवि वर्मा के विरुद्ध प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की।

कोतवाली तालगांव प्रभारी वीरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि पीड़ित पिता की तहरीर पर शुक्रवार को पुत्र रवि वर्मा के विरुद्ध धारा 323, 504, 506 के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।