India

Nov 22 2023, 15:30

नौसेना के स्वदेशी जहाज को बड़ी कामयाबी, पहली ही स्ट्राइक में तबाह हो गई मिसाइल, किसी भी समय युद्ध के लिए तत्पर

भारतीय नौसेना ने अपने नवीनतम स्वदेशी युद्धपोत, आईएनएस इंफाल (यार्ड 12706) से ब्रह्मोस मिसाइल के सफल परीक्षण के साथ एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। एक बयान में, नौसेना ने इस सटीक हमले को आईएनएस इम्फाल द्वारा किए गए 'बुल्स आई' के रूप में संदर्भित किया।

किसी भी समय युद्ध के लिए तत्परता

नौसेना के अनुसार, किसी भी जहाज के चालू होने से पहले विस्तारित दूरी वाली ब्रह्मोस मिसाइल का पहला परीक्षण किया गया, जो किसी भी समय युद्ध के लिए नौसेना की तैयारियों को प्रदर्शित करता है। नौसेना का संदेश स्पष्ट है- वह किसी भी परिस्थिति में युद्ध के लिए तैयार है।

नौसेना का 'आत्मनिर्भर भारत' पर भरोसा

नौसेना ने स्वदेशी पोत इम्फाल से मिसाइल को नष्ट करने की सफलता का जश्न मनाते हुए 'आत्मनिर्भर भारत' पहल के तहत जहाज निर्माण क्षमताओं पर भरोसा जताया। इंफाल को अपने बेड़े में शामिल करने का निर्णय स्वदेशी हथियारों और प्लेटफार्मों की विश्वसनीयता पर नौसेना के अटूट फोकस को उजागर करता है।

स्वदेशी इस्पात से निर्मित युद्धपोत

नौसेना ने 20 अक्टूबर को जारी एक बयान में बताया कि जहाज के निर्माण में स्वदेशी DMR 249A स्टील का उपयोग किया गया है। इंफाल को भारत में निर्मित सबसे बड़े स्वदेशी युद्धपोतों में से एक माना जाता है, जिसकी कुल लंबाई 164 मीटर है।

इंफाल का दुर्जेय शस्त्रागार

इम्फाल की क्षमताओं का विवरण देते हुए, नौसेना ने सुपरसोनिक ब्रह्मोस मिसाइलों को लॉन्च करने की अपनी क्षमता पर जोर दिया, जो सतह के लक्ष्यों पर सटीकता से हमला करने में सक्षम है, और मध्य दूरी के हवाई हमलों के लिए बराक -8 मिसाइलें हैं। यह युद्धपोत समुद्री युद्ध के लिए अतिरिक्त सुविधाओं से सुसज्जित है जो समुद्री क्षेत्र के भीतर अपनी क्षमताओं को बढ़ाता है। अंत में, आईएनएस इम्फाल से सफल परीक्षण फायरिंग भारतीय नौसेना के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, जो रक्षा उत्पादन में आत्मनिर्भरता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करती है। नौसेना के शस्त्रागार में स्वदेशी प्रौद्योगिकियों और सामग्रियों का एकीकरण एक आत्मनिर्भर रक्षा महाशक्ति बनने की दिशा में भारत की प्रगति को उजागर करता है।

India

Nov 22 2023, 14:50

क्या सुधरेंगे संबंध? भारत ने कनाडा के लोगों के लिए फिर शुरू की ई-वीजा सेवा, 2 महीने से बंद थी सेवा

#india_resumes_e_visa_services_for_canadians

भारत और कनाडा के रिश्तों पर जमी बर्फ पिघलती हुई नजर आ रही है। खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या मामले पर कनाडा और भारत के बीच राजनयिक तनाव बढ़ गया था।जिसके बाद भारत ने कनाडाई लोगों के लिए ई-वीजा सर्विस को सस्पेंड कर दिया था। लेकिन राजनयिक विवाद के बीच दो महीने की रोक के बाद भारत ने कनाडाई लोगों के लिए ई-वीजा सेवाएं फिर से शुरू कर दी हैं।समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से इसकी जानकारी दी है।

बतका दें कि कनाडा ने सितंबर में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप भारतीय एजेंट्स पर लगाया था। इस वजह से दोनों देशों के संबंध काफी खराब हो गए। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिस ट्रूडो ने संसद में कहा था कि कनाडाई नागरिक निज्जर की जून में ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के सरे शहर में गुरुद्वारे के बाहर हुई हत्या को भारतीय एजेंट्स ने अंजाम दिया था। इसके बाद 21 सितंबर को भारत ने कनाडाई नागरिकों के लिए ई-वीजा सर्विस पर रोक लगा दी।

भारत ने ट्रूडो के बयान को सिरे से खारिज करते हुए कनाडा के सीनियर डेप्लोमेट को 5 दिन के अंदर देश छोड़ने का आदेश दिया था। फिर कनाडा ने अपने नागरिकों को भारत के कुछ खास हिस्सों में न जाने के लिए एडवाइजरी जारी की थी। जिसके जवाब में भारत ने भी कनाडा के लिए ऐसी ही एडवाइजरी रिलीज कर दी थी। जिसके बाद भारत ने कनाडा में मौजूद भारत के वीजा एप्लिकेशन सेंटर की सेवाओं को सस्पेंड कर दिया था।

21 सितंबर को कनाडा में भारत के लिए वीजा सेवाएं मुहैया कराने वाली एजेंसी ने परिचालन कारणों से कुछ समय के लिए इस सुविधा को निलंबित कर दिया था। बीएलएस इंटरनेशनल की ओर से जारी आदेश में कहा गया था कि ऑपरेशन कारणों से तत्काल प्रभाव से कनाडा में भारतीय वीजा सेवाओं को अगली सूचना तक निलंबित कर दिया गया है।हालांकि, इसके बाद 26 अक्तूबर से भारत ने कुछ विशेष श्रेणियों में वीजा सेवाएं फिर से शुरू करने की बात कही थी। इनमें प्रवेश वीजा, बिजनेस वीजा, मेडिकल वीजा और कॉन्फ्रेंस वीजा शामिल थे। हालांकि, अब कनाडाई नागरिकों के लिए हर तरह के ई-वीजा आवेदनों की छूट दे दी गई है।

India

Nov 22 2023, 14:33

सोनिया और राहुल गांधी को बड़ा झटका! नेशनल हेराल्ड केस में ED ने किया 752 करोड़ रूपये की संपत्ति को कुर्क

कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गाँधी एवं राहुल गांधी को बड़ा झटका लगा है। नेशनल हेराल्ड केस में प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 751 करोड़ की संपत्ति बरामद कर ली है। प्रवर्तन निदेशालय ने एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड एवं मेसर्स यंग इंडियन की 751.9 करोड़ की संपत्ति बरामद की। इसमें एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड की संपत्ति का कुल भाव 661.69 करोड़ रुपए है, जो दिल्ली, लखनऊ एवं मुम्बई जैसे शहरों में फैली हुई है। वहीं, मेसर्स यंग इंडियन की प्रॉपर्टी का भाव 90.21 करोड़ रुपए है, जो शेयरों के रूप में है। इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय कांग्रेस के दोनों नेताओं से पूछताछ की थी।

दिल्ली के मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट द्वारा एक निजी शिकायत पर संज्ञान लेने के पश्चात् जारी प्रक्रिया के आधार पर प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग की तहकीकात आरम्भ की थी। कोर्ट ने माना था कि यंग इंडियन समेत 7 अपराधियों ने प्रथम दृष्टया IPC की धारा 406 के तहत आपराधिक विश्वासघात, IPC की धारा 420 के तहत धोखाधड़ी एवं धोखाधड़ी से संपत्ति दिलवाने, IPC की धारा 403 के तहत संपत्ति की बेईमानी से गबन एवं IPC की धारा 120बी के तहत आपराधिक षड्यंत्र के अपराध का मामला है। कोर्ट ने माना था कि अपराधियों ने प्लानिंग के तहत यंग इंडियन के जरिए एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड की सैकड़ों करोड़ रुपए की संपत्तियों को हड़पने का आपराधिक षड्यंत्र रचा था।

बता दे कि एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड को अखबार प्रकाशित करने के उद्देश्य से भारत के तमाम शहरों में रियायती दरों पर जमीन दी गई थी। एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड ने 2008 में अपना प्रकाशन बंद कर दिया तथा संपत्तियों का इस्तेमाल व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए करना आरम्भ कर दिया। एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड को ऑल इंडिया कॉन्ग्रेस कमेटी (एआईसीसी) को 90.21 करोड़ रुपए का ऋण चुकाना था, हालाँकि एआईसीसी ने 90.21 करोड़ रुपए के उक्त ऋण को एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड से वसूली योग्य नहीं माना तथा इसे 50 लाख रुपए में एक नई बनाई गई कंपनी यंग इंडियन को बेच दिया, जिसके पास 50 लाख रुपए भी देने का कोई स्रोत नहीं था। अपने इस कृत्य से एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड के शेयरधारकों के साथ-साथ कांग्रेस पार्टी के दाताओं के साथ भी एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड एवं कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा धोखाधड़ी की गई। प्रवर्तन निदेशालय की तहकीकात से पता चला कि एआईसीसी से 90.21 करोड़ रुपए का लोन पाने के बाद यंग इंडियन ने एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड से या तो लोन का भुगतान करने या फिर एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड के इक्विटी शेयरों को देने की डिमाँड की। 

तत्पश्चात, एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड ने एक आम बैठक (ईजीएम) आयोजित की और शेयर पूँजी बढ़ाने का प्रस्ताव पास किया, जिसमें यंग इंडियन के लिए 90.21 करोड़ रुपए के नए शेयर जारी करने का प्रस्ताव पारित किया गया। यंग इंडियन को शेयर मिलने के पश्चात् एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड के 1000 से ज्यादा वास्तविक शेयर धारकों की कंपनी में हैसियत सिर्फ 1 प्रतिशत की रह गई और एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड कंपनी पूरी तरह से यंग इंडियन कंपनी की सहायक कंपनी बन गई। यही नहीं, एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड की संपत्तियों पर भी यंग इंडियन ने कब्जा कर लिया। इस प्रकार से सिर्फ 50 लाख रुपए में बनाई गई यंग इंडियन नाम की कंपनी एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड जैसी बड़ी कंपनी की मालिक बन गई। यंग इंडियन के मालिकान, जिसमें राहुल गाँधी तथा सोनिया गाँधी हैं, उनके पास उस एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड की पूरी कमान आ गई, जो अब तक 1000 शेयरधारकों की कंपनी थी। प्रवर्तन निदेशालय ने बताया है कि मामले की तहकीकात जारी है। ये पूरा घोटाला 2000 करोड़ रुपए से ज्यादा का है।

India

Nov 22 2023, 13:43

पीएम मोदी की मेजबानी में आज G20 का वर्चुअल सम्मेलन, इजराइल-हमास जंग का निकलेगा समाधान?

#g_20_conference_in_india_pm_modi_effort_will_stop_israel_hamas_war

पिछले डेढ़ महीने से ज्यादा समय से इजरायल-हमास युद्ध जारी है। इस जंग में हजारों नागरिकों को अपनी जान गवांनी पड़ी है। अभी तक इस युद्ध का कोई ठोस समाधान नहीं खोजा जा सका है। हां, ये बात जरूर है कि आज ही इजरायल-हमास के बीच 4 दिनों के संघर्ष विराम पर सहमति बनी है।इस दौरान नों तरफ से बंधकों को छोड़े जाने पर भी समझौता हुआ है। लेकिन जंग पूरी तरह से कब खत्म होगी इस पर सवाल बरकरार है। इस बीच आज जी- 20 नेताओं के एक वर्चुअल शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया है। प्रधानमंत्री मोदी की मेजबानी में होने वाली इस बैठक में इजराइल-हमास के बीच छिड़ी जंग को लेकर चर्चा होने की संभावना है। इस दौरान जंग को खत्म करने पर जोर दिया जाएगा।

आज होने वाली बैठक में जी-20 के लगभग सभी सदस्य देश शामिल होगे। माना जा रहा है कि जी-20 के मंच से इस युद्ध के विभिन्न पहलुओं पर गहन मंथन के बाद इजराइल से तत्काल युद्ध विराम करने और हमास से बंधकों की सकुशल रिहाई का रास्ता साफ हो सकता है।आज होने वाला वर्चुअल सम्मेलन इजरायल-हमास जंग के साये में रह सकता है। अमेरिका और यूरोपीय देश इस मसले को उठा सकते हैं। इस मुद्दे पर चीन, रूस, अरब और तुर्किये का रुख क्या होता है, इसे लेकर भी चर्चा अभी से उठने लगी है।

वहीं, विदेश मंत्रालय ने कहा, जी-20 वर्चुअल शिखर सम्मेलन भारत की अध्यक्षता में सितंबर में समूह के वार्षिक सम्मेलन में तय किए गए नतीजों और कार्रवाई बिंदुओं को आगे बढ़ाएगा। इसमें रूस-यूक्रेन युद्ध और इस्राइल-हमास संघर्ष के प्रभाव पर भी चर्चा की जाएगी। 

भारत की कोशिश है कि सात अक्तूबर को इजराइल पर हुए हमास के आतंकी हमले को लेकर वैश्विक समुदाय को एकजुट किया जाए, जिससे इजराइल के घाव पर भी मरहम लग सके। गाजा में उत्पन्न मानवीय संकट पर अंतर्राष्ट्रीय जगत को मिलकर काम करने की जी20 की अपील से हमास पर बंधकों की सुरक्षित रिहाई को लेकर दवाब बन सकेगा। रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद ये दूसरा ऐसा मुद्दा है जब भारत जी-20 के मंच पर सर्वसम्मति बनाने की पुरजोर कोशिश करेगा।

बता दें कि कि 10 सितंबर को नई दिल्ली शिखर सम्मेलन के समापन सत्र के दौरान पीएम मोदी ने घोषणा की थी कि भारत एक वर्चुअल शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा। बैठक में अफ्रीकी संघ के अध्यक्ष सहित जी20 देशों के नेताओं के साथ-साथ नौ अतिथि देशों और 11 अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रमुखों को आमंत्रित किया गया है। भारत के पास 30 नवंबर तक जी20 की अध्यक्षता है। 2024 में ब्राजील की जी20 की अध्यक्षता के दौरान जी20 की टॉप तिकड़ी में भारत, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका शामिल होंगे। भारत ने पिछले साल 1 दिसंबर को एक साल के लिए जी-20 की अध्यक्षता ग्रहण की और अगले साल तक वह शीर्ष तिकड़ी का हिस्सा बना रहेगा।

India

Nov 22 2023, 13:27

कांगो गणराज्य में सैन्य भर्ती के दौरान युवाओं की भीड़ उमड़ने के बाद स्टेडियम में मची भगदड़, 37 लोगों की मौत

 कांगो गणराज्य में एक भर्ती आयोजन के दौरान युवाओं की भीड़ उमड़ने के बाद सैन्य स्टेडियम में भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में 37 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पिछले सप्ताह से हर दिन भर्ती केंद्रों के बाहर लंबी लाइनें लगी हैं, क्योंकि युवा सेना में शामिल होना चाह रहे हैं। प्रतिदिन लगभग 700 युवाओं ने पंजीकरण कराया है। हालांकि, कुल मिलाकर केवल 1,500 स्थान ही उपलब्ध हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय की संकट प्रबंधन इकाई ने बताया कि आपातकालीन सेवाओं ने 37 मृतकों और कई घायलों की पुष्टि की है।

India

Nov 22 2023, 13:19

राहुल गांधी के बाद दिग्वजिय सिंह ने 'पनौती' शब्द पर दी अपनी प्रतिक्रिया, बोले- 'PM मोदी तो विश्वगुरु...'

पीएम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए पनौती शब्द का इस्तेमाल करने पर भाजपा कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रमुख राहुल गांधी को अभी घेर ही रही थी कि मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम एवं कांग्रेस के कद्दावर नेता दिग्विजय सिंह ने इस मामले को और भी बढ़ा दिया। दिग्विजय सिंह ने पनौती शब्द को परिभाषित करते हुए ट्वीट किया है। 

ट्वीट में दिग्विजय सिंह ने तंज कसते हुए लिखा, “पनौती” का क्या अर्थ है? मैंने पता लगाया। यह एक नकारात्मक शब्द है। जब कोई काम होते-होते रह जाए तो उस मनुष्य को 'पनौती' कह दिया जाता है। पनौती शब्द का उपयोग उस व्यक्ति के लिए किया जाता है जो अपने आस-पास के लोगों के लिए दुर्भाग्य या बुरी खबर लाता है, इसीलिए इसे नकारात्मक शब्द बोलते हैं। वर्ल्ड कप शुरू होते ही सोशल मीडिया पर यह शब्द ट्रेंड करने लगा। यह किसके लिए कहा गया? स्टेडियम में हज़ारों लोग थे। बीजेपी ने मोदी जी को “पनौती” क्यों मान लिया? वे तो उनकी उनकी नज़र में “विश्वगुरु” हैं। दरअसल, एक सभा के चलते राहुल गांधी ने वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की हार के परिपेक्ष में पनौती शब्द का उपयोग किया था। इसको लेकर भाजपा ने राहुल गांधी पर पीएम मोदी को गाली देने का आरोप लगाया तथा उनसे माफी मांगने की मांग की। पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि हार की हताशा में राहुल गांधी इतने परेशान हो गए हैं कि अब पीएम मोदी को गाली दे रहे हैं। 

रविशंकर प्रसाद ने कहा है "पीएम मोदी खिलाड़ियों के पास जाकर उनकी सहायता करते हैं, स्नेह करते हैं और उनका मनोबल बढ़ाते हैं। आज भारत के खिलाड़ी एशियाड में, ओलंपिक में, पैरा ओलंपिक में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। हमारे क्रिकेट खिलाड़ियों ने भी जबरदस्त प्रदर्शन किया है। ठीक है, हार-जीत होती रहती है, उसको लेकर पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ ऐसे शब्दों का प्रयोग पहले उनके समर्थक करें तथा फिर राहुल गांधी स्वयं भी अपने भाषण में पीएम नरेंद्र मोदी के लिए ऐसे शब्द का प्रयोग करते हैं, यह निंदनीय है।" पूर्व केंद्रीय मंत्री ने इस शब्द को पीड़ादायक बताते हुए राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग की।

India

Nov 22 2023, 13:17

उत्तरकाशी: रेस्क्यू अभियान में आई तेजी, कल सुबह तक बाहर आ सकते हैं मजदूर; एंबुलेंस तैयार

 उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल हादसे में अभी भी 41 जिंदगियां कैद हैं। टनल के अंदर पिछले 10 दिनों से 41 मजदूर बाहर आने की उम्मीद लगाए बैठे हैं। पिछले 10 दिनों से यहां युद्धस्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन भी जारी है। मंगलवार की सुबह सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों की पहली बार फोटो और वीडियो सामने आने के सुखद समाचार के साथ शुरू हुई थी। अब बुधवार को इस अभियान को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है।

आज 11वें दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। देश के कोने-कोने से मशीनों को एयरलिफ्ट किया गया है और उत्तरकाशी में दिन रात ड्रिलिंग का काम जारी है। सिलक्यारा सुरंग में फंसे श्रमिकों को निकालने के लिए ऑगर मशीन रात को संचालित की गई। बुधवार की सुबह तक 800 एमएम व्यास के पाइप करीब 32 मीटर तक मलबे में डाले जा चुका है। उम्मीद की जा रही है बुधवार देर रात या फिर गुरूवार की सुबह टनल में फंसे 41 मजदूर बाहर आ सकते हैं।

रेस्क्यू अभियान ने गति पकड़ ली है। प्रशासन भी अपनी अन्य तैयारी में जुट गया है। श्रमिकों को अस्पताल पहुंचाने के लिए पर्याप्त एंबुलेंस का भी इंतजाम किया जा रहा है। जिसके लिए टिहरी और अन्य जनपद से भी एंबुलेंस मंगाई गई है। उम्मीद है कि बुधवार की रात या बृहस्पतिवार की सुबह तक श्रमिकों का रेस्क्यू किया जा सकेगा।

बढ़ाई गई सुरक्षा-व्यवस्था

सुरंग के आसपास जिला प्रशासन और पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। सुरंग के अंदर जाने वाले श्रमिकों और कर्मचारी की फोन भी सुरंग के गेट पर ही जमा किए जा रहे हैं।

राउरकेला और बेंगलुरु से एयरलिफ्ट की मशीनें

सिलक्यारा सुरंग में फंसे श्रमिकों को निकालने के लिए चलाए जा रहे अभियान में वायु सेना भी निरंतर सहयोग कर रही है। वर्तमान में राहत एवं बचाव कार्यों के सभी मोर्चों पर काम शुरू कर दिया गया है। लिहाजा, विभिन्न एजेंसियों को अत्याधुनिक मशीनों की जरूरत पड़ रही है। इन मशीनों को सुरंग तक पहुंचाने में वायु सेना के मालवाहक विमान मददगार साबित हो रहे हैं। मंगलवार को भी वायु सेना ने 18 टन वजन की विभिन्न अत्याधुनिक मशीनी उपकरणों व 24 विशेष स्पाइरल वेल्ड पाइप को राउरकेला और बंगलुरू से एयरलिफ्ट किया।

मजदूरों की राज्यवार संख्या

राज्य       –   मजदूर

झारखंड    –      15

उत्तर प्रदेश  –       9

ओडिशा    –       5

बंगाल      –       3

उत्तराखंड   –       2

बिहार      –       4

असम      –      2

हिमाचल प्रदेश  –    1

India

Nov 22 2023, 12:00

राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर की ‘अपमानजनक’ टिप्पणी, भाजपा ने अतीत से सीख लेने की दी सलाह

#rahul_gandhi_panauti_remark_to_pm_modi

वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पनौती कह दिया है।दरअसल, अहमदाबाद के नरेन्दज्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे फाइनल मैच के दौरान पीएम मोदी भी मौजूद थे। इसे मुद्दा बनाते हुए कांग्रेस नेता ने आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। इस पर भाजपा भड़क गई है और कांग्रेस नेता को अतीत से सीखने की सलाह दी है।

राहुल गांधी से माफी की मांग

राहुल गांधी के इस बयान को लेकर भारतीय जनता पार्टी (उन पर हमलावर हो गई है और उनसे अपने बयान के लिए माफी मांगनी को कह रही है। इस संबंध में बीजेपी नेता रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी पीएम मोदी के लिए जिस तरह के शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं वह अशोभनीय है। राहुल गांधी को मोदी जी से माफी मांगनी होगी।नहीं तो हम देश में इसको बड़ा मुद्दा बनाएंगे।

अतीत से सीख लेने की सलाह

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि मैच मे मिली हार के बाद पीएम मोदी ने सभी खिलाड़ियों से मुलाकात की और उन्हें प्रेरित किया। जीतना या हारना खेल का हिस्सा है। आप देश के प्रधानमंत्री के लिए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं। आपको इस बयान को लेकर माफी मांगनी चाहिए। कांग्रेस नेता को अतीत से सीख लेने की सलाह देते हुए उन्होंने कहा कि आपको अतीत से सीखने की जरूरत है। आपकी मां सोनिया गांधी ने नरेंद्र मोदी के लिए 'मौत का सौदागर' शब्द का इस्तेमाल किया था। आप ही अब देखें कि कांग्रेस आज के समय कहां है।

क्या कहा था राहुल गांधी ने?

दरअसल मंगलवार को कांग्रेस नेता राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए जालोर में एक रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने क्रिकेट विश्व कप फाइनल में भारत की हार के लिए पीएम मोदी को दोषी ठहराया। उन्होंने कहा, "वह (मोदी) क्रिकेट मैच में चले जाएंगे, वह अलग बात ही की मैच हरवा दें, पनौती! पीएम मतलब पनौती मोदी। कांग्रेस सांसद ने आगे कहा, अच्छा भला हमारे लड़के वहां वर्ल्डकप जीत जाते, लेकिन वहां पर पनौती हरवा दिया, लेकिन टीवी वाले यह नहीं कहेंगे. यह जनता जानती है।

India

Nov 22 2023, 10:54

एआईएमआईएम नेता अकबरुद्दीन ओवैसी ने खुलेआम मंच से पुलिसकर्मी को धमकाया, बोले- 'मेरे एक इशारे पर..'

#aimimleaderakbaruddinowaisithreattocop

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के फायरब्रांड नेता अकबरुद्दीन ओवैसी अपने विवादित बयानों की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। एक बार फिर अकबरुद्दीन ओवैसी सुर्खियों में हैं। इस बार उन्होंने मंच से ही भरी भीड़ के सामने एक पुलिस इंस्पेक्टर को धमकाया है। एक पुलिस निरीक्षक को खुलेआम धमकी देने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

पुलिसकर्मी की सलाह रास नहीं आई

दरअसल, एआईएमआईएम नेता अकबरुद्दीन ओवैसी हैदराबाद में एक सभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान एक पुलिसकर्मी द्वारा उन्हें चुनाव आयोग द्वारा नियमों का हवाला देते हुए प्रचार खत्म करने के लिए कहा गया। ये बात उन्हें रास नहीं आई और मंच से ही पुलिसकर्मी को धमकाना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं एआईएमआईएम नेता ने पुलिसकर्मी को मंच से नीचे उतार दिया।

अकबरुद्दीन ओवैसी ने क्या कहा?

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, अकबरुद्दीन ओवैसी ने पुलिस इंस्पेक्टर को धमकाते हुए कहा कि अगर वह अपने समर्थकों की तरफ इशारा कर दें, तो उन्हें यहां से दौड़कर भागना पड़ेगा। जूनियर ओवैसी ने कहा, आपको क्या लगता है कि चाकुओं और गोलियों को खाने के बाद मैं कमजोर हो गया हूं। ऐसा बिल्कुल भी नहीं है, क्योंकि अभी भी मेरे भीतर बहुत हिम्मत है। अभी पांच मिनट बाकी हैं और मैं अभी पांच मिनट बोलूंगा।

“अकबरुद्दीन ओवैसी से मुकाबला करने वाला कोई नहीं”

ओवैसी ने लोगों से पूछते हुए कहा, सही बोला ना? अगर में इशारा दे दूं तो आपको यहां से भागना पड़ेगा क्या हम उन्हें दौड़ाएं? मैं आपसे यही कह रहा हूं कि हमें कमजोर करने के लिए यह लोग इसी तरह आते हैं। होशियार रहो। ये जानते हैं कि अकबरुद्दीन ओवैसी से मुकाबला करने वाला कोई नहीं है, तो ये लोग कैंडिडेट बनकर आ जाते हैं। आ जाओ, देख लेते हैं। तुम हो या हम हैं।

अलग-अलग थानों में चार एफआईआर दर्ज

बता दें कि अकबरुद्दीन ओवैसी को विवादित बयान देने के लिए जाना जाता है और कई मामलों में उनके ऊपर मामला भी दर्ज हो चुका है। ओवैसी के खिलाफ अलग-अलग थानों में चार एफआईआर दर्ज हैं। 1999 में पहली बार विधायक बने अकबरुद्दीन ओवैसी लगातार छठवीं बार विधायक चुने जाने के लिए चुनाव मैदान में हैं। वह चंद्रयानगुट्टा से चुनाव लड़ रहे हैं।

#aimimleaderakbaruddinowaisithreattocop

एआईएमआईएम नेता अकबरुद्दीन ओवैसी ने खुलेआम मंच से पुलिसकर्मी को धमकाया, बोले- 'मेरे एक इशारे पर..'

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के फायरब्रांड नेता अकबरुद्दीन ओवैसी अपने विवादित बयानों की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। एक बार फिर अकबरुद्दीन ओवैसी सुर्खियों में हैं। इस बार उन्होंने मंच से ही भरी भीड़ के सामने एक पुलिस इंस्पेक्टर को धमकाया है। एक पुलिस निरीक्षक को खुलेआम धमकी देने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

पुलिसकर्मी की सलाह रास नहीं आई

दरअसल, एआईएमआईएम नेता अकबरुद्दीन ओवैसी हैदराबाद में एक सभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान एक पुलिसकर्मी द्वारा उन्हें चुनाव आयोग द्वारा नियमों का हवाला देते हुए प्रचार खत्म करने के लिए कहा गया। ये बात उन्हें रास नहीं आई और मंच से ही पुलिसकर्मी को धमकाना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं एआईएमआईएम नेता ने पुलिसकर्मी को मंच से नीचे उतार दिया।

अकबरुद्दीन ओवैसी ने क्या कहा?

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, अकबरुद्दीन ओवैसी ने पुलिस इंस्पेक्टर को धमकाते हुए कहा कि अगर वह अपने समर्थकों की तरफ इशारा कर दें, तो उन्हें यहां से दौड़कर भागना पड़ेगा। जूनियर ओवैसी ने कहा, आपको क्या लगता है कि चाकुओं और गोलियों को खाने के बाद मैं कमजोर हो गया हूं। ऐसा बिल्कुल भी नहीं है, क्योंकि अभी भी मेरे भीतर बहुत हिम्मत है। अभी पांच मिनट बाकी हैं और मैं अभी पांच मिनट बोलूंगा।

“अकबरुद्दीन ओवैसी से मुकाबला करने वाला कोई नहीं”

ओवैसी ने लोगों से पूछते हुए कहा, सही बोला ना? अगर में इशारा दे दूं तो आपको यहां से भागना पड़ेगा क्या हम उन्हें दौड़ाएं? मैं आपसे यही कह रहा हूं कि हमें कमजोर करने के लिए यह लोग इसी तरह आते हैं। होशियार रहो। ये जानते हैं कि अकबरुद्दीन ओवैसी से मुकाबला करने वाला कोई नहीं है, तो ये लोग कैंडिडेट बनकर आ जाते हैं। आ जाओ, देख लेते हैं। तुम हो या हम हैं।

अलग-अलग थानों में चार एफआईआर दर्ज

बता दें कि अकबरुद्दीन ओवैसी को विवादित बयान देने के लिए जाना जाता है और कई मामलों में उनके ऊपर मामला भी दर्ज हो चुका है। ओवैसी के खिलाफ अलग-अलग थानों में चार एफआईआर दर्ज हैं। 1999 में पहली बार विधायक बने अकबरुद्दीन ओवैसी लगातार छठवीं बार विधायक चुने जाने के लिए चुनाव मैदान में हैं। वह चंद्रयानगुट्टा से चुनाव लड़ रहे हैं।

India

Nov 22 2023, 10:04

50 बंधकों के बदले 150 फिलिस्तीनी कैदियों को छोड़ा जाएगा, इजराइल-हमास के बीच हुई डील

#agreement_between_israel_and_hamas_for_release_hostages

इजराइल पर सात अक्तूबर को हुए हमास के आतंकी हमले के बाद से युद्ध लगातार जारी है। एक महीने से अधिक समय से जारी हिंसक संघर्ष पर संयुक्त राष्ट्र समेत कई देशों ने चिंता जताई है। इस बीच इजराइल हमास के बीच बंधकों की रिहाई को लेकर समझौता हुआ है। इस दौरान हमास 50 बंधकों को रिहा करेगा। वहीं इजराइल को भी 150 फिलिस्तीनी कैदियों को आजाद करना होगा। बंधकों की रिहाई के दौरान इजराइल और हमास के बीच 4 दिन का अस्थायी युद्ध विराम होगा। 

इजरायल की सरकार ने हमास द्वारा बंधक बनाए गए 50 महिलाओं और बच्चों की रिहाई के बदले 150 फिलिस्तीनी महिला और नाबालिग कैदियों की जेल से रिहाई के साथ 4 दिनों के संघर्ष विराम को मंजूरी दी है।अब से थोड़ी देर पहले इजराइल ने घोषणा की कि हमास के साथ इजराइली बंधकों को लेकर डील पर सहमति बन गई है और सात अक्टूबर से हमास के कब्ज़े में रह रहे 50 इजराइली बंधकों को छोड़ा जाएगा। इसके बदले में चार दिनों का अस्थायी युद्ध विराम होगा।

अब इस समझौते को लेकर हमास ने भी बयान जारी कर बताया है कि 50 इजराइली बंधकों के बदले इजराइल की जेलों में बंद 150 फ़िलिस्तीनी महिलाओं और बच्चों को रिहा किया जाएगा। इस डील के तहत मानवीय मदद, ज़रूरी दवाएं और ईंधन से भरे सैकड़ों ट्रकों को ग़ाज़ा में प्रवेश मिलेगा। हमास के बयान में कहा गया है कि चार दिनों के युद्ध विराम में इजराइल ना तो कोई हमले करेगा और ना ही किसी को गिरफ्तार करेगा।

इजराइल और हमास के बीच युद्ध को 40 दिन से ज्यादा का समय हो गया। इजरायल की ओर से गाजा पर जारी हमले के बाद यह पहला युद्ध विराम होगा। इस युद्ध विराम के कारण गाजा में मानवीय सहायता भी पहुंच सकेगी। हालांकि यह साफ नहीं है कि यह युद्ध विराम कब प्रभावी होगा। उम्मीद है कि बंधकों को गुरुवार से मुक्त किया जा सकता है। इजरायली सरकार ने कहा कि वह रिहा किए गए हर 10 बंधकों के लिए शांति को एक अतिरिक्त दिन के लिए बढ़ा देगी।