पॉलिथीन एवं सिंगल यूज प्लास्टिक के बर्तनों के बहिष्कार के साथ मनाए सामाजिक सद्भावना का त्यौहार छठ

बेतिया: सामाजिक सद्भावना का त्योहार छठ के अवसर पर नगर निगम बेतिया पश्चिम चंपारण, सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन , मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट , कैलाश सत्यार्थी फाऊंडेशन एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के सभागार सत्याग्रह भवन में एक बैठक का आयोजन किया गया‌। जिसमें विभिन्न सामाजिक संगठनों प्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों एवं छात्र छात्राओं ने भाग लिया। 

इस अवसर पर ब्रांड एंबेस्डर स्वच्छ भारत मिशन सह सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन डॉ एजाज अहमद अधिवक्ता ,डॉ सुरेश कुमार अग्रवाल चांसलर प्रज्ञान अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय झारखंड, डॉ शाहनवाज अली, डॉ अमित कुमार लोहिया, वरिष्ठ पत्रकार सह संस्थापक मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट डॉ अमानुल हक , डॉ नीरज गुप्ता ब्रांड एंबेसडर ,सामाजिक कार्यकर्ता नवीदूं चतुर्वेदी, अतिथियों एवं बुद्धिजीवियों ने आम जनमानस से अपील करते हुए कहा कि पॉलिथीन एवं सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग सामाजिक सद्भावना का त्योहार छठ के अवसर पर न करें क्योंकि पॉलिथीन एवं सिंगल यूज प्लास्टिक के बर्तनों से कैंसर जैसे अनेक घातक बीमारियों होने के लक्षण पाए जा रहे हैं। जो चिंता का विषय है। अवसर पर वक्ताओं ने छठ के त्यौहार पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वच्छता एवं स्वच्छता एवं पर्यावरण को समर्पित है समर्पित है सामाजिक सद्भावना का त्योहार छठ।    छठ पर्व, छइठ या षष्‍ठी पूजा कार्तिक शुक्ल पक्ष के षष्ठी को मनाया जाने वाला एक महान पर्व है।सूर्योपासना का यह अनुपम लोकपर्व मुख्य रूप से बिहार, झारखण्ड, पश्चिम बंगाल, पूर्वी उत्तर प्रदेश एवं नेपाल के तराई क्षेत्रों में मनाया जाता है। कहा जाता है यह पर्व मैथिल,मगध एवं भोजपुरी लोगो का सबसे बड़ा पर्व है ये उनकी संस्कृति है। छठ पर्व बिहार मे बड़े धुम धाम से मनाया जाता है।

 ये एक मात्र ही बिहार या पूरे भारत का ऐसा पर्व है जो वैदिक काल से चला आ रहा है। छठ बिहार की संस्कृति का हिस्सा हैं। यहा पर्व बिहार कि वैदिक आर्य संस्कृति की एक झलक हैं। ये पर्व मुख्यः रुप से ॠषियो द्वारा लिखी गई ऋग्वेद मे सूर्य पूजन, उषा पूजन एवं आर्य परंपरा के अनुसार बिहार एवं भारत के विभिन्न हिस्सों मे यहा पर्व मनाया जाता हैं। धीरे-धीरे यह त्योहार प्रवासी भारतीयों के साथ-साथ विश्वभर में प्रचलित हो गया है।छठ पूजा सूर्य, प्रकृति,जल, वायु और उनकी बहन छठी म‌इया को समर्पित है ताकि उन्हें पृथ्वी पर जीवन की देवतायों को बहाल करने के लिए धन्यवाद है, छठी मैया, जिसे मिथिला में रनबे माय भी कहा जाता है, भोजपुरी में सबिता माई और बंगाली में रनबे ठाकुर बुलाया जाता है। पार्वती का छठा रूप भगवान सूर्य की बहन छठी मैया को त्योहार की देवी के रूप में जाना जाता है। यह चंद्र के छठे दिन काली पूजा के छह दिन बाद छठ मनाया जाता है। मिथिला में छठ के दौरान मैथिल महिलाएं, मिथिला की शुद्ध पारंपरिक संस्कृति को दर्शाने के लिए बिना सिलाई के शुद्ध सूती धोती पहनती हैं।

त्यौहार के अनुष्ठान कठोर हैं और चार दिनों की अवधि में मनाए जाते हैं। इनमें पवित्र स्नान, उपवास और पीने के पानी (वृत्ता) से दूर रहना, लंबे समय तक पानी में खड़ा होना, और प्रसाद (प्रार्थना प्रसाद) और अर्घ्य देना शामिल है। परवातिन नामक मुख्य उपासक (संस्कृत पार्व से, जिसका मतलब 'अवसर' या 'त्यौहार') आमतौर पर महिलाएं होती हैं। हालांकि, बड़ी संख्या में पुरुष इस उत्सव का भी पालन करते हैं क्योंकि छठ लिंग-विशिष्ट त्यौहार नहीं है। छठ महापर्व के व्रत को स्त्री - पुरुष - बुढ़े - जवान सभी लोग करते हैं। कुछ भक्त नदी के किनारों के लिए सिर के रूप में एक प्रोस्टेशन मार्च भी करते हैं।

इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि पर्यावरणविदों का दावा है कि छठ सबसे पर्यावरण-अनुकूल त्यौहार है।यह त्यौहार नेपाली एवं भारतीय लोगों द्वारा श्रद्धा एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है।

पूरे नगर निगम क्षेत्र के विकास की हम देंगे गारंटी, आप लें योजनाओं में गुणवत्ता की जिम्मेदारी:गरिमा

बेतिया : महापौर गरिमा देवी सिकारिया के द्वारा शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में नगर निगम क्षेत्र के 20 विभिन्न वार्डों के लिए कुल 2 करोड़ 50 लाख 93,350 रुपए की लागत वाली योजनाओं का कार्यादेश निगम के चार कनीय अभियंताओं को सौंपा। नगर निगम बोर्ड एवं सशक्त स्थाई समिति द्वारा सर्वसहमति से स्वीकृत पीसीसी और पेबर ब्लॉक रोड के साथ आरसीसी नालियों के निर्माण, छठ घाट आदि से जुड़ी विकास योजनाओं का कार्यादेश चार जेई के बीच बांटते हुए महापौर ने सभी योजनाओं में गुणवत्ता के साथ समयबद्धता की जिम्मेदारी उठाने का अनुरोध निगम के कनीय अभियंताओं यथा सुजय सुमन, मनीष कुमार, रीतेश देवगन और मो. कयूम से किया। 

इस मौके पर श्रीमती सिकारिया ने कहा कि पूरे नगर निगम क्षेत्र का चतुर्दिक विकास की गारंटी हम देंगे। आप सबको योजनाओं के निर्माण कार्य में गुणवत्ता व समयबद्धता का पालन सुनिश्चित करना होगा। 

उन्होंने कहा कि ऐसा करने में चूक जाने वालों पर नियमानुकूल विभागीय कार्रवाई का भी निर्णय सशक्त समिति की समीक्षा बैठक में लिया जाएगा। जारी कार्यादेश से संबंधित योजनाओं के बाबत महापौर ने बताया कि नगर निगम के वार्ड 1 में मुन्ना खां के घर से नई मस्जिद एवं मो० शोहैल के घर होते हुए मिर एनुल हक के घर तक पेबर ब्लॉक सड़क का निर्माण एवं नई मस्जिद से मिर एनुल हक के घर तक आरसीसी नाला निर्माण कार्य, रु० 1207200 खर्च होंगे। 

वही वार्ड 2 में श्रीराम जानकी मंदिर जमादार टोला से सुनील कुमार का घर होते हुए राजेश गुप्ता के घर तक सड़क एवं नाला निर्माण कार्य पर कुल 1497200 रुपए खर्च होंगे। वार्ड 3 में बढई टोला हनुमान जी के मंदिर सेउमा शंकर प्रसाद के घर तक सड़क एवं नाला निर्माण कार्य पर 1088500 की लागत आएगी। वार्ड 4 में पलटू साह के घर से दक्षिण चमारटोली पुल तक 1348400 से सड़क निर्माण कार्य और वार्ड -8 में उतरवारी पोखरा के दक्षिणी-पूर्वी किनारा पर सीढी का निर्माण कार्य पर 1371000 रुपए खर्च होंगे। 

वही वार्ड 9 में कृष्णा ठाकुर के घर से रंजीत पटेल के घर होते हुए तुरहा टोली पान दुकान तक नाला निर्माण एवं तुरहा टोली में राजेश साह के घर से कमलेश तमोली के घर तक के नाला निर्माण कार्य पर 1413600 की लागत आना तय है। वार्ड 10 में मो. जोहा के घर से सफदर अली के घर होते हुए मो. मुमताज कौसर आलम के घर तक एवं मो. अनवर के घर मो. इलियास के घर होते हुए आगा अनवर हुसैन के घर तक एवं मो. इलियास के घर से विवाह भवन के पिछे मुख्य नाला तक एवं मो. मोहिब आलम के घर से मो.अरशद के घर तक नाला निर्माण कार्य पर 1074200 की लागत आएगी। 

वही वार्ड 12 में हेमंत सर्राफ के घर से महाबीर मंदिर तक सड़क एवं नाला निर्माण एवं माधवी नगर में नईम खां के घर से मुख्य सड़क तक नाला निर्माण एवं सलीम मियां के घर से शमीम मियां के घर तक सड़क एवं नाला निर्माण एवं माधवी नगर में रामानंद साह के घर से योगेश जी के घर तक सड़क निर्माण कार्य पर कुल 1223900 की लागत आएगी। वार्ड 13 में शिवालय घाट का जीर्णोद्धार कार्य पर 1485000 से और वार्ड 14 में पिंटू गुप्ता के घर से एच डीएफसी एटीएम के नजदीक विरेन्द्र गुप्ता के घर जाने वाले पथ में नाजनी चौक तक नाला निर्माण कार्य को 1458300 से स्वीकृति दी गई है। 

वही वार्ड 15 में उपाध्याय जी के घर से नया बाजार चौक तक सड़क निर्माण कार्य, रु०1489200 का कार्यादेश जारी किया गया है। महापौर ने बताया कि वार्ड 16 में भोला बाबू कॉलोनी में राज कुमार गुप्ता के घर से जयराम महतो के घर तक एवं कमलनाथ नगर में निर्भय वर्मा के घर से मनोज वर्मा के घर तक सड़क एवं नाला निर्माण कार्य एवं रामबाबु प्रसाद के घर से सुभाष तिवारी के घर के पीछे तक नाला निर्माण एवं मुषा अंसारी के घर से आजाद आलम के घर तक सड़क एवं नाला निर्माण कार्य को 1317500 से स्वीकृति मिली है। 

इसी प्रकार वार्ड 20 में आशा नगर में रिंकू यादव के घर से त्रिवेणी महतो के घर तक नाला निर्माण कार्य पर 1025600 और वार्ड 21 में शम्भू शर्मा के घर से केदार सिंह के घर तक नाला निर्माण कार्य को 1447700 से स्वीकृति दी है। इसी प्रकार वार्ड 22 में पिउनी बाग में शिव महतो के घर से रमेश महतो के घरतक एवं नजरे आलम के घर से अली हसन मिया के घर होते हुए चंद्रावत नदी तक एवं पिउनी बाग में कृष्णा राम के घर से नवीन कुमार वर्मा के घर तक नाला निर्माण कार्य को 1111300 से पूरा किया जायेगा। वही वार्ड 31 में भदई राम के घर से सुभाष कुमार के घर भाया कृष्णा महतो के घर तक नाला निर्माण कार्य को 1118850 से स्वीकृति दी गई है। 

वही वार्ड 32 में डॉ. लालबाबू प्रसाद के घर से मो.मुस्तफा के घर तक सड़क एवं नाला निर्माण कार्य को 1067700 से पूरा करने की स्वीकृति दी गई है। वही वार्ड 33 में चंटी राय से शिव मंदिर तक नाला एवं रोड तथा सबरू गदी के घरसे बूंदी गदी के घर तक के नाला एवं रोड निर्माण को 1050700 से और वार्ड 35 में बेलदारी मेंअसर्फ़ी जी के घर से गिरी जी के घर एवं प्रमोद राम के घर से राधा राम के घर तक एवं शेख नूर जमा जी के घर से शेख उमरान जी के घर तक सड़क निर्माण कार्य पर 1063300 लागत का कार्यादेश जारी किया गया है। 

इसी प्रकार वार्ड 40 में चरगाहा में नगीना पटेल के घर से रवि पटेल के घर तक1234200 की लागत से सड़क निर्माण कार्य पूरा किया जायेगा।

छठ घाटों की उम्दा साफ सफाई के साथ खतरनाक जोन चिन्हित कर युद्ध स्तर पर लगाएं बैरिकेटिंग:मेयर

बेतिया : नगर निगम की महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने बुधवार को शाम तक नगर के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया। इस दौरान नगर निगम की ओर से छठ महापर्व की तैयारियों का जायजा लिया। इस मौके पर सिटी मैनेजर अरविंद कुमार, कनीय अभियंता सुजय सुमन और सफाई निरीक्षक जुलुम साह भी साथ रहे। 

महापौर ने नगर के सागर पोखरा, उत्तरवारी पोखरा, संत घाट आदि छठ घाटों का निरीक्षण कर के उम्दा साफ सफाई और खतरनाक जोन को चिन्हित कर के बैरिकेटिंग लगाने का कार्य युद्ध स्तर पर पूरा करने का निर्देश दिया। 

निरीक्षण के दौरान उन्होंने घाटों की साफ सफाई और छठ व्रतियों के आने जाने वाले रास्ते का भी जायजा लिया। वहीं इसको लेकर स्थानीय लोगों से जानकारी लेकर नगर निगम के अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए। 

महापौर श्रीमती सिकारिया ने कहा कि छठव्रतियों के लिए सुगम पहुंच पथ से लेकर तमाम जरूरी सुविधाओं को दुरुस्त करने और मुहैया कराने के निर्देश दिया। 

उन्होंने सभी 46 वार्डों को दो-दो क्विंटल चुना, बड़े घाटों पर 1 क्विंटल चुना, छोटे घाटों पर 50 किलो चुना उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। छठ पूजा में श्रद्धालुओं को कोई समस्या न हो, इसको लेकर घाट पर ही उपयुक्त चेंजिग रूम के लिए स्थल चयन करने का भी निर्देश दिया। 

वहीं छठ घाटों के संवेदनशील और खतरनाक स्थानों पर लोगों को जागरूक और सावधान करने के लिए कर्मियों की तैनाती का आदेश दिया। छठ घाटों को चिन्हित कर बैरिकेडिंग करने और स्थानीय समितियों के माध्यम से घाट पर लाइटिंग व्यवस्था को रिपेयरिंग क़र और प्रभावी बनाने के लिए विशेष निर्देश दिया।

44 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल नरकटियागंज के द्वारा 30दिवसीय सिलाई का व्यावसायिक प्रशिक्षण हुआ समापन

नरकटियागंज: 44 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल नरकटियागंज के द्वारा 30दिवसीय सिलाई का व्यावसायिक प्रशिक्षण 40महिलाओं के लिए, 30दिवसीय बेसिक कंप्यूटर पाठ्यक्रम पर व्यावसायिक प्रशिक्षण 30महिला एवं पुरुष के लिए, 30दिवसीय हाउस वायरिंग एवं घरेलु उपकरण पर व्यावसायिक प्रशिक्षण 30 महिला एवं पुरुष के लिए था। 

इस “कौशल विकास प्रशिक्षण” का भव्य समापन “गौनहा ब्लाक के फूटबॉल ग्राउंड में” करते हुए 100 महिला एवं पुरुष प्रशिक्षुओं को प्रमाण प्रदान किया गया | यह नागरिक कल्याण कार्यक्रम CAP-2023 के तहत किया गया। 

  

उपरोक़्त के अलावा "महिलाओं को सशस्त्र सीमा बल/CAPF में भर्ती होने हेतु, बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान, आजादी का अमृत महोत्सव, नशा मुक्त भारत अभियान, भारत के वीर समग्र निधि में अंशदान हेतु जागरूकता, पञ्च प्राण जागरूकता, पर्यावरण को बचाने हेतु जागरूकता, एवं भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न लाभकारी योजनाओं इत्यादि के बारे में जय प्रकाश नें विस्तृत जानकारी देते हुए उपस्थित जन समुदाय व छात्र छात्राओं को जगरूक किया l

स्थानीय जानता ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि सशस्त्र सीमा बल द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र में समय समय पर विभिन्न प्रकार के कौशल विकास प्रशिक्षण चलाये जाने से युवाओं मे आत्मनिर्भरता बढ़ती हैं, जिससे वेरोजगारी कम होती है |

  

कार्यक्रम के दौरान 44 वाहिनी के कार्यवाक कमान्डेंट श्री प्रदीप कुमार मेधी, श्री अमित कुमार (CO) अंचल अधिकारी गौनाहा, श्री अमित कुमार स्वच्छता प्रवेक्षक गौनहा, समवाय प्रभारी, श्री बृजेश कुमार यादव प्रधानचार्य राजकीय मध्य विद्यालय गौनहा, रामा संस्थान के निदेशक श्री देवेश पाण्डेय, ट्रेनर, प्रशिक्षु, अन्य बल कार्मिक एवं मीडिया से श्री आशिक हुसैन व अन्य मीडिया बंधु सहित लगभग 280 लोग उपस्थित रहे।

प्रोफेशनल एजेंसी तैयार करेगी बड़ा रमना बस स्टैंड के जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण का डीपीआर : महापौर

बेतिया - महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि नगर के ऐतिहासिक बड़ा रमना मैदान और बस स्टैंड के विस्तृत जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण का डीपीआर प्रोफेशनल एजेंसी तैयार करेगी। वे मंगलवार को वार्ड 31 में 11.77 लाख से बने नवनिर्मित आरसीसी नाला और पीसीसी रोड का उद्घाटन करने के बाद बोल रहीं थीं।

महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि सशक्त समिति से पारित प्रस्ताव के आलोक नगर निगम आयुक्त शंभू कुमार के स्तर एजेंसी चयन की निविदा का प्रकाशन भी कर दिया गया है। उक्त सर्व सम्मत निर्णय के आलोक में उसी एजेंसी के माध्यम से नगर निगम के वार्ड 43 में रानी पकड़ी के सोनारपट्टी पुल के साथ शहर में प्रस्तावित बहुपयोगी कॉमर्सियल मार्केट का भी मॉडल प्रारूप बनाने के साथ नगर निगम के विभिन्न पार्कों के सौंदर्यीकरण का भी डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार कराया जायेगा।

एक प्रश्न के उत्तर में महापौर ने बताया कि बीते नौ अक्तूबर को ही नगर निगम द्वारा प्रकाशित निविदा में आरएफपी अर्थात रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल तैयार करने की अनुभवी एजेंसियों से ई. टेंडर विधि से आवेदन के लिए अनुरोध किया गया है। यही चयनित एजेंसी प्रस्तावित सभी परियोजनाओं की सभी आवश्यकताओं और जरूरतों को सूचीबद्ध करते हुए नगर निगम की सशक्त समिति के विचारार्थ अलग अलग डीपीआर प्रस्तुत करेंगी। ऑनलाइन बीड की शुरुआत 21 नवंबर और निविदा निष्पादन के पूर्व प्रीबीड मीटिंग 23 नवंबर को होगी।

उद्घाटन के अवसर पर वार्ड पार्षद प्रेमा देवी, कृष्णा राम, प्रकाश कुमार एवं अन्य स्थानीय लोग मौजूद रहे।

छठ महापर्व पर स्थाई व संविदा के सफाईकर्मियों सहित डेलीवेजेज से सुनिश्चित करें गुणवत्तापूर्ण सफाई : मेयर

बेतिया : नगर आयुक्त शंभू कुमार के द्वारा पुरानी सफाई एजेंसी 'पाथेय' को एक अवधि विस्तार देने की लिखित मांग को नगर निगम की स्थाई सशक्त समिति की बैठक में सोमवार को सर्व सम्मति से खारिज कर दिया गया। इसकी जानकारी देते हुए महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने नगर निगम को जारी लूट और भ्रष्टाचार के दलदल से निकालने अपना संकल्प दोहराया है। 

उन्होंने कहा कि छठ महापर्व पर और इसके आगे भी नगर निगम के स्थाई और संविदा पर बहाल सफाई कर्मचारी स्थानीय डेलीवेजेज कर्मियों के साथ सभी 46 वार्डों में गुणवत्तापूर्ण साफ सफाई की व्यवस्था को सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि आउट सोर्सिंग एजेंसी द्वारा काम से अकारण हटाए गए दर्जनों डेलीवेजेज कर्मियों ने खुद से आवेदन देकर इसकी अपील भी की है। 

इसके साथ ही श्रीमती सिकारिया ने बताया कि निविदा द्वारा नई आउट सोर्सिंग एजेंसी का विधिवत चुनाव होने तक सहरसा नगर निगम के तर्ज पर बेतिया नगर निगम में भी स्थाई और संविदा पर बहाल सफाईकर्मियों के साथ डेलीवेजेज के सफाई कर्मियों से नगर निगम के सभी 46 वार्डों साफ सफाई व्यवस्था बनाने का निर्देश नगर आयुक्त को सशक्त समिति के सर्व सहमति से दिया गया है। 

मेयर ने कहा कि अपने नगर निगम को करोड़ों की जारी लूट से बचाने की कार्रवाई में मैं अपने नगर निगम के जनता जनार्दन के साथ माननीय पार्षदगण से भी सहयोग करने की अपील कर रही हूं।

घपले में आरोपित आउट सोर्सिंग एजेंसी पाथ्या के एक्सटेंशन का अनर्गल संलेख जारी कर नगर आयुक्त बना रहे सशक्त समिति पर दबाव: गरिमा

बेतिया: नगर निगम महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने साफ सफाई की आड़ में नगर निगम में 'लूट तंत्र' काबिज होने का आरोप लगाया है। 

महापौर श्रीमती सिकारिया ने कहा कि सशक्त स्थाई समिति द्वारा विगत 31 अक्तूबर को ही विभागीय अपर मुख्य सचिव के स्पष्ट आदेश के आलोक में आहूत बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्तुत एनआईटी के प्रारूप की स्वीकृति पारित करते हुए निर्धारित शर्तों पर नई एजेंसी के चयन की निविदा जारी करने आदेश दिया था। 

जिसके करीब डेढ़ सप्ताह बाद भी नगर आयुक्त ने नई सफाई एजेंसी के चयन की निविदा नहीं जारी कराई है। उल्टे इसको विभाग में ही भेज कर निविदा प्रकाशन को लटका दिया है। जबकि अन्य किसी भी निविदा प्रकाशन में उनके द्वारा कभी भी विभाग से से स्वीकृति नहीं मांगी गई है। इधर उक्त घपले में आरोपित आउट सोर्सिंग एजेंसी की अवधि विस्तार का दबाव बनाने वाला संलेख जारी कर के नगर आयुक्त शंभू कुमार नगर निगम की सशक्त समिति पर अनर्गल दबाव बनाने की कोशिश में लगे हैं। 

महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि बावजूद इसके नगर आयुक्त के अनुरोध को लेकर आगामी 13 नवंबर को सशक्त समिति की बैठक उन्होंने बुलाने का आदेश दे दिया है। इसके साथ ही महापौर ने यह भी बताया कि बेतिया नगर निगम की जनता का विश्वास मैं तोड़ने वाली नहीं हूं। क्योंकि अपने जनता जनार्दन के प्यार का कर्ज मुझे अंतिम सांस तक चुकाना है।

 इसकी चर्चा के साथ भावुक होते हुए श्रीमती सिकारिया ने बताया कि महीनों पूर्व मेरे लिए गाड़ी मुहैया कराने का आदेश सरकार ने दिया है। लेकिन अपनी खुद की गाड़ी होने को लेकर मैंने नगर निगम के लाखों की बचत के लिए गाड़ी लेने से इंकार कर दिया है। बेतिया में भी लूट रोक कर ही मैं दम लूंगी। इसके लिए देश और राज्य के उच्च और निम्न सदन में पश्चिम चंपारण के माननीय सदस्यगण से भी मदद और हस्तक्षेप की प्रार्थना कर रही हूं। अगर यहां से लेकर सरकार तक ने करोड़ों की इस लूट को नहीं रोका तो दोषियों को सजा दिलाने और अपनी जनता की हकमारी के विरुद्ध मैं हाईकोर्ट भी जाऊंगी। क्योंकि सहरसा जिला के मामले में आउट सोर्सिंग एजेंसी को खुद मुंह की खानी पड़ी है। नई आउटसोर्सिंग एजेंसी के आने तक सहरसा में डेली वेजेज मजदूर से साफ सफाई कराई जा रही है, तो निश्चय ही बेतिया की जनता के साथ मुझको भी न्याय की जीत मिलेगी।

किलिन एवं ग्रीन बेतिया के संकल्पो के साथ मनाएं ग्रीन दिपावली एवं छठ।

 पॉलिथीन एवं सिंगल यूज प्लास्टिक के बर्तनों के बहिष्कार के साथ मनाएं राष्ट्रीय सद्भावना एवं खुशियों का त्योहार ग्रीन दीपावली एवं छठ।             

  कागज एवं कपड़े के थैले में उपहार देने की सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन , मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों ने आम जनमानस की अपील।      

 आज दिनांक 11 नवंबर 2023 को सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के सभागार सत्याग्रह भवन में राष्ट्रीय सद्भावना एवं खुशियों का त्योहार दीपावली एवं छठ के अवसर पर पॉलिथीन एवं सिंगल यूज प्लास्टिक के ‌ बहिष्कार के लिए आम जनमानस को जागृत करने के लिए बैठक का आयोजन किया गया ,जिसमें विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों एवं बुद्धिजीवियों ने भाग लिया। इस अवसर पर ब्रांड एंबेसडर नगर निगम बेतिया सह सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन डॉ एजाज अहमद अधिवक्ता ,डॉ सुरेश कुमार अग्रवाल चांसलर प्रज्ञान अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय झारखंड ,डॉ शाहनवाज अली, डॉ अमित कुमार लोहिया ,वरिष्ठ पत्रकार सह संस्थापक मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट डॉ अमानुल हक , सामाजिक कार्यकर्ता नवीदूं चतुर्वेदी ,पश्चिम चंपारण कला मंच की संयोजक शाहीन परवीन एवं डॉ महबूब उर रहमान ने संयुक्त रूप से आम जनमानस से राष्ट्रीय सद्भावना एवं खुशियों का त्योहार दीपावली एवं छठ के अवसर पर पॉलिथीन, सिंगल यूज प्लास्टिक के बर्तनों का बहिष्कार करने का आह्वान करते हुए कहा कि प्लास्टिक के बर्तनों के इस्तेमाल से प्लास्टिक के सूक्ष्म घातक कण हमारे शरीर में प्रवेश कर रहे हैं। इस अवसर पर आम जनमानस से पॉलिथीन एवं सिंगल यूज प्लास्टिक मे उपहार न‌‌ देने की अपील की गई ।

उपहार को कपड़े या कागज के थैले में देने की अपील की गई। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि पॉलिथीन ,सिंगल यूज़ प्लास्टिक के बर्तनों , कप,प्लेट एवं बोतल के प्रयोग से कैंसर जैसे अनेक बीमारियां के लक्षण हमारे शरीर में दिख सकते हैं।सरकार‌ द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक एवं पॉलीथीन के इस्तेमाल पर पूरी तरह से पाबंदी के बावजूद अनेक जगहों से पॉलिथीन एवं सिंगल यूज़ प्लास्टिक के बर्तनों की इस्तेमाल की खबरें मिल रही है। विश्वास नहीं होता कैसे लोग अपने जीवन को खतरे में डाल रहे हैं।

'हमारे देश में प्लास्टिक का प्रयोग इतना ज्यादा होने लगा है कि यह हमारी दिनचर्या में हर रोज शामिल है। खान-पान से लेकर दूसरी अन्य चीजों को हम इधर से उधर ले जाने के लिए सबसे अच्छा विकल्प प्लास्टिक को मानते हैं। 

पर हमें इसकी कहीं न कहीं रोकथाम करने की बहुत ज्यादा जरूरत है। क्योंकि जिन प्लास्टिक की चीजों का हम प्रयोग करते हैं, वो हमारे आस-पास के वातावरण को सबसे ज्यादा दूषित करती हैं। साथ ही मानव जीवन के लिए संकट उत्पन्न कर रहे हैं । ऐसे में हम अपनी सेहत से ही किसी भी परिस्थिति में समझौता नहीं कर सकते हैं।प्लास्टिक के प्रयोग से होने वाले हानिकारक दुष्प्रभावों के बारे में बताते हुए ब्रांड एंबेस्डर नगर निगम बेतिया डॉ एजाज अहमद ने कहा कि लोगों को जितना जल्दी हो सके प्लास्टिक का प्रयोग बंद करना चाहिए। प्लास्टिक हमारे पीने के पानी को प्रदूषित कर‌ रहे हैं, जहां से हम सांस लेते हैं वो वातावरण भी प्लास्टिक के कारण दूषित होता चला जा रहा है। उन्होंने बताया जितनी भी प्लास्टिक की वस्तुएं होती हैं, वो टॉक्सिक सब्सटेंस से बने होती हैं जो कि मानव शरीर के लिए घातक है। इनमें लैड, सीसा, मरकरी और कैडवियम होता है, जिनके संपर्क में आने से हमें कई तरह की गंभीर बीमारियों होने का खतरा है। 

साथ ही इसके डायरेक्ट संपर्क में आने से बर्थ डिसऑर्डर यानी मां से बच्चे को भी कुछ विकार होते हैं जिसका यंग एज में उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ता है। आसान भाषा में कहें तो पैदा होते ही बच्चा बीमारी में जकड़ जाता है। प्लास्टिक हमारे शरीर के इम्यून सिस्टम को कमजोर करते हैं।

​प्लास्टिक में जहरीले पदार्थ‌ पाएं जाते हैं।

पॉलिथीन एवं सिंगल यूज़ प्लास्टिक के बर्तनों के इस्तेमाल करने के बाद इधर उधर फेंक दिया जाता है, तो यह पर्यावरण के लिए गंभीर संकट उत्पन्न कर रहे है। ये पानी से लेकर भूमि को प्रदूषित करने के साथ ही पेड़-पौधों और फसलों की वृद्धि व उत्पादन को भी क्षति पहुंचा रहे है।

 बेजुबान जानवरों के लिए पॉलिथीन एवं सिंगल यूज प्लास्टिक संकट उत्पन्न हो गया है।इस अवसर पर वक्ताओं आम जनमानस से राष्ट्रीय सद्भावना एवं खुशियों का त्योहार ग्रीन दीपावली एवं छठ को पॉलिथीन एवं सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त मनाने की अपील की।

रोटरी क्लब ने बांटी दलित बच्चों के संग दिवाली की खुशियां

रोटरी क्लब और रोट्रेक्ट क्लब की स्थानीय शाखा ने दिवाली के अवसर पर अंबेडकर नगर के दलित बच्चों के बीच मिठाइयां और फुलझरिया वितरित कर उनके चेहरे पर मुस्कान लाने का सफल प्रयास किया है

.क्लब के अध्यक्ष विवेक कुमार (आशीष ) ने बताया कि दिवाली जैसे राष्ट्रीय त्यौहार पर गरीब बच्चे अर्थ के अभाव में इस प्रकार के खुशियों से वंचित हो जातें हैं उसी की कमी को पूर्ति करने के लिए क्लब द्वारा एक छोटा सा प्रयास है.

   रोट्रेक्ट क्लब के अध्यक्ष सुमित कुमार गुप्ता ने बताया कि इस दिवाली के अवसर पर हमारी संस्था ने संयुक्त रूप से अंबेडकर नगर के एक सौ बच्चों के बीच मिठाइयां और फुलझरिया का वितरण किया है.

  क्लब के पूर्व अध्यक्ष समाजसेवी वर्मा प्रसाद ने बच्चों के बीच फुलझरिया वितरित कर कहा कि इस वंचित वर्ग के बच्चो के बीच खुशियां बांटने में जो खुशियां मिलती है वो कल्पना अतुलनीय है.   इस अवसर पर ईo उमेश जायसवाल,चंदन कुमार,अभिषेक कुमार,शशिभूषण कुमार,सत्यम कुमार आदि उपस्थित रहे.

बेतिया नगर निगम के 46 वार्ड में 1.60 करोड़ मासिक भुगतान का विरोध करने में नहीं मिल रहा पूरा समर्थन

बेतिया। महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि बिहार भर के नव विस्तारित सभी 7 नगर निगम क्षेत्र के आउटसोर्सिंग एजेंसी द्वारा कचरा उठाव में बेतिया में सबसे अधिक और डेढ़ गुना से दोगुना अधिक तक भुगतान हो रहा है।

महापौर ने विभागीय अपर निदेशक द्वारा विधान परिषद के पटल पर रखे गए जवाब के हवाले से बताया कुल 46 - 46 वार्ड वाले ही सीतामढ़ी नगर निगम में 70.85 और मोतिहारी में मात्र 81.50 लाख का ही मासिक भुगतान किया जा रहा है। श्रीमती सिकारिया ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए बताया कि बेतिया नगर निगम में 46 वार्ड में 1.60 करोड़ मासिक भुगतान की जानकारी उसी पत्र में दी गई है।

इसका कारण समस्तीपुर नगर निगम में 47 वार्ड की साफ सफाई में 1.10 करोड़ प्रति माह भुगतान पर सवाल क्षेत्रीय विधान पार्षद द्वारा पूछा गया है। जिसके जवाब में विभाग के स्तर से वहां गलती होने की बात लिखित रूप में आंशिक स्वीकार की गई है।

इससे संबंधित सवाल और सरकार के जवाब की प्रति जारी करते हुए महापौर श्रीमती सिकारिया ने दुखी होकर कहा कि बेतिया नगर निगम में साफ सफाई की आड़ में लूट उजागर होने और माननीय 29 पार्षदगण के पत्र के आधार पर विभाग के अपर मुख्य सचिव द्वारा कड़ी कार्रवाई के बाद भी अब के परिदृश्य में मुझे पूरा समर्थन नहीं मिल रहा है।