Sitapur

Nov 23 2023, 15:28

साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में पलटी बाइक, चालक घायल

शिवकुमार जायसवाल

सकरन (सीतापुर) साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में रोड पर गिरी बाइक चालक घायल पुलिस ने घायल को सीएचसी भेजा |सकरन इलाके के काजीपुर गांव के पास बुधवार की रात करीब आठ बजे बिसवां सकरन मार्ग पर सांडा की ओर से आ रहे बाइक चालक ने सामने जा रहे साइकिल सवार को बचाने के लिए अचानक ब्रेक लगा दिए।

जिससे बाइक रोड पर गिर गयी बाइक गिर जाने के कारण चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को एम्बूलेंस से सीएचसी सांडा भेजवाया घायल ने अपना नाम छोटकऊ (30) निवासी बांधेपुरवा मजरा प्यारापुर थाना सकरन बताया घायल हेलमेट नही लगाये थे जिसकी वजह से उसके सर में चोटें आयी है सीएचसी के डाक्टरों ने हालत गम्भीर देखते हुये उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया है |

Sitapur

Nov 22 2023, 20:31

ठठेरी टोला से दिनदहाड़े एक लड़की गायब, मचा हड़कंप

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के मोहल्ला ठठेरी टोला से दिनदहाड़े एक लड़की गायब, मचा हड़कंप, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी। जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला ठठेरी टोला की नाजरीन पुत्री शाबान उम्र लगभग 9 वर्ष व अमस पुत्र आरिफ उम्र लगभग 3 वर्ष घर से दुकान पर सामान लेने के लिए निकले थे।

काफी देर तक घर वापस नही आये, तब परिजनों के द्वारा तलाश प्रारंभ की गई तो पता चला कि मोहल्ला ठठेरी टोला मुख्य मार्ग स्थित हिंदुस्तान मार्केट के पास एक ई रिक्शा पर सवार एक महिला ने नाजरीन के चिल्लाने पर उसका मुंह दबा लिया और अमस को ई रिक्शा से नीचे फेंक कर फरार हो गई, ई रिक्शा में 3 महिलाएं सवार थी और ई रिक्शा बिसवां तिराहा गेट की तरफ जाता हुआ देखा गया, घटना की सूचना पर मौके पर काफी संख्या में लोग इकट्ठा हो गया और उनका पीछा भी कुछ लोगों के द्वारा किया गया लेकिन ई रिक्शा का कुछ भी पता नहीं चल सका।

घटना से मोहल्ले में हड़कंप मच गया और जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए, पुलिस की जांच पड़ताल में अभी तक ई रिक्शा बिसवां रोड की तरफ जाता हुआ देखा गया था, फिलहाल महिलाएं नाजरीन को किस मकसद से लेकर गई अभी तक जानकारी स्पष्ट नहीं हो पाई है, पुलिस हर एक बिंदु पर गहनता से जांच पड़ताल कर रही है, बताया जा रहा है कि नाजरीन के पिता शाबान की मृत्यु हो चुकी है,कुछ दिन पहले उसकी दादी की भी मौत हुई थी, उसका ननिहाल हरगांव थाना क्षेत्र के एक गाँव मे है, नाजरीन की माँ ने लखीमपुर में किसी से शादी भी कर ली है, इसलिए अनुमान यह भी लगाया जा रहा है।

शायद उसकी मां हो जो अपने साथ नाजरीन को लेकर गई है। मामला जो भी हो घटना से हड़कंप मचा हुआ है, पुलिस की जांच के बाद ही सब स्पष्ट हो पाएगा। इस सम्बंध में कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि, परिजनों की तहरीर अभी प्राप्त हुई है, कुछ दिन पहले मां अपनी लड़की को लेने के लिए आई थी, लड़की को ले जाने को लेकर विवाद भी हुआ था, हर एक बिंदु पर जांच की जा रही है , लड़की की तलाश के लिए टीमों का गठन कर हरगांव व लखीमपुर भेजा गया है।

Sitapur

Nov 22 2023, 17:07

महिला नसबंदी शिविर का आयोजन किया गया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बुधवार को महिला नसबंदी शिविर का आयोजन किया गया जिसमें में परिवार कल्याण को इच्छुक 23 महिलाओं ने अपना-अपना पंजीकरण कराया।

इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर आनंद मित्रा ने बताया कि सभी 23 महिलाएं ऑपरेशन के लिए फिट पाई गई और उनका सफल ऑपरेशन गायनो सर्जन डॉक्टर गोविंद गुप्ता के द्वारा किया गया, ऑपरेशन के उपरांत सभी महिलाओं को जांच के उपरांत दवाइयां देकर उन्हें एंबुलेंस के द्वारा उनके घर भेज दिया गया, इस मौके पर स्टाफ नर्स बबली रावत, ओटी टेक्नीशियन अमित कुमार व अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे ।

Sitapur

Nov 22 2023, 17:05

कूड़ा निस्तारण केंद्र के मैदान में लगे तीन आम के पेड़ को चोरी से काटा

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगई मल्लापुर मजरा सुलेमानपुर में निर्माणाधीन कूड़ा निस्तारण केंद्र के मैदान में लगे तीन आम के पेड़ चोरी से काटे जाने का समाचार।

प्राप्त जानकारी के अनुसार निर्माणाधीन कूड़ा निस्तारण केंद्र के मैदान में लगे तीन हरे-भरे आम के पेड़ सोमवार देर रात चोरी से काट लिए गए, मंगलवार को पेड़ काटे जाने की सूचना पर ग्राम प्रधान रोहित कुमार ने तहसील प्रशासन को पेड़ काटे जाने की सूचना दी क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा मौके की जांच कर पेड़ काटे जाने की पुष्टि की।

जिस पर ग्राम प्रधान रोहित कुमार पुत्र सुंदरलाल ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर पेड़ काटे जाने की सूचना दी। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया की प्रार्थना पत्र मिला है जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

Sitapur

Nov 22 2023, 15:47

गोवंश को बचाने के चक्कर में पेड़ से टकरायी कार, तीन वन कर्मी घायल

शिवकुमार जायसवाल

सकरन (सीतापुर) क्षेत्र से वापस जा रहे वन कर्मियों की कार गोवंश को बचाने के चक्कर में पेंड से टकरायी कार सवार तीन लोग घायल |सकरन थाना क्षेत्र के लखनियापुर गांव में बीती रात अवैध पेड़ कटान की शिकायत पर डिप्टी रेंजर शुशील कुमार शैलेस वन दरोगा नरेन्द्र पाल यादव वन माली बुधराम भार्गव स्कार्पियो कार UP40M5685 पर सवार होकर घटना स्थल पर आये थे ।

यहां से वापस जाते समय रात करीब 11-30 बजे बिसवां रेउसा मार्ग पर पुरैनी पुल के पास रोड पर घूम रहे गोवंश को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर पेंड से टकरा गयी जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गयी तथा उसमें सवार तीनों लोगों को चोटें आयीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी बिसवां लेकर गयी जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को घर भेज दिया गया |

Sitapur

Nov 22 2023, 15:36

जूनियर हाईस्कूल मानपुर में मासिक संकुल शिक्षक कार्यशाला और समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। जूनियर हाईस्कूल मानपुर में मासिक संकुल शिक्षक कार्यशाला और समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें न्याय पंचायत जीतामऊ के शिक्षकों ने प्रतिभाग कर निर्धारित समय सीमा में विधालय को निपुण बनाने केलिए कार्ययोजना निर्माण तथा आनें वाली बाधाओं को दूर करने पर चर्चा की ।

संकुल शिक्षक अनवर अली ने कार्यशाला में उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यशाला में प्राप्त अनुभव और जानकारी को विधालय में व्यवहार में लाएं तभी निपुण विधालय के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है, वर्तमान समय त्योहार और शादी विवाह की सहालग होने के कारण बच्चों की उपस्थिति सबसे बड़ी चुनौती है, इसके लिए छात्रों से आत्मीय संबंध तथा अभिभावकों से सम्पर्क बनाए रखने से इस समस्या का समाधान हो सकता है।

संकुल शिक्षक रामचन्द्र वर्मा ने आगामी 23 नवंबर से 5 दिसम्बर तक होने वाले आकलन को सफलतापूर्वक संपन्न कराने पर चर्चा की। संकुल शिक्षक जुबेर वारिस ने निपुण लक्ष्य की प्राप्ति में शिक्षण अधिगम सामग्री के महत्व पर प्रकाश डाला। शिक्षक राजेश वर्मा ने पांच पोइंट टूल्स किट के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर शिक्षक मोहम्मद आमिर, डाक्टर अवधेश कुमार, ममता वर्मा, विशुन कुमार वर्मा, माधुरी वर्मा आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

Sitapur

Nov 21 2023, 18:31

प्रधानों एवं कोटेदारों से विद्युत उपभोक्ताओं से वसूली के संदर्भ में सहयोग करने का आह्वान किया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। विकासखंड परसेंडी के सभागार में सरकार द्वारा जारी एक मुक्त समाधान योजना के तहत विद्युत विभाग के उपभोक्ताओं से वसूली के संदर्भ में ग्राम प्रधान एवं कोटेदारों की बैठक राजेश तिवारी खंड विकास अधिकारी की उपस्थिति में संपन्न।

खंड विकास अधिकारी के द्वारा प्रधानों एवं कोटेदारों से विद्युत उपभोक्ताओं से वसूली के संदर्भ में सहयोग करने का आवाहन किया। बैठक में आए हुए समस्त ग्राम प्रधानों एवं कोटेदारों से खंड विकास अधिकारी राजेश तिवारी ने सभी ग्राम प्रधानों एवं उचित दर विक्रेताओं से विद्युत राजस्व वसूली करने में सहयोग प्रदान करने की अपील की। इस मौके पर उपस्थित ग्राम प्रधानों एवं कोटेदारों ने एक मुक्त समाधान योजना में सहयोग करने का आश्वासन दिया।

Sitapur

Nov 21 2023, 17:39

किराया मांगने पर दबंगों ने युवक को पीटा

शिवकुमार जायसवाल

सकरन (सीतापुर) किराये का पैसा मांगने पर दो लोगों ने एक ब्यक्ति की लाठी डंडों से पिटाई कर दी पीडित की तहरीर पर पुलिस ने दो लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है |

सकरन थाना क्षेत्र के ईरापुर मजरा नकैला गांव निवासी गुड्डू,दीपक,मनीष पंजाब में काम करने के लिए गये थे जहां कमरा किराये लेकर तीनों रहते थे।

दीपावली में दीपक व मनीष कमरे का किराया दिए बगैर घर चले आये थे सोमवार को जब गांव पहुंचे गुड्डू ने दोनों से कमरे का किराया मांगा तो दोनों ने मिलकर लाठी डंडों से उसकी पिटाई कर दी गुड्डू ने मामले की तहरीर पुलिस को दी है | पुलिस ने दोनों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है |

एसओ रोहित दुबे ने बताया कि मामले में दो लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है |

Sitapur

Nov 21 2023, 17:38

अभिभावकों की काउंसिलिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। ब्लाक संसाधन केंद्र में समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत दिव्यांग बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोडने तथा विधालयों में उपस्थित को बेहतर बनाने के उद्देश्य से अभिभावकों की काउंसिलिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें खण्ड शिक्षा अधिकारी शाहीन अंसारी ने दिव्यांग बच्चों से सम्बन्धित कल्याण कारी सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की।

उपस्थित अभिभावकों को संबोधित करते हुए खण्डशिक्षा अधिकारी शाहीन अंसारी ने कहा कि वर्तमान समय में सरकार द्वारा दिव्यांग बच्चों केलिए बहुत सी कल्याणकारी योजनाएं संचालित है, सभी अभिभावक अपने दिव्यांग बच्चे के लिए भी सामान्य बच्चों की शिक्षा की तरू जागरूक रहें क्योंकि वर्तमान समय में दिव्यांगजन जीवन के हर क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इस मौके पर शिक्षक अनवर अली ने कहा कि दिव्यांगजन को सहानुभूति से अधिक समानुभूति की आवश्यकता है,हम सब का यह नैतिक कर्तव्य है कि दिव्यांग बच्चों को भी फलने-फूलने और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करे। कार्यक्रम में विशेष शिक्षक राजीव कुमार आदि मौजूद थे।

Sitapur

Nov 21 2023, 16:34

भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित क्षेत्र पंचायत सदस्यों का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय ब्लॉक सभागार में मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित क्षेत्र पंचायत सदस्यों का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ,जिसमें लहरपुर ब्लॉक और बेहटा ब्लॉक के क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण वर्ग चार सत्र में आयोजित किया गया जिसमें पहला सत्र पार्टी का इतिहास एवं विचारधारा विषय पर सीतापुर सांसद राजेश वर्मा ने प्रकाश डालते हुए भाजपा के गौरवशाली इतिहास की जानकारी दी।

दूसरा सत्र केंद्र और राज्य सरकार की गरीब कल्याण योजनाओं के विषय को लेकर निवृतमान भाजपा विधायक सुनील वर्मा ने सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को विस्तार से बताते हुए कहा कि भाजपा सरकार गरीबों के कल्याण के लिए कृत संकल्प है उन्होंने इस मौके पर सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों से भाजपा सरकार की कल्याणकारी नीतियों को जन जन तक पहुंचने की अपील की। तीसरा सत्र आदर्श जनप्रतिनिधि विषय पर वरिष्ठ नेता रामनरेश त्रिवेदी ने विस्तार से अपनी बात रखी ।

चतुर्थ और अंतिम समापन सत्र क्षेत्रीय विकास में अभिनव प्रयोग विषय को जिलाउपाध्यक्ष राजेश्वर रस्तोगी ने विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि, देश और प्रदेश की भाजपा सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए संकल्पित है उन्होंने किसानों से आधुनिक तकनीक प्रयोग कर पैदावार बढ़ाने की अपील करते हुए ग्रामीण अंचलों में जल संरक्षण के लिए पुराने जल स्रोतों को संरक्षित करने की अपील की। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख उमाशंकर वर्मा , बेहटा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि नीरज वर्मा, मण्डल अध्यक्ष उत्तम वर्मा , सलिल श्रीवास्तव , रमेश बाजपेई , सुयश श्रीवास्तव , मनोज गुप्ता, रामगोपाल विश्वकर्मा , गजराज सिंह , बलराम लोधी, अंकुर वर्मा, रामप्रकाश वर्मा, गोलू वर्मा, रामलखन वर्मा , महेश वर्मा प्रधान संघ अध्यक्ष, सहित भारी संख्या में क्षेत्र पंचायत सदस्य उपस्थित थे ।