माता उन्मुखीकरण कार्यक्रम, बच्चों को खेल खेल में सीखने की दी गई जानकारी
सीतापुर- प्राथमिक विद्यालय ईरापुर में माता उन्मुखीकरण कार्यक्रम के अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें विधालय के शिक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, आशा बहू तथा बच्चों की माताओं ने प्रतिभाग किया।
कार्यशाला में आंगन वाड़ी केन्द्र की गतिविधियों को बच्चों की रूचि के अनुसार,आकर्षक ,बालमैत्री तथा बच्चों को खेल खेल में सीखने की विधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। बच्चों की माताऔं ने भी अपने विचार और अनुभव प्रस्तुत किए।
माता उन्मुखीकरण कार्यक्रम में शामिल अभिभावकों को संबोधित करते हुए नोडल शिक्षक अनवर अली ने कहा कि, स्कूल रेडीनेस कार्यक्रम तथा नई शिक्षा नीति के अन्तर्गत आंगन वाड़ी केन्द्रों को बच्चों के सीखने तथा उनके शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक विकास के साथ सामाजिक विकास के केन्द्र के रूप में विकसित किया जा रहा है, वर्तमान समय में आइ सी टी तथा इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों और खिलौनों से माध्यम से केन्द्र को प्रभावी बनाया गया है। शिक्षक सरोज कुमार वर्मा ने कहा कि, सभी माताएं अपने बच्चों को प्रतिदिन विधालय अवश्य भेजें जिससे बच्चों का सही-सही विकास हो सके।
आंगनबाड़ी कार्यकत्री प्रेमावती ने आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों को सिखाने की व्यवस्था के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए 52 सप्ताह का कलेंडर की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में स्वच्छ भारत मिशन, बच्चों की मौखिक भाषा का विकास तथा घर में पड़े खाली डिब्बा, बोतल,रैपर आदि सामान से बच्चों के सीखने और खेलने की सामग्री का निर्माण करने की व्यवहारिक जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में काग़ज़ के माध्यम से माताऔं द्वारा हवाई जहाज तथा नांव का निर्माण भी किया गया जिसे देखकर बच्चों के चहरे खिल उठे।इस मौके पर माता ज्ञानवती, भोली, लल्ली देवी, मैनादेवी,सरला, सुनीता, मीरा देवी, अनीता तथा जयदेवी आदि उपस्थित थीं ।
Nov 25 2023, 16:32