सांसद ने फीता काट कर गौशाला का शुभारम्भ किया
शिवकुमार जायसवाल
सकरन (सीतापुर) सांसद ने फीता काट कर गौशाला का शुभारम्भ किया अब क्षेत्रीय किसानों को छुट्टा गोवंशों से निजात मिलेगी |विकास खंड सकरन की ग्राम पंचायत सुमरावां में ग्राम पंचायत द्वारा बनवाये गये गैशाला का गुरूवार को सीतापुर सांसद राजेश वर्मा ने फीता काट कर शुभारम्भ किया।
तीन सौ पशुओ की क्षमता वाले इस गौशाला में क्षेत्रीय किसान छुट्टा घूम रहे गोवंशों को आश्रय दे सकते है इस दौरान कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सांसद ने कहा कि पहले बडे बडे शहरों मे बडे संख्या मे गौकशी होती थी भाजप सरकार आने के बाद गोकशी मे कमी आयी है।
इसके अलावा पूर्व विधायक सुनील वर्मा ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सरकार की नीतियों के बारे में बताया कार्यक्रम का आयोजन ग्राम प्रधान नन्दरानी
मंडल अध्यक्ष हरगोविंद मौर्या,राजकिशोर कनौजिया, देशराज यादव प्रधान अजय पटेल, अनिल निषाद, महेंद्र सिंह, नेकराम निर्मल प्रधान, राजकिशोर प्रधान, अजीत यादव संतलाल पटेल सहित भारी संख्या मे क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे |
Nov 23 2023, 16:36