सेवांत लाभ की राशि सेवानिवृत्त कर्मी के दशकों की कर्तव्यनिष्ठ सेवा का सरकारी पुरस्कार : महापौर

बेतिया : नगर निगम की महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने जगजीवन नगर निवासी व नगर निगम के रिटायर सफाईकर्मियों यथा रघुनाथ मिस्ती पिता स्व. हरदेव पासवान और जामवंती देवी पति भून्नी राऊत एवं अन्य के घर पर स्वयं पहुंच कर उनके सेवांत लाभ की राशि के भुगतान का कागजात सौंपा। इसके साथ ही महापौर ने उपहार स्वरूप मिठाई का डब्बा के साथ अंगवस्त्र भी अपनी ओर से भेंट किया। दोनों कर्मी वर्षों पूर्व सेवा निवृत्त हुए थे। वर्त्तमान में अपनी वृद्धावस्था और बीमार रहने के कारण वे नगर निगम कार्यालय में हुई वितरण समारोह में नहीं पहुंच पाए थे।

बीते कई वर्षों में सेवा निवृत्त हुए कुल 19 नगर निगम कर्मियों के अरसे से लंबित सेवांत लाभ मद में कुल 35 लाख 48 हजार 683 रुपए के भुगतान के बैंक ट्रांसफर लेटर बांटने का कार्य पूरा हो जाने पर खुशी जाहिर करते हुए महापौर श्रीमती सिकारिया ने कहा कि सेवांत लाभ का भुगतान किसी की कृपा नहीं है। बल्कि संबंधित रिटायर सरकारी कर्मी की दशकों तक अपनी कर्तव्यनिष्ठ सेवा का सरकारी पुरस्कार है। यह मेरा सौभाग्य है कि ऐसा पुण्य कार्य मेरे हाथों संपन्न हो रहा है। इससे पूर्व जगजीवन नगर की महादलित बस्ती में खुद से पहुंच कर अपने रिटायर और बीमार सफाईकर्मी को उनके घर पर सेवांत लाभ का कागजात सौंपने पर संबंधित परिवार के सदस्य बेतहाशा खुश नजर आ रहे थे। 

कर्मचारियों के परिजनों ने महापौर के अपने दरवाजे पहुंचने पर फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। इन लोगों का कहना था कि वर्षों से अपना हक और कमाई की बचाई गई रकम पाने के लिए हम दर-दर भटक कर थक गए थे कि अचानक महापौर मैडम स्वयं हमारे घर पहुंचा गईं हैं। यहां उल्लेखनीय है कि 19 रिटायर नगर निगम कर्मियों में से आठ लोग स्वयं ही निगम कार्यालय में आकर अपने भुगतान का कागजात ले गए थे। बाकी जो निगम में आने में शारीरिक रूप से सक्षम नहीं थे, उनके घर-घर जाकर महापौर सेवांत लाभ की राशि का कागजात सौंपा। 

लाभ पाने वालों में रघुनाथ मिस्ती, बुटाई मालिक, बैधनाथ प्रसाद, अवधेश राउत, रघुनाथ राउत, शिवनाथ राउत, शीला देवी, रामजी राम, स्व. प्रहलाद राउत, यदु राउत, सीता देवी, शम्भु भगत, जग्रनाथ राउत, भोज मालिक, कौशल्या देवी, जामवंती मेहतरानी, शामिल हैं। वही सुरेंद्र प्रसाद को 1,74,596 और विजय कुमार 2,09,503 रुपए के अलावें माया देवी सहित अन्य 17 कर्मियों को 1,86,152 रुपए सहित नगर निगम से रिटायर कुल 19 कर्मियों को दिया गया है।

सफाई कर्मियों के वेतन की मांग व अन्य मुद्दों पर 26 के हस्ताक्षर से सौंपे आवेदन में से दो पार्षद ने अपने दस्तखत को बताया फर्जी

 

बेतिया। नगर निगम की पूर्ववर्ती आउट सोर्सिंग सफाई एजेंसी 'पाथेय' के पक्ष में उतरे 26 वार्ड पार्षदगण के प्रस्तुत हस्ताक्षर में फर्जीवाड़ा उजागर हुआ है।

नगर निगम बोर्ड द्वारा बहुमत से पारित प्रस्ताव के आधार पर विभिन्न वार्डों में महीनों से कार्यरत्त रहे 6-6 अतिरिक्त सफाई कर्मियों के वेतन की मांग व अन्य मुद्दों पर नगर निगम की सशक्त समिति के विरुद्ध मोर्चा खोलने वाले आवेदन पर दर्ज 26 पार्षदों के हस्ताक्षर में से दो वार्ड 31और 39 के पार्षदगण ने महापौर गरिमा देवी सिकारिया को सौंपे अलग अलग आवेदन में सामूहिक आवेदन पर अंकित अपने दस्तखत को फर्जी बताया है।

इसको लेकर महापौर श्रीमती सिकारिया ने इसमें बड़े फर्जीवाड़े का आशंका जाहिर करते हुए नगर आयुक्त को आवेदन में निशान व हस्ताक्षर वाले अन्य 24 पार्षदगण को नोटिस देकर उनके व्यक्तिगत पक्ष के साथ संचिका के माध्यम से अपना भी मंतव्य प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।

महापौर ने अपने उक्त आदेश में लिखा है कि अब ऐसा प्रतीत होता है कि कुछ पार्षदगण द्वारा अपने निहित स्वार्थ के चलते अन्य पार्षदगण का जाली हस्ताक्षर कर आवेदन अधोहस्ताक्षरी को समर्पित किए है। जिनकी सांठ-गांठ काले कारनामे वाले आउट सोर्सिंग वाली पूर्ववर्ती सफाई एजेंसी 'पाथेय' के साथ लगती है। जबकि 'पाथेय' के द्वारा गलत बिल बनाकर दोहरा भुगतान प्राप्त करने के अलावे निविदा के शर्तों का भी भारी उलंघन किया गया है।

इस प्रकरण में विभागीय अपर निदेशक के द्वारा बिहार विधान परिषद के पटल पर रखे गए पत्र की भी प्रति संलग्न करते हुए उक्त पत्र के आधार पर बताया है कि बेतिया नगर निगम का कचरा प्रबंधन का खर्च बिहार भर के सभी नव उत्क्रमित नगर निगमों की तुलना में सबसे अधिक और अनेक से दोगुना से भी अधिक होना बताया गया है। श्रीमती सिकारिया ने यह भी लिखा है

कि इससे पूर्व विभागीय जाँच के आधार पर अपर मुख्य सचिव के स्तर से न सिर्फ 'पाथेय' एजेंसी का एकरारनामा रद्द कर बल्कि नई एजेंसी के चयन के लिए भी आदेशित किया है। इस दिशा में विहिप प्रक्रिया के तहत नगर आयुक्त द्वारा कार्रवाई भी की गई है।

अपने उक्त निर्देश की प्रति महापौर श्रीमती सिकारिया ने विभागीय प्रधान सचिव तक को प्रेषित करते हुए कार्रवाई की मांग की है।

जिला मुख्यालय के पुलिस आवासन केंद्र का सुगम, सुरक्षित व सुविधाजनक होना हमारी जिम्मेदारी:गरिमा


बेतिया: जिला पुलिस कार्यालय (पुलिस लाइन) के मेन गेट पर 8.50 लाख रुपए की लागत वाले 20 फीट ऊंचाई वाले मेन गेट (प्रवेश द्वार) का शिलान्यास मंगलवार को किया गया। 

एसपी डी. अमरकेश, महापौर गरिमा देवी सिकारिया, नगर आयुक्त शंभू कुमार, स्थानीय पार्षद सुशील कुमार गुप्ता की उपस्थिति महत्वपूर्ण रही। 

इस मौके पर महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि पुलिस प्रशासन आम जनता के साथ हम सबको सुरक्षा देता रहा है। इसको लेकर यह भी जरूरी है कि इसके जिला मुख्यालय के मुख्य आवासन परिसर की भी सुरक्षित और सुविधा जनक आवासन व्यवस्था मुहैया कराई जाय। यह नगर निगम प्रशासन की जिम्मेदारी थी। इस योजना का शिलान्यास करते हुए मुझे आज खुशी हो रही है। 

पुलिस अधीक्षक एसपी डी अमरकेश ने कहा कि इस कार्य की आवश्यकता थी। नगर निगम प्रशासन से किये गये अनुरोध का स्वीकार होना निश्चय ही स्वागत योग्य कार्य है। 

वही नगर आयुक्त शंभू कुमार ने बताया कि इस योजना मेन गेट के साथ में थ्रू आउट ग्रेनाइट, 60 फीट पीसीसी वाला पाथवे, छोटा गार्ड रूम के साथ बाउंड्री की रिपेयरिंग का कार्य भी शामिल है। मौके पर पार्षद इंद्रजीत यादव एवं पुलिस लाइन के पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

नेमटेम से पूजन, अर्घ्य, कोशी के बाद छठी मईया से माँगा नगर निगम क्षेत्र में सुख समृद्धि की प्रार्थना:गरिमा

बेतिया। नगर निगम की महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा धूमधाम से शांति और सौहार्द के साथ संपन्न हो गया है। उन्होंने छठ की विशेषता पर कहा कि उगते सूरज के पूजन की परंपरा पूरे संसार में है।

लेकिन अपने भारतवर्ष और उसमें भी अपना बिहार एकमात्र ऐसा प्रांत है जहां पहले अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने की परंपरा है। पूरे दिन अपने तप्त तेज़ से धरती को आलोकित और उर्जित करने के बाद भगवान भास्कर जब स्वयं निस्तेज होकर ढल रहे होते हैं। तब उस वक़्त उन्हें प्रकृति के विभिन्न फल और तत्वों के साथ अनुष्ठान कर प्रणाम निवेदित करना हमारी कृतज्ञता का बड़ा ही सुंदर और जीवंत दृश्य होता है।

चार दिवसीय छठ महापर्व के दौरान भगवान भास्कर की सांध्य आराधना के बाद कोशी पूजन की हूं। पुनः उदीयमान भगवान भास्कर को सम्पूर्ण विधि विधान से प्रातःकालीन अर्घ्य के साथ पूजन के बाद मैंने संपूर्ण नगर निगम क्षेत्र में सुख शांति समृद्धि और विकास का आशीर्वाद मांगा है।

दर्जनभर घाटों पर जाकर छठी मईया से मांगा है नगर निगम को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने का संबल: गरिमा

बेतिया: महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि नगर निगम में करोड़ों का आवंटन उपलब्ध रहते नगर के विकास में भ्रष्टाचार नासूर बन गया है। विकास में भागीदारी के लिए चुने गए लोगों की नियत भी उगाही और कमाई वाली लगने लगी है। नगर निगम बोर्ड के बाद विभाग में गुहार लगाने के बाद भी भ्रष्टाचार के विरुद्ध संघर्ष को ज्यादा लोगों का संबल मुझे नहीं मिल पा रहा है।

 नगर निगम क्षेत्र के दर्जनभर छठ घाटों के निरीक्षण करने के बाद महापौर श्रीमती सिकारिया ने कहा भावुक होते हुए कहा कि जिला के मानिंद जनप्रतिनिधिगण से भी सहयोग मांगने की सार्वजनिक अपील का असर नहीं होता दिख रहा है। आज सब ओर से थक हार कर भ्रष्टाचार विरोधी अपनी मुहिम में मैंने छठी मईया का संबल मांगा है। श्रीमती सिकारिया ने कहा कि बीते दो दिन में नगर निगम क्षेत्र के कुल करीब दर्जनभर घाटों पर जाकर मैंने छठी मईया से अपने नगर निगम को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने की प्रार्थना की है। छठी मईया से मैंने प्रार्थना की है कि माता सबको अपनी अपनी जिम्मेदारी ईमानदारी से निभाने की सद्बुद्धि प्रदान करें।

 उन्होंने जोर देते हुए कहा कि संपूर्ण नगर निगम के विकास में धन की नहीं बल्कि ईमानदार मन की कमी है। महापौर ने घोषणा करते हुए कहा कि हमारे अनेक पार्षद भाई बहन को यह नहीं लगता कि उनकी वार्ड की जनता जनार्दन ने केवल उनको ही नहीं मुझको भी उसी वोट से बल्कि उनसे ज्यादा प्रतिशत वोट देकर चुना है। अब मेरी अगली कार्रवाई सीधे जनता से जुड़ने और जनता का दरबार लगा कर भ्रष्टाचार का पोल खोलने की है। 

एजेंसी के भुगतान के लिए हाय तौबा मचाने वाले एक एक की जनता के बीच नियम के अनुकूल जांच होगी।

इस्लामी कला का अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों ने की अपील

बेतिया: इस्लामिक कला का अंतर्राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।जिसमें मे विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों एवं छात्र छात्राओं ने भाग लिया ।

इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय पीस एंबेस्डर सह सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन डॉ एजाज अहमद अधिवक्ता, डॉ सुरेश कुमार अग्रवाल चांसलर प्रज्ञान अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय झारखंड ,डॉ शाहनवाज अली, डॉ अमित कुमार लोहिया, मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट संस्थापक डॉ अमानुल हक, सामाजिक कार्यकर्ता नवीदूं चतुर्वेदी, पश्चिम चंपारण कला मंच की संयोजक शाहीन परवीन, डॉ महबूब उर रहमान ने संयुक्त रूप से कहा कि इस्लामिक कला के संरक्षण के लिए 2019 में यूनेस्को के सामान्य सम्मेलन के 40 वें सत्र में घोषित किया गया था। हर साल 18 नवंबर को युनेस्को, विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं विभिन्न सरकारों द्वारा मनाया जा रहा है। इसका उद्देश्य इस्लाम के अतीत और समकालीन कलात्मक अभिव्यक्तियों और सभ्यता के लिए इस्लामी कला के माध्यम से संस्कृति के योगदान के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। 

 भारत समेत विश्व के अनेक देशों मे मध्यकालीन कला एवं संस्कृति को संरक्षण करने का प्रयास किया है। लेकिन अभी भी बहुत कुछ संरक्षित करना बाकी है।

इस्लामिक कला के अंतर्राष्ट्रीय दिवस का विश्वव्यापी उत्सव न केवल इस्लामी कला की प्रशंसा को प्रोत्साहित करता है, जिसने अन्य कलात्मक आंदोलनों को प्रेरित किया है, बल्कि सांस्कृतिक विविधता, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, सांस्कृतिक विरासत की सुरक्षा और अंतर-सांस्कृतिक संवाद में भी योगदान देता है। इस्लामिक कला का अंतरराष्ट्रीय दिवस को चिह्नित करना भी लोगों के बीच सहिष्णुता को बढ़ावा देने और सांस्कृतिक मेलजोल का समर्थन करने का एक तरीका है, जो कला की शक्ति के माध्यम से संभव है। 

इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा किइस्लामिक कला के अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर यूनेस्को हर किसी को संवाद, सम्मेलन, कार्यशाला, सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रस्तुतियों या प्रदर्शनियों जैसी विभिन्न गतिविधियों में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करता है।

इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि कोरोना संक्रमण के काल बाद लगभग 2 वर्षों के अंतराल के बाद"दुसरे वर्ष, हम इस्लामिक कला के अंतर्राष्ट्रीय दिवस को चिह्नित कर रहे हैं। भारत में सल्तनत कालीन इस्लामी कला एवं धरोहरों उचित देखरेख के अभाव यूनेस्को एवं भारत सरकार के प्रयासों के बाद भी नष्ट हो रहे हैं। भारत, दुनिया के अन्य देशों में भी यूनेस्को एवं सरकारों के प्रयासों के माध्यम से इस दिशा में रचनात्मक कार्य किए जा रहे हैं।

पॉलिथीन एवं सिंगल यूज प्लास्टिक के बर्तनों के बहिष्कार के साथ मनाए सामाजिक सद्भावना का त्यौहार छठ

बेतिया: सामाजिक सद्भावना का त्योहार छठ के अवसर पर नगर निगम बेतिया पश्चिम चंपारण, सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन , मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट , कैलाश सत्यार्थी फाऊंडेशन एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के सभागार सत्याग्रह भवन में एक बैठक का आयोजन किया गया‌। जिसमें विभिन्न सामाजिक संगठनों प्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों एवं छात्र छात्राओं ने भाग लिया। 

इस अवसर पर ब्रांड एंबेस्डर स्वच्छ भारत मिशन सह सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन डॉ एजाज अहमद अधिवक्ता ,डॉ सुरेश कुमार अग्रवाल चांसलर प्रज्ञान अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय झारखंड, डॉ शाहनवाज अली, डॉ अमित कुमार लोहिया, वरिष्ठ पत्रकार सह संस्थापक मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट डॉ अमानुल हक , डॉ नीरज गुप्ता ब्रांड एंबेसडर ,सामाजिक कार्यकर्ता नवीदूं चतुर्वेदी, अतिथियों एवं बुद्धिजीवियों ने आम जनमानस से अपील करते हुए कहा कि पॉलिथीन एवं सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग सामाजिक सद्भावना का त्योहार छठ के अवसर पर न करें क्योंकि पॉलिथीन एवं सिंगल यूज प्लास्टिक के बर्तनों से कैंसर जैसे अनेक घातक बीमारियों होने के लक्षण पाए जा रहे हैं। जो चिंता का विषय है। अवसर पर वक्ताओं ने छठ के त्यौहार पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वच्छता एवं स्वच्छता एवं पर्यावरण को समर्पित है समर्पित है सामाजिक सद्भावना का त्योहार छठ।    छठ पर्व, छइठ या षष्‍ठी पूजा कार्तिक शुक्ल पक्ष के षष्ठी को मनाया जाने वाला एक महान पर्व है।सूर्योपासना का यह अनुपम लोकपर्व मुख्य रूप से बिहार, झारखण्ड, पश्चिम बंगाल, पूर्वी उत्तर प्रदेश एवं नेपाल के तराई क्षेत्रों में मनाया जाता है। कहा जाता है यह पर्व मैथिल,मगध एवं भोजपुरी लोगो का सबसे बड़ा पर्व है ये उनकी संस्कृति है। छठ पर्व बिहार मे बड़े धुम धाम से मनाया जाता है।

 ये एक मात्र ही बिहार या पूरे भारत का ऐसा पर्व है जो वैदिक काल से चला आ रहा है। छठ बिहार की संस्कृति का हिस्सा हैं। यहा पर्व बिहार कि वैदिक आर्य संस्कृति की एक झलक हैं। ये पर्व मुख्यः रुप से ॠषियो द्वारा लिखी गई ऋग्वेद मे सूर्य पूजन, उषा पूजन एवं आर्य परंपरा के अनुसार बिहार एवं भारत के विभिन्न हिस्सों मे यहा पर्व मनाया जाता हैं। धीरे-धीरे यह त्योहार प्रवासी भारतीयों के साथ-साथ विश्वभर में प्रचलित हो गया है।छठ पूजा सूर्य, प्रकृति,जल, वायु और उनकी बहन छठी म‌इया को समर्पित है ताकि उन्हें पृथ्वी पर जीवन की देवतायों को बहाल करने के लिए धन्यवाद है, छठी मैया, जिसे मिथिला में रनबे माय भी कहा जाता है, भोजपुरी में सबिता माई और बंगाली में रनबे ठाकुर बुलाया जाता है। पार्वती का छठा रूप भगवान सूर्य की बहन छठी मैया को त्योहार की देवी के रूप में जाना जाता है। यह चंद्र के छठे दिन काली पूजा के छह दिन बाद छठ मनाया जाता है। मिथिला में छठ के दौरान मैथिल महिलाएं, मिथिला की शुद्ध पारंपरिक संस्कृति को दर्शाने के लिए बिना सिलाई के शुद्ध सूती धोती पहनती हैं।

त्यौहार के अनुष्ठान कठोर हैं और चार दिनों की अवधि में मनाए जाते हैं। इनमें पवित्र स्नान, उपवास और पीने के पानी (वृत्ता) से दूर रहना, लंबे समय तक पानी में खड़ा होना, और प्रसाद (प्रार्थना प्रसाद) और अर्घ्य देना शामिल है। परवातिन नामक मुख्य उपासक (संस्कृत पार्व से, जिसका मतलब 'अवसर' या 'त्यौहार') आमतौर पर महिलाएं होती हैं। हालांकि, बड़ी संख्या में पुरुष इस उत्सव का भी पालन करते हैं क्योंकि छठ लिंग-विशिष्ट त्यौहार नहीं है। छठ महापर्व के व्रत को स्त्री - पुरुष - बुढ़े - जवान सभी लोग करते हैं। कुछ भक्त नदी के किनारों के लिए सिर के रूप में एक प्रोस्टेशन मार्च भी करते हैं।

इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि पर्यावरणविदों का दावा है कि छठ सबसे पर्यावरण-अनुकूल त्यौहार है।यह त्यौहार नेपाली एवं भारतीय लोगों द्वारा श्रद्धा एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है।

पूरे नगर निगम क्षेत्र के विकास की हम देंगे गारंटी, आप लें योजनाओं में गुणवत्ता की जिम्मेदारी:गरिमा

बेतिया : महापौर गरिमा देवी सिकारिया के द्वारा शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में नगर निगम क्षेत्र के 20 विभिन्न वार्डों के लिए कुल 2 करोड़ 50 लाख 93,350 रुपए की लागत वाली योजनाओं का कार्यादेश निगम के चार कनीय अभियंताओं को सौंपा। नगर निगम बोर्ड एवं सशक्त स्थाई समिति द्वारा सर्वसहमति से स्वीकृत पीसीसी और पेबर ब्लॉक रोड के साथ आरसीसी नालियों के निर्माण, छठ घाट आदि से जुड़ी विकास योजनाओं का कार्यादेश चार जेई के बीच बांटते हुए महापौर ने सभी योजनाओं में गुणवत्ता के साथ समयबद्धता की जिम्मेदारी उठाने का अनुरोध निगम के कनीय अभियंताओं यथा सुजय सुमन, मनीष कुमार, रीतेश देवगन और मो. कयूम से किया। 

इस मौके पर श्रीमती सिकारिया ने कहा कि पूरे नगर निगम क्षेत्र का चतुर्दिक विकास की गारंटी हम देंगे। आप सबको योजनाओं के निर्माण कार्य में गुणवत्ता व समयबद्धता का पालन सुनिश्चित करना होगा। 

उन्होंने कहा कि ऐसा करने में चूक जाने वालों पर नियमानुकूल विभागीय कार्रवाई का भी निर्णय सशक्त समिति की समीक्षा बैठक में लिया जाएगा। जारी कार्यादेश से संबंधित योजनाओं के बाबत महापौर ने बताया कि नगर निगम के वार्ड 1 में मुन्ना खां के घर से नई मस्जिद एवं मो० शोहैल के घर होते हुए मिर एनुल हक के घर तक पेबर ब्लॉक सड़क का निर्माण एवं नई मस्जिद से मिर एनुल हक के घर तक आरसीसी नाला निर्माण कार्य, रु० 1207200 खर्च होंगे। 

वही वार्ड 2 में श्रीराम जानकी मंदिर जमादार टोला से सुनील कुमार का घर होते हुए राजेश गुप्ता के घर तक सड़क एवं नाला निर्माण कार्य पर कुल 1497200 रुपए खर्च होंगे। वार्ड 3 में बढई टोला हनुमान जी के मंदिर सेउमा शंकर प्रसाद के घर तक सड़क एवं नाला निर्माण कार्य पर 1088500 की लागत आएगी। वार्ड 4 में पलटू साह के घर से दक्षिण चमारटोली पुल तक 1348400 से सड़क निर्माण कार्य और वार्ड -8 में उतरवारी पोखरा के दक्षिणी-पूर्वी किनारा पर सीढी का निर्माण कार्य पर 1371000 रुपए खर्च होंगे। 

वही वार्ड 9 में कृष्णा ठाकुर के घर से रंजीत पटेल के घर होते हुए तुरहा टोली पान दुकान तक नाला निर्माण एवं तुरहा टोली में राजेश साह के घर से कमलेश तमोली के घर तक के नाला निर्माण कार्य पर 1413600 की लागत आना तय है। वार्ड 10 में मो. जोहा के घर से सफदर अली के घर होते हुए मो. मुमताज कौसर आलम के घर तक एवं मो. अनवर के घर मो. इलियास के घर होते हुए आगा अनवर हुसैन के घर तक एवं मो. इलियास के घर से विवाह भवन के पिछे मुख्य नाला तक एवं मो. मोहिब आलम के घर से मो.अरशद के घर तक नाला निर्माण कार्य पर 1074200 की लागत आएगी। 

वही वार्ड 12 में हेमंत सर्राफ के घर से महाबीर मंदिर तक सड़क एवं नाला निर्माण एवं माधवी नगर में नईम खां के घर से मुख्य सड़क तक नाला निर्माण एवं सलीम मियां के घर से शमीम मियां के घर तक सड़क एवं नाला निर्माण एवं माधवी नगर में रामानंद साह के घर से योगेश जी के घर तक सड़क निर्माण कार्य पर कुल 1223900 की लागत आएगी। वार्ड 13 में शिवालय घाट का जीर्णोद्धार कार्य पर 1485000 से और वार्ड 14 में पिंटू गुप्ता के घर से एच डीएफसी एटीएम के नजदीक विरेन्द्र गुप्ता के घर जाने वाले पथ में नाजनी चौक तक नाला निर्माण कार्य को 1458300 से स्वीकृति दी गई है। 

वही वार्ड 15 में उपाध्याय जी के घर से नया बाजार चौक तक सड़क निर्माण कार्य, रु०1489200 का कार्यादेश जारी किया गया है। महापौर ने बताया कि वार्ड 16 में भोला बाबू कॉलोनी में राज कुमार गुप्ता के घर से जयराम महतो के घर तक एवं कमलनाथ नगर में निर्भय वर्मा के घर से मनोज वर्मा के घर तक सड़क एवं नाला निर्माण कार्य एवं रामबाबु प्रसाद के घर से सुभाष तिवारी के घर के पीछे तक नाला निर्माण एवं मुषा अंसारी के घर से आजाद आलम के घर तक सड़क एवं नाला निर्माण कार्य को 1317500 से स्वीकृति मिली है। 

इसी प्रकार वार्ड 20 में आशा नगर में रिंकू यादव के घर से त्रिवेणी महतो के घर तक नाला निर्माण कार्य पर 1025600 और वार्ड 21 में शम्भू शर्मा के घर से केदार सिंह के घर तक नाला निर्माण कार्य को 1447700 से स्वीकृति दी है। इसी प्रकार वार्ड 22 में पिउनी बाग में शिव महतो के घर से रमेश महतो के घरतक एवं नजरे आलम के घर से अली हसन मिया के घर होते हुए चंद्रावत नदी तक एवं पिउनी बाग में कृष्णा राम के घर से नवीन कुमार वर्मा के घर तक नाला निर्माण कार्य को 1111300 से पूरा किया जायेगा। वही वार्ड 31 में भदई राम के घर से सुभाष कुमार के घर भाया कृष्णा महतो के घर तक नाला निर्माण कार्य को 1118850 से स्वीकृति दी गई है। 

वही वार्ड 32 में डॉ. लालबाबू प्रसाद के घर से मो.मुस्तफा के घर तक सड़क एवं नाला निर्माण कार्य को 1067700 से पूरा करने की स्वीकृति दी गई है। वही वार्ड 33 में चंटी राय से शिव मंदिर तक नाला एवं रोड तथा सबरू गदी के घरसे बूंदी गदी के घर तक के नाला एवं रोड निर्माण को 1050700 से और वार्ड 35 में बेलदारी मेंअसर्फ़ी जी के घर से गिरी जी के घर एवं प्रमोद राम के घर से राधा राम के घर तक एवं शेख नूर जमा जी के घर से शेख उमरान जी के घर तक सड़क निर्माण कार्य पर 1063300 लागत का कार्यादेश जारी किया गया है। 

इसी प्रकार वार्ड 40 में चरगाहा में नगीना पटेल के घर से रवि पटेल के घर तक1234200 की लागत से सड़क निर्माण कार्य पूरा किया जायेगा।

छठ घाटों की उम्दा साफ सफाई के साथ खतरनाक जोन चिन्हित कर युद्ध स्तर पर लगाएं बैरिकेटिंग:मेयर

बेतिया : नगर निगम की महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने बुधवार को शाम तक नगर के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया। इस दौरान नगर निगम की ओर से छठ महापर्व की तैयारियों का जायजा लिया। इस मौके पर सिटी मैनेजर अरविंद कुमार, कनीय अभियंता सुजय सुमन और सफाई निरीक्षक जुलुम साह भी साथ रहे। 

महापौर ने नगर के सागर पोखरा, उत्तरवारी पोखरा, संत घाट आदि छठ घाटों का निरीक्षण कर के उम्दा साफ सफाई और खतरनाक जोन को चिन्हित कर के बैरिकेटिंग लगाने का कार्य युद्ध स्तर पर पूरा करने का निर्देश दिया। 

निरीक्षण के दौरान उन्होंने घाटों की साफ सफाई और छठ व्रतियों के आने जाने वाले रास्ते का भी जायजा लिया। वहीं इसको लेकर स्थानीय लोगों से जानकारी लेकर नगर निगम के अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए। 

महापौर श्रीमती सिकारिया ने कहा कि छठव्रतियों के लिए सुगम पहुंच पथ से लेकर तमाम जरूरी सुविधाओं को दुरुस्त करने और मुहैया कराने के निर्देश दिया। 

उन्होंने सभी 46 वार्डों को दो-दो क्विंटल चुना, बड़े घाटों पर 1 क्विंटल चुना, छोटे घाटों पर 50 किलो चुना उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। छठ पूजा में श्रद्धालुओं को कोई समस्या न हो, इसको लेकर घाट पर ही उपयुक्त चेंजिग रूम के लिए स्थल चयन करने का भी निर्देश दिया। 

वहीं छठ घाटों के संवेदनशील और खतरनाक स्थानों पर लोगों को जागरूक और सावधान करने के लिए कर्मियों की तैनाती का आदेश दिया। छठ घाटों को चिन्हित कर बैरिकेडिंग करने और स्थानीय समितियों के माध्यम से घाट पर लाइटिंग व्यवस्था को रिपेयरिंग क़र और प्रभावी बनाने के लिए विशेष निर्देश दिया।

44 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल नरकटियागंज के द्वारा 30दिवसीय सिलाई का व्यावसायिक प्रशिक्षण हुआ समापन

नरकटियागंज: 44 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल नरकटियागंज के द्वारा 30दिवसीय सिलाई का व्यावसायिक प्रशिक्षण 40महिलाओं के लिए, 30दिवसीय बेसिक कंप्यूटर पाठ्यक्रम पर व्यावसायिक प्रशिक्षण 30महिला एवं पुरुष के लिए, 30दिवसीय हाउस वायरिंग एवं घरेलु उपकरण पर व्यावसायिक प्रशिक्षण 30 महिला एवं पुरुष के लिए था। 

इस “कौशल विकास प्रशिक्षण” का भव्य समापन “गौनहा ब्लाक के फूटबॉल ग्राउंड में” करते हुए 100 महिला एवं पुरुष प्रशिक्षुओं को प्रमाण प्रदान किया गया | यह नागरिक कल्याण कार्यक्रम CAP-2023 के तहत किया गया। 

  

उपरोक़्त के अलावा "महिलाओं को सशस्त्र सीमा बल/CAPF में भर्ती होने हेतु, बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान, आजादी का अमृत महोत्सव, नशा मुक्त भारत अभियान, भारत के वीर समग्र निधि में अंशदान हेतु जागरूकता, पञ्च प्राण जागरूकता, पर्यावरण को बचाने हेतु जागरूकता, एवं भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न लाभकारी योजनाओं इत्यादि के बारे में जय प्रकाश नें विस्तृत जानकारी देते हुए उपस्थित जन समुदाय व छात्र छात्राओं को जगरूक किया l

स्थानीय जानता ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि सशस्त्र सीमा बल द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र में समय समय पर विभिन्न प्रकार के कौशल विकास प्रशिक्षण चलाये जाने से युवाओं मे आत्मनिर्भरता बढ़ती हैं, जिससे वेरोजगारी कम होती है |

  

कार्यक्रम के दौरान 44 वाहिनी के कार्यवाक कमान्डेंट श्री प्रदीप कुमार मेधी, श्री अमित कुमार (CO) अंचल अधिकारी गौनाहा, श्री अमित कुमार स्वच्छता प्रवेक्षक गौनहा, समवाय प्रभारी, श्री बृजेश कुमार यादव प्रधानचार्य राजकीय मध्य विद्यालय गौनहा, रामा संस्थान के निदेशक श्री देवेश पाण्डेय, ट्रेनर, प्रशिक्षु, अन्य बल कार्मिक एवं मीडिया से श्री आशिक हुसैन व अन्य मीडिया बंधु सहित लगभग 280 लोग उपस्थित रहे।