उधार का पैसा मांगने पर दबंगों ने लाठी डंडों से पीटा
शिवकुमार जायसवाल
सीतापुर- बकाया पैसा मांगने पर दबंगों ने एक व्यक्ति की पिटाई कर दी। इस मामले में पीडित द्वारा दी गयी तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
सकरन थाना क्षेत्र के किरतापुर गांव निवासी सर्वेश ने गांव के ही प्रमोद को चार माह पहले उधार पैसे दिए थे। वह पैसे प्रमोद वापस नहीं कर रहा था। शुक्रवार की शाम करीब पांच बजे जब सर्वेश अपने पैसे मांगने गया तो प्रमोद, मायाराम, अभिषेक व एक अन्य व्यक्ति ने उसे गन्दी गन्दी गालियां देते हुए लाठी डंडों से मारा पीटा। चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों को देख दबंग जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गये।
घटना के बाद सर्वेश ने चार लोगों के विरूद्ध तहरीर दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर घायल को इलाज के लिए सीएचसी सांडा भेज दिया है।एसओ रोहित दुबे ने बताया पीडित की तहरीर पर चार लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर घायल को सीएचसी भेजा गया है।
Nov 18 2023, 16:18