लखनऊ जा रहे किसान नेता को पुलिस ने किया नजरबंद

शिवकुमार जायसवाल

सकरन (सीतापुर) चयनित जमीन पर गौशाला निर्माण न होने को लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय तक पैदल मार्च करने पर किसान नेता को पुलिस ने उसके घर पर नजरबंद कर दिया |विकास खंड सकरन की ग्राम पंचायत अदवारी में चयनित जमीन पर गौशाला निर्माण न किये जाने को लेकर वहां के किसानों ने ग्राम पंचायत,ब्लाक मुख्यालय व तहसील मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया था उसके बाद भी गौशाला निर्माण नहीं हो सका।

जिससे नाराज किसानों ने किसान नेता कपिल लोधी के नेत्रत्व में 21 नवम्बर को अदवारी से मुख्यमंत्री कार्यालय लखनऊ तक पैदल मार्च किये जाने की घोषणा की थी इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस प्रशासन ने मंगलवार की सुबह ही कपिल लोधी को उनके घर पर नजरबंद कर दिया ।

जिसकी वजह से कोई भी किसान पैदल मार्च में नही जा सका कपिल लोधी ने बताया कि ग्राम प्रधान जरीना बेगम व ब्लाक के अधिकारी चयनित जमीन पर गौशाला नही बनवा रहे है जब तक गौशाला निर्माण नही होगा तब तक संघर्ष जारी रहेगा |

आवारा सांड के हमले में बुजुर्ग घायल

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के मोहल्ला बेहटी निवासी चेतराम सिंह पुत्र केवल सिंह 65 वर्ष को पूरविन देवी मंदिर के निकट एक आवारा सांड ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला बेहटी स्थित पूर्वीन देवी की मंदिर के निकट एक आवारा सांड ने चेतराम पुत्र केवल सिंह 65 वर्ष को पेट में सींग मारकर पटक दिया चीख पुकार सुनकर भारी संख्या में जमा लोगों ने सांड को भगाया इसी बीच सांड ने उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया, परिजनों द्वारा आनन फानन में उन्हें इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।

 जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद डॉक्टरों ने उनकी हालत नाजुक देखते हुए ड्रामा सेंटर ओयल जनपद खीरी उचित इलाज के लिए रेफर कर दिया। ज्ञातव्य है कि नगर क्षेत्र में ही सैकड़ो की संख्या में आवारा पशुओं का आतंक व्याप्त है और सांडों के मध्य वर्चस्व को लेकर हो रही जंग में आए दिन दुर्घटना होती रहती हैं। शासन के द्वारा आवारा पशुओं को गौशाला भेजे जाने के आदेश का कहीं भी पालन दिखाई नहीं दे रहा है प्रतिदिन आवारा पशुओं की संख्या बढ़ती ही जा रही हैं।

 इस संबंध में अधिशासी अधिकारी अनिरुद्ध पटेल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि नगर क्षेत्र में कोई भी स्थाई गौशाला नहीं है आवारा पशुओं के संबंध में खंड विकास अधिकारी से संपर्क कर पशुओं को संबंधित ग्रामीण गौशालाओं में शीघ्र ही संरक्षित किया जाएगा।

*ससुराली जनों के विरुद्ध दहेज के लिए प्रताड़ित करने मारपीट करने एवं जहर देने की दी तहरीर, मुकदमा दर्ज*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के मोहल्ला टांडा सालार निवासिनी एक नवविवाहिता ने अपने ससुराली जनों के विरुद्ध दहेज के लिए प्रताड़ित करने मारपीट करने एवं जहर देने का लगाया आरोप, पुलिस ने दर्ज किया अपराध।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला टांडा सालार निवासिनी श्रीमती शाहीन पुत्री अख्तर अली ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर जागरूक आरोप लगाया है कि उसकी शादी 17 मई 2022 को नगर के मोहल्ला ठठेरी टोला निवासी मोहम्मद आसिफ पुत्र वारिस के साथ हुई थी परंतु ससुरालीजन पति आसिफ, ससुर वारिस, सास अफसरा बेगम, ननद रहमत जहां और कमरान पुत्र वारिस दहेज में 5 लाख की मांग को लेकर आए दिन मारते पीटते व प्रताड़ित करते थे।

जिससे तंग आकर उसने अपने भाई बहन और अपने खाते से पैसा निकाल कर इन लोगों को दे दिया था इसके बाद भी इन लोगों का मन पूरा नहीं हुआ और 2 लख रुपए और की मांग करने लगे, विगत 22 सितंबर को दिन में उक्त लोगों ने उसे मारा पीटा और जमीन पर गिराकर जान से मारने की नीयत से जहर पिला दिया और कमरे में बंद कर फरार हो गए किसी तरह अपने भाई को और पुलिस को सूचना दी।

जहां अस्पताल में इलाज किया गया परंतु उसके प्रार्थना पत्र पर कोई कार्रवाई नहीं की गई, पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पीड़िता श्रीमती शाहीन की तहरीर पर पति, सास, ससुर, ननद और देवर के विरुद्ध कोतवाली पुलिस ने धारा 498A,307,342,323 के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ की।

*दूसरों की निंदा करना और सुनना महापाप है : विवेक शास्त्री*

नैमिषारण्य सीतापुर।दूसरों की निंदा करना, सुनना इससे बड़ा दोष और पाप कोई और नहीं है क्योंकि हम जब किसी की निंदा करते हैं तो निंदित व्यक्ति के पाप कम हो जाते हैं और हमारे पाप उदय हो जाते हैं । इसलिए हमें निंदा से बचना चाहिए, यह प्रवचन कथाव्यास विवेक शास्त्री जी कहे । 

सूत गद्दी मंदिर पर महंत मनीष शास्त्री के सानिध्य में आयोजित शिव महापुराण का सात दिवसीय आयोजन हो रहा है । कथाव्यास ने बताया कि संसार में अहिंसा परम धर्म है और निंदा महापाप है, निंदा करने वाला व्यक्ति केवल दूसरों का दोष देखता है किंतु अपने भीतर के अवगुणों को भूल जाता है ।

कथाव्यास ने गोपाष्टमी की बधाई देते हुए कहा कि भगवान कृष्ण ने इस दिन ही गायों को चराने का क्रम शुरू किया ।

इस दिन गौ पूजा करने का विशेष फल मिलता है । भगवान गायों को सेवा करने के कारण ही गोपाल कहलाए । ठाकुर जी को गायों से अत्यंत प्रेम है । इस अवसर पर लुधियाना भक्त मंडल पंजाब के श्रद्धालुओं ने कथा श्रवण किया ।

*मतदाता पंजीकरण जागरूकता अभियान के अंतर्गत अभिभावकों को किया गया जागरूक*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के ग्राम रंगवा स्थित डंडा टेक डिग्री कॉलेज में ,मतदाता पंजीकरण जागरूकता अभियान, के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से छात्रों और अभिभावकों को जागरुक किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नयाब तहसीलदार अशोक यादव ने कहा कि, मतदाता पंजीकरण अभियान एक राष्ट्रीय कार्यक्रम है इस में प्रत्येक व्यक्ति को अपनी सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए,जो लोग 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं वह अपना मतदाता पंजीकरण अवश्य करायें और अन्य लोगों को इस अभियान को सफल बनाने के लिए जागरूक करें ।

उन्होंने आगामी 25 व 26 नवंबर तथा 2 और 3 दिसम्बर 2023 को आयोजित होने वाले विशेष अभियान में शत-प्रतिशत मतदाता पंजीकरण कराने पर जोर दिया। इस मौके पर, कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से मतदाता बनने हेतु प्रेरित किया और मतदाता पंजीकरण जागरूकता अभियान को सफल बनाने के लिए संकल्प लिया।

*डेंगू की पुष्टि होने पर निरोधात्मक कार्रवाई के अंतर्गत परिवार एवं आसपास के लोगों की जांच कर स्लाइड बनाई गई*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत ग्राम प्रहलादपुर छावनी में डेंगू के मरीज की पुष्टि होने पर निरोधात्मक कार्रवाई के अंतर्गत परिवार एवं आसपास के लोगों की जांच कर स्लाइड बनाई गई।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर आनंद मित्रा ने बताया कि ग्राम छावनी प्रहलादपुर निवासी रवि कुमार पुत्र मनोज कुमार 10 वर्ष विगत 10 नवंबर को तेज बुखार से पीड़ित होकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था जहां से उसे जांच हेतु जिला अस्पताल रेफर किया गया।

जिला अस्पताल में डेंगू की पुष्टि होने पर इलाज हेतु मेडिकल कॉलेज लखनऊ भेजा गया जहां से स्वास्थ्य लाभ कर रविवार को घर वापस आने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा निरोधात्मक कार्रवाई के अंतर्गत ग्रामीणों को साफ-सफाई के लिए जागरूक किया गया और टीम भेज कर 27 लोगों की स्लाइड बनाई गई टीम में आरसी गौतम, श्री राम, अजीत वर्मा, प्रियांशु वर्मा ने गांव पहुंचकर ग्रामीणों को साफ सफाई के लिए जागरूक किया गया और उनकी जांच कर संचारी रोगों से बचाव हेतु उपाय बताएं।

*गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में दीप यज्ञ महोत्सव का आयोजन किया गया*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। तहसील क्षेत्र के ग्राम धोधीं स्थित राधा कृष्ण ठाकुरद्वारा मंदिर में विश्व शांति हेतु गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में दीप यज्ञ महोत्सव का आयोजन किया गया।

इस मौके पर भारी संख्या में श्रद्धालु, महिलाएं व बच्चे उपस्थित थे। शांतिकुंज हरिद्वार से आए संतो ने दीप यज्ञ के प्रभाव के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि, यज्ञ से मनुष्य का जीवन महान बनता है और वह अपने जीवन में ऊंचाइयों को ग्रहण करता है।

संसार के अधंकार को दूर करने के लिए ज्ञान के दीपक को प्रज्वलित करना होता है, दीप यज्ञ ज्ञान का प्रतीक है जब हम दीप प्रज्वलित करते हैं तो हमारा घर, मन, आंगन सभी पवित्र हो जाता है,जीवन की बुराइयों को त्यागने और विश्व में शांति की स्थापना हेतु भारी संख्या में श्रद्धालु महिलाओं ने दीप प्रज्वलित कर भगवान की पूजा अर्चना कर भजन कीर्तन में प्रतिभाग किया।

दीपदान महोत्सव का आयोजन संतोष श्रीवास्तव, राज किशोर सिंह, कौशलेंद्र सिंह, संतोष सिंह सहित सभी ग्रामीणों के सहयोग से आयोजित किया गया जिसमें भारी संख्या में लोगों ने दीपदान कर गायत्री मंत्र का जप किया। इस पावन अवसर पर नशा मुक्ति अभियान का शुभारंभ किया गया और भारी संख्या में लोगों ने किसी भी तरह का नशा न करने का संकल्प लिया।

*सात माह में ई-संजीवनी सेवा का 1.33 लाख लोगों ने लिया लाभ*

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। ई-संजीवनी टेली-कंसल्टेशी सेवा लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है। बात अगर बीते सात माह की करें तो इस सेवा के लाभार्थियों की संख्या में लगातार वृद्धि होती जा रही है। इस सेवा के माध्यम से इस वित्तीय वर्ष के बीते सात माह में 1.33 लाख से अधिक लोगों ने घर बैठे चिकित्सीय परामर्श प्राप्त किया है। इस सेवा के माध्यम से टेली कॉलिंग कर विशेषज्ञ चिकित्सकों से बातचीत कर चिकित्सीय परामर्श ले सकते हैं। इसके तहत हर रोज चार अलग-अलग डॉक्टर रहते हैं, जो सुबह 9 से शाम चार बजे तक ऑनलाइन सेवा के लिए उपलब्ध रहते हैं।

ई-संजीवनी टेली-कंसल्टेशी सेवा का लाभ लेने के लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाकर ई संजीवनी एेप इंस्टॉल करें या गूगल क्रॉम ब्राउजर द्वारा डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट ई-संजीवनी ओपीडी डॉट इन पर जाएं। एप या वेबसाइट पर जाकर पेशेंट रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करें। अपना राज्य चुनें, जनरल ओपीडी के अंतर्गत ओपीडी का चयन करें, मोबाइल नंबर डालें और सेंड ओटीपी पर क्लिक करें। छह अंकों का ओटीपी दर्ज कर अपना मोबाइल नंबर सत्यापित करें। पंजीकरण के बाद जनरेट टोकन बटन पर क्लिक करके टोकन बनाएं। टोकन नंबर प्राप्त होने की सूचना मिलने पर टोकन नंबर और मोबाइल नंबर की सहायता से पेशेंट लॉगिन बटन पर क्लिक करें। अपनी बारी का इंतजार करें और डॉक्टर से सलाह लें। सबसे अंत में ई प्रिस्क्रिप्शन पर्चे को डाउनलोड करें। अब आसानी से चिकित्सक द्वारा बताए गए निर्देश के अनुसार उपचार करें।

मोबाइल नहीं है तो सीएचओ से लें मदद

डीसीपीएम रिजवान मलिक बताते हैं कि बताते हैं कि अगर मरीज के पास एंड्रॉयड मोबाइल है तो ई-संजीवनी ओपीडी एप और पोर्टल के जरिये सलाह ले सकता है, पर जिसके पास मोबाइल नहीं है, वे लोग जिले के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर कम्युनिटी हेल्थ आफिसर (सीएचओ) से जाकर मिलें। सीएचओ अपने मोबाइल से ई-संजीवनी एप के जरिये डॉक्टर से मरीज का संपर्क कराएंगे। जिले में 452 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर हैं, जिनमें से 407 पर सीएचओ की आईडी ई- संजीवनी के लिए क्रियाशील है। शेष आईडी स्टेट कार्यालय से प्राप्त होते ही चालू कर दी जाएंगीं। इस सेवा के सफल संचालन के लिए जिला चिकित्सालय में ई-संजीवनी हब बनाया गया है, जहां पर तीन कंप्यूटर लगे हैं, जिन्हें इंटरनेट से जोड़ा गया है।

ई-संजीवनी के लाभार्थियों का बढ़ता आंकड़ा ---

माह - लाभार्थियों की संख्या---

अप्रैल - 4,156

मई - 9,344

जून - 16,702

जुलाई - 22,698

अगस्त - 26,265

सितंबर - 26,692

अक्टूबर - 27,377

बोले सीएमओ

ई-संजीवनी नागरिकों के लिए ‘संजीवनी’ साबित हो रही है। दूर-सुदूर क्षेत्रों में ई-संजीवनी टेली-कंसल्टेशन के माध्यम से लोग विशेषज्ञ चिकित्सकों से परामर्श ले रहें हैं। यह सेवा अस्पतालों पर मरीजों के बोझ को कम करते हुए जमीनी स्तर पर डॉक्टरों और विशेषज्ञों की कमी को दूर करने का काम कर रही है। इस सेवा से मरीजों को समय से इलाज तो मिल ही रहा है, साथ ही अस्पताल आने-जाने के झंझट से भी छुटकारा मिल रहा है।

- डॉ. हरपाल सिंह, सीएमओ

तालगांव पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को अवैध तमंचा एवं कारतूस के साथ बनाया बंदी

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली  तालगांव पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को अवैध तमंचा एवं कारतूस के साथ बनाया बंदी।

 प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली तालगांव के ग्राम भगौतीपुर निवासी प्रदीप कुमार पुत्र चन्द्रिका को सूचना के आधार पर उप निरीक्षक मनोज कुमार गुप्ता व पुलिस टीम के द्वारा गांव के निकट एक अदद तंमचा व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ बंदी बनाया गया। 

कोतवाली तालगांव प्रभारी वीरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि बंदी बनाए गए अभियुक्त के विरुद्ध धारा 25(1-B) आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीकृत कर अभियुक्त प्रदीप को न्यायालय भेजा गया ।

देवी पुराण का श्रवण करने से मनुष्य के सभी कष्टों का निवारण हो जाता है:पंडित गरुड़ ध्वज

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के मोहल्ला मीरा टोला स्थित श्री हनुमत निवास मंदिर प्रांगण में चल रही श्रीमद् देवी भागवत कथा में कथा व्यास पंडित गरुड़ ध्वज बाजपेई ने श्रीमद् देवी भागवत कथा का अमृत वर्षा करते हुए कहा कि 18 पुराणों में देवी भागवत पुराण इस प्रकार सर्वोत्तम है जिस प्रकार नदियों में गंगा देवों में भगवान शंकर, काव्यों में श्री रामायण मंत्रो में गायत्री मंत्र श्रेष्ठ हैं।

देवी पुराण का श्रवण करने से मनुष्य के सभी कष्टों का निवारण हो जाता है। भक्तों को रिद्धि सिद्धि की प्राप्ति होती है। कथा व्यास ने कहा कि इसकी महिमा इतनी महान है कि एक आध श्लोक का श्रवण करने वाला भक्त भी भगवती की कृपा का पात्र बन जाता है, इसलिए हम सभी को गृहस्थ धर्म का पालन करते हुए मां भगवती के नाम का स्मरण करना चाहिए।

इससे श्रवण करने से मनुष्य सभी पापों से मुक्त होकर पुण्य का भागी होता है उन्होंने कहा कि परम तत्व साक्षात स्वयं मां भगवती ही है जिनकी आराधना सच्चे मन से करने पर मनुष्य परमधाम को प्राप्त होता है।