दो बाइकों की आमने सामने हुई टक्कर में चार लोग घायल
शिवकुमार जायसवाल
सकरन (सीतापुर) दो बाइकों के आमने सामने हुई टक्कर में चार लोग घायल हो गये सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया जहां हालत गम्भीर देखते हुए डाक्टरों ने दो लोगों के जिला अस्पताल रेफर कर दिया है |
सकरन थाना क्षेत्र के मतुआ सकरन मार्ग पर डा० राममनोहर लोहिया इंटर कालेज के पास रविवार को दोपहर दो बजे दो बाइकों की आमने सामने जोरदार टक्कर हो गयी जिसमें कस्बा सकरन निवासी अनूप (22) पुत्र केशव भार्गव पंकज (16) पुत्र दिलीप तथा थाना क्षेत्र के धनपुरिया गांव निवासी अक्षय (30) पुत्र रमेश शेरा (28) पुत्र हेमराज गम्भीर रूप से घायल हो गये चारों बाइक सवार हेलमेट नही लगाये थे।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पीआरवी 1814द्वारा सभी घायलों को सीएचसी सांडा में भर्ती कराया गया तथा पुलिस द्वारा घटना की सूचना परिजनों को दी गयी सीएचसी के डाक्टरों द्वारा अक्षय व शेरा को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है |
Nov 26 2023, 16:18