बेग हॉस्पिटल में मृत बच्चे के इलाज के नाम पर पीड़ित परिवार से वसूले गए हजारों रुपए, परिजनों ने किया हंगामा
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के छावनी मोहल्ला स्थित बेग हॉस्पिटल में मृत बच्चे के इलाज के नाम पर पीड़ित परिवार से वसूले गए हजारों रुपए।
ज्ञातव्य है कि विगत 21 नवंबर को हरगांव थाना के ग्राम प्यारापुर कोरैया निवासी अमर सिंह पुत्र रघुनंदन ने अपने 7 वर्षीय पुत्र को बेग हॉस्पिटल में इलाज हेतु भर्ती कराया था। जहां के डॉक्टर एम0 आई0 बेग द्वारा बच्चे का इलाज किया जा रहा था जोकि वेंटिलेटर पर था।
परिजनों द्वारा आरोप लगाया गया कि अस्पताल प्रशासन द्वारा बच्चों की मौत के बाद भी इलाज किया जा रहा था तथा इलाज के नाम पर करीब 60 से 70 हज़ार रुपए भी वसूले गए है जिसकी सूचना मिलते ही परिजन आक्रोशित हो उठे तथा शव को अस्पताल के बाहर रखकर हंगामा करने लगे जिसके चलते भारी संख्या में लोग एकत्र हो गए , सूचना पर नगर चौकी प्रभारी राम आसरे ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझाया उन्होंने कहा कि यदि आप लिखित प्रार्थना पत्र देते हैं तो अस्पताल प्रशासन पर मुकदमा लिखा जाएगा।
इस संबंध में अस्पताल संचालक डॉक्टर एम आई बेग से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जब बच्चे को अस्पताल में भर्ती किया गया था तब उसकी कंडीशन काफी खराब थी और बीसीएम हॉस्पिटल खैराबाद से रेफर किया गया था,बच्चे को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी तभी मशीन द्वारा उसे सांस दी जा रही थी जिसके बारे में परिजनों को सूचित भी किया गया था तथा उनसे हस्ताक्षर भी कराए गए थे।
वही घटना की सूचना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर आनंद मित्रा को हुई तो उन्होंने बताया कि सीएचसी के डॉक्टर नीतेश वर्मा को बेग हॉस्पिटल भेजा गया है। इस संबंध में डॉक्टर नीतेश वर्मा ने बताया कि अस्पताल का निरीक्षण किया गया है जिसमें अस्पताल के समस्त प्रपत्र व स्वास्थ्य संबंधी सारी सुविधाएं ठीक पाई गई हैं, मामले की जांच की जा रही है।
Nov 25 2023, 16:16