Sitapur

Nov 20 2023, 15:18

*डेंगू की पुष्टि होने पर निरोधात्मक कार्रवाई के अंतर्गत परिवार एवं आसपास के लोगों की जांच कर स्लाइड बनाई गई*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत ग्राम प्रहलादपुर छावनी में डेंगू के मरीज की पुष्टि होने पर निरोधात्मक कार्रवाई के अंतर्गत परिवार एवं आसपास के लोगों की जांच कर स्लाइड बनाई गई।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर आनंद मित्रा ने बताया कि ग्राम छावनी प्रहलादपुर निवासी रवि कुमार पुत्र मनोज कुमार 10 वर्ष विगत 10 नवंबर को तेज बुखार से पीड़ित होकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था जहां से उसे जांच हेतु जिला अस्पताल रेफर किया गया।

जिला अस्पताल में डेंगू की पुष्टि होने पर इलाज हेतु मेडिकल कॉलेज लखनऊ भेजा गया जहां से स्वास्थ्य लाभ कर रविवार को घर वापस आने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा निरोधात्मक कार्रवाई के अंतर्गत ग्रामीणों को साफ-सफाई के लिए जागरूक किया गया और टीम भेज कर 27 लोगों की स्लाइड बनाई गई टीम में आरसी गौतम, श्री राम, अजीत वर्मा, प्रियांशु वर्मा ने गांव पहुंचकर ग्रामीणों को साफ सफाई के लिए जागरूक किया गया और उनकी जांच कर संचारी रोगों से बचाव हेतु उपाय बताएं।

Sitapur

Nov 20 2023, 15:15

*गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में दीप यज्ञ महोत्सव का आयोजन किया गया*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। तहसील क्षेत्र के ग्राम धोधीं स्थित राधा कृष्ण ठाकुरद्वारा मंदिर में विश्व शांति हेतु गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में दीप यज्ञ महोत्सव का आयोजन किया गया।

इस मौके पर भारी संख्या में श्रद्धालु, महिलाएं व बच्चे उपस्थित थे। शांतिकुंज हरिद्वार से आए संतो ने दीप यज्ञ के प्रभाव के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि, यज्ञ से मनुष्य का जीवन महान बनता है और वह अपने जीवन में ऊंचाइयों को ग्रहण करता है।

संसार के अधंकार को दूर करने के लिए ज्ञान के दीपक को प्रज्वलित करना होता है, दीप यज्ञ ज्ञान का प्रतीक है जब हम दीप प्रज्वलित करते हैं तो हमारा घर, मन, आंगन सभी पवित्र हो जाता है,जीवन की बुराइयों को त्यागने और विश्व में शांति की स्थापना हेतु भारी संख्या में श्रद्धालु महिलाओं ने दीप प्रज्वलित कर भगवान की पूजा अर्चना कर भजन कीर्तन में प्रतिभाग किया।

दीपदान महोत्सव का आयोजन संतोष श्रीवास्तव, राज किशोर सिंह, कौशलेंद्र सिंह, संतोष सिंह सहित सभी ग्रामीणों के सहयोग से आयोजित किया गया जिसमें भारी संख्या में लोगों ने दीपदान कर गायत्री मंत्र का जप किया। इस पावन अवसर पर नशा मुक्ति अभियान का शुभारंभ किया गया और भारी संख्या में लोगों ने किसी भी तरह का नशा न करने का संकल्प लिया।

Sitapur

Nov 20 2023, 13:08

*सात माह में ई-संजीवनी सेवा का 1.33 लाख लोगों ने लिया लाभ*

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। ई-संजीवनी टेली-कंसल्टेशी सेवा लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है। बात अगर बीते सात माह की करें तो इस सेवा के लाभार्थियों की संख्या में लगातार वृद्धि होती जा रही है। इस सेवा के माध्यम से इस वित्तीय वर्ष के बीते सात माह में 1.33 लाख से अधिक लोगों ने घर बैठे चिकित्सीय परामर्श प्राप्त किया है। इस सेवा के माध्यम से टेली कॉलिंग कर विशेषज्ञ चिकित्सकों से बातचीत कर चिकित्सीय परामर्श ले सकते हैं। इसके तहत हर रोज चार अलग-अलग डॉक्टर रहते हैं, जो सुबह 9 से शाम चार बजे तक ऑनलाइन सेवा के लिए उपलब्ध रहते हैं।

ई-संजीवनी टेली-कंसल्टेशी सेवा का लाभ लेने के लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाकर ई संजीवनी एेप इंस्टॉल करें या गूगल क्रॉम ब्राउजर द्वारा डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट ई-संजीवनी ओपीडी डॉट इन पर जाएं। एप या वेबसाइट पर जाकर पेशेंट रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करें। अपना राज्य चुनें, जनरल ओपीडी के अंतर्गत ओपीडी का चयन करें, मोबाइल नंबर डालें और सेंड ओटीपी पर क्लिक करें। छह अंकों का ओटीपी दर्ज कर अपना मोबाइल नंबर सत्यापित करें। पंजीकरण के बाद जनरेट टोकन बटन पर क्लिक करके टोकन बनाएं। टोकन नंबर प्राप्त होने की सूचना मिलने पर टोकन नंबर और मोबाइल नंबर की सहायता से पेशेंट लॉगिन बटन पर क्लिक करें। अपनी बारी का इंतजार करें और डॉक्टर से सलाह लें। सबसे अंत में ई प्रिस्क्रिप्शन पर्चे को डाउनलोड करें। अब आसानी से चिकित्सक द्वारा बताए गए निर्देश के अनुसार उपचार करें।

मोबाइल नहीं है तो सीएचओ से लें मदद

डीसीपीएम रिजवान मलिक बताते हैं कि बताते हैं कि अगर मरीज के पास एंड्रॉयड मोबाइल है तो ई-संजीवनी ओपीडी एप और पोर्टल के जरिये सलाह ले सकता है, पर जिसके पास मोबाइल नहीं है, वे लोग जिले के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर कम्युनिटी हेल्थ आफिसर (सीएचओ) से जाकर मिलें। सीएचओ अपने मोबाइल से ई-संजीवनी एप के जरिये डॉक्टर से मरीज का संपर्क कराएंगे। जिले में 452 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर हैं, जिनमें से 407 पर सीएचओ की आईडी ई- संजीवनी के लिए क्रियाशील है। शेष आईडी स्टेट कार्यालय से प्राप्त होते ही चालू कर दी जाएंगीं। इस सेवा के सफल संचालन के लिए जिला चिकित्सालय में ई-संजीवनी हब बनाया गया है, जहां पर तीन कंप्यूटर लगे हैं, जिन्हें इंटरनेट से जोड़ा गया है।

ई-संजीवनी के लाभार्थियों का बढ़ता आंकड़ा ---

माह - लाभार्थियों की संख्या---

अप्रैल - 4,156

मई - 9,344

जून - 16,702

जुलाई - 22,698

अगस्त - 26,265

सितंबर - 26,692

अक्टूबर - 27,377

बोले सीएमओ

ई-संजीवनी नागरिकों के लिए ‘संजीवनी’ साबित हो रही है। दूर-सुदूर क्षेत्रों में ई-संजीवनी टेली-कंसल्टेशन के माध्यम से लोग विशेषज्ञ चिकित्सकों से परामर्श ले रहें हैं। यह सेवा अस्पतालों पर मरीजों के बोझ को कम करते हुए जमीनी स्तर पर डॉक्टरों और विशेषज्ञों की कमी को दूर करने का काम कर रही है। इस सेवा से मरीजों को समय से इलाज तो मिल ही रहा है, साथ ही अस्पताल आने-जाने के झंझट से भी छुटकारा मिल रहा है।

- डॉ. हरपाल सिंह, सीएमओ

Sitapur

Nov 19 2023, 19:11

तालगांव पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को अवैध तमंचा एवं कारतूस के साथ बनाया बंदी

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली  तालगांव पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को अवैध तमंचा एवं कारतूस के साथ बनाया बंदी।

 प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली तालगांव के ग्राम भगौतीपुर निवासी प्रदीप कुमार पुत्र चन्द्रिका को सूचना के आधार पर उप निरीक्षक मनोज कुमार गुप्ता व पुलिस टीम के द्वारा गांव के निकट एक अदद तंमचा व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ बंदी बनाया गया। 

कोतवाली तालगांव प्रभारी वीरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि बंदी बनाए गए अभियुक्त के विरुद्ध धारा 25(1-B) आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीकृत कर अभियुक्त प्रदीप को न्यायालय भेजा गया ।

Sitapur

Nov 19 2023, 16:46

देवी पुराण का श्रवण करने से मनुष्य के सभी कष्टों का निवारण हो जाता है:पंडित गरुड़ ध्वज

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के मोहल्ला मीरा टोला स्थित श्री हनुमत निवास मंदिर प्रांगण में चल रही श्रीमद् देवी भागवत कथा में कथा व्यास पंडित गरुड़ ध्वज बाजपेई ने श्रीमद् देवी भागवत कथा का अमृत वर्षा करते हुए कहा कि 18 पुराणों में देवी भागवत पुराण इस प्रकार सर्वोत्तम है जिस प्रकार नदियों में गंगा देवों में भगवान शंकर, काव्यों में श्री रामायण मंत्रो में गायत्री मंत्र श्रेष्ठ हैं।

देवी पुराण का श्रवण करने से मनुष्य के सभी कष्टों का निवारण हो जाता है। भक्तों को रिद्धि सिद्धि की प्राप्ति होती है। कथा व्यास ने कहा कि इसकी महिमा इतनी महान है कि एक आध श्लोक का श्रवण करने वाला भक्त भी भगवती की कृपा का पात्र बन जाता है, इसलिए हम सभी को गृहस्थ धर्म का पालन करते हुए मां भगवती के नाम का स्मरण करना चाहिए।

इससे श्रवण करने से मनुष्य सभी पापों से मुक्त होकर पुण्य का भागी होता है उन्होंने कहा कि परम तत्व साक्षात स्वयं मां भगवती ही है जिनकी आराधना सच्चे मन से करने पर मनुष्य परमधाम को प्राप्त होता है।

Sitapur

Nov 19 2023, 15:50

महारानी लक्ष्मीबाई की धूमधाम से मनाई गई जयंती

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर ईकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा महारानी लक्ष्मीबाई की जयंती, राजेन्द्र श्रीवास्तव पूनम देवी महाविद्यालय में मिशन साहसी कार्यक्रम के तहत मनाई गई।

इस अवसर पर महिला आरक्षी (ट्रेनर), नीता ने छात्राओं को सरकार द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान की जानकारी देते हुए छात्राओं को आत्मरक्षा हेतु बचाव के उपाय बताए। इस अवसर तहसील संयोजक विकास मौर्य ने महारानी लक्ष्मी बाई के जीवन वृत पर प्रकाश डालते हुए छात्राओं को रानी लक्ष्मीबाई की तरह आत्मनिर्भर , साहसी व निडर बनने की अपील की। इस अवसर पर पुलिस प्रशासन, शशिकांत शुक्ला, महाविद्यालय व्यवस्थापक राजेन्द्र श्रीवास्तव सहित विद्यालय की छात्राओं और शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।

Sitapur

Nov 18 2023, 18:35

बेहतर प्रबंधन से फाइलेरिया मरीजों के जीवन में आई खुशहाली

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर- फाइलेरिया एक गंभीर बीमारी है। यह जीवन के अंतिम समय तक साथ रहती है, लेकिन इसका बेहतर प्रबंधन किया जाए तो न केवल रोगी सामान्य जीवन जीने में सक्षम हो सकता है, बल्कि परिवार में खुशहाली भी लाई जा सकती है। इसके लिए फाइलेरिया मरीजों को स्वास्थय विभाग द्वारा रुग्णता प्रबंधन एवं दिव्यांगता उपचार का प्रशिक्षण दिया जाता है और किट प्रदान की जाती है। इस प्रशिक्षण के दौरा न मरीजों को किट के जरिए मरीजों को फाइलेरिया प्रभावित अंगों की देखभाल के गुर सिखाये जाते हैं। 

मरीजों की कहानी, उन्हीं की जुबानी

माहिमपुर गांव की निवासी और हरदेव बाबा फाइलेरिया रोगी सहायता समूह की सदस्य पूजा देवी का कहना है कि जैसा कि मुझे ट्रेनिंग में बताया गया था मैं उसी तरह से प्रतिदिन व्यायाम करती हूं और अपने पैर की सफाई भी रखती हूं। वह बताती हैं कि मेरे दाहिने पैर में 11-12 साल से फाइलेरिया है। नियमित व्यायाम का लाभ यह है कि पिछले साल मैं अपने पैर में जिस पायल को नहीं पहन पाती थी, उसे अब आसानी से पहन लेती हूं, और अपने घरेलू काम भी कर लेती हूं। जैतापुर गांव के निवासी और महादेव फाइलेरिया रोगी सहायता समूह के सदस्य ब्रजेश बताते हैं कि मैंने दो बार एमएमडीपी प्रशिक्षण लिया है। प्रशिक्षण के बाद बीते चार माह से मैं नियमित व्यायाम कर रहा हूं, जिससे मेरे पैर की सूजन लगभग खत्म हो गई है। इससे मैं खेती-किसानी संबंधी अपने काम आसानी से कर लेता हूं। फाइलेरिया रोगी सहायता समूह से जुड़ने और इस प्रशिक्षण के बाद मुझे पता चला कि पैर को लटका कर नहीं रखना है तब से मैं अपने पैर को लटका कर नहीं रखते हैं, कहीं बैठते हैं तो पैर को सामने किसी चीज पर या फिर पैर पर पैर को ही रख लेते हैं। भदेवा गांव के निवासी और दीप फाइलेरिया रोगी सहायता समूह की सदस्य शिवरानी और अमरनाथ दुबे को दो बार एमएमडीपी प्रशिक्षण मिला है। शिवरानी बताती हैं कि नियमित व्यायाम करने से फाइलेरिया प्रभावित पैर की सूजन कम हुई है। जिससे मैं अपने घरेलू काम आसानी से कर लेती हूं। अमरनाथ दुबे बताते हैं जैसा कि प्रशिक्षण में बताया गया था उसी के अनुसार पैर की सफाई करते हैं। प्रतिदिन साबुन से पैर धुलकर नरम तौलिया से सुखा लेते हैं। इसके साथ ही पैर को कभी लटकाकर नहीं रखते हैं, इस से मुझे काफी आराम भी मि रहा है और मैं अपने नियमित काम आसानी से करने लगा हूं।

क्या कहतें हैं अधीक्षक

सीएचसी अधीक्षक डॉ. नीतेश वर्मा ने बताया कि हरगांव सीएचसी पर बीते 13 जून को एवं विभिन्न गांवों में अलग-अलग समय पर में स्वयं सेवी संस्था पाथ और सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च (सीफार) संस्था के सहयोग से फाइलेरिया मरीजों को एमएमडीपी प्रशिक्षण दिया गया है। इस प्रशिक्षण के बाद फाइलेरिया मरीजों द्वारा नियमित रूप से व्यायाम करने का सब से बड़ा लाभ यह हुआ है कि किसी भी मरीज को बीते 4-6 माह में कोई एक्यूट अटैक (फाइलेरिया अटैक) नहीं आया है। उन्होंने बताया कि फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर हरगांव ब्लॉक के माहिमपुर, जैतापुर, भदेवा, शेखवापुर, नवीनगर, मुद्रासन, कोरैया, उदनापुर, चकजोशी, मंगरूआ, बरियाडीह, बुढ़ानपुर, तुर्तीपुर गांवों में सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च (सीफार) संस्था द्वारा फाइलेरिया मरीजों के सहायता समूहों का गठन किया गया है। इन गांवों के गंभीर मरीजों कोएमएमडीटी का प्रशिक्षण देकर किट भी प्रदान की गई है।

Sitapur

Nov 18 2023, 16:18

कृषक जागरूकता कार्यक्रम के तहत गोष्ठी का आयोजन, कल्याणकारी योजनाओं की दी गई जानकारी

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- विकासखंड सभागार परसेंडी में शनिवार को कृषि सूचना के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत विकास खण्ड स्तरीय रबी गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख परसेंडी राजेंद्र राजवंशी ने सरकार द्वारा किसानों के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए इसका अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की।

उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के बारे में बताते हुए कहा कि जिन पात्र किसानों को किसान सम्मान निधि नहीं प्राप्त हुई है वह सभी लोग अपनी ई केवाईसी करा ले। उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी सुभाष बाबू गुप्ता ने कार्यक्रम में विभाग से संचालित विभिन्न योजनाओं, कृषि यंत्रों पर अनुदान, बीज वितरण, फसल बीमा, श्री अन्न योजना के अंतर्गत मोटे अनाजों की उपयोगिता एवं मिनी किट का वितरण, पीएम किसान योजना, गौ आधारित प्राकृतिक खेती, कृषि रक्षा रसायन के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

इस मौके खंड विकास अधिकारी राजेश तिवारी ने किसानों को जागरुक करते हुए पराली न जलाने की अपील की। गोष्टी को सहायक विकास अधिकारी कृषि जावेद अख्तर, विषय वस्तु विशेषज्ञ नेत्रपाल सिंह ने भी संबोधित किया। गोष्टी को संबोधित करते हुए पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ कलीम खान ने किसानों से पशुओं के बीमा करवाने के लिए जागरूक किया। गोष्ठी में राजकीय बीज भंडार प्रभारी रामदयाल एवं प्रधान, बीडीसी, किसान उपस्थित थे।

Sitapur

Nov 18 2023, 15:15

उधार का पैसा मांगने पर दबंगों ने लाठी डंडों से पीटा

शिवकुमार जायसवाल

सीतापुर- बकाया पैसा मांगने पर दबंगों ने एक व्यक्ति की पिटाई कर दी। इस मामले में पीडित द्वारा दी गयी तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।

सकरन थाना क्षेत्र के किरतापुर गांव निवासी सर्वेश ने गांव के ही प्रमोद को चार माह पहले उधार पैसे दिए थे। वह पैसे प्रमोद वापस नहीं कर रहा था। शुक्रवार की शाम करीब पांच बजे जब सर्वेश अपने पैसे मांगने गया तो प्रमोद, मायाराम, अभिषेक व एक अन्य व्यक्ति ने उसे गन्दी गन्दी गालियां देते हुए लाठी डंडों से मारा पीटा। चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों को देख दबंग जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गये।

घटना के बाद सर्वेश ने चार लोगों के विरूद्ध तहरीर दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर घायल को इलाज के लिए सीएचसी सांडा भेज दिया है।एसओ रोहित दुबे ने बताया पीडित की तहरीर पर चार लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर घायल को सीएचसी भेजा गया है।

Sitapur

Nov 18 2023, 15:14

विवाहिता ने पति सहित ससुराल वालों पर लगाया मारपीट का आरोप, मामला दर्ज

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- नगर के मोहल्ला पुरबिया टोला निवासिनी विवाहित महिला ने पति सहित ससुराली जनों के विरुद्ध मारपीट का दर्ज कराया अपराध। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुमैय्या उर्फ सोनी 30 वर्ष पत्नी शादाब आलम निवासी मोहल्ला पुरबिया टोला ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर अपने पति समेत ससुरवालों के खिलाफ मामला दर्ज कराया।

पुलिस को दी गई शिकायत के मुताबिक उसके पति शादाब आलम, जेठ आफताब आलम उर्फ राजू ने बीते बुधवार को बहुत ज्यादा मारा पीटा है।उसे कमरे में बंद कर किचन के चिमटे व बेल्ट से मारा पीटा। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि जेठानी सालिहा, सास सूफिया सभी एकजुट होकर मारते पीटते हैं। इतना ही नहीं घर में रहने नहीं देते हैं, घर से भगाते है। उन लोगों ने जान से मारने की कोशिश की जिससे पीड़िता को गंभीर चोटे आई हैं।

पुलिस ने प्राप्त तहरीर के आधार पर पति शादाब आलम, जेठ आफताब आलम उर्फ राजू, जेठानी सलीहा, सास सूफिया के विरुद्ध धारा 342, 323, 506 के तहत अपराध दर्ज किया। कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि प्राप्त तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में अपराध दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।