विवाहिता ने पति सहित ससुराल वालों पर लगाया मारपीट का आरोप, मामला दर्ज
कमलेश मेहरोत्रा
सीतापुर- नगर के मोहल्ला पुरबिया टोला निवासिनी विवाहित महिला ने पति सहित ससुराली जनों के विरुद्ध मारपीट का दर्ज कराया अपराध। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुमैय्या उर्फ सोनी 30 वर्ष पत्नी शादाब आलम निवासी मोहल्ला पुरबिया टोला ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर अपने पति समेत ससुरवालों के खिलाफ मामला दर्ज कराया।
पुलिस को दी गई शिकायत के मुताबिक उसके पति शादाब आलम, जेठ आफताब आलम उर्फ राजू ने बीते बुधवार को बहुत ज्यादा मारा पीटा है।उसे कमरे में बंद कर किचन के चिमटे व बेल्ट से मारा पीटा। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि जेठानी सालिहा, सास सूफिया सभी एकजुट होकर मारते पीटते हैं। इतना ही नहीं घर में रहने नहीं देते हैं, घर से भगाते है। उन लोगों ने जान से मारने की कोशिश की जिससे पीड़िता को गंभीर चोटे आई हैं।
पुलिस ने प्राप्त तहरीर के आधार पर पति शादाब आलम, जेठ आफताब आलम उर्फ राजू, जेठानी सलीहा, सास सूफिया के विरुद्ध धारा 342, 323, 506 के तहत अपराध दर्ज किया। कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि प्राप्त तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में अपराध दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Nov 18 2023, 15:15