Sitapur

Nov 23 2023, 16:36

घर-घर दस्तक देकर मतदाताओं को भाजपा समर्थन के लिए जागरूक किया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय ब्लॉक सभागार में गुरुवार को वोटर चेतन महाअभियान के तहत भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की एक बैठक का आयोजन किया गया।

जिसमें अधिक से अधिक मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने और भाजपा परंपरा के अनुसार एक बार फिर घर-घर दस्तक देकर मतदाताओं को भाजपा समर्थन के लिए जागरूक किया।

बैठक को संबोधित करते हुए निवर्तमान भाजपा विधायक सुनील वर्मा ने सभी भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि, प्रत्येक कार्यकर्ता व पदाधिकारी कि इस महाअभियान में सहभागिता जरूरी है उन्होंने सभी से 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवाओं को मतदाता सूची में जोड़ने का आवाहन किया ।

उन्होंने कहा कि आप सभी पार्टी के अनुशासित, समर्पित देव तुल्य कार्यकर्ता हैं आपके माध्यम से ही भाजपा की जीत सुनिश्चित होगी, उन्होंने कहा कि नव मतदाताओं से संपर्क कर उन्हें पार्टी से जोड़कर आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत सुनिश्चित करने के लिए कार्य करें। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेश्वर रस्तोगी, पूर्व विधान परिषद सदस्य राकेश सिंह, ब्लॉक प्रमुख लहरपुर उमाशंकर वर्मा, ब्लाक प्रमुख परसेंडी राजेंद्र राजवंशी, भाजपा नेता वीरेंद्रपुरी एवं रामनरेश त्रिवेदी ने भी बैठक को संबोधित किया।

इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष मंडल प्रभारी, शक्ति केंद्र संयोजक एवं कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया।

Sitapur

Nov 23 2023, 15:59

सांसद ने फीता काट कर गौशाला का शुभारम्भ किया

शिवकुमार जायसवाल

सकरन (सीतापुर) सांसद ने फीता काट कर गौशाला का शुभारम्भ किया अब क्षेत्रीय किसानों को छुट्टा गोवंशों से निजात मिलेगी |विकास खंड सकरन की ग्राम पंचायत सुमरावां में ग्राम पंचायत द्वारा बनवाये गये गैशाला का गुरूवार को सीतापुर सांसद राजेश वर्मा ने फीता काट कर शुभारम्भ किया।

तीन सौ पशुओ की क्षमता वाले इस गौशाला में क्षेत्रीय किसान छुट्टा घूम रहे गोवंशों को आश्रय दे सकते है इस दौरान कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सांसद ने कहा कि पहले बडे बडे शहरों मे बडे संख्या मे गौकशी होती थी भाजप सरकार आने के बाद गोकशी मे कमी आयी है।

इसके अलावा पूर्व विधायक सुनील वर्मा ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सरकार की नीतियों के बारे में बताया कार्यक्रम का आयोजन ग्राम प्रधान नन्दरानी

मंडल अध्यक्ष हरगोविंद मौर्या,राजकिशोर कनौजिया, देशराज यादव प्रधान अजय पटेल, अनिल निषाद, महेंद्र सिंह, नेकराम निर्मल प्रधान, राजकिशोर प्रधान, अजीत यादव संतलाल पटेल सहित भारी संख्या मे क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे |

Sitapur

Nov 23 2023, 15:29

दो जगहों पर हुयी मारपीट में सात लोगों पर केस दर्ज

शिवकुमार जायसवाल

सकरन (सीतापुर) सकरन थाना क्षेत्र में अलग अलग गांवों में दो जगहों पर हुयी मारपीट में महिला समेत दो घायल सात लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज |सकरन थाना क्षेत्र के किर्तापुर गांव निवासी कमलाकांत को कुम्भारनपुरवा मजरा शाहपुर गांव निवासी कान्ते गालियां दे रहा था जब कमलाकान्त ने गाली देने से मना किया तो कान्ते,सम्बारी,धीरू,मिन्दर आदि ने लाठी डंडों से उसकी पिटाई कर दी कमलाकान्त द्वारा दी गयी तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है ।

दूसरी घटना थाना क्षेत्र के अदवारी की है जहां कि निवासी सुनीता बुधवार की साम अपने घर के सामने बैठी थी तब तक पडोस के ही कलीम,बाबू,आरती उसे गालियां देने लगे जब सुनीता ने गालियां देने से मना किया तो तीनों ने मिलकर उसे मारा पीटा दोनो घटनाओं की तहरीर के आधार पर पुलिस ने सात लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है |एसओ रोहित दुबे ने बताया कि दोनों तहरीरों के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है |

Sitapur

Nov 23 2023, 15:28

साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में पलटी बाइक, चालक घायल

शिवकुमार जायसवाल

सकरन (सीतापुर) साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में रोड पर गिरी बाइक चालक घायल पुलिस ने घायल को सीएचसी भेजा |सकरन इलाके के काजीपुर गांव के पास बुधवार की रात करीब आठ बजे बिसवां सकरन मार्ग पर सांडा की ओर से आ रहे बाइक चालक ने सामने जा रहे साइकिल सवार को बचाने के लिए अचानक ब्रेक लगा दिए।

जिससे बाइक रोड पर गिर गयी बाइक गिर जाने के कारण चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को एम्बूलेंस से सीएचसी सांडा भेजवाया घायल ने अपना नाम छोटकऊ (30) निवासी बांधेपुरवा मजरा प्यारापुर थाना सकरन बताया घायल हेलमेट नही लगाये थे जिसकी वजह से उसके सर में चोटें आयी है सीएचसी के डाक्टरों ने हालत गम्भीर देखते हुये उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया है |

Sitapur

Nov 22 2023, 20:31

ठठेरी टोला से दिनदहाड़े एक लड़की गायब, मचा हड़कंप

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के मोहल्ला ठठेरी टोला से दिनदहाड़े एक लड़की गायब, मचा हड़कंप, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी। जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला ठठेरी टोला की नाजरीन पुत्री शाबान उम्र लगभग 9 वर्ष व अमस पुत्र आरिफ उम्र लगभग 3 वर्ष घर से दुकान पर सामान लेने के लिए निकले थे।

काफी देर तक घर वापस नही आये, तब परिजनों के द्वारा तलाश प्रारंभ की गई तो पता चला कि मोहल्ला ठठेरी टोला मुख्य मार्ग स्थित हिंदुस्तान मार्केट के पास एक ई रिक्शा पर सवार एक महिला ने नाजरीन के चिल्लाने पर उसका मुंह दबा लिया और अमस को ई रिक्शा से नीचे फेंक कर फरार हो गई, ई रिक्शा में 3 महिलाएं सवार थी और ई रिक्शा बिसवां तिराहा गेट की तरफ जाता हुआ देखा गया, घटना की सूचना पर मौके पर काफी संख्या में लोग इकट्ठा हो गया और उनका पीछा भी कुछ लोगों के द्वारा किया गया लेकिन ई रिक्शा का कुछ भी पता नहीं चल सका।

घटना से मोहल्ले में हड़कंप मच गया और जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए, पुलिस की जांच पड़ताल में अभी तक ई रिक्शा बिसवां रोड की तरफ जाता हुआ देखा गया था, फिलहाल महिलाएं नाजरीन को किस मकसद से लेकर गई अभी तक जानकारी स्पष्ट नहीं हो पाई है, पुलिस हर एक बिंदु पर गहनता से जांच पड़ताल कर रही है, बताया जा रहा है कि नाजरीन के पिता शाबान की मृत्यु हो चुकी है,कुछ दिन पहले उसकी दादी की भी मौत हुई थी, उसका ननिहाल हरगांव थाना क्षेत्र के एक गाँव मे है, नाजरीन की माँ ने लखीमपुर में किसी से शादी भी कर ली है, इसलिए अनुमान यह भी लगाया जा रहा है।

शायद उसकी मां हो जो अपने साथ नाजरीन को लेकर गई है। मामला जो भी हो घटना से हड़कंप मचा हुआ है, पुलिस की जांच के बाद ही सब स्पष्ट हो पाएगा। इस सम्बंध में कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि, परिजनों की तहरीर अभी प्राप्त हुई है, कुछ दिन पहले मां अपनी लड़की को लेने के लिए आई थी, लड़की को ले जाने को लेकर विवाद भी हुआ था, हर एक बिंदु पर जांच की जा रही है , लड़की की तलाश के लिए टीमों का गठन कर हरगांव व लखीमपुर भेजा गया है।

Sitapur

Nov 22 2023, 17:07

महिला नसबंदी शिविर का आयोजन किया गया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बुधवार को महिला नसबंदी शिविर का आयोजन किया गया जिसमें में परिवार कल्याण को इच्छुक 23 महिलाओं ने अपना-अपना पंजीकरण कराया।

इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर आनंद मित्रा ने बताया कि सभी 23 महिलाएं ऑपरेशन के लिए फिट पाई गई और उनका सफल ऑपरेशन गायनो सर्जन डॉक्टर गोविंद गुप्ता के द्वारा किया गया, ऑपरेशन के उपरांत सभी महिलाओं को जांच के उपरांत दवाइयां देकर उन्हें एंबुलेंस के द्वारा उनके घर भेज दिया गया, इस मौके पर स्टाफ नर्स बबली रावत, ओटी टेक्नीशियन अमित कुमार व अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे ।

Sitapur

Nov 22 2023, 17:05

कूड़ा निस्तारण केंद्र के मैदान में लगे तीन आम के पेड़ को चोरी से काटा

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगई मल्लापुर मजरा सुलेमानपुर में निर्माणाधीन कूड़ा निस्तारण केंद्र के मैदान में लगे तीन आम के पेड़ चोरी से काटे जाने का समाचार।

प्राप्त जानकारी के अनुसार निर्माणाधीन कूड़ा निस्तारण केंद्र के मैदान में लगे तीन हरे-भरे आम के पेड़ सोमवार देर रात चोरी से काट लिए गए, मंगलवार को पेड़ काटे जाने की सूचना पर ग्राम प्रधान रोहित कुमार ने तहसील प्रशासन को पेड़ काटे जाने की सूचना दी क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा मौके की जांच कर पेड़ काटे जाने की पुष्टि की।

जिस पर ग्राम प्रधान रोहित कुमार पुत्र सुंदरलाल ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर पेड़ काटे जाने की सूचना दी। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया की प्रार्थना पत्र मिला है जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

Sitapur

Nov 22 2023, 15:47

गोवंश को बचाने के चक्कर में पेड़ से टकरायी कार, तीन वन कर्मी घायल

शिवकुमार जायसवाल

सकरन (सीतापुर) क्षेत्र से वापस जा रहे वन कर्मियों की कार गोवंश को बचाने के चक्कर में पेंड से टकरायी कार सवार तीन लोग घायल |सकरन थाना क्षेत्र के लखनियापुर गांव में बीती रात अवैध पेड़ कटान की शिकायत पर डिप्टी रेंजर शुशील कुमार शैलेस वन दरोगा नरेन्द्र पाल यादव वन माली बुधराम भार्गव स्कार्पियो कार UP40M5685 पर सवार होकर घटना स्थल पर आये थे ।

यहां से वापस जाते समय रात करीब 11-30 बजे बिसवां रेउसा मार्ग पर पुरैनी पुल के पास रोड पर घूम रहे गोवंश को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर पेंड से टकरा गयी जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गयी तथा उसमें सवार तीनों लोगों को चोटें आयीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी बिसवां लेकर गयी जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को घर भेज दिया गया |

Sitapur

Nov 22 2023, 15:36

जूनियर हाईस्कूल मानपुर में मासिक संकुल शिक्षक कार्यशाला और समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। जूनियर हाईस्कूल मानपुर में मासिक संकुल शिक्षक कार्यशाला और समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें न्याय पंचायत जीतामऊ के शिक्षकों ने प्रतिभाग कर निर्धारित समय सीमा में विधालय को निपुण बनाने केलिए कार्ययोजना निर्माण तथा आनें वाली बाधाओं को दूर करने पर चर्चा की ।

संकुल शिक्षक अनवर अली ने कार्यशाला में उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यशाला में प्राप्त अनुभव और जानकारी को विधालय में व्यवहार में लाएं तभी निपुण विधालय के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है, वर्तमान समय त्योहार और शादी विवाह की सहालग होने के कारण बच्चों की उपस्थिति सबसे बड़ी चुनौती है, इसके लिए छात्रों से आत्मीय संबंध तथा अभिभावकों से सम्पर्क बनाए रखने से इस समस्या का समाधान हो सकता है।

संकुल शिक्षक रामचन्द्र वर्मा ने आगामी 23 नवंबर से 5 दिसम्बर तक होने वाले आकलन को सफलतापूर्वक संपन्न कराने पर चर्चा की। संकुल शिक्षक जुबेर वारिस ने निपुण लक्ष्य की प्राप्ति में शिक्षण अधिगम सामग्री के महत्व पर प्रकाश डाला। शिक्षक राजेश वर्मा ने पांच पोइंट टूल्स किट के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर शिक्षक मोहम्मद आमिर, डाक्टर अवधेश कुमार, ममता वर्मा, विशुन कुमार वर्मा, माधुरी वर्मा आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

Sitapur

Nov 21 2023, 18:31

प्रधानों एवं कोटेदारों से विद्युत उपभोक्ताओं से वसूली के संदर्भ में सहयोग करने का आह्वान किया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। विकासखंड परसेंडी के सभागार में सरकार द्वारा जारी एक मुक्त समाधान योजना के तहत विद्युत विभाग के उपभोक्ताओं से वसूली के संदर्भ में ग्राम प्रधान एवं कोटेदारों की बैठक राजेश तिवारी खंड विकास अधिकारी की उपस्थिति में संपन्न।

खंड विकास अधिकारी के द्वारा प्रधानों एवं कोटेदारों से विद्युत उपभोक्ताओं से वसूली के संदर्भ में सहयोग करने का आवाहन किया। बैठक में आए हुए समस्त ग्राम प्रधानों एवं कोटेदारों से खंड विकास अधिकारी राजेश तिवारी ने सभी ग्राम प्रधानों एवं उचित दर विक्रेताओं से विद्युत राजस्व वसूली करने में सहयोग प्रदान करने की अपील की। इस मौके पर उपस्थित ग्राम प्रधानों एवं कोटेदारों ने एक मुक्त समाधान योजना में सहयोग करने का आश्वासन दिया।