शिक्षकों और छात्रों की आनलाइन उपस्थित, निपुण भारत मिशन आदि मुद्दों पर विशेष रूप से चर्चा की

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। ब्लाक संसाधन केंद्र लहरपुर में शिक्षकों की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया ,जिसमें जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह ने शिक्षकों और छात्रों की आनलाइन उपस्थित, निपुण भारत मिशन आदि मुद्दों पर विशेष रूप से चर्चा की।

समीक्षा बैठक में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि, सभी शिक्षक शासन की मंशानुरूप विभागीय आदेशों का पालन पूरी निष्ठा लगन और गम्भीरता पूर्वक करें, वर्तमान समय में आनलाइन उपस्थिति और निपुण भारत मिशन सरकार की प्राथमिकता में है इसलिए इसमें किसी भी तरह की लापरवाही न बरतें, विभाग द्वारा टेबलेट उपलब्ध करा दिए गए हैं, सिम कार्ड और डाटा हेतु विधालय की कम्पोजिट ग्रांट से धन व्यय करने की व्यवस्था भी की गई है।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि सभी विधालय निर्धारित समय में अपने विधालय को निपुण बनाने केलिए पूरी क्षमता और शक्ति से कार्य करें। बैठक में खण्डशिक्षा अधिकारी शाहीन अंसारी ने निपुण विधालय,डी बी टी के माध्यम से अभिभावकों के बैंक खातों में भेजी गई धनराशि,एम डी एम योजना, विधालय प्रबंधन समिति, मीना मंच, की बैठकें तथा अभिभावकों से सम्पर्क आदि विंदुओं की समीक्षा की। इस मौके पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय नेवादा, उच्च प्राथमिक विद्यालय बिलरिया, प्राथमिक विद्यालय किशुन पुर आदि का निरीक्षण किया गया जिसमें उपस्थिति और व्यवस्थाऐं ठीक पाई गई।

छात्र छात्राओं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर क्षेत्र के खेमकरन इंटर कालेज में ,मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में छात्र छात्राओं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली।

स्थानीय खेमकरन इंटर कॉलेज में स्वीप योजना के अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम एवं रैली का आयोजन किया गया रैली में उपजिलाधिकारी राखी वर्मा, क्षेत्राधिकारी पुलिस यादुवेंद्र यादव, खंड शिक्षा अधिकारी शाहीन अंसारी, कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा, प्रधानाचार्य नीरज पांडे ने विद्यालय के छात्र छात्राओं के साथ नगर के विभिन्न मार्गो में रैली निकाल कर लोगों को मतदाता बनने एवं मतदान अवश्य करने के लिए जागरूक किया।

कार्यक्रम को उपजिलाधिकारी राखी वर्मा, क्षेत्राधिकारी यादवेंद्र यादव, खंड शिक्षा अधिकारी शाहीन अंसारी एवं प्रधानाचार्य नीरज पांडे ने संबोधित किया। संगोष्ठी में मौजूद अभिभावकों और छात्रों को संबोधित करते हुए उपजिलाधिकारी राखी वर्मा ने कहा कि, मतदाता पंजीकरण अभियान राष्ट्रीय कार्यक्रम है इस में प्रत्येक व्यक्ति को अपनी सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए,जो लोग 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं वह अपना मतदाता पंजीकरण अवश्य करायें।

उप जिलाधिकारी राखी वर्मा ने आगामी 25 व 26 नवंबर तथा 2 और 3 दिसम्बर 2023 को आयोजित विशेष अभियान में शत-प्रतिशत मतदाता पंजीकरण कराने पर जोर दिया। इस मौके पर छात्राओं ने रंगोली व हाथों में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मेहंदी लगाकर मतदान हेतु प्रेरित किया गया।

कार्यक्रम में शिक्षक अनवर अली, निर्वाचन कार्यालय से ओमप्रकाश, विद्यालय प्रबंधक बृजेंद्र शुक्ला सहित भारी संख्या में छात्र और छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

मानसिक स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ऐलिया में गुरुवार को वृहद मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

जिसमें जिले की मानसिक रोग विशेषज्ञ टीम ने 58 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। इसके अलावा 21 मरीजों का दवा देकर उपचार किया गया। मानसिक रोग विशेषज्ञ टीम में डॉ प्राशु अग्रवाल, डॉ योगी राना, सिम्मी श्रीवास्तव, राधा रानी, राकेश कुमार पंकज, शांतनु अवस्थी, राम प्रताप एवं माला मिश्रा शामिल रहीं।

इस मौके पर सीएचसी अधीक्षक डॉ संजय गौड़, एचईओ विजय कुमार सिंह, बीसीपीएम स्मृति शुक्ला, फार्मेसिस्ट हर्ष विश्वकर्मा, सोनिया शर्मा व श्रवण दीक्षित आदि उपस्थित रहे।

घर-घर दस्तक देकर मतदाताओं को भाजपा समर्थन के लिए जागरूक किया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय ब्लॉक सभागार में गुरुवार को वोटर चेतन महाअभियान के तहत भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की एक बैठक का आयोजन किया गया।

जिसमें अधिक से अधिक मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने और भाजपा परंपरा के अनुसार एक बार फिर घर-घर दस्तक देकर मतदाताओं को भाजपा समर्थन के लिए जागरूक किया।

बैठक को संबोधित करते हुए निवर्तमान भाजपा विधायक सुनील वर्मा ने सभी भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि, प्रत्येक कार्यकर्ता व पदाधिकारी कि इस महाअभियान में सहभागिता जरूरी है उन्होंने सभी से 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवाओं को मतदाता सूची में जोड़ने का आवाहन किया ।

उन्होंने कहा कि आप सभी पार्टी के अनुशासित, समर्पित देव तुल्य कार्यकर्ता हैं आपके माध्यम से ही भाजपा की जीत सुनिश्चित होगी, उन्होंने कहा कि नव मतदाताओं से संपर्क कर उन्हें पार्टी से जोड़कर आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत सुनिश्चित करने के लिए कार्य करें। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेश्वर रस्तोगी, पूर्व विधान परिषद सदस्य राकेश सिंह, ब्लॉक प्रमुख लहरपुर उमाशंकर वर्मा, ब्लाक प्रमुख परसेंडी राजेंद्र राजवंशी, भाजपा नेता वीरेंद्रपुरी एवं रामनरेश त्रिवेदी ने भी बैठक को संबोधित किया।

इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष मंडल प्रभारी, शक्ति केंद्र संयोजक एवं कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया।

सांसद ने फीता काट कर गौशाला का शुभारम्भ किया

शिवकुमार जायसवाल

सकरन (सीतापुर) सांसद ने फीता काट कर गौशाला का शुभारम्भ किया अब क्षेत्रीय किसानों को छुट्टा गोवंशों से निजात मिलेगी |विकास खंड सकरन की ग्राम पंचायत सुमरावां में ग्राम पंचायत द्वारा बनवाये गये गैशाला का गुरूवार को सीतापुर सांसद राजेश वर्मा ने फीता काट कर शुभारम्भ किया।

तीन सौ पशुओ की क्षमता वाले इस गौशाला में क्षेत्रीय किसान छुट्टा घूम रहे गोवंशों को आश्रय दे सकते है इस दौरान कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सांसद ने कहा कि पहले बडे बडे शहरों मे बडे संख्या मे गौकशी होती थी भाजप सरकार आने के बाद गोकशी मे कमी आयी है।

इसके अलावा पूर्व विधायक सुनील वर्मा ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सरकार की नीतियों के बारे में बताया कार्यक्रम का आयोजन ग्राम प्रधान नन्दरानी

मंडल अध्यक्ष हरगोविंद मौर्या,राजकिशोर कनौजिया, देशराज यादव प्रधान अजय पटेल, अनिल निषाद, महेंद्र सिंह, नेकराम निर्मल प्रधान, राजकिशोर प्रधान, अजीत यादव संतलाल पटेल सहित भारी संख्या मे क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे |

दो जगहों पर हुयी मारपीट में सात लोगों पर केस दर्ज

शिवकुमार जायसवाल

सकरन (सीतापुर) सकरन थाना क्षेत्र में अलग अलग गांवों में दो जगहों पर हुयी मारपीट में महिला समेत दो घायल सात लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज |सकरन थाना क्षेत्र के किर्तापुर गांव निवासी कमलाकांत को कुम्भारनपुरवा मजरा शाहपुर गांव निवासी कान्ते गालियां दे रहा था जब कमलाकान्त ने गाली देने से मना किया तो कान्ते,सम्बारी,धीरू,मिन्दर आदि ने लाठी डंडों से उसकी पिटाई कर दी कमलाकान्त द्वारा दी गयी तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है ।

दूसरी घटना थाना क्षेत्र के अदवारी की है जहां कि निवासी सुनीता बुधवार की साम अपने घर के सामने बैठी थी तब तक पडोस के ही कलीम,बाबू,आरती उसे गालियां देने लगे जब सुनीता ने गालियां देने से मना किया तो तीनों ने मिलकर उसे मारा पीटा दोनो घटनाओं की तहरीर के आधार पर पुलिस ने सात लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है |एसओ रोहित दुबे ने बताया कि दोनों तहरीरों के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है |

साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में पलटी बाइक, चालक घायल

शिवकुमार जायसवाल

सकरन (सीतापुर) साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में रोड पर गिरी बाइक चालक घायल पुलिस ने घायल को सीएचसी भेजा |सकरन इलाके के काजीपुर गांव के पास बुधवार की रात करीब आठ बजे बिसवां सकरन मार्ग पर सांडा की ओर से आ रहे बाइक चालक ने सामने जा रहे साइकिल सवार को बचाने के लिए अचानक ब्रेक लगा दिए।

जिससे बाइक रोड पर गिर गयी बाइक गिर जाने के कारण चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को एम्बूलेंस से सीएचसी सांडा भेजवाया घायल ने अपना नाम छोटकऊ (30) निवासी बांधेपुरवा मजरा प्यारापुर थाना सकरन बताया घायल हेलमेट नही लगाये थे जिसकी वजह से उसके सर में चोटें आयी है सीएचसी के डाक्टरों ने हालत गम्भीर देखते हुये उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया है |

ठठेरी टोला से दिनदहाड़े एक लड़की गायब, मचा हड़कंप

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के मोहल्ला ठठेरी टोला से दिनदहाड़े एक लड़की गायब, मचा हड़कंप, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी। जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला ठठेरी टोला की नाजरीन पुत्री शाबान उम्र लगभग 9 वर्ष व अमस पुत्र आरिफ उम्र लगभग 3 वर्ष घर से दुकान पर सामान लेने के लिए निकले थे।

काफी देर तक घर वापस नही आये, तब परिजनों के द्वारा तलाश प्रारंभ की गई तो पता चला कि मोहल्ला ठठेरी टोला मुख्य मार्ग स्थित हिंदुस्तान मार्केट के पास एक ई रिक्शा पर सवार एक महिला ने नाजरीन के चिल्लाने पर उसका मुंह दबा लिया और अमस को ई रिक्शा से नीचे फेंक कर फरार हो गई, ई रिक्शा में 3 महिलाएं सवार थी और ई रिक्शा बिसवां तिराहा गेट की तरफ जाता हुआ देखा गया, घटना की सूचना पर मौके पर काफी संख्या में लोग इकट्ठा हो गया और उनका पीछा भी कुछ लोगों के द्वारा किया गया लेकिन ई रिक्शा का कुछ भी पता नहीं चल सका।

घटना से मोहल्ले में हड़कंप मच गया और जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए, पुलिस की जांच पड़ताल में अभी तक ई रिक्शा बिसवां रोड की तरफ जाता हुआ देखा गया था, फिलहाल महिलाएं नाजरीन को किस मकसद से लेकर गई अभी तक जानकारी स्पष्ट नहीं हो पाई है, पुलिस हर एक बिंदु पर गहनता से जांच पड़ताल कर रही है, बताया जा रहा है कि नाजरीन के पिता शाबान की मृत्यु हो चुकी है,कुछ दिन पहले उसकी दादी की भी मौत हुई थी, उसका ननिहाल हरगांव थाना क्षेत्र के एक गाँव मे है, नाजरीन की माँ ने लखीमपुर में किसी से शादी भी कर ली है, इसलिए अनुमान यह भी लगाया जा रहा है।

शायद उसकी मां हो जो अपने साथ नाजरीन को लेकर गई है। मामला जो भी हो घटना से हड़कंप मचा हुआ है, पुलिस की जांच के बाद ही सब स्पष्ट हो पाएगा। इस सम्बंध में कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि, परिजनों की तहरीर अभी प्राप्त हुई है, कुछ दिन पहले मां अपनी लड़की को लेने के लिए आई थी, लड़की को ले जाने को लेकर विवाद भी हुआ था, हर एक बिंदु पर जांच की जा रही है , लड़की की तलाश के लिए टीमों का गठन कर हरगांव व लखीमपुर भेजा गया है।

महिला नसबंदी शिविर का आयोजन किया गया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बुधवार को महिला नसबंदी शिविर का आयोजन किया गया जिसमें में परिवार कल्याण को इच्छुक 23 महिलाओं ने अपना-अपना पंजीकरण कराया।

इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर आनंद मित्रा ने बताया कि सभी 23 महिलाएं ऑपरेशन के लिए फिट पाई गई और उनका सफल ऑपरेशन गायनो सर्जन डॉक्टर गोविंद गुप्ता के द्वारा किया गया, ऑपरेशन के उपरांत सभी महिलाओं को जांच के उपरांत दवाइयां देकर उन्हें एंबुलेंस के द्वारा उनके घर भेज दिया गया, इस मौके पर स्टाफ नर्स बबली रावत, ओटी टेक्नीशियन अमित कुमार व अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे ।

कूड़ा निस्तारण केंद्र के मैदान में लगे तीन आम के पेड़ को चोरी से काटा

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगई मल्लापुर मजरा सुलेमानपुर में निर्माणाधीन कूड़ा निस्तारण केंद्र के मैदान में लगे तीन आम के पेड़ चोरी से काटे जाने का समाचार।

प्राप्त जानकारी के अनुसार निर्माणाधीन कूड़ा निस्तारण केंद्र के मैदान में लगे तीन हरे-भरे आम के पेड़ सोमवार देर रात चोरी से काट लिए गए, मंगलवार को पेड़ काटे जाने की सूचना पर ग्राम प्रधान रोहित कुमार ने तहसील प्रशासन को पेड़ काटे जाने की सूचना दी क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा मौके की जांच कर पेड़ काटे जाने की पुष्टि की।

जिस पर ग्राम प्रधान रोहित कुमार पुत्र सुंदरलाल ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर पेड़ काटे जाने की सूचना दी। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया की प्रार्थना पत्र मिला है जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।