ड्यूटी पर नहीं जाती गांव की बहु सफाईकर्मी, इनके पति लगाते हैं हाजिरी

गोरखपुर- ब्लॉक क्षेत्र के चनहर गांव में नियुक्त महिला सफाईकर्मी गांव में कभी सफाई का काम करने नहीं पहुंचती। ग्रामवासियों ने बताया कि महिला सफाईकर्मी निशा सिंह पास के घईसरा गांव की बहु हैं और वह अपने घर में ही रहती हैं। उनकी जगह पर पति रविन्द्र सिंह गांव में जाकर हाजिरी लगाते हैं।

छठ पूजा पर्व पर गांवों में संपर्क मार्गों और जलाशयों के आसपास सफाई का काम चल रहा है किन्तु महिला सफाईकर्मी कभी अपना काम करने नहीं पहुंचीं। चनहर गांव के निवासी सुरेश,प्रह्लाद,शाकिर अली,मनोरमा देवी,सुमन आदि ने बताया कि हमने आज तक कभी महिला सफाईकर्मी को अपने गांव में देखा ही नहीं।

इस संदर्भ में एडीओ पंचायत खजनी तनवीर अशरफ ने बताया कि जांच के बाद संबंधित सफाईकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

जिला कारागार में 30 महिला व चार पुरुष बंदियों द्वारा मनाया जाएगा छठ पर्व, तैयारियां पूरी

गोरखपुर- सूर्य उपासना के महा छठ पर्व जिला कारागार में बंद महिला बंदियों द्वारा बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ मनाया जाएगा। जिसको लेकर जिला कारागार प्रशासन द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई है। महिला बैरक और महिला बैरक के तरफ जाने वाले रास्तों पर रंग बिरंगी लाइटों को लगाया गया है। जिला कारागार परिसर में ही स्थित पोखरे में महिला बंदियों द्वारा उगते व ढलते हुए सूर्य को अर्घ दिया जाएगा।

छठ पर्व पर व्रत से संबंधित समस्त सामानों, मिट्टी कब बर्तन, सुप, फल, पूजन सामग्री आदि की व्यवस्था भी जिला कारागार प्रशासन द्वारा कराया गया है। जिला कारागार में कुल 30 महिला बंदी व चार पुरूष बंदियों द्वारा छठ पर्व किया जाएगा। जिसमे एक मुस्लिम पुरुष बन्दी भी शामिल है। ये जानकारी जेलर अरुण कुमार कुशवाहा ने दी।

भीख मांगते हुए घर में घुसकर चोरी, 4 महिलाओं को पुलिस ने पकड़कर भेजा जेल

गोरखपुर- तहसील क्षेत्र के बेलघाट थाने के ब्रह्मसारी गांव में भीख मांगते हुए घर में घुसकर चोरी करने वाली 4 महिलाओं को पुलिस ने गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया। ब्रह्मसारी गांव की निवासी अरविंद साहनी की पत्नी उर्मिला देवी ने थाने में तहरीर देकर बताया कि वह और उनकी बेटी शिवानी अपने घर में घरेलू काम कर रही थीं। इस दौरान भीख मांगने के बहाने उनके घर आईं महिलाओं ने उनकी बेटी अकेली देख कर घर में घुस गईं, और अंदर जाकर बक्से में रखा हुआ 13 हजार 500 रूपए नकद, सोने का लॉकेट,कान का झुमका चुरा लिया। जब तक उनकी बेटी कुछ समझ पाती चारों महिलाएं सामान और पैसा लेकर भागने लगीं।

महिला की बेटी ने जब बताया तो माँ और बेटी के शोर मचाने पर आस पास के लोगों ने गांव के बाहर महिलाओं को पकड़ लिया और उन्हें बेलघाट पुलिस को सौंप दिया गया। पकड़ी गई महिलाओं की शिनाख्त मदीना पत्नी शकरून,बदामी उर्फ अबरूंन्निशा पत्नी वसीम,सकीना पत्नी जीवत,शकरुन पत्नी रफीक निवासी विट्ठलपुर थाना उरुवां बाजार के रूप में की गई।

पुलिस ने महिलाओं के पास से चोरी की रकम और समान बरामद कर लिया और विधिक कार्रवाई के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया।

छठ घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन सतर्क, एडीजी, आईजी, कमिश्नर, डीएम, एसएसपी, नगर आयुक्त ने लिया जायजा

गोरखपुर- लोक आस्था के महापर्व छठ पर व्रती महिलाएं घाटों पर अपने-अपने परिवार के साथ अर्ध्य देकर मनाती हैं। त्योहार को कुशलता पूर्वक मनाए जाने को लेकर जनपद के आला अधिकारी राप्ती नदी के तट पर पहुंचे और छठ घाटों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

राप्ती नदी पर रामघाट व गोरखनाथ धाम घाट, रामगढ़ ताल, साहित अन्य घाटों पर बनाए गए सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखने की निर्देश दिए। एनडीआरफ, एसडीआरएफ और गोताखोरों की टीमों को घाट पर रविवार को शाम से सोमवार के सुबह तक मौजूद रहकर अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया है। जिससे किसी प्रकार की अनहोनी ना हो सके।

घाटों पर साफ-सफाई से लेकर सुरक्षा, लाइटिंग, खतरे के निशान पर बैरिकेडिंग आदि लगाई गई हैं। किसी चिकित्सकीय आपात स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने घाटों पर पुख्ता व्यवस्था की है, ताकि छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई परेशानी न हो।

इस दौरान एडीजी जोन अखिल कुमार, आईजी रेंज जे रविंद्र गौड़, मंडलायुक्त अनिल ढींगरा, जिला अधिकारी कृष्ण करुणेश, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव ग्रोवर, नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल जीडीए उपाध्यक्ष आनंद वर्धन, पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण बिश्नोई अपर आयुक्त दुर्गेश मिश्रा निरंकार सिंह शिवपूजन यादव संजय चौहान सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

मूर्ति विसर्जन कर लौट रहे लोगों पर जानलेवा हमला, मुकदमा दर्ज, दो गिरफ्तार

गोरखपुर- शहर थाना क्षेत्र गोरखनाथ के बिलंदपुर खत्ता में मूर्ति विसर्जन कर लौट रहे राजन सोनकर और उसके दोस्त संदीप पासवान को अदनान, मयूर खान, अब्दुल नईम, सहित दर्जनों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ऐसी दरिंदगी दिखाई कि पूरा मोहल्ला डर और भय से सहम गया। ना ही डर था, ना ही भय था,रास्ते में रोक कर गाली गलौज की, जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए मारना शुरू कर दिया, अपनी जान बचाकर जब राजन सोनकर और उसका दोस्त संदीप अपने घर में पहुंचे। पीछे से पथराव कर दौड़ाते हुए सभी ने घर में घुस कर आक्रमण कर दिया। लाठी-डंडे लात-घूसे और धारदार हथियार से प्रहार कर अधमरा कर दिया।

घंटो तांडव करते हुए खूनी खेल खेलते रहे, पीड़ित परिवार वालों ने बताया कि जब परिवार के लोगों ने बीच बचाव का प्रयास किया तो सभी हमलवारों ने महिलाओं के साथ भी मारपीट और छेड़छाड़ की। घर के सामानों को तोड़ दिया, मोहल्ले वालों के हस्तक्षेप के बाद मरा समझ कर हमलवारों ने परिजनों को इस बात की सूचना किसी को देने पर जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस ने आनन फानन में मुकदमा पंजीकृत कर कुछ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया घायलों का इलाज चल रहा है पुलिस के उच्च अधिकारियों ने कहा कि तहरीर के अनुसार मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

जिसमें धारा 147,452, 427, 323,504,506,452,427, एस/एसटी के तहत 3(1) द, 3(1)ध लगाया गया है, मेडिकल रिपोर्ट के हिसाब से धाराएं बढ़ाई जाएगी, शेष की गिरफ्तारी का प्रयास चल रहा है दोषियों को किसी भी हाल में बक्शा नहीं जाएगा। ऐसे आपराधिक वारदात के बाद पूरे परिवार और मोहल्ले में डर और भय व्याप्त है।

हिंदू युवा वाहिनी के जिला महामंत्री देवानंद शुक्ला ने कहा कि योगी जी की सरकार है ऐसा अपराधिक कृत्य करने वाले हमलवारों को प्रशासन द्वारा सख्त से सख्त सजा दी जाएगी। परिवार के लोगों ने शासन प्रशासन से सुरक्षा की मांग करते हुए अपराधियों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की है।

गोरखपुर के खजनी में 52 स्थानों पर छठ पूजा की तैयारी, शांति सुरक्षा व्यवस्था के लिए प्रशासन ने कमर कसी

गोरखपुर- क्षेत्र में छठ पूजा की तैयारियां शुरू हो गई हैं। लोक आस्था के पर्व छठ पूजा के आयोजन को शांति सौहार्द के साथ संपन्न कराने के लिए स्थानीय प्रशासन ने कमर कस ली है। क्षेत्राधिकारी खजनी अंजनी कुमार पांडेय और थानाध्यक्ष गौरव आर.कन्नौजिया ने छठ घाटों पर पहुंच कर व्यवस्था का जायजा लिया और स्थानीय ग्रामप्रधानों से उसकी विस्तृत जानकारी ली।

बता दें कि खजनी क्षेत्र के विभिन्न गांवों में स्थित जलाशयों में छठ पूजा का आयोजन किया जाता है। प्रशासन के द्वारा जारी की गई सूची के अनुसार कुल 52 स्थानों पर छठ पूजा के आयोजन स्थल निर्धारित किए गए हैं। जिनमें 10 स्थानों को श्रद्धालुओं की अधिक भीड़ वाले स्थान के रूप में चिह्नित किया गया है। सर्वाधिक भीड़ खजनी कस्बे के निकट स्थित खुटभार गांव के अकटहवा बाबा मंदिर जमुरा पुल पर जहां तीन हजार से अधिक श्रद्धालुओं की भीड़ होती है। दूसरे स्थान पर सरयां तिवारी के पुण्यहवां पोखरे पर भरोहियां गांव के जएश्वरनाथ शिव मंदिर,उनवल नगर पंचायत सतुआभार,भगवानपुर आदि अधिक भीड़ वाले स्थानों को चिन्हित किया गया है।

जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार उप जिलाधिकारी खजनी राजू कुमार क्षेत्राधिकारी खजनी अंजनी कुमार पांडेय थानाध्यक्ष गौरव आर कन्नौजिया समेत पुलिसकर्मियों और स्थानीय अधिकारियों ने छठ पूजा घाटों पर पहुंच कर सुरक्षा व्यवस्था के संदर्भ में जानकारी ली और ग्रामप्रधानों से त्योहार को शांति पूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गई।

कस्बे में मां और बच्चों के नए अस्पताल का शुभारंभ

खजनी गोरखपुर। कस्बे में सी.बी.एस.मदर एण्ड चाइल्ड हेल्थ केयर नाम से नए अस्पताल का शुभारंभ जिले के मशहूर बाल रोग विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ.बी.आर.सिंह के द्वारा फीता काट कर किया गया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नए अस्पताल के शुभारंभ के मौके पर क्षेत्र के प्रतिष्ठित गणमान्य लोग आयोजन में उपस्थित रहे।

प्रोपराइटर डॉक्टर सी.बी. सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि खजनी में बच्चों,गर्भवती तथा प्रसूता महिलाओं को बेहतरीन अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टॉफ मौजूद हैं। साथ ही सभी जरूरतमंद मरीजों को अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है।

इस दौरान डॉक्टर अरूण कुमार मौर्या, डॉक्टर के.एल.श्रीवास्तव, भानू प्रताप सिंह,प्रेम शंकर मिश्रा, हरिगोविंद सिंह,सौरभ सिंह,चंद्र कुमार सिंह,डी.के.सिंह,अनिल कुमार पांडेय,संतोष वर्मा,रामवृक्ष, आशीष, दूधनाथ,राजेश पांडेय समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

अकादमिक उत्कृष्टता हासिल करने के विश्वविद्यालय के प्रयास में बढ़-चढ़ के हिस्सा ले नवनियुक्त शिक्षक: कुलपति

गोरखपुर: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो पूनम टंडन ने विश्वविद्यालय की आईक्यूएसी टीम द्वारा आयोजित ह्यशैक्षणिक उत्कृष्टता की ओर एक पथह्ण विषयक बैठक को संबोधित किया।

आपने संबोधन में कुलपति प्रो.पूनम टंडन ने नवनियुक्त शिक्षकों को अकादमिक उत्कृष्टता हासिल करने के विश्वविद्यालय के प्रयास में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित किया। कुलपति ने कहा कि महामहिम कुलाधिपति द्वारा लागू की गई एक उत्कृष्ट एवं पारदर्शी चयन प्रक्रिया द्वारा आप चयनित किये गए है।

आप सभी प्रतिभाशाली हैं। विभिन्न विश्वविद्यालयों तथा संस्थानों से नए अनुभवों को ले कर आये है। कुलपति ने कहा की विश्वविद्यालय ने नैक मूल्यांकन में ए प्लस प्लस ग्रेड हासिल किया है। क्यूएस साउथ एशिया रैंकिंग में भी स्थान बनाने में सफल रहा है। अब एनआईआरएफ रैंकिंग सहित अन्य रैंकिंग में विश्वविद्यालय भागीदारी करने जा रहा है। रैंकिंग किसी भी संस्थान की अकादमिक उत्कृष्टता का परीक्षण है।

आप विश्वविद्यालय के शैक्षणिक एवं प्रशासनिक दायित्वों में बढ़-चढ़ कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। आप सब भी अकादमिक उत्कृष्टता हासिल करने के विश्वविद्यालय के प्रयास में भागीदार बने।

सभी नवनियुक्त शिक्षकों को कुलपति ने आश्वस्त किया कि उन्हें प्रोबेशन अवधि में भी अन्य शिक्षकों की तरह सभी जिम्मेदारी तथा अकादमिक कार्य किया जाएगा।

बैठक में आईक्यूएसी के निदेशक प्रो सुधीर श्रीवास्तव तथा सदस्य प्रो गौर हरि बेहरा एवं नवनियुक्त शिक्षकों ने सहभागिता की।

कुलपति के निर्देशन में आईक्यूएसी के निदेशक प्रो सुधीर श्रीवास्तव ने एक प्रेजेंटेशन के जरिये जानकारी दी कि वर्तमान में शिक्षक की प्रोन्नति की प्रक्रिया भी उनके द्वारा विश्वविद्यालय के अकादमिक उत्कृष्टता में योगदान से सीधा संबंध है। इसके बाद एक-एक कर सभी शिक्षकों से संवाद किया तथा उनसे जाना कि वो शैक्षणिक एवं शोध कार्य के साथ-साथ किस अन्य दायित्व में कार्य करना चाहते है।

खजनी में व्यापारियों को पटाखा बेचने के अनुमति पत्र नहीं मिले

खजनी गोरखपुर।कस्बे में दीपावली और छठ पूजा के मौके पर पटाखे बेचने वाले कुल 24 व्यापारियों ने कस्बे में स्थित सरकारी कंपोजिट स्कूल परिसर में अपनी दुकानें लगायी थी। तहसील प्रशासन से पटाखे बेचने के लिए अनुमति पत्र प्राप्त करने के लिए कुल 24 पटाखा व्यापारियों से एक-एक हजार रुपए हर व्यापारी से लिए गए थे।

बता दें कि जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी विस्फोटक नियम, 2002 के फॉर्म एलई-5 में पटाखे बेचने के लिए लाइसेंस होना आवश्यक है। दीपावली के मौके पर तहसील प्रशासन द्वारा आतिशबाजी रखने और बेचने के लिए अस्थायी दुकानों के लिए अनुमति पत्र जारी किया जाता है।

मिली जानकारी के अनुसार सिकरीगंज और भैंसा बाजार के 16 व्यापारियों और कस्बा संग्रामपुर उनवल नगर पंचायत में 3 व्यापारियों ने तहसील में शपथ पत्र चालान भर कर अनुमति पत्र प्राप्त किए थे। किंतु खजनी कस्बे में 24 व्यापारियों से एक-एक हजार रुपए प्रति व्यापारी शुल्क लिए जाने के बाद भी उन्हें अनुमति पत्र नहीं मिला।

उप जिलाधिकारी खजनी राजू कुमार ने बताया कि पटाखों को बेचने के परमीशन देने के लिए 500/-₹ का (शुल्क) चालान भरा गया है।

त्योहारी जाम की समस्या से जूझते रहे लोग

खजनी गोरखपुर।कस्बे सहित आसपास के चौराहों पर जाम लगने की समस्या बरकरार है। छठ पूजा की तैयारियों और लगन के कारण सड़क पर निकलने वाले वाहनों की संख्या बढ़ने के साथ ही जल्दी आगे निकलने की होड़ में आड़े-तिरछे वाहनों के कारण चौराहों पर जाम लगने की परेशानी से लोगों को राहत नहीं मिल पा रही है।

स्थानीय प्रशासन द्वारा पटरियों से अतिक्रमण हटाए जाने की चेतावनी दिए जाने के बाद भी लोगों के द्वारा खाली जगहों पर अपनी साइकिल बाइक आॅटो आदि खड़े किए जाने के कारण जाम लग जाते हैं। दूसरी ओर फल और सब्जियां बेचने वाले पटरी व्यावसायियों और साप्ताहिक बाजार के कारण जाम की समस्या बढ़ जाती है।

खजनी व्यापार मंडल के अध्यक्ष रामवृक्ष वर्मा ने बताया कि कस्बे में पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं जिससे जाम लगने की गंभीर समस्या है। समय पर स्थानीय पुलिस प्रशासन को मुस्तैद रहना चाहिए लेकिन ऐसा होता नहीं है।