Sitapur

Nov 26 2023, 16:18

पूर्ति निरीक्षक ने विक्रेता के विरुद्ध दर्ज कराई प्रथम सूचना रिपोर्ट

कमलेश मेहरोत्रा

लहरपुर (सीतापुर)। उचित दर विक्रेता का अनुबंध निरस्त होने के बाद अवशेष खाद्यान्न हस्तांतरित न करने पर पूर्ति निरीक्षक ने विक्रेता के विरुद्ध दर्ज कराई प्रथम सूचना रिपोर्ट। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सेखानापुर निवासी स्वामी दयाल पुत्र गोपाली उचित दर विक्रेता का अनुबंध अनियमितता पाए जाने पर विगत 20 मई को निरस्त कर दिया गया था।

जिस पर उन्हें अवशेष खाद्यान्न 178 कुंतल 78 किलो चावल 30 कुंतल 95 किलो गेहूं उचित दर विक्रेता चतुर्भुज शुक्ला कुसेपा को हस्तानांतरित करने के निर्देश दिए गए थे परंतु उन्होंने मात्र 51 कुंतल 80 किलो चावल ही चतुर्भुज शुक्ला को उपलब्ध कराया।

उसके उपरांत अवशेष खाद्यान्न को उन्हें चतुर्भुज शुक्ला को हस्तांतरित करने के निर्देश दिए गए जिसमें स्वामी दयाल ने दोबारा मात्र 32 कुंतल चावल ही शुक्ला को स्थानांतरित किया, शेष 94 कुंतल 98 किलो चावल एवं 30 कुंतल 95 किलो गेहूं हस्तांतरित न करने पर पूर्ति निरीक्षक रूपेश जैन ने जिला अधिकारी के आदेश पर कोतवाली लहरपुर में उचित दर विक्रेता स्वामी दयाल निवासी ग्राम सेखनापुर के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 के तहत अपराध दर्ज कराया।

कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि पूर्ति निरीक्षक की तहरीर पर धारा 3/7 के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Sitapur

Nov 26 2023, 16:08

दो बाइकों की आमने सामने हुई टक्कर में चार लोग घायल

शिवकुमार जायसवाल

सकरन (सीतापुर) दो बाइकों के आमने सामने हुई टक्कर में चार लोग घायल हो गये सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया जहां हालत गम्भीर देखते हुए डाक्टरों ने दो लोगों के जिला अस्पताल रेफर कर दिया है |

सकरन थाना क्षेत्र के मतुआ सकरन मार्ग पर डा० राममनोहर लोहिया इंटर कालेज के पास रविवार को दोपहर दो बजे दो बाइकों की आमने सामने जोरदार टक्कर हो गयी जिसमें कस्बा सकरन निवासी अनूप (22) पुत्र केशव भार्गव पंकज (16) पुत्र दिलीप तथा थाना क्षेत्र के धनपुरिया गांव निवासी अक्षय (30) पुत्र रमेश शेरा (28) पुत्र हेमराज गम्भीर रूप से घायल हो गये चारों बाइक सवार हेलमेट नही लगाये थे।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पीआरवी 1814द्वारा सभी घायलों को सीएचसी सांडा में भर्ती कराया गया तथा पुलिस द्वारा घटना की सूचना परिजनों को दी गयी सीएचसी के डाक्टरों द्वारा अक्षय व शेरा को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है |

Sitapur

Nov 26 2023, 16:02

संविधान दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन

कमलेश मेहरोत्रा

लहरपुर (सीतापुर)। भारतीय संविधान दिवस के अवसर पर प्राथमिक विद्यालय ईरापुर में एक संगोष्ठी का किया गया आयोजन। संगोष्ठी में संविधान निर्माता बाबा साहेब डा भीमराव अम्बेडकर को अर्पित की गई भावभीनी पुष्पांजलि और भारतीय संविधान की विशेषताओं पर चर्चा करते हुए इसे मजबूती प्रदान करने का लिया गया संकल्प, कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान रामनरेश वर्मा ने की।

संगोष्ठी में मौजूद अभिभावकों और ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए ए आर पी सुरेश कुमार ने कहा कि, भारत का संविधान भारत का सर्वोच्च विधान है ,जो संविधान सभा द्वारा 26 नवंबर 1949 को पारित हुआ तथा 26 जनवरी 1950 से प्रभावी हुआ।हम सब अपने देश के संविधान पर गर्व करते हैं।

इस मौके पर शिक्षक अनवर अली ने कहा कि भारतीय संविधान में सभी देशवासियों को समान अधिकार प्राप्त है, बाबा साहेब ने अनुसूचित जातियों, जनजाति, कमजोर, और समाज के अत्यंत कमजोर वर्गों के लोगों को भी जीवन में आगे बढ़ने तथा तरक्की करने के अवसर प्रदान किए हैं।

इस मौके पर शिक्षक सरोज कुमार वर्मा, रामावती वर्मा, राजीव कुमार , आंगन वाड़ी कार्यकत्री प्रेमावती, आशाबहू प्रेमा, अभिभावक गुलाली, रामपाल, ज्ञानवती, दिलीप कुमार, लल्ली देवी,मैनादेवी, ननकी देवी रमाशंकर, अंकित कुमार आदि मौजूद थे।

Sitapur

Nov 26 2023, 13:56

संविधान दिवस के अवसर हुए विविध कार्यक्रम, संविधान की प्रस्तावना का किया गया पाठन

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। संविधान दिवस के अवसर पर जनपद में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सभी सरकारी, स्वायत्तशासी निकायों, संगठनों, स्थानीय निकायों एवं शैक्षणिक संस्थानों में संविधान की प्रस्तावना का पाठन किया गया। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अपर जिलाधिकारी नीतीश कुमार सिंह ने अधिकारियों-कर्मचारियों को भारतीय गणराज्य का संकल्प एवं संविधान की शपथ दिलाई।

अपर जिलाधिकारी नीतीश कुमार सिंह ने इस अवसर पर शपथ दिलाते हुये कहा कि हम भारत के लोग, भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न समाजवादी पंथ निरपेक्ष लोक तंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिये तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिये तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखण्डता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिये दृढ़ संकल्प होकर अपनी इस संविधान सभा में आज की तारीख 26 नवम्बर 1949 ई0 (मिति) मार्गशीर्ष शुक्ल सत्तमी, संवत् दो हजार छह विक्रमी) को एतद्द्वारा इस संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करते हैं। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नीतीश कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अमृता सिंह सहित कलेक्ट्रेट के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Sitapur

Nov 25 2023, 18:38

एचएमएचपीजी कॉलेज के संस्थापक डॉ जियाउद्दीन की पुण्यतिथि पर जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- एच एम एच पी जी कॉलेज में शनिवार को क्षेत्र के गरीबों को सर्दी से राहत देने के उद्देश्य से कॉलेज के संस्थापक डॉ जियाउद्दीन की पुण्यतिथि पर 200 से भी अधिक जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गये। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अनवर अली ने किया।

कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उपजिलाधिकारी राखी वर्मा ने कहा कि, जरूरतमंदों की मदद और सहायता करना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है जो लोग सामर्थ्य रखते हैं उन्हें इस नेक और जनहित के कार्य के लिए आगे आना चाहिए। कालेज के द्वारा प्रत्येक वर्ष कंबल वितरित करना एक सराहनीय कार्य है।

कार्यक्रम में नायब तहसीलदार अशोक कुमार यादव, अरूण कुमार सिंह आचार्य, हसीन अंसारी, अनवर बिसवानी, जेड आर रहमानी एडवोकेट, ने भी संबोधित करते हुए अपने विचार व्यक्त किये।

Sitapur

Nov 25 2023, 18:25

बच्चे की मौत के बाद डिप्टी सीएमओ ने जांच कर अस्पताल को बन्द करनेस के दिए आदेश

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- नगर के छावनी पुलिया स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में एक बच्चे की शुक्रवार को हुई मौत के बाद डिप्टी सीएमओ ने जांच कर अस्पताल को बन्द करने के आदेश दिए। जानकारी के अनुसार नगर के छावनी पुलिया स्थित बेग हॉस्पिटल में शुक्रवार को अक्षत पुत्र अमर सिंह 7 वर्ष निवासी कोरय्या गंगादास की मृत्यु हो गई थी। परिजनों का आरोप था कि मृतक बच्चे का इलाज अस्पताल में किया गया। जिसके बाद काफी हंगामा भी हुआ था। हंगामा होने की सूचना पर स्थानीय पुलिस और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक एवं डॉक्टरों के द्वारा भी जांच की गई थी।

मृतक बच्चे के पिता अमर सिंह के द्वारा एक तहरीर कोतवाली एवं सीएचसी केंद्र प्रभारी डॉ आनंद मित्रा को दी गई, जिसके बाद मुख्य चिकित्साधिकारी ने मामले में जांच के आदेश दिए, शनिवार को डिप्टी सीएमओ एम एल गंगवार व सीएचसी अधीक्षक डॉ आंनद मित्रा ने हॉस्पिटल पहुँच कर प्रत्येक बिंदु पर गहनता से जांच की और अस्पताल से मरीजों को छुट्टी करके अस्पताल को बंद करने के लिए निर्देशित किया।

इस संबंध में डिप्टी सीएमओ एल एम गंगवार ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है, अस्पताल को नोटिस दी गई है, अस्पताल के मरीजों की छुट्टी करके उसका संचालन बंद करने के लिए आदेशित किया गया है, जांच के उपरांत आगे की कार्यवाही की जाएगी।

Sitapur

Nov 25 2023, 16:32

पिता ने पुत्र के विरुद्ध दर्ज कराया मामला

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- कोतवाली तालगांव क्षेत्र के ग्राम चांदपुर में पिता के द्वारा पैसा ना देने पर पुत्र ने पिता व दादी को जमकर पीटा, पिता ने पुत्र के विरुद्ध, दर्ज कराया अपराध। जानकारी के अनुसार कोतवाली तालगांव क्षेत्र के ग्राम चांदपुर निवासी छबीले पत्र रामदुलारे ने तालगांव पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि, उनका पुत्र रवि वर्मा विगत गुरुवार को देर शाम किसान निधि का पैसा मांग रहा था, मेरे द्वारा मना करने पर रात में शराब पीकर घर आया और गंदी-गंदी गालियां देते हुए मुझे वह मेरी मां रामदुलारी को लाठी डंडों, लात घुसो से जमकर पीटा, अपनी व मां की पिटाई से क्षुब्ध पिता ने अपने बेटे रवि वर्मा के विरुद्ध प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की।

कोतवाली तालगांव प्रभारी वीरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि पीड़ित पिता की तहरीर पर शुक्रवार को पुत्र रवि वर्मा के विरुद्ध धारा 323, 504, 506 के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Sitapur

Nov 25 2023, 16:29

माता उन्मुखीकरण कार्यक्रम, बच्चों को खेल खेल में सीखने की दी गई जानकारी

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- प्राथमिक विद्यालय ईरापुर में माता उन्मुखीकरण कार्यक्रम के अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें विधालय के शिक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, आशा बहू तथा बच्चों की माताओं ने प्रतिभाग किया।

कार्यशाला में आंगन वाड़ी केन्द्र की गतिविधियों को बच्चों की रूचि के अनुसार,आकर्षक ,बालमैत्री तथा बच्चों को खेल खेल में सीखने की विधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। बच्चों की माताऔं ने भी अपने विचार और अनुभव प्रस्तुत किए।

माता उन्मुखीकरण कार्यक्रम में शामिल अभिभावकों को संबोधित करते हुए नोडल शिक्षक अनवर अली ने कहा कि, स्कूल रेडीनेस कार्यक्रम तथा नई शिक्षा नीति के अन्तर्गत आंगन वाड़ी केन्द्रों को बच्चों के सीखने तथा उनके शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक विकास के साथ सामाजिक विकास के केन्द्र के रूप में विकसित किया जा रहा है, वर्तमान समय में आइ सी टी तथा इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों और खिलौनों से माध्यम से केन्द्र को प्रभावी बनाया गया है। शिक्षक सरोज कुमार वर्मा ने कहा कि, सभी माताएं अपने बच्चों को प्रतिदिन विधालय अवश्य भेजें जिससे बच्चों का सही-सही विकास हो सके।

आंगनबाड़ी कार्यकत्री प्रेमावती ने आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों को सिखाने की व्यवस्था के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए 52 सप्ताह का कलेंडर की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में स्वच्छ भारत मिशन, बच्चों की मौखिक भाषा का विकास तथा घर में पड़े खाली डिब्बा, बोतल,रैपर आदि सामान से बच्चों के सीखने और खेलने की सामग्री का निर्माण करने की व्यवहारिक जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में काग़ज़ के माध्यम से माताऔं द्वारा हवाई जहाज तथा नांव का निर्माण भी किया गया जिसे देखकर बच्चों के चहरे खिल उठे।इस मौके पर माता ज्ञानवती, भोली, लल्ली देवी, मैनादेवी,सरला, सुनीता, मीरा देवी, अनीता तथा जयदेवी आदि उपस्थित थीं ।

Sitapur

Nov 25 2023, 16:16

मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- नगर क्षेत्र के प्रभात राजेंद्र कुमार पूनम देवी महाविद्यालय में शनिवार को मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत उप जिलाधिकारी ने छात्र छात्राओं को मतदाता बनने के लिए जागरूक किया। स्थानीय राजेंद्र कुमार पूनम देवी महाविद्यालय में स्वीप योजना के अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को उपजिलाधिकारी राखी वर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि, मतदाता पंजीकरण अभियान एक राष्ट्रीय कार्यक्रम है इस में प्रत्येक व्यक्ति को अपनी सक्रिय भूमिका निभाते हुए अधिक से अधिक लोगों को मतदाता बनने के लिए जागरूक करना चाहिए।

उन्होंने इस मौके पर कहा कि,जो बच्चे 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं वह अपना मतदाता पंजीकरण अवश्य कराएं और अपने आस-पड़ोस के नवयुवकों को भी मतदाता बनने के लिए जागरूक करें। उप जिलाधिकारी राखी वर्मा ने आगामी 26 नवंबर तथा 2 और 3 दिसम्बर 2023 को आयोजित विशेष अभियान में शत-प्रतिशत मतदाता पंजीकरण कराने पर जोर दिया।

मतदाता जागरूकता अभियान को नयाब तहसीलदार अशोक यादव ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अनवर अली ने किया। इस मौके पर उपस्थित छात्राओं ने मतदाता जागरूकता को लेकर विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए लोगों को मतदाता बनने एवं मतदान अवश्य करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक, प्रधानाचार्य, शिक्षकों सहित भारी संख्या में छात्र और छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

Sitapur

Nov 24 2023, 15:38

बेग हॉस्पिटल में मृत बच्चे के इलाज के नाम पर पीड़ित परिवार से वसूले गए हजारों रुपए, परिजनों ने किया हंगामा

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के छावनी मोहल्ला स्थित बेग हॉस्पिटल में मृत बच्चे के इलाज के नाम पर पीड़ित परिवार से वसूले गए हजारों रुपए।

ज्ञातव्य है कि विगत 21 नवंबर को हरगांव थाना के ग्राम प्यारापुर कोरैया निवासी अमर सिंह पुत्र रघुनंदन ने अपने 7 वर्षीय पुत्र को बेग हॉस्पिटल में इलाज हेतु भर्ती कराया था। जहां के डॉक्टर एम0 आई0 बेग द्वारा बच्चे का इलाज किया जा रहा था जोकि वेंटिलेटर पर था।

परिजनों द्वारा आरोप लगाया गया कि अस्पताल प्रशासन द्वारा बच्चों की मौत के बाद भी इलाज किया जा रहा था तथा इलाज के नाम पर करीब 60 से 70 हज़ार रुपए भी वसूले गए है जिसकी सूचना मिलते ही परिजन आक्रोशित हो उठे तथा शव को अस्पताल के बाहर रखकर हंगामा करने लगे जिसके चलते भारी संख्या में लोग एकत्र हो गए , सूचना पर नगर चौकी प्रभारी राम आसरे ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझाया उन्होंने कहा कि यदि आप लिखित प्रार्थना पत्र देते हैं तो अस्पताल प्रशासन पर मुकदमा लिखा जाएगा।

इस संबंध में अस्पताल संचालक डॉक्टर एम आई बेग से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जब बच्चे को अस्पताल में भर्ती किया गया था तब उसकी कंडीशन काफी खराब थी और बीसीएम हॉस्पिटल खैराबाद से रेफर किया गया था,बच्चे को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी तभी मशीन द्वारा उसे सांस दी जा रही थी जिसके बारे में परिजनों को सूचित भी किया गया था तथा उनसे हस्ताक्षर भी कराए गए थे।

वही घटना की सूचना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर आनंद मित्रा को हुई तो उन्होंने बताया कि सीएचसी के डॉक्टर नीतेश वर्मा को बेग हॉस्पिटल भेजा गया है। इस संबंध में डॉक्टर नीतेश वर्मा ने बताया कि अस्पताल का निरीक्षण किया गया है जिसमें अस्पताल के समस्त प्रपत्र व स्वास्थ्य संबंधी सारी सुविधाएं ठीक पाई गई हैं, मामले की जांच की जा रही है।