जबरन वसूली मामले में जेल से गवाह को धमका रहा दाऊद इब्राहिम का गुर्गा रियाज़, मुंबई पुलिस ने दर्ज किया केस

मुंबई पुलिस ने जबरन वसूली मामले में एक गवाह को धमकाने के आरोप में अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा शकील के करीबी गुर्गे रियाज भाटी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि रियाज भाटी और उसके करीबी सहयोगी उसे जून 2022 से 4 नवंबर 2023 तक धमकी देते रहे और कहा कि वह गवाही देने के लिए अदालत में न जाए और अगर वह जाए तो रियाज भाटी के पक्ष में गवाही दे, ऐसा न करने पर उसे मृत्यु का सामना करना पड़ेगा। शिकायतकर्ता ने बताया कि रियाज भाटी के साथियों ने उसे कई बार जान से मारने की धमकी दी थी। 

शिकायतकर्ता के आधार पर, खार पुलिस ने आरोपी रियाज भाटी और उसके करीबी रिश्तेदारों के खिलाफ IPC की धारा 195 (ए), 506 (2) और 34 (झूठे सबूत गढ़ना, आपराधिक धमकी, सामान्य इरादे से आपराधिक आचरण) के तहत मामला दर्ज किया और जांच शुरू कर दी है। बता दें कि मुंबई के अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का सहयोगी रियाज भाटी को मुंबई के गोरेगांव पुलिस स्टेशन में दर्ज जबरन वसूली के मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच की एंटी-एक्सटॉर्शन सेल ने अंधेरी इलाके से गिरफ्तार किया था।

रियाज भाटी का नाम जबरन वसूली मामले में मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह के खिलाफ FIR में नामित था। पुलिस ने कहा था कि, 'रियाज़ भाटी का नाम भी उसी FIR में उल्लेखित है, जो परमबीर सिंह के खिलाफ जबरन वसूली मामले में दर्ज किया गया है।' पुलिस ने आरोप लगाया कि रियाज भाटी बार और रेस्तरां मालिकों से पैसे इकट्ठा करता था और इसे निलंबित मुंबई पुलिस अधिकारी सचिन वाजे को भेजता था। बता दें कि, इससे पहले, रियाज़ भाटी की अलग पत्नी रहनुमा भाटी ने भी मुंबई के सांताक्रूज़ पुलिस स्टेशन में अपने पति रियाज़ भाटी पर बलात्कार और छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी।

वर्ष 2024 लोकसभा चुनावों की तैयारी में जुटीं मायावती, दलित प्रभाव वाली सीटों पर बसपा का विशेष फोकस

पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव शुरू होने के साथ ही राजनीतिक दल आगामी लोकसभा चुनाव (2024) के लिए पहले से ही कमर कस रहे हैं। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) उत्तर प्रदेश की आरक्षित सीटों पर अपनी नजरें टिकाकर एक नई रणनीति बना रही है, जहां बड़ी संख्या में दलित आबादी रहती है। मायावती के नेतृत्व वाली बसपा का लक्ष्य इन आरक्षित सीटों पर मजबूत प्रभाव डालना है, जो वर्तमान में बड़े पैमाने पर भाजपा गठबंधन के पास है।

उत्तर प्रदेश की भूमिका

बता दें कि, कुल 80 लोकसभा सीटों वाला उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। 2019 के चुनावों में, भाजपा गठबंधन ने 64 सीटें जीती थीं, और बसपा ने 10 और सपा ने 5 सीटें हासिल कीं थीं। 2019 चुनाव के लिए बसपा और सपा ने गठबंधन किया था। 

आरक्षित सीटों पर फोकस

उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से 17 आरक्षित हैं। 2019 के चुनावों में, भाजपा गठबंधन ने 15 जीत के साथ इन आरक्षित सीटों पर अपना दबदबा बनाया था, जबकि बसपा को केवल दो जीत मिलीं। मायावती अब महत्वपूर्ण दलित जनसांख्यिकी पर जोर देते हुए इन आरक्षित सीटों पर बसपा के प्रदर्शन को बढ़ाने के प्रयास तेज कर रही हैं।

मायावती के निर्देश

मायावती ने मंडल प्रभारियों को सक्रिय रूप से क्षेत्रों में सक्रिय रहने, निरंतर प्रयास और पार्टी कैडर से प्रभावी उम्मीदवार चयन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। यह कदम 2024 के लोकसभा चुनावों में मजबूत स्थिति हासिल करने की बसपा की बड़ी रणनीति का हिस्सा है। 2022 के विधानसभा चुनावों के बाद, जहां बसपा को केवल एक सीट मिली, मायावती पार्टी का पुनर्गठन कर रही हैं। कई नेताओं को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया और आगामी राष्ट्रीय चुनावों की रणनीति बनाने के लिए एक नई टीम का गठन किया जा रहा है।

आरक्षित सीटों पर ऐतिहासिक सफलता के लिए मशहूर बसपा का लक्ष्य अपने गढ़ को दोबारा हासिल करना है। अतीत में, पार्टी ने कई आरक्षित सीटों पर जीत हासिल की है। हालाँकि, हालिया चुनावी लहरों ने, विशेषकर 2014 में, इस प्रवृत्ति को बाधित कर दिया था।

प्रमुख लोकसभा सीटें

विशेष रूप से, बसपा के लिए एक ऐतिहासिक गढ़, मिश्रिख लोकसभा सीट ने 1998, 2004 और 2009 में लगातार जीत देखी। 2014 की मोदी लहर में इस सीट को खोने के बावजूद, बसपा अपनी प्रमुखता हासिल करने के लिए प्रतिबद्ध है। 2019 के चुनावों में, बसपा ने नगीना और लालगंज लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की, जो दोनों आरक्षित हैं।

चूंकि बसपा लोकसभा चुनावों के लिए खुद को तैयार कर रही है, उत्तर प्रदेश में आरक्षित सीटों पर रणनीतिक जोर अपने मुख्य निर्वाचन क्षेत्र के प्रति पार्टी की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है। संभागीय प्रभारियों को मायावती के निर्देश और उम्मीदवार चयन पर ध्यान एक सक्रिय दृष्टिकोण का संकेत देता है, क्योंकि पार्टी का लक्ष्य राष्ट्रीय राजनीतिक परिदृश्य में पुनरुत्थान करना है।

एमपी में कांग्रेस की महिला प्रत्याशी पर हमला, FB पर लाइव आकर बोली- 'मेरी हत्या होती है तो इसका जिम्मेदार भाजपा नेता गोपाल...'

 मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के मतदान सम्पन्न होने के बाद अब विवाद होने लगा है। सागर जिले की रहली विधानसभा में दो पक्षों में झगड़ा हो गया। जहां पर यह विवाद हुआ है वहां पर कांग्रेस की उम्मीदवार ज्योति पटेल भी उपस्थित थीं। उन्होंने फेसबुक लाइव आकर बीजेपी उम्मीदवार मंत्री गोपाल भार्गव और उनके बेटे अभिषेक भार्गव पर हमला करवाने का आरोप लगाया। ज्योति ने अपने इस वीडियो में गोली चलाने, वाहनों में तोड़फोड़ करने एवं उनके लोगों के साथ मारपीट करने के आरोप भी लगाए। स्वयं की हत्या होने की आशंका भी जताई है।  

 घटना में एक कांग्रेस समर्थक भी चोटिल हुआ है। उसे सागर जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है। वहीं, पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा। पूरे क्षेत्र में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। खबर के अनुसार, विवाद गढ़ाकोटा के गुंजोरा चौराहे पर शनिवार को हुआ। कांग्रेस उम्मीदवार ज्योति पटेल अपने परिचित के घर पहुंची थीं। बताया जा रहा है कि इसकी जानकारी भाजपा कार्यकर्ता (मंत्री गोपाल भार्गव समर्थकों) को लग गई। 

इसके बाद काफी संख्या में लोग गुंजोरा चौराहे पर पहुंचे। वहां हंगामा हो गया। भाजपा के लोगों का ज्योति पटेल के समर्थकों से झगड़ा हो गया। दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। वाहनों की तोड़फोड़ की गई। जमकर पत्थरबाजी भी हुई। इसी के चलते कांग्रेस उम्मीदवार ज्योति पटेल ने फेसबुक पर लाइव आकर आरोप लगाया- ''यह हमला गोपाल भार्गव के गुड़ों ने किया है। साथ ही ज्योति ने अपनी हत्या हो जाने की आशंका भी जताई। साथ ही कहा कि उनका क़त्ल होता है तो इसकी जिम्मेदारी गोपाल भार्गव, श्री राम भार्गव और अभिषेक भार्गव का होगा।'' विवाद के बाद दोनों पक्षों ने थाने पहुंचकर एक-दूसरे खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।

हाथ में बोतल और पैरों के नीचे ट्रॉफी, क्या ये वर्ल्ड कप जीतने का घमंड है?

#mitchell_marsh_sits_with_his_feet_up_on_world_cup_trophy

भारत को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप 2023 ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। टीम ने फाइनल में टीम इंडिया को 6 विकेट से हराकर मुकाबलों को अपने नाम किया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया छठी बार विश्व विजेता बना है। इतनी बड़ी जीत के बाद अक्सर पैर जमीं पर महसूस नहीं हो सकते हैं। एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जो इस कहावत को सच करती दिख रही है। दरअसल, सोशल मीडिया पर सामने आई एक तस्वीर में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को ट्रॉफी पर अपने पैर रखकर बैठे हुए देखा जा रहा है।सोशल मीडिया पर स्टार ऑलराउंडर मिचेल मार्श की एक फोटो खूब वायरल हो रही है, जिसमें वो एक हाथ में बोतल पकड़े हैं और आईसीसी ट्रॉफी के ऊपर अपने पैर रखे हुए हैं। इस हरकत के बाद मार्श सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हो रहे हैं।

फोटो को सबसे पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। इसके बाद यह तस्वीर जंगल की आग की तरह वायरल हो गई है। लोग मार्श की इस हरकत से को विश्व कप ट्रॉफी का 'अपमानजनक' बता रहे हैं। यह तस्वीर ऑस्ट्रेलिया द्वारा विश्व कप ट्रॉफी जीतने के कुछ घंटों बाद साझा की गई थी।यह तस्वीर होटल के कमरे की प्रतीत होती है, जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम आराम से बैठकर एक-दूसरे से बातचीत कर रही थी। अपना पदक दिखाते समय मार्श ने अपने दोनों पैर ट्रॉफी के ऊपर रखे हुए हैं।

ये वहीं ट्रॉफी है, जिसके लिए सभी खिलाड़ियों ने महीनों मेहनत की है। इसी ट्रॉफी से आपकी महानता आंकी जाती है। वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया टीम सबसे ज्यादा वर्ल्ड कप खिताब जीतने वाली टीम है। किसी भी अन्य टीम ने दो बार से ज्यादा खिताब नहीं जीता है। ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई खेमे में इतनी बार चैंपियन बनने का घमंड नजर आ रहा है।

बता दें कि, 2011 के बाद से टीम इंडिया वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम नहीं कर पाई है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी हार के साथ ही टीम का ट्रॉफी जीतने का सपना अधूरा रह गया। भारत ने धोनी की कप्तानी में अंतिम बार 2013 में आईसीसी की कोई ट्रॉफी जीती थी। यह टीम का आखिरी आईसीसी खिताब था। इसके बाद से टीम इंडिया आज तक आईसीसी खिताब जीत नहीं सकी है। वहीं, 2011 वर्ल्ड कप भी धोनी ने ही अपनी कप्तान में जिताया था।

बाबर आजम ने भारत के “जख्मों” पर छिड़का नमक, जानें क्या कहा

#babar_azam_reacted_on_india_loss

भारतीय टीम एक बार फिर वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम नहीं कर पाई। इसके साथ ही करोड़ों प्रशंसकों का दिन एक बार फिर टूट गया। इस वर्ल्ड कप में भारत ने जिस तरह का प्रदर्शन किया था, सभी उम्मीद लगा बैठे थे की बस कप भारत की झोली में आने ही वाला है। लेकिन फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का झेलनी पड़ी।इसी बीच बाबर आजम ने सोशल मीडिया पर ऐसा पोस्ट कर दिया है, जो भारत के जले पर नमक छिड़कने से कम नहीं है।

वर्ल्‍ड कप 2023 के खिताबी मुकाबले में भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की जीत को लेकर बाबर आजम ने इंस्टाग्राम पर पोस्‍ट में लिखा... ऑस्ट्रेलिया को बधाई। टूर्नामेंट के फाइनल में क्या शानदार प्रदर्शन किया है।

माना जा रहा है कि बाबर आजम की मंशा सिर्फ ऑस्‍ट्रेलिया को बधाई देने की लग रही है। कुछ फैंस का मानना है कि बाबर ने विराट कोहली से बदला लिया है

फैंस इसे टी20 वर्ल्ड कप 2022 से जोड़ते हुए देख रहे हैं। जहां पाकिस्तान फाइनल में इंग्लैंड से हार गया था और उसके बाद कोहली इंग्लिश टीम को जीत की बधाई दी थी।

दरअसल, 2022 में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन हुआ था। इसके फाइनल मैच में पाकिस्तान और इंग्लैंड की टीमें आमने-सामने थीं। इंग्लैंड ने 5 विकेट से पाकिस्तान को धूल चटाकर ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया। इंग्लैंड की इस जीत पर टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने बधाई दी थी। कोहली ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'बधाई इंग्लैंड टीम, आप यह जीत डिजर्व करते थे।' इसी पोस्ट को लेकर फैंस ने अब वर्ल्ड कप 2023 में किए पोस्ट को जोड़ लिया है और इसे कोहली का बदला बता रहे हैं।

 बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान टीम बाबर आजम की कप्तानी में ही खेली। हालांकि, टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी। देश वापस लौटते ही बाबर आजम ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया। अब बाबर आजम ने ऑस्ट्रेलिया की जीत पर इंस्टाग्राम ओर स्टोरी पोस्ट कर उन्हें बधाई दी है।

वहीं, विराट कोहली ने वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया के लिए सबसे शानदार प्रदर्शन किया है। वह टूर्नामेंट में सर्वाधिक 265 रन बनाने वाले बल्‍लेबाज बने हैं। कोहली को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के अवॉर्ड से भी नवाजा गया है। इस बार वर्ल्‍ड कप में कोहली के बल्‍ले से 3 शतक और सर्वाधिक 6 अर्धशतक आए हैं।

उत्तरकाशी टनल हादसाःपीएम मोदी ने मुख्यमंत्री से लिया अपडेट, PMO ने सभी एजेंसियों से मांगी रिपोर्ट

#uttarkashi_tunnel_collapse_pm_modi_took_update_of_the_rescue_operation

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में हुए टनल हादसे को 8 दिन हो गए हैं। टनल में फंसे 41 मजदूरों को निकालने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। बाबजूद इसके 170 से भी अधिक घंटे बीत जाने के बाद भी रेस्क्यू टीम को सफलता नहीं मिल पा रही है। रेस्क्यू का आज नौवां दिन है। मजदूरों को निकालने के लिए बैकअप प्लान के तहत सुरंग के ऊपर से ड्रिलिंग के लिए अस्थायी सड़क का काम अंतिम चरण में है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को फोन कर श्रमिकों को सुरक्षित निकालने के लिए जारी राहत और बचाव कार्यों के बारे में जानकारी ली। 

पीएम मोदी से फोन पर हुई बातचीत में मुख्यमंत्री ने बताया कि उन्होंने स्वयं मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण किया और बचाव कार्यों पर लगातार नजर रखें हैं। मेडिकल की टीम भी वहां पर तैनात कर दी गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सुरंग के अंदर फंसे सभी मजदूर सुरक्षित हैं और उन्हें जल्द बाहर निकलने की पूरी कोशिश की जा रही है। बता दें कि अभी तक प्रधानमंत्री तीन बार मुख्यमंत्री से स्थिति की जानकारी ले चुके हैं। पीएमओ की टीम भी मौके का निरीक्षण कर चुकी है और लगातार स्थिति पर नजर बनाये हुए है। साथ ही पीएमओ की टीम समन्वय का कार्य कर रही है।

वहीं, पीएम मोदी ने कहा, केंद्र सरकार की ओर से सभी जरूरी उपकरण और संसाधन लगातार उपलब्ध कराए जा रहे हैं। साथ ही केंद्र और राज्य की एजेंसियों के समन्वय से मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला जाएगा। फंसे हुए मजदूरों का मनोबल बनाए रखने की जरूरत है। सोमवार सुबह पीएमओ के पूर्व सलाहकार भास्कर खुल्बे और पीएमओ के उप सचिव मंगेश घिल्डियाल ने बचाव अभियान में शामिल सभी संबंधित विभागों (आरवीएनएल, नवयुग, ओएनजीसी, राज्य पीडब्ल्यूडी, बीआरओ और टीएचडीसी) से अपील की और उनसे मजदूरों को बचाने के लिए किए जा रहे रेस्क्यू ऑपरेशन का शाम तक की रिपोर्ट उपलब्ध कराने का के लिए कहा।

इस बीच बैकअप प्लान के तहत सुरंग के ऊपर से ड्रिलिंग के लिए अस्थायी सड़क का काम अंतिम चरण में है। सुरंग के ऊपर ड्रिलिंग के लिए जगह चुन ली गई है।1.2 मीटर डायमीटर की ड्रिल होगी। जिसका सेटअप अगले 24 घंटे में होने की संभावना है। अब दो से तीन दिन में ड्रिल पूरी हो सकेगी। इंटरनेशनल टनलिंग और अंडरग्राउंड स्पेस एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रोफेसर अर्नोल्ड डिक्स टनल के ऊपर से ड्रिल के लिए निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने कहा कि काफी तेजी से काम चल रहा है। टनल के भीतर की कंडीशन ठीक है। टनल के ऊपर 320 मीटर दूरी पर टीम ने ड्रिल के लिए स्थान चुना है। यहां से 89 मीटर गहराई तक ड्रिल होगी।

बता दें कि दिवाली वाले दिन रविवार सुबह 6 बजे उत्तरकाशी के सिलक्यारा में टनल में मलबा आ गया। मलबा आने से टनल में काम कर रहे 41 मजदूर फंस गए।जिसके बाद उन्हें निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन रविवार सुबह 8 बजे से शुरू किया गया। जो आज 9वें दिन भी जारी है। इस बीच टनल में फंसे मजदूरों से वॉकी-टॉकी से संपर्क किया जा रहा है। साथ ही पाइप के जरिए मजदूरों को खाने-पीने की चीजें भेजी जा रही हैं।

विशाखापत्तनम में बंदरगाह में लगी भीषण आग, 40 नाव जलकर खाक, जानें क्या है पूरा मामला

#visakhapatnam_fishing_harbour_fire_boats

आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में खौफनाक मंजर देखा गया। हर तरफ आग की लपटें उठती नजर आईं। दरअसल, विशाखापट्टनम के मछली पकड़ने के बंदरगाह में भीषण आग लग गई। एक नाव से शुरू हुई आग आखिरकार 40 नावों तक फैल गई। आग इतनी भंयकर थी कि देखते ही देखते उसने आसपास खड़ी दूसरी नावों को भी अपनी जद में ले लिया।

विशाखापट्टनम के मछली बंदरगाह पर आग आधी रात तक लगभग 40 फाइबर-मशीनीकृत नावों में फैल गई। पुलिस और दमकल दल ने तुरंत कार्रवाई की। आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। घटना में किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है। डीसीपी आनंद रेड्डी ने कहा कि इस बारे में एक मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।मछुआरों को संदेह है कि कुछ अपराधियों ने नावों में आग लगा दी है। यह भी संदेह है कि एक नाव में किसी पार्टी होने के कारण उसमें आग लग गई थी।

इस मामले में डीसीपी आनंद रेड्डी का कहना है कि नाव में आग किस वजह से लगी फिलहाल ये पता नहीं चल सका है। पुलिस के मुताबिक इस हादसे में कोई भी हताहत या जख्मी नहीं हुआ है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे की तफ्तीश शुरू कर दी है। उधर आग लगने से मछुआरों का काफी नुकसान होने की आशंका है।

क्रिकेट विश्व कप, आखिरकार ऑस्ट्रेलिया ने रोक दिया भारत का विजय अभियान, 6 विकेट से हरा छठी बार विश्व कप का खिताब जीता

 ऑस्ट्रेलिया ने भारत को वर्ल्ड कप फाइनल में 6 विकेट से हराकर छठी बार विश्व कप का खिताब जीत लिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से टेविस हेड ने शानदार शतकीय पारी खेली और टीम को जीत दिला दी। हेड के अलावा लाबुशान ने भी भारतीय गेंदबाजों का जमकर सामना किया। इससे पहले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने एक मुश्किल पिच पर भारत को सिर्फ 240 रनों पर ही रोक दिया है।

पहले बल्लेबाजी का न्योता पाने के बाद भारत की शुरुआत खराब रही, जब मिचेल स्टॉर्क ने शुभमन गिल (4) को जल्द चलता कर दिया, लेकिन यहां से इसे बाद खासकर कप्तान रोहित शर्मा (47) ने बहुत ही सकारात्मक अंदाज में बल्लेबाजी की। पावर-प्ले में स्कोर अच्छा बन रहा था, लेकिन भारत ने जहां 82 रन बनाए, लेकिन तीन विकेट गिर गए. निगाहें जमने के बाद रोहित निकले, तो अय्यर (4) बड़ी पारी नहीं खेल सके। यहां से विराट कोहली (54) और केएल राहुल (66) ने टीम को उबारते हुए पटरी पर लाया, लेकिन कोहली क्या आउट हुए कि नियमित अंतराल पर विकेटों का गिरना शुरू हो गया। और एक समय सूर्यकुमार एक छोर पर अकेले पड़ गए. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की बेहतरीन प्लानिगं और शानदार एक्जीक्यूशन शुरू से लेकर आखिर तक दिखाई पड़ी. और नतीजा यह रहा कि भारत कोटे के 50 ओवरों में सभी विकेट खोकर 240 रन ही बना सका। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने तीन, हेजलवुड और पैट कमिंस ने दो-दो, जबकि एडम जंपा ने एक विकेट लिया।

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रित बुमरा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): ट्रैविस हेड, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड

क्रिकेट विश्व कप, 'भारत वर्ल्ड कप जीतेगा, तो कपड़े उतार कर दौडूंगी', साउथ की तेलुगु एक्ट्रेस के बयान से मची सनसनी

पूरे देश में वर्ल्ड कप का खुमार छाया है। हर किसी पर वर्ल्ड कप का फीवर सिर चढ़कर बोल रहा है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच के मैच को लेकर हर कोई एक्साइटेड है। इस बीच तेलुगु एक्ट्रेस रेखा बोस ने एक ऐसा बयान जारी किया है, जिससे सनसनी फैल गई है।

20 साल के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम फाइनल में आमने-सामने है। ऐसे में वन डे फाइनल मैच पर हर किसी की नजर टिकी हुई है। फैंस और सेलेब्स में इस मैच को लेकर अलग लेवल का क्रेज देखने को मिल रहा है। दीपिका पादुकोण से लेकर अनुष्का शर्मा तक तमाम बॉलीवुड सितारे मैच देखने के लिए स्टेडियम पहुंच चुके हैं। इस बीच साउथ एक्ट्रेस रेखा बोज ने इंडिया की जीत पर बड़ा एलान किया है।

न्यूड होकर बीच पर लगाएंगी दौड़

उन्होंने कहा कि अगर वर्ल्ड कप में भारत की जीत होती है, तो वह न्यूड होकर विजाग बीच पर दौड़ लगाएंगी। इस स्टेटमेंट के बाद लोगों ने उन्हें जमकर रोल करना शुरू कर दिया है। उनके पोस्ट पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है।

ट्रोल हुईं एक्ट्रेस

सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें इस कंट्रोवर्शियल स्टेटमेंट के लिए खूब खरीखोटी सुनाई है। एक यूजर ने लिखा, 'तुम्हें शर्म आनी चाहिए। एक लड़की होकर ऐसी बातें कर रही हो।' एक अन्य यूजर ने कहा, 'जो लोग वहां पर हैं उनके लिए सेलिब्रेशन का वक्त है, हमें किसी न्यूज़ या फोटो के आने का इंतजार करना चाहिए... इस तरह की बातें कर किसी को उकसाने का काम मत करिए।'

इन फिल्मों में किया है काम

रेखा बोज ने 'मंगलयम', 'कलाय तस्मै नम:' जैसी फिल्मों में अभिनय किया है। रेखा बोज सोशल मीडिया पर एक्टिव पर्सनालिटी हैं। वह खुद से जुड़ी तमाम ग्लैमरस तस्वीरों को शेयर करती रहती हैं।

क्रिकेट विश्व कप, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया में भारत को मिली पहली सफलता, 241 रन का पीछा कर रही कंगारू टीम

विश्व कप का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। भारतीय टीम 50 ओवर में 240 रन पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 50 ओवर में 241 रन बनाने हैं। उसे पहला झटका डेविड वॉर्नर के रूप में लगा। मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड क्रीज पर हैं।

भारत को पहली सफलता मोहम्मद शमी ने दिलाई। उन्होंने दूसरे ओवर की पहली गेंद पर डेविड वॉर्नर को आउट कर दिया। वॉर्नर तीन गेंद पर सात रन बनाकर आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श क्रीज पर हैं।

भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की पारी शुरू हो गई है। ट्रेविस हेड के साथ डेविड वॉर्नर क्रीज पर उतरे हैं। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने गेंदबाजी की शुरुआत की। बुमराह की गेंद वॉर्नर के बल्ले से निकली और स्लिप की ओर गई। गेंद कोहली और शुभमन गिल के बीच में से निकल गई। दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे का मुंह देखते रहे और गेंद को पकड़ने का प्रयास नहीं किया।

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप के फाइनल में 240 रन पर सिमट गई। कंगारू टीम को जीत के लिए 241 रन का लक्ष्य बना है। भारत के लिए केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 66 और विराट कोहली ने 54 रन बनाए। कप्तान रोहित शर्मा ने 47 और सूर्यकुमार यादव ने 18 रन बनाए। कुलदीप यादव ने 10 रनों का योगदान दिया।

इन पांच खिलाड़ियों के अलावा कोई भी दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका। रवींद्र जडेजा नौ, मोहम्मद शमी छह, श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल चार-चार रन बनाकर आउट हुए। जसप्रीत बुमराह एक रन ही बना पाए। मोहम्मद सिराज नौ रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। पैट कमिंस और जोश हेजलवुड को दो-दो सफलता मिली। ग्लेन मैक्सवेल और एडम जम्पा ने एक-एक विकेट लिए।

भारत के लिए इस मैच में विराट कोहली और केएल राहुल ने चौथे विकेट के लिए 67 रन की सबसे बड़ी साझेदारी की। रोहित शर्मा और विराट कोहली ने दूसरे विकेट के लिए 46 रन जोड़े। रोहित, कोहली और राहुल अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पाए।

श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, सूर्यकुमार बड़े मौके पर फेल हो गए। भारत पहली बार इस विश्व कप में ऑलआउट हुआ है। अब सारा दारोमदार गेंदबाजों पर है। उनसे खतरनाक गेंदबाजी की उम्मीद है। मोहम्मद शमी ने टूर्नामेंट में अब तक 23 विकेट लिए हैं। उन्होंने सेमीफाइनल में सात विकेट हासिल किए थे।