कर्नाटक के पूर्व सीएम कुमारस्वामी पर लगा बिजली चोरी का आरोप, भरा 68,526 रुपए जुर्माना
#cmkumaraswamypaidafineofrs_68-526
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी को बिजली चोरी के मामले में जुर्माना भरना पड़ा है।कुमारस्वामी ने दिवाली के मौके पर गैरकानूनी तरीके से बिजली जलाने के मामले में 68,526 रुपए का जुर्मना भरा है।उनपर बेंगलुरु के जेपी नगर स्थित अपने आवास पर गलत तरह से बिजली का कनेक्शन जोड़ने का आरोप लगा था। जिसके बाद उन्हें ये भुगतान करना पड़ा है।
![]()
कुमारस्वामी ने बताया कि दिवाली पर जेपी नगर में अपने निवास को जगमग करने के लिए अवैध कनेक्शन से बिजली लेने के मामले में उन्होंने 68,526 रुपये का जुर्माना भरा है। उन्होंने इस राशि को ‘अनुचित एवं अत्यधिक’ करार दिया। जेडीएस के प्रदेश अध्यक्ष ने जुर्माना राशि की गणना के तरीके को लेकर भी विरोध जताया। उन्हें उनके खिलाफ दर्ज की गई एफआईआरमें भी कमियां नजर आईं। पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के बेटे कुमारस्वामी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार के खिलाफ मुखर होने के कारण उन्हें राजनीतिक रूप से परेशान किया जा रहा है।
क्या है बिजली चोरी का पूरा मामला?
बता दें कि कांग्रेस ने मंगलवार (14 नवंबर) को पूर्व मुख्यमंत्री और जनता दल (सेक्युलर) के राज्य प्रमुख कुमारस्वामी पर आरोप लगाया है कि उन्होंने दीपावली के दौरान जेपी नगर स्थित अपने आवास की अवैध तरीके से बिजली के तार जोड़कर सजावटी रोशनी किए थे।इसके बाद सत्तारूढ़ दल कांग्रेस ने सोशल मीडिया मंच एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर कहा गया कि जद (एस) नेता एवं पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के बेटे के घर की बिजली वितरण कंपनी की सतर्कता इकाई ने निरीक्षण किया और भारतीय विद्युत अधिनियम की धारा 135 के तहत मामला उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है।जेडीएस के प्रदेश अध्यक्ष ने कथित 'बिजली चोरी' के लिए जुर्माना तो भर दिया है, लेकिन इस मामले में जिस तरह से जुर्माने की रकम जोड़ी गई है और उनके खिलाफ जिस तरह से एफआईआर दर्ज की गई है, उसके लिए विरोध जताया है।









Nov 18 2023, 09:45
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
10.7k