शिक्षकों और छात्रों की आनलाइन उपस्थित, निपुण भारत मिशन आदि मुद्दों पर विशेष रूप से चर्चा की
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। ब्लाक संसाधन केंद्र लहरपुर में शिक्षकों की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया ,जिसमें जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह ने शिक्षकों और छात्रों की आनलाइन उपस्थित, निपुण भारत मिशन आदि मुद्दों पर विशेष रूप से चर्चा की।
समीक्षा बैठक में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि, सभी शिक्षक शासन की मंशानुरूप विभागीय आदेशों का पालन पूरी निष्ठा लगन और गम्भीरता पूर्वक करें, वर्तमान समय में आनलाइन उपस्थिति और निपुण भारत मिशन सरकार की प्राथमिकता में है इसलिए इसमें किसी भी तरह की लापरवाही न बरतें, विभाग द्वारा टेबलेट उपलब्ध करा दिए गए हैं, सिम कार्ड और डाटा हेतु विधालय की कम्पोजिट ग्रांट से धन व्यय करने की व्यवस्था भी की गई है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि सभी विधालय निर्धारित समय में अपने विधालय को निपुण बनाने केलिए पूरी क्षमता और शक्ति से कार्य करें। बैठक में खण्डशिक्षा अधिकारी शाहीन अंसारी ने निपुण विधालय,डी बी टी के माध्यम से अभिभावकों के बैंक खातों में भेजी गई धनराशि,एम डी एम योजना, विधालय प्रबंधन समिति, मीना मंच, की बैठकें तथा अभिभावकों से सम्पर्क आदि विंदुओं की समीक्षा की। इस मौके पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय नेवादा, उच्च प्राथमिक विद्यालय बिलरिया, प्राथमिक विद्यालय किशुन पुर आदि का निरीक्षण किया गया जिसमें उपस्थिति और व्यवस्थाऐं ठीक पाई गई।
Nov 24 2023, 15:38